बाबा रेजाउल्लाह सिद्दीकी

बाबा रेजाउल्लाह सिद्दीकी हमारी रहनुमाओ में भला इतना गुमां कैसे,
हमारे जागने से, नींद में उनकी खलल कैसे.

13/11/2025

“जो जनता के दिल में बस गया हो नाम बनकर,
उसे हराना आसान नहीं होता इन्तख़ाब बनकर।”

12/11/2025

वफादार रहना हर किसी कि बस की बात नहीं,
ये खासियत खून और नसल में पाई जाती है!

11/11/2025

2025 में मौजूदा दो प्रत्याशी के बेटे को 2030 में वोट नही देना पड़े। इसलिए इस बार "सिटी" बजा दीजिए!

हारता वही है जो शिकायतें हजार करता है |जीतता वही है जो कोशिशें लगातार करता है.!!
08/11/2025

हारता वही है जो शिकायतें हजार करता है |
जीतता वही है जो कोशिशें लगातार करता है.!!

🗳️ सिमरी बख्तियारपुर की शान – यूसुफ़ सलाउद्दीन साहब को जिताइए!यूसुफ़ सलाउद्दीन साहब ने हमेशा जनता की आवाज़ को विधानसभा त...
05/11/2025

🗳️ सिमरी बख्तियारपुर की शान – यूसुफ़ सलाउद्दीन साहब को जिताइए!

यूसुफ़ सलाउद्दीन साहब ने हमेशा जनता की आवाज़ को विधानसभा तक पहुँचाने का काम किया है। न ईमानदारी पर समझौता किया, न जनता की सेवा में कभी कमी छोड़ी। सिमरी बख्तियारपुर की तरक्की, शिक्षा और रोज़गार के लिए उनकी मेहनत हर किसी ने देखी है।

अब वक्त है उस सच्चे और जमीनी नेता को फिर से कामयाब करने का — ताकि सिमरी बख्तियारपुर की आवाज़ और बुलंद हो सके।

🩶 हर वोट यूसुफ़ सलाउद्दीन के नाम — तरक्की और अमन के साथ के लिए।

ज़ोहरान और ओसामा — दोनों एक जैसे संघर्षों से गुज़र रहे हैं।कल सुबह ज़ोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं...
05/11/2025

ज़ोहरान और ओसामा — दोनों एक जैसे संघर्षों से गुज़र रहे हैं।
कल सुबह ज़ोहरान ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं, और यक़ीन है कि आज सुबह ओसामा भाई भी रघुनाथपुर के विधायक बनकर उभरेंगे। 🌟

दोनों ने अपनी मेहनत, संघर्ष और लोगों के भरोसे से अपनी मक़बूलियत बनाई है।
ममदानी के ख़िलाफ़ डोनाल्ड ट्रंप थे,
और ओसामा के ख़िलाफ़ मोदी जी, अमित शाह और पूरी भाजपा —
लेकिन अमरीका की जनता ने ट्रंप को धूल चटा दी,
अब वक़्त है कि रघुनाथपुर की जनता भी अपना ममदानी चुने।

💪 Best of Luck 🤞 ओसामा भाई!
💖 Love U Always!

 #गौड़ाबौराम से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अफजल अली खान साहब के बड़े भाई अनवर अली खान साहब के इंतकाल की खबर बेहद द...
05/11/2025

#गौड़ाबौराम से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अफजल अली खान साहब के बड़े भाई अनवर अली खान साहब के इंतकाल की खबर बेहद दुखद है।

इन्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलैहि राजिऊन 🤲

खुदा तआला मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में मुकाम अता फरमाए
और अफजल अली खान साहब समेत समूचे खान परिवार को
इस गम को सहने की सब्र व ताकत दे।

आज कांटी की माटी का फैसला है।बिहार की राजनीति में अगर किसी शरीफ, ईमानदार और जमीनी नेता ने मुझे सच में प्रभावित किया है —...
05/11/2025

आज कांटी की माटी का फैसला है।
बिहार की राजनीति में अगर किसी शरीफ, ईमानदार और जमीनी नेता ने मुझे सच में प्रभावित किया है — तो वो हैं पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी साहब।
अल्लाह से दुआ है कि उन्हें कामयाबी अता करे। 🌿

जनता से अपील है —
राजनीति में संघर्ष करने वाले नेताओं की कद्र कीजिए,
जो समाज को जोड़ने की बात करते हैं,
हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल हैं,
ऐसे मंसूरी साहब को अपना समर्थन देकर कामयाब कीजिए।

💚 अल्लाह उन्हें फतेह दे और कांटी की आवाज बुलंद करे।

मधुबनी जिले के  #हरलाखी विधानसभा से  #शब्बीर_अहमद को विधायक बनना उतना ही जरूरी हैं, जितना राहुल गांधी को प्रधानमंत्री व ...
05/11/2025

मधुबनी जिले के #हरलाखी विधानसभा से #शब्बीर_अहमद को विधायक बनना उतना ही जरूरी हैं, जितना राहुल गांधी को प्रधानमंत्री व तेजश्वी को मुख्यमंत्री!

हरलाखी विधानसभा के मतदाताओं से अपील है कि आप रच दो इतिहास🎂

अंत तक हार नहीं मानना सीखना है तो गौड़ाबौराम के अफज़ल अली खान जी से सीखिए!यह है बिहारी मुसलमान और इनको सीमांचल के ठेकेदा...
04/11/2025

अंत तक हार नहीं मानना सीखना है तो गौड़ाबौराम के अफज़ल अली खान जी से सीखिए!

यह है बिहारी मुसलमान और इनको सीमांचल के ठेकेदारों के सर्टिफिकेट की ज़रूरत नहीं है

तलवार को परंपरागत रूप से शौर्य, साहस, शक्ति और सम्मान का प्रतीक माना जाता है।भारतीय संस्कृति में तलवार सिर्फ एक हथियार न...
04/11/2025

तलवार को परंपरागत रूप से शौर्य, साहस, शक्ति और सम्मान का प्रतीक माना जाता है।
भारतीय संस्कृति में तलवार सिर्फ एक हथियार नहीं, बल्कि वीरता और आत्मसम्मान की पहचान है।

राजनीतिक या सामाजिक आयोजनों में किसी को तलवार भेंट करना, उस व्यक्ति के प्रति सम्मान, नेतृत्व क्षमता और संघर्षशीलता की स्वीकृति का प्रतीक होता है।
अर्थात — तलवार देना यह दर्शाता है कि समाज उस व्यक्ति को न्याय, सुरक्षा और सशक्त नेतृत्व के प्रतीक के रूप में देख रहा है।

बिहार में वली रहमानी ने एक बात बहुत अच्छी कही के जो उम्मीदवार आपके लिए पिछले 5 सालों में संघर्ष किया है उन्हें ही वोट कर...
03/11/2025

बिहार में वली रहमानी ने एक बात बहुत अच्छी कही के जो उम्मीदवार आपके लिए पिछले 5 सालों में संघर्ष किया है उन्हें ही वोट करें, फिर चाहे वो कांग्रेस का हो, RJD का हो, AIMIM का हो या निर्दलीय हो। ठीक इसी तरह जाले विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 सालों में जिस तरह भाई ने काम किया है वो सराहनीय है। यहाँ पर कांग्रेस ने मशकूर को टिकट ना देकर ऋषि मिश्रा को टिकट दे दिया है। ऋषि मिश्रा वही हैं जिन्होंने मशकूर के मुस्लिम पहचान को आधार बनाकर पिछले विधानसभा में जिन्नावादी जैसे ब्यान दिए थे। अब जाले कि अवाम को तय करना है कि ऋषि मिश्रा या मशकुर उस्मानी…

Address

Patna New City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बाबा रेजाउल्लाह सिद्दीकी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

कुछ नही,संघर्ष करते रहो

सब कुछ करने के बाद भी जीवन का एक ही लक्ष्य होता है,जीवन यापन के लिए धन अर्जित करना|