Bihar Ki Pukar

Bihar Ki Pukar Bihar Ki Pukar News

02/07/2025

दरभंगा सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य इस मामले में सहयोग के जगह विरोध का काम कर रहे हैं समस्तीपुर की एक 22 वर्षीय छात्रा के 5 दिनों से गायब होने के बाबजूद प्रधानाचार्य यह कह रहे हैं की छात्रा का क्लास बंद था तो ओ क्लास आयी क्यों? इस बार छात्र समाज कॉलेज को भी सबक सिखाने का काम करेगा की कोई भी छात्र कॉलेज की जिम्मेवारी हैं जिससे वो इस तरह से भाग नहीं सकते हैं सहयोग कीजिये या अपने इस्तीफा के लिए तैयार रहिये महोदय

अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित हुए डॉ.अखिलेश कुमाररिपोर्ट - निरंजन ज...
01/03/2025

अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित हुए डॉ.अखिलेश कुमार

रिपोर्ट - निरंजन जायसवाल

अखिल भारतीय साहित्य मंथन शोध संस्थान, नई दिल्ली से डॉ.अखिलेश कुमार, विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के पूर्व प्राध्यापक सह डॉ.एल.के.वी.डी. ताजपुर, समस्तीपुर को शिक्षण, शोध, साहित्य और समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देश भर के प्राध्यापकों, साहित्यकारों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। डॉ.अखिलेश कुमार शैक्षणिक और अकादमिक कार्य में सक्रिय रहते हैं। इनके मार्गदर्शन में मुजफ्फरपुर में लगभग तीन दर्जन से ज्यादा विद्यार्थी नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण हुए थे। जिसमें कुछ प्राध्यापक भी हो चुके। दरभंगा में भी इनके मार्गदर्शन में लगभग दो दर्जन विद्यार्थियों ने नेट/जेआरएफ उत्तीर्ण किया है। डॉ. कुमार लगातार ज्ञान की अलख जगा रहे हैं। इस मौके पर डॉ. आलोक प्रभात, डॉ. प्रभात रंजन कर्ण, डॉ.उदय कुमार, श्री निशिकांत जायसवाल, डॉ जगदीश प्रसाद वैश्यंत्री, डॉ.मुकुंद कुमार, डॉ. मनोज कुमार सिंह, श्रवण कुमार महतो, विकास कुमार महतो, पंचलाल महतो और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने बधाई दिया।

विभूतिपुर के माधोपुर में भव्य कवि सम्मेलन आज, तैयारी पूरी- राज्य स्तरीय कवियों और कथाकारों का होगा जुटान- हास्य और व्यंग...
09/10/2024

विभूतिपुर के माधोपुर में भव्य कवि सम्मेलन आज, तैयारी पूरी

- राज्य स्तरीय कवियों और कथाकारों का होगा जुटान
- हास्य और व्यंग के चलेंगे तीर, गुदगुदाएंगे श्रोता

विभूतिपुर । प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को "विकल्प" के तत्वाधान में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष राजाराम महतो ने बताया कि संध्या 5 बजे से आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम का हिस्सा शेफालिका झा, रंजना लता, नैना साहू, प्रो. सत्संध भारद्वाज, वैद्यनाथ रजक, मनीष मोहक, दिवाकर दिव्यंक और कुमार अमरेश भी होगें। ये अपनी रचनाएं श्रोताओं को परोसेंगे। राज्य स्तरीय कवियों और कथाकारों के इस जुटान में गजल, शायरी, कविता, हास्य और व्यंग के तीर चलेंगे और श्रोता खूब गुदगुदाएंगे। देश के मशहूर शायर व गजलकार अक्स समस्तीपुरी और कथाकार सौरभ वाचस्पति "रेणु" की उपस्थिति मात्र से हीं कार्यक्रम में चार चांद लगेंगे। ग्रामीण इलाके में इस प्रकार के आयोजन की सफलता के लिए मां दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार राय, सचिव रमेश कुमार महतो, कोषाध्यक्ष अरुण ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष रविंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार, मुकेश कुमार, राजीव कुमार, आचार्य प्रेमनाथ ठाकुर, पुजारी सुरेश झा समेत सैकड़ों लोग लगे हैं। उन्होंने बताया कि पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10 बजे से जिला स्तरीय शिव गुरु परिचर्चा और रात्रि जागरण की व्यवस्था है। जबकि, 11 और 12 अक्टूबर को रात्रि में विदेशिया नाच का आयोजन किया जाना है। वहीं रावण का पुतला दहन 12 अक्टूबर को परिसर के समीप विजयदशमी को किया जाएगा।

बिहार में फिर 15 IPS अधिकारियों का तबादला, पटना में 5 नये SP की पोस्टिंग
14/09/2024

बिहार में फिर 15 IPS अधिकारियों का तबादला, पटना में 5 नये SP की पोस्टिंग

*हसनपुर बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर परिसर एवं हनुमान मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया गणेश महोत्सव*रिपोर्ट- निरंज...
09/09/2024

*हसनपुर बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर परिसर एवं हनुमान मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया गणेश महोत्सव*

रिपोर्ट- निरंजन जायसवाल

समस्तीपुर/हसनपुर : गणेश चतुर्थी को लेकर हसनपुर बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर परिसर पुस्तकालय एवं हनुमान मंदिर परिसर में जबरदस्त तैयारी की गई। आपको बता दें की सिद्धि विनायक गणपति बप्पा की पूजा आराधना शनिवार को धूमधाम से कलश यात्रा के साथ शुरू किया गया। जिसके बाद विधिवत रूप में पूजा अर्चना की गई। साथ ही गणेश चतुर्थी महोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। गणेश महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं एवं पूजा समितियों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिली। वही रविवार की संध्या 7 बजे से हसनपुर बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर पुस्तकालय परिसर में गणपति बप्पा की महाआरती का भी आयोजन किया गया, जिसमे कई जगहों का विद्वान पंडितों के द्वारा बप्पा की महाआरती की गई। इस दौरान भक्तजन भजनों से गणेशजी की महिमा का गुणगान के साथ मस्ती में खूब झूमे। आयोजकों के द्वारा श्री गणेश चतुर्थी को लेकर पंडाल को भव्य रूप में सजाया गया था और साथ ही साथ भक्तों के लिए व्यवस्थित तरीके से गणपति बप्पा के दर्शन के लिए भी पुख्ता व्यवस्था की गई। मौके पर सोनू कुशवाहा, विकास कुमार, मनीष कुमार, आदित्य कुमार, सचिन कुमार, राकेश कुमार, विपिन कुमार, राजा राज, नीरज कुमार, राहुल कुमार समेत पूजा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

समस्तीपुर SP ने कई पुलिस कर्मियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की, यहां देखें पूरी लिस्ट....समस्तीपुर : पुलिस केंद्र से स.अ.नि ज...
01/09/2024

समस्तीपुर SP ने कई पुलिस कर्मियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की, यहां देखें पूरी लिस्ट....

समस्तीपुर : पुलिस केंद्र से स.अ.नि जितेंद्र कुमार को लरझाघाट थाना भेजा गया है। पुलिस केंद्र से स.अ.नि यतिंद्र द्विवेदी को अंगारघाट थाना में ईआरभी डायल 112 पर भेजा गया है। पुलिस केंद्र से स.अ.नि(प्रशि) लक्ष्मीकांत झा को उजियारपुर थाना में विधि व्यवस्था इकाई भेजा गया है। पुलिस केंद्र से स.अ.नि(प्रशि) राजेंद्र नाथ मंडल को हसनपुर थाना विधी व्यवस्था इकाई भेजा गया है। पुलिस केंद्र समस्तीपुर से स.अ.नि(प्रशि) धनंजय कुमार को ईआरभी डायल 112 पटोरी थाना भेजा गया है। सिंघिया थाना की पु.अ.नि दीपशिखा को उजियारपुर थाना अनुसंधान इकाई भेजा गया है। वहीं मुफस्सिल थाना के स.अ.नि मुकेश कुमार को बिथान थाना अनुसंधान इकाई में भेजा गया है।

*हसनपुर में श्रीमद् भागवत कथा का समापन ठाकुर जी के भंडारा कर किया गया : आचार्य लवकुश शास्त्री*रिपोर्ट- निरंजन जायसवालसमस...
31/08/2024

*हसनपुर में श्रीमद् भागवत कथा का समापन ठाकुर जी के भंडारा कर किया गया : आचार्य लवकुश शास्त्री*

रिपोर्ट- निरंजन जायसवाल

समस्तीपुर ; समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड अन्तर्गत हसनपुर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में राधे कृष्ण परिवार हसनपुर के द्वारा आयोजित नो दिवसीय भागवत कथा का समापन शनिवार को समारोह पूर्वक ठाकुर जी के भंडारा कर किया गया। मालूम हो कि हसनपुर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में 23 अगस्त को स्थानीय सांसद राजेश वर्मा ने श्रीमद् भागवत कथा पाठ का उद्घाटन कर शुभारम्भ करवाया, जो 31 अगस्त शनिवार तक चले श्रीमद् भागवत कथा पाठ को अयोध्या धाम से पधारे आचार्य लवकुश शास्त्री जी महाराज के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा का पाठ किया गया। जिसे हसनपुर क्षेत्र के श्रद्धालु लोगों ने श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कर एक दूसरे को राधे राधे कर हसनपुर क्षेत्र में वतावरण को भक्तिमय बनाते रहे। श्रीमद् भागवत कथा को सफल बनाने में राधे कृष्ण परिवार हसनपुर के सदस्य मरांची उजागर के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि शिवचन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व प्रमुख बुलु दास, हसनपुर क्षेत्र के चर्चित हलुआई चन्दर यादव, अनिल ड्रोलिया, मिथिलेश यादव, राजकुमार यादव, रामाशीष साहु, गणेश महतों, नारायण दास, रामसागर दास आदि सैकड़ों राधे कृष्ण परिवार सदस्य का सफल योगदान रहा।

*गोल्फ फील्ड विद्यालय के प्राचार्य श्री शाह जफर इमाम की सेवा निवृत्त होने पर विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित*रिपोर्ट- न...
31/08/2024

*गोल्फ फील्ड विद्यालय के प्राचार्य श्री शाह जफर इमाम की सेवा निवृत्त होने पर विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित*

रिपोर्ट- निरंजन जायसवाल

समस्तीपुर : गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय, समस्तीपुर के प्राचार्य श्री शाह ज़फ़र इमाम की सेवा का 31अगस्त शनिवार को अंतिम दिन था। इस अवसर पर विधालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विधालय नवघोषित प्रभारी प्रधानाध्यापक बलवंत प्रसाद ने की जबकि संचालन वरीय शिक्षक अरविंद कुमार ने की अपने उद्बोधन में प्राचार्य शाह ज़फ़र इमाम ने कहा कि विधालय एक परिवार की तरह है जहां टीम भावना के साथ काम करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि खुश रहना हर इंसान की जिंदगी का मकसद होता है और एक छोटे पद पर भी रहकर इंसान खुश रह सकता है और बड़े पद रहकर भी खुश नहीं रह सकता है, उन्होंने शिक्षकों तथा छात्र - छात्राओं को नसीहत दी कि ज्ञान कि तलाश में हमेशा जागरूक एवं ईमानदार रहना चाहिए उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस विधालय के हित में सेवानिवृत्ति के बाद भी वे अपना सहयोग देते रहेंगे। कार्यक्रम को विधालय के शिक्षक कपिलदेव मिश्र, बाल्मिकी कुमार, पवन कुमार भगत, डॉ. अब्दुल कादिर, डॉ. रागिनी कुमारी, सुमित कुमार, पुजा कुमारी , बबिता रानी, दीपक कुमार रजक, सुजीत कुमार , सुनील कुमार तथा मो. हमीदुर रहमान के साथ साथ आर.एस.बी. के पूर्व प्राचार्य भूपनेश्वर राम, नगर निगम के वार्ड पार्षद एवं शिक्षा समिति के सदस्य राम बदन राय, उच्च विद्यालय बाघी के शिक्षक डॉ. संजय झा , उच्च विद्यालय बेलारी के लिपिक नसीम नजर एवं तथा विधालय की छात्रा मुसर्रत प्रवीण एवं प्रतिभा कुमारी ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त हो रहे प्राचार्य के खुशहाल एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की। इस अवसर पर विधालय परिवार के सदस्यों द्वारा सामूहिक एवं व्यक्तिगत रूप से भी सेवानिवृत हो रहे प्राचार्य को अंग वस्त्र एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तिरहुत अकादमी के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार साह तथा हरपुर सिंघिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. संजय प्रसाद सहित कई शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विधालय के छात्र - छात्राएं मौजूद थे।

*हसनपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल में हांकी के महान जादूगर खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी को याद किया गया*रिपोर्ट- निरंजन जायसवाल सम...
30/08/2024

*हसनपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल में हांकी के महान जादूगर खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी को याद किया गया*

रिपोर्ट- निरंजन जायसवाल


समस्तीपुर : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गुरूवार को छात्र - छात्राओं को दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन व जेपी स्पोर्ट्स हसनपुर के पूर्व कप्तान संजय गुप्ता ने बताया कि 29 अगस्त को हम हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें याद कर नमन करते हुए राष्ट्रीय खेल दिवस मनाते हैं। उन्होंने अपने जीवन में भारतीय हॉकी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और भारत को विश्व मानचित्र पर गौरवान्वित किया। उनका हॉकी के प्रति समर्पण और मेहनत हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस विशेष अवसर पर हम सभी को खेल और फिटनेस के महत्व को समझना चाहिए और अपने जीवन में इसे अपनाना चाहिए। खेल हमें अनुशासन, टीम भावना और साहस सिखाते हैं, जो जीवन के हर पहलू में हमें सफल बनाते हैं एवं इस दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में हम सभी को उनके आदर्शों पर चलने और देश के लिए कुछ करने का संकल्प लेना चाहिए।

आलोक राज को बिहार के नये डीजीपी का प्रभार सौंपा गया।1989 बैच के आईपीएस आलोक राज को बिहार के नये डीजीपी का प्रभार सौंपा ग...
30/08/2024

आलोक राज को बिहार के नये डीजीपी का प्रभार सौंपा गया।

1989 बैच के आईपीएस आलोक राज को बिहार के नये डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज विजिलेंस ब्यूरो बिहार के डीजी हैं और अगले आदेश तक उन्हें डीजीपी का प्रभार दिया गया है।

Address

Patna New City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Ki Pukar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share