Patliputra News

Patliputra News Patliputra News :- खबर वही जो हकीकत!!

24/06/2025

हर पंचायत में बनेंगे कन्या विवाह भवन: कैबिनेट की बैठक में 'मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना' को मंजूरी दे दी गई है. पंचायतों में विवाह भवनों के निर्माण के लिए 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है. इन विवाह भवनों का संचालन जीविका दीदियों के द्वारा किया जाएगा. इससे पंचायत स्तर पर विवाह भवनों के निर्माण से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को काफी फायदा होगा. 8000 से अधिक पंचायत में पंचायत विवाह भवन का निर्माण कराया जाएगा...

24/06/2025

बिहार पंचायत चुनाव 2026 में बदल जाएगा सभी पंचायत का रोस्टर , नया आरक्षण लागू होगा
निर्वाचन आयोग ने दिया मंजूरी

बाबा साहब के अपमान मामले मे नया मोड़ — एससी एसटी आयोग ने लालूजी को भेजा नोटिस । पूछा - आप के खिलाफ क्यों ना एससी एसटी का...
15/06/2025

बाबा साहब के अपमान मामले मे नया मोड़ — एससी एसटी आयोग ने लालूजी को भेजा नोटिस । पूछा - आप के खिलाफ क्यों ना एससी एसटी कानून के तहत दर्ज हो मामला ??

Lalu Prasad Yadav

अभी-अभी पटना के SSP अवकाश कुमार समेत कई जिलों के SP का तबादला. कार्तिकेय के शर्मा बने Patna SSP. देखें लिस्ट....
14/06/2025

अभी-अभी पटना के SSP अवकाश कुमार समेत कई जिलों के SP का तबादला. कार्तिकेय के शर्मा बने Patna SSP. देखें लिस्ट....

गया जी के वजीरगंज में रात को प्रशांत किशोर, बिहार बदलाव यात्रा के दौरान..तस्वीरें देखिए, सब समझिए।
13/06/2025

गया जी के वजीरगंज में रात को प्रशांत किशोर, बिहार बदलाव यात्रा के दौरान..
तस्वीरें देखिए, सब समझिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे कें घटनास्थल का दौरा किया।
13/06/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद विमान हादसे कें घटनास्थल का दौरा किया।

भोजपुर के शाहपुर में प्रशांत किशोर का भौकाल मचा है, आप भी देखिए
11/06/2025

भोजपुर के शाहपुर में प्रशांत किशोर का भौकाल मचा है, आप भी देखिए

केसीआर परिवार को कांग्रेस में नहीं मिलेगा प्रवेश: मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डीतेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधव...
11/06/2025

केसीआर परिवार को कांग्रेस में नहीं मिलेगा प्रवेश: मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को कांग्रेस द्वारा बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव के परिवार के किसी भी सदस्य को पार्टी में शामिल करने की संभावना को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया और उन्हें ‘राज्य का दुश्मन’ करार दिया।
केसीआर परिवार में आंतरिक कलह के सार्वजनिक रूप से सामने आने के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने यह बात कही। मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केसीआर परिवार के सदस्यों को कांग्रेस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जब तक रेवंत रेड्डी हैं, उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी। पार्टी में उनके लिए कोई जगह नहीं है।’’
रेड्डी का यह बयान केसीआर परिवार में गहराते विवाद की पृष्ठभूमि में आया है जो अब राजनीतिक क्षेत्र तक फैल गया है। इससे भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में अशांति फैल गई है, जिसे 10 साल के शासन के बाद दिसंबर 2023 में राज्य की सत्ता से बाहर कर दिया गया था।
केसीआर की बेटी के. कविता ने राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को जताया है और सामाजिक न्याय और पार्टी की आंतरिक गतिविधियों के बारे में चिंता जताई है, जिससे बीआरएस के प्रथम परिवार के मतभेद उजागर हो गए हैं।
पारिवारिक कलह को खारिज करते हुए रेड्डी ने इसे राज्य की राजनीति में प्रासंगिक बने रहने का एक हताश प्रयास बताया।
उन्होंने कहा, ‘‘केसीआर परिवार में दरार कुछ और नहीं बल्कि राज्य में पार्टी की प्रासंगिकता खत्म होने के बाद लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश है।’’ मुख्यमंत्री ने राज्य भाजपा अध्यक्ष जी किशन रेड्डी पर भी निशाना साधा और उन पर मोदी कैबिनेट में दो बार केंद्रीय मंत्री होने के बावजूद तेलंगाना के विकास के लिए केंद्रीय निधि हासिल करने में विफल रहने का आरोप लगाया।
रेड्डी ने आरोप लगाया, ‘‘किशन रेड्डी मोदी कैबिनेट में दो बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने राज्य के लोगों के कल्याण के लिए केंद्र से कभी कोई बात नहीं की। उन्होंने कभी अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया और राज्य के लिए केंद्र से धन प्राप्त करने की कोशिश नहीं की।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रह्लाद जोशी तमिलनाडु और कर्नाटक में मेट्रो विकास सुनिश्चित कर रहे हैं, लेकिन किशन रेड्डी मेट्रो परियोजना का विरोध कर रहे हैं।

नीतीश कुमार ने पटना को दिया पहला डबल देकर फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी राहतआज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अशोक राजपथ पर 422 कर...
11/06/2025

नीतीश कुमार ने पटना को दिया पहला डबल देकर फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी राहत

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अशोक राजपथ पर 422 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कारगिल चौक (गांधी मैदान) से साइंस कॉलेज वाया पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल डबल डेक फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। इस अत्याधुनिक फ्लाईओवर के बन जाने से अशोक राजपथ पर ट्रैफिक की समस्या का पूरी तरह समाधान हो जाएगा और पटना की यातायात व्यवस्था काफी सुगम हो जाएगी।
पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जानेवाले मरीजों और उनके परिजनों को आवागमन में बहुत ही सुविधा होगी। यह फ्लाईओवर पटना के शहरी परिदृश्य और आवागमन को एक नई दिशा देगा।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे राजबल्लभ प्रसाद यादव को 15 दिनों की पैरोल पर जेल से रिहा कि...
10/06/2025

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे राजबल्लभ प्रसाद यादव को 15 दिनों की पैरोल पर जेल से रिहा किया गया है।यह जानकारी आदर्श केंद्रीय कारा,बेउर जेल के अधीक्षक ने आधिकारिक पत्र के माध्यम से साझा की है।
अधिकारिक सूचना के अनुसार,पैरोल मानवीय आधार पर दी गई है,जिससे वे अपनी वृद्ध मां की सेवा,उनका स्वास्थ्य उपचार,और पुश्तैनी जमीन के बंटवारे जैसी पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा कर सकें।
कड़ी निगरानी में रहेंगे राजबल्लभ यादव :- जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बंदी को किसी भी स्थिति में पैरोल अवधि में अन्य स्थान पर जाने की अनुमति नहीं होगी।उन्हें स्थानीय पुलिस प्रशासन और प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी नवादा/पटना की सघन निगरानी में रखा जाएगा।जहां वे रहेंगे,वहां पहुंचने के 24 घंटे के भीतर थाना प्रभारी को सूचना देना अनिवार्य होगा।
इस फैसले के बाद,राजबल्लभ यादव के समर्थकों में खुशी और जोश का माहौल देखा जा रहा है।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी यह पैरोल चर्चा का विषय बन गया है।स्थानीय स्तर पर राजनीतिक रणनीति को लेकर भी गतिविधियां शुरू होने के संकेत मिल रहे हैं । प्रशासन ने पैरोल के दुरुपयोग की आशंका को खारिज नहीं किया है,और इसके लिए सुरक्षा व निगरानी व्यवस्था को पुख्ता किया गया है।यह निर्णय पूरी तरह से कानूनी प्रक्रिया और मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

बड़ी वारदात...पटना के बिक्रम थाना में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को फिर दी चुनौती!बिक्रम में दो युवकों की कनपटी पर गोली मा...
10/06/2025

बड़ी वारदात...पटना के बिक्रम थाना में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को फिर दी चुनौती!बिक्रम में दो युवकों की कनपटी पर गोली मारकर हत्या, अपाची बाइक और 12 कारतूस के खोखे बरामद
बिक्रम थाना क्षेत्र के मंझौली सिंघाड़ा रोड के गुरिल्ला स्थान के पास दो युवकों का शव मिलने से सुबह सवेरे इलाके में सनी फैल गई.घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. वही घटनास्थल से अपाची मोटरसाइकिल, 12 गोली का खोखा बरामद हुई है.मृतक दोनों युवक को हत्या की नियत से कनपटी में सटाकर गोली मारी गई है. 112 टीम के द्वारा मृतक के पैंट से मोबाईल निकालने पर एक मृतक बिक्रम के बाघाकोल निवासी के रूप में पहचान की जा रही है.शव की सी शिनाख्त बाघाकोल निवासी सोनू के रूप में की जा रही है.

अभी अभी, पटना के जेपी सेतु पर दो गाड़ियां के आपस में भिड़त के कारण दोनों जल कर राख...
05/06/2025

अभी अभी, पटना के जेपी सेतु पर दो गाड़ियां के आपस में भिड़त के कारण दोनों जल कर राख...

Address

Patna New City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Patliputra News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share