बाबा रेजाउल्लाह सिद्दीकी

  • Home
  • बाबा रेजाउल्लाह सिद्दीकी

बाबा रेजाउल्लाह सिद्दीकी हमारी रहनुमाओ में भला इतना गुमां कैसे,
हमारे जागने से, नींद में उनकी खलल कैसे.

"अंधेरों से लड़कर उजाला मिलेगा,जनता के संग तो हर सपना पूरा होगा।"
23/08/2025

"अंधेरों से लड़कर उजाला मिलेगा,
जनता के संग तो हर सपना पूरा होगा।"

🚨 सीतामढ़ी जेल का सच और पुलिस की भूमिका 🚨👉 जेल की क्षमता: 776 बंदी👉 वर्तमान में बंद: 1324 बंदीयानी जेल पहले ही अपनी क्षम...
22/08/2025

🚨 सीतामढ़ी जेल का सच और पुलिस की भूमिका 🚨

👉 जेल की क्षमता: 776 बंदी
👉 वर्तमान में बंद: 1324 बंदी

यानी जेल पहले ही अपनी क्षमता से दोगुना भरी हुई है।
शायद यही वजह है कि पुलिस कई मामलों में गिरफ्तारी से बच रही है।

❓तो क्या अपराधी खुलेआम घूमते रहेंगे सिर्फ़ इसलिए कि जेल भरी हुई है?
❓कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी कौन लेगा?

22/08/2025

मुसलमानों से सीधा सवाल… मुसलमानों के लिए

आज की राजनीति में अफ़वाह और ज़हर का खेल चल रहा है। कोशिश ये है कि मुसलमानों को यह समझा दिया जाए कि कांग्रेस, राजद, सपा, बसपा या अन्य विपक्षी पार्टियां मुसलमानों को आगे नहीं आने देतीं।

लेकिन ज़रा सोचिए—

-कब राहुल गांधी ने कहा कि मुसलमान नेता नहीं बन सकते?
-किस मंच से तेजस्वी यादव ने ऐसा ऐलान किया?
-कौन सा भाषण है जिसमें अखिलेश यादव या मायावती ने मुसलमानों को राजनीति से बाहर करने की बात कही?

अगर ऐसा कभी हुआ ही नहीं, तो फिर यह झूठ कौन फैला रहा है? और किसके इशारे पर मुसलमानों के दिलों में नफ़रत का ज़हर बोया जा रहा है?

---

असली सवाल मुसलमानों से

दूसरों पर ठीकरा फोड़ने से पहले खुद से पूछिए:

-आपने अपने मोहल्ले में किस नौजवान मुसलमान को नेतृत्व देने में मदद की?
-गांव, शहर, विधानसभा या लोकसभा स्तर पर आपने किस मुसलमान को संगठित कर नेता बनाने की ठानी?
अगर जवाब "नहीं" है, तो क्यों नहीं?

---

हक़ की लड़ाई अपनी है

सच ये है कि कोई भी समाज अपने नेताओं को खुद खड़ा करता है। लेकिन मुसलमानों में अक्सर वोट बंट जाते हैं, या शक और बदगुमानी की वजह से अपने ही लोगों को पीछे धकेल दिया जाता है। नतीजा साफ़ है—नेता पैदा ही नहीं हो पाते।

नेता आसमान से नहीं उतरते, समाज ही उन्हें पैदा करता है। अगर मुसलमान ठान लें कि मोहल्ले से लेकर राष्ट्र तक अपने प्रतिनिधि खड़े करने हैं, तो कोई ताक़त रोक नहीं सकती।

---

आख़िरी बात

अब फैसला मुसलमानों के हाथ में है—
क्या हम खुद अपने बीच से नेता पैदा करेंगे या हमेशा दूसरों पर इल्ज़ाम लगाते रहेंगे?

यही सही समय है “संघर्ष संवाद” से जुड़ने का—
आइए, चर्चा कीजिए, आवाज़ उठाइए और अपने नेताओं को खुद गढ़िए।

रेजाउल्लाह रेजा

हमारी रहनुमाओ में भला इतना गुमां कैसे,
हमारे जागने से, नींद में उनकी खलल कैसे.

20/08/2025

"प्यासे लबों की सदा यूँ ही न टाली जाए,
हुक्मरानों से है दरख़्वास्त कि अब सुनवाई हो।"

"ज़मीं की जंग ने रिश्तों को तोड़ दिया,लाठी-डंडों ने गांव को खून से जोड़ दिया।"
17/08/2025

"ज़मीं की जंग ने रिश्तों को तोड़ दिया,
लाठी-डंडों ने गांव को खून से जोड़ दिया।"

15/08/2025

"बड़े होने का एक नुकसान यह भी है,
ख़ुशी के मारे खिलखिला कर हँस नहीं सकते।"

"हमने देखा है आँखों में उजालों का सफ़र,अब उन सपनों को हक़ीक़त में ढालेंगे हम मगर।"
14/08/2025

"हमने देखा है आँखों में उजालों का सफ़र,
अब उन सपनों को हक़ीक़त में ढालेंगे हम मगर।"

"तपते हुए चमन में जो छाँव दे जाए,वो रहमदिल इंसान फरिश्ता कहलाए।"
12/08/2025

"तपते हुए चमन में जो छाँव दे जाए,
वो रहमदिल इंसान फरिश्ता कहलाए।"

11/08/2025

"हक़ की लड़ाई में चाहे कितना भी अंधेरा हो,
सच का चिराग़ जलाकर ही सफ़र तय होता है।"

10/08/2025

मेटा को मैं यह अनुमति देता हूं कि मेरा फोटो जितना इस्तेमाल करना है करो मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन परवाहा के शिबली नोमानी और परिहार के असफान आलम का कोई भी फोटो आज से फेसबुक पर अपलोड नहीं करोगे

10/08/2025

"साया भी साथ छोड़ दे, पर कभी तन्हा न होने दे,
पिता वो छांव है जो उम्र भर धूप से बचाए।"

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बाबा रेजाउल्लाह सिद्दीकी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share

कुछ नही,संघर्ष करते रहो

सब कुछ करने के बाद भी जीवन का एक ही लक्ष्य होता है,जीवन यापन के लिए धन अर्जित करना|