ANISH KUMAR पत्रकार

ANISH KUMAR पत्रकार पत्रकार व्हाट्सएप नंबर 9798809285

26/09/2025

#अलौली_ग्राउंड_जीरो : जनता नाराज़– सड़कें जर्जर, विकास ठप… सरकार और विधायक दोनों पर उठे सवाल

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने खगड़िया के परबत्ता में पूर्व मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह जी की प्रतिमा का अनाव...
25/09/2025

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने खगड़िया के परबत्ता में पूर्व मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह जी की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

उक्त अवसर पर उप-मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी और जद (यू) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आज खगड़िया जिले में cm Nitish Kumar  ने लगभग 520 करोड़ रूपए की लागत से कुल 256 विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घा...
25/09/2025

आज खगड़िया जिले में cm Nitish Kumar ने लगभग 520 करोड़ रूपए की लागत से कुल 256 विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इनमें प्रगति यात्रा के दौरान जिले के लिए घोषित योजनाओं का शिलान्यास भी शामिल है। इन योजनाओं से जिले में विकास कार्यों को नई गति एवं दिशा मिलेगी, जिससे लोगों के जीवन स्तर में सकारात्मक सुधार होगा एवं उन्हें इसका प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा।

इसके अतिरिक्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों, जीविका दीदियों, विद्युत उपभोक्ताओं तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुआ।

इसके पश्चात् स्थानीय कार्यकर्ताओं से भी संवाद किया तथा उनकी समस्याओं एवं सुझावों को सुना तथा उन पर सम्यक कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया।

25/09/2025

खगड़िया

मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स अभियान के तहत मधेपुरा पुलिस ने 03 अभियुक्तों...
23/09/2025

मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में अपराध के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स अभियान के तहत मधेपुरा पुलिस ने 03 अभियुक्तों को अवैध अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

जदयू नेता और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मा...
23/09/2025

जदयू नेता और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर किया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने प्रशांत किशोर को 17 अक्टूबर को न्यायालय में पेश होने के लिए कहा है।

22/09/2025

मधेपुरा: जय बाबा दीनाभद्री मुसहर महासम्मेलन
हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी भव्य आगमन — हेलीकॉप्टर से पहुंचे!

#जयबाबादीनाभद्री #मुसहरमहासम्मेलन #जीतनराममांझी #हमपार्टी #बिहार

22/09/2025

#मधेपुरा: #हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने भी महागठबंधन और तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला।
उन्होंने कहा – "जहां हमारी सरकार है, वहां सड़क आज महादलित टोले-टोले तक पहुंच चुकी है। महागठबंधन सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करता है, लेकिन विकास और न्याय की बात केवल हम पार्टी करती है।"
#हम #मधेपुरा #बिहार_राजनीति #तेजस्वी #महागठबंधन

22/09/2025

Facebook पर मेरी मौजूदगी के 5 साल का जश्न मनाया जा रहा है. सपोर्ट करने के लिए आपका धन्यवाद. आपके सपोर्ट के बिना मेरे लिए यह कर पाना संभव नहीं था. 🙏🤗🎉

21/09/2025

#मधेपुरा : 🚁
हेलीकॉप्टर से पहुंचे जीतन राम मांझी, चेहरे पर लौटी रौनक – दिनाभदरी बाबा एवं मुसहर महासम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब, घंटों इंतज़ार के बाद कार्यकर्ता व आमजन हुए रोमांचित #रेशना_बाजार #मधेपुरा #जीतनराममांझी

21/09/2025

दिनाभदरी मुसहर महासम्मेलन LIVE: जनसैलाब उमड़ा, मांझी जी का इंतजार #दिनाभदरी_महासम्मेलन

Address

Patna New City
800001

Telephone

+916200573244

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ANISH KUMAR पत्रकार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ANISH KUMAR पत्रकार:

Share