
19/08/2025
सीतामढ़ी में महागठबंधन की बैठक, 28 अक्टूबर को होगी राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की वोट अधिकार रैली
सीतामढ़ी जिले में आगामी 28 अक्टूबर को होने वाली वोट अधिकार रैली की तैयारी जोरों पर है। इसको लेकर आज महागठबंधन की बैठक राजद कार्यालय, सीतामढ़ी में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न दलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के प्रदेश महासचिव पिंटू तिवारी ने भी शिरकत की और गीता भेंट कर सामाजिक सौहार्द और सद्भाव का नया संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं, माताओं और बहनों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए ऐसी सरकार की जरूरत है, जो बेरोजगारी, शिक्षा और सम्मान जैसे मुद्दों पर ईमानदारी से काम करे।
बैठक में यह आह्वान किया गया कि इस बार बिहार की जनता उस सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी, जो “वोट चोरी” कर गद्दी पर बैठी है। महागठबंधन के नेताओं ने युवाओं, माताओं और बहनों से 28 अक्टूबर को सीतामढ़ी में आयोजित रैली में भारी संख्या में शामिल होकर इसे ऐतिहासिक और सफल बनाने की अपील की।
इस कार्यक्रम में सीतामढ़ी जिला के RJD जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक सुनील कुशवाहा, RLJP सीतामढ़ी ज़िलाध्यक्ष देवेश कुमार झा, सीतामढ़ी जिला RJD प्रधान महासचिव मो॰ जलालुद्दीन ख़ान, RLJP नेता शिवहर गौतम चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता रहे मौजूद ।