17/10/2025
बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के DG जितेंद्र सिंह गंगवार के निर्देश पर बड़ी करवाई, ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षक अभियंता संजीव कुमार की घर छापेमारी लाइव तस्वीर।।
निगरानी थाना काण्ड सं0-093/2025, दिनांक 15.10.2025 धारा-13 (2) सह पठित धारा 13 (1) (बी) भ्र०नि०अधि० 1988 (संशोधित 2018) के प्राथमिकी अभियुक्त-श्री संजीव कुमार, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, पटना के विरूद्ध प्रत्यानुपातिक धनार्जन के संबंध में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो द्वारा इनके पटना स्थित आवास एवं कार्यालय की तलाशी की कार्रवाई :-
निगरानी थाना काण्ड सं0-093/25, दिनांक 15.10.2025 धारा-13 (2) सह पठित धारा 13 (1) (बी) भ्र०नि०अधि० 1988 (संशोधित 2018) के प्राथमिकी अभियुक्त-श्री संजीव कुमार, अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, पटना, पे०- हंस कुमार, सा०-शिवकुंज, रोड नं0-4, पूर्वी इंदिरा नगर, कंकड़बाग, थाना- कंकड़बाग, जिला पटना के विरूद्ध लगभग 1,12,58,041/- (एक करोड़ बारह लाख अंषवन हजार इकतालीस) रूपया का प्रत्यानुपातिक धनार्जन का कांड दर्ज किया गया है, जो उनकी कुल ज्ञात आय से करीब 44.38% अधिक है।
अनुसंधान के कम में माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी, पटना से प्राप्त सर्च वारंट के आलोक में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के दो तलाशी दल द्वारा आज दिनांक-17.10.2025 को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त श्री संजीव कुमार के पटना जिला अन्तर्गत दो ठिकानो पर आवास/ कार्यालय की तलाशी की जा रही है।
तलाशी के क्रम में अभियुक्त श्री संजीव कुमार के ठिकानों से निम्नांकित
चल/अचल संपत्ति बरामदगी की सूचना है :-
(1) नगद 7,56,000/- रु०,
(2) 05 विभिन्न बैंकों का पासबुक,
(3) 10 जमीन का मूल डीड,
(4) विभिन्न म्यूचुअल फण्ड शेयर में निवेश के कागजात,
(5) 01 पी०एन०बी०, कंकड़बाग शाखा में लॉकर,
(6) एक टाटा नेक्सॉन कार ।
प्राप्त कागजातों का विश्लेषण किया जा रहा है। तलाशी एवं अनुसंधान कार्य जारी है।
अपीलः
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए संकल्पित है। ससमय निम्नलिखित नंबरों पर सम्पर्क कर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पठना की मदद करें।
लैंडलाइन नंबरः
(1) 0612-2215033
(2) 0612-2215030
(3) 0612-2215032
(4) 0612-2215036
(5) 0612-2215037 (6) 0612-2999752
हेल्पलाइन नंबरः
0612-2215344
मोबाइल नम्बरः
7765953261
9473494167
सुने शेयर करें।। शेयर करें।
।।शेयर करें
पेज फॉलो करें, लाइक करें, कॉमेंट करें, शेयर करें ।।
Nitish Kumar Tejashwi Yadav Jan Suraaj Janata Dal (United) Patliputra tak news Home Department, Govt. of Bihar Bihar Police Prashant Kishore Patna Police Patna Traffic Police Patna Traffic police Vigilance Department, Government of Bihar
#बिहार #बिहार #पटनापोलिस #पटनापुलिस #पटनापोलिस #पटनापुलिस
#बिहार #पटनापोलिस #पटनापुलिस से जायदा शेयर करें।।
#बिहार #बिहार #पटनापोलिस #पटनापुलिस #पटनापोलिस #पटनापुलिस
#बिहार #पटनापोलिस #पटनापुलिस