Patliputra tak news

Patliputra tak news PATLIPUTRA TAK NEWS
(1)

30/07/2025

तेजस्वी यादव का नकल करते हैं,RJD ने गाना बनाया शेयर करें

माननीय नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव का प्रेस व्यक्तव्य:-

मैंने 17 महीने स्वास्थ्य मंत्री रहते आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू दी थी जो अंतिम स्टेज में थी लेकिन तब तक सरकार और मुख्यमंत्री आदतन पलटी मार गए। ये निकम्मी एनडीए सरकार उस पर भी दो साल से कुंडली मार कर बैठी रही। अब आखिरकार इन्हें आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की हमारी इस मांग के सामने भी झुकना ही पड़ा।

“यहाँ सरकार ने चालाकी करते हुए हमारी इस मांग को पूर्णरूपेण लागू नहीं किया। इनको प्रोत्साहन राशि नहीं बल्कि मानदेय मिलना चाहिए। हम इन्हें मानदेय देंगे।”

अब इस सरकार को आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका और रसोइयां के मानदेय में भी बढ़ोतरी करने की हमारी मांग को भी मजबूरन मानना ही पड़ेगा।

हमारे 17 महीनों के अल्प कार्यकाल में ही हमने विकास मित्र, शिक्षा मित्र/टोला सेवक, तालीमी मरकज़ और पंचायती राज जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया था।

हमारी मांगों, घोषणाओं, वादों, इरादों और दावों को देखकर इस नकलची, थकी-हारी, दृष्टिहीन और विजन रहित सरकार का डर देखकर अच्छा लगता है। ये डर अच्छा है लेकिन 20 साल तक क्या ये मूँगफली छील रहे थे? यही सरकार, इनके नेता-मंत्री और अधिकारी जो हमारी घोषणा का मखौल उड़ाते थे वो अब सत्ता जाते देख दौड़ रहे है। सब कुछ तेजस्वी का ही नक़ल करोगे या अपनी भी अक्ल लगाओगे?
Tejashwi Yadav Patliputra tak news Tejashwi Yadav Fan Tejashwi Yadav Tejashwi Yadav Fan Club R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल राजद बिहार RjD Youth Worker RJD Warriors RJD pariwar hussainabad hariharganj Rjd Reels राजद औरंगाबाद लोकसभा-37 राजद बिहपुर विधान सभा क्षेत्र आरजेडीयन रंजीत यादव आरजेडी बीके यादव आरजेडी बेनीपट्टी बिहार के तेजस्वी Tejashwi Yadav Fans Tejashwi Lovers Tejashwi For Bihar Team Tejasvi Yadav I Support Tejashwi

30/07/2025

सीतामढ़ी के रीगा के विधायक मोतीलाल प्रसाद आने वाले विधान सभा चुनाव में किस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएंगी।।
।।शेयर करें
पेज फॉलो करें, लाइक करें, कॉमेंट करें, शेयर करें
#बिहार #बिहार #पटनापोलिस #पटनापुलिस #पटनापोलिस #पटनापुलिस
#बिहार #पटनापोलिस #पटनापुलिस से जायदा शेयर करें।।
#बिहार #बिहार #पटनापोलिस #पटनापुलिस #पटनापोलिस #पटनापुलिस
#बिहार #पटनापोलिस #पटनापुलिस

30/07/2025

मंगेतर से मिलने आए युवक की ग्रामीणों ने जबरन रातो रात मंदिर में करा दी शादी

शेखपुरा. शेखपुरसराय थाना क्षेत्र के प्रेमचंद बीघा गांव में एक अनोखा मामला सामने आया है. अपनी मंगेतर से मिलने गांव पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया पूछताछ के बाद ग्रामीणों ने मंदिर में ही दोनों की शादी जबरन करवा दी. कोरमा थाना क्षेत्र के गौर गांव निवासी आनंद मोहन कुमार का विवाह प्रेमचंद बीघा गांव की सविता कुमारी से परीक्षा में पहले हो चुका था. दोनों की शादी की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई थी बारात जून 2026 में आने की तिथि तय की गई थी. इस बीच दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रहती थी. आनंद अपनी होने वाली पत्नी से मिलने गांव पहुंचा. वह स्कूल के पास उसे बुलाकर बातचीत करने लगा. तभी कुछ ग्रामीणों ने दोनों को देख लिया और पूछताछ शुरू कर दी. दोनों ने बताया कि उनकी शादी परिवार की सहमति से तय हो चुकी है. वे सिर्फ मिलने आए थे. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों को सूचना दी. गांव के मंदिर में ग्रामीणों ने जबरन दोनों की रातों-रात शादी करा दी. इस शादी को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी.

बाबा के मंदिर में लाखों रुपए का चढ़ावा दानपात्र से देखिए तस्वीर। शेयर करें देवघर के बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र...
30/07/2025

बाबा के मंदिर में लाखों रुपए का चढ़ावा दानपात्र से देखिए तस्वीर। शेयर करें

देवघर के बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्र को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया। साथ ही गिनती के पश्चात दानपात्र से कुल आय 19,59,565 रुपए के अतिरिक्त नेपाली नगद - 6875, चांदी का वजन-750 ग्राम, सोना वजन 23 ग्राम के अलावा वर्ष 1919 का 01 चांदी का सिक्का दान स्वरूप प्राप्त हुआ।। #झारखंड

मुख्यमंत्री ने बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप, वैशाली का किया उद्घाटन, भगवान बुद्ध के पवित्र स्मृति अवशेष ...
29/07/2025

मुख्यमंत्री ने बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप, वैशाली का किया उद्घाटन, भगवान बुद्ध के पवित्र स्मृति अवशेष के अधिष्ठापन कार्य में हुए शामिल

पटना 29 जुलाई 2025 :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज वैशाली जिला में बुद्ध सम्यक

दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप, वैशाली का फीता काटकर एवं शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री स्मृति स्तूप के प्रथम तल पर मुख्य हॉल में भगवान बुद्ध के पवित्र अस्थि अवशेष के अधिष्ठापन कार्य एवं पूजा समारोह में शामिल हुए। मंत्रोच्चारण के बीच प्रमुख बौद्ध भिक्षुओं ने भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष का नवकक्ष में विधिपूर्वक एवं श्रद्धापूर्वक अधिष्ठापित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पूरी श्रद्धा के साथ अधिष्ठापन कार्य एवं पूजा समारोह में शामिल हुए और भगवान बुद्ध को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान परम पावन दलाई लामा जी के लिखित संदेश को भी पढ़ा गया। कार्यक्रम में 15 देशों के प्रमुख बौद्ध भिक्षुगण एवं बौद्ध धर्मावलंबी उपस्थित हुए। वहां बड़ी संख्या में उपस्थित

बौद्ध भिक्षुओं ने पवित्र अवशेष के अधिष्ठापन के दौरान विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को प्रमुख बौद्ध भिक्षुओं ने प्रतीक चिह्न, अंगवस्त्र एवं पुस्तक भेंटकर उनका स्वागत किया।

अधिष्ठापन कार्य के पश्चात् मुख्यमंत्री ने भू-तल पर अधिष्ठापित भगवान बुद्ध की मूर्ति के समक्ष पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री ने बुद्ध सम्यक संग्रहालय सह स्मृति स्तूप परिसर में बोध गया के पवित्र बोधि वृक्ष के शिशु पौधे का रोपण किया।

मुख्यमंत्री ने मेकिंग ऑफ बुद्ध सम्यक संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप दीर्घा का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने इस दीर्घा में भगवान बुद्ध के जीवन से संबंधित गतिविधियों, कार्यकलापों एवं अध्यात्मिक संदेशों पर आधारित कलाकृतियों का अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने बुद्ध सम्यक संग्रहालय सह स्मृति स्तूप परिसर का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहां 500 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल स्थापित किया गया है, इससे पूरे परिसर को सौर ऊर्जा का लाभ मिलेगा। भवन निर्माण विभाग के सचिव ने मुख्यमंत्री को बुद्ध सम्यक संग्रहालय सह स्मृति स्तूप की आकृति का प्रतीक चिह्न भेंट किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हम सभी बिहारवासियों के लिए ऐतिहासिक और गौरव का पल है। हमने बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप के निर्माण कार्य का लगातार निरीक्षण किया ताकि निर्माण कार्य विशिष्ट ढंग से जल्द से जल्द पूर्ण हो सके। बड़ी खुशी की बात है कि आज वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप का उद्घाटन किया गया है। इस परिसर का स्वरूप पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी काफी अच्छा बनाया गया है ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को सुखद अनुभूति हो। उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 में हम वैशाली में आये और 4 दिन तक यहाँ रहे थे।
इस दौरान हमने मड स्तूप, अभिषेक पुष्पकरणी तालाब तथा आसपास के स्थानों को देखा। जब हम मड स्तूप को देखने गये तो पता चला कि मड स्तूप के नीचे मिले अस्थि अवशेषों को पटना म्यूजियम में रखा गया है, तब यह विचार आया कि यहाँ पर एक स्तूप बनाया जाय और उसमें यहाँ से मिले अस्थि अवशेषों को वैशाली में ही रखा जाय।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप के प्रथम तल पर भगवान बुद्ध का पावन अस्थि कलश स्थापित किया गया है। भगवान बुद्ध का अस्थि अवशेष 6 जगहों से प्राप्त हुआ जिसमें वैशाली के मड स्तूप से जो अस्थि अवशेष मिले वह सबसे प्रामाणिक है जिसका जिक्र चीनी यात्री ह्वेनसांग ने भी अपनी पुस्तक में किया है। बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप न केवल वैशाली को वैश्विक बौद्ध मानचित्र पर प्रतिष्ठित करेगा बल्कि पर्यटन, संस्कृति और रोजगार को भी नई दिशा देगा।

ज्ञातव्य है कि वैशाली ऐतिहासिक और पौराणिक भूमि है, जिसने दुनिया को पहला गणतंत्र दिया। यह नारी सशक्तीकरण की भी भूमि रही है। बौद्ध धर्मावलंबियों के संघ में पहली बार यहां महिलाओं को शामिल किया गया। बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय एवं स्मृति स्तूप बिहार की सांस्कृतिक धरोहर और वैश्विक बौद्ध विरासत का भव्य प्रतीक है। 72 एकड़ भूमि पर इस भव्य स्तूप का निर्माण राजस्थान के गुलाबी पत्थरों से किया गया है। बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप में पुस्तकालय, संग्रहालय, तालाब, गेस्ट हाऊस, एमपी थियेटर, कैफेटेरिया आदि का निर्माण कराया गया है। सौर ऊर्जा संयंत्र के साथ-साथ इस परिसर में बेहतर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस स्तूप का वर्ष 2019 में शिलान्यास किया गया था। भगवान बुद्ध जगह-जगह घूमा करते थे। इस दौरान वे राजगीर के वेणुवन में रहे और फिर यहाँ से बोधगया चले गये थे, जहाँ उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुयी। भगवान बुद्ध ज्ञान प्राप्ति के बाद उत्तर प्रदेश के सारनाथ चले गये जहाँ उन्होंने पहला उपदेश दिया। उसके बाद वे पुनः राजगीर आये और गृद्धकूट पर्वत पर उपदेश देने लगे। इसके बाद भगवान बुद्ध के वैशाली में ठहरे और फिर केसरिया (पूर्वी चम्पारण), लौरिया नन्दन गढ़ (पश्चिमी चम्पारण) होते हुए कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) पहुंचे थे। अंत में ये बहुत बीमार हो गये थे और उत्तर प्रदेश के कुशीनगर पहुँचे जहाँ उनका निधन हो गया।

राज्य सरकार ने राज्य में भगवान बुद्ध से जुड़े सभी स्थलों का विकास कराया है। राजगीर के वेणुवन के क्षेत्र को बढ़ाया गया है और इसका सौंदर्गीकरण कराया गया है। गृद्धकूट पर्वत पर आने-जाने के लिए रास्ते को ठीक कराया गया है। घोड़ा कटोरा में भगवान बुद्ध की 50 फीट ऊँची प्रतिमा लगायी गयी है। वर्ष 2010 में पटना में बुद्ध स्मृति पार्क एवं बुद्ध स्तूप का निर्माण कराया गया है। अब वैशाली में बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप का उद्घाटन किया गया है। बौद्ध पर्यटक स्थलों को एक सर्किट में जोड़ा गया है। बोधगया आने वाले पर्यटक राजगीर, राजगीर से पटना, पटना से वैशाली तथा वैशाली से केसरिया स्तूप, लौरिया नन्दन गढ़ होते हुए पश्चिमी चम्पारण जिले में गंडक नदी पर निर्मित धनाह-रतवल (गौतम बुद्ध) सेतु से कुशीनगर जा सकते हैं।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री सह वैशाली के प्रभारी मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री श्री मोतीलाल प्रसाद, विधायक श्री सिद्धार्थ पटेल, जदयू के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, बिहार संग्रहालय के महानिदेशक श्री अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त श्री प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सह भवन निर्माण विभाग के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष

कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव श्री प्रणव कुमार, संग्रहालय निदेशालय एवं पुरातत्व निदेशालय की निदेशक श्रीमती रचना पाटिल, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त श्री राजकुमार, जल संसाधन विभाग के अपर सचिव श्री यशपाल मीणा, तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री चंदन कुशवाहा, वैशाली की जिलाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री ललित मोहन शर्मा, बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बी०टी०एम०सी०) की सदस्य सचिव बौद्ध भिक्षु श्रीमती महाश्वेता महारथी सहित बौद्ध भिक्षुगण, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

आधी रात को अचानक SP साहेब वायरलेस लेकर थाना और ग़स्ती गाड़ी का कंट्रोल रूम से जानकारी लेने लगे, जिलेभर में हड़कंप। बगहा S...
29/07/2025

आधी रात को अचानक SP साहेब वायरलेस लेकर थाना और ग़स्ती गाड़ी का कंट्रोल रूम से जानकारी लेने लगे, जिलेभर में हड़कंप। बगहा SP सुशांत सरोज

29/07/2025

आधी रात को अचानक SP साहेब वायरलेस लेकर थाना और ग़स्ती गाड़ी का कंट्रोल रूम से जानकारी लेने लगे, जिलेभर में हड़कंप। बगहा SP सुशांत सरोज

ट्रम्प ने 29 बार कहा उन्होंने सीजफायर कराया और जेट गिरे:-, राहुल गांधी अगर नरेंद्र मोदी में दम है तो यहाँ कह दें कीट्रम्...
29/07/2025

ट्रम्प ने 29 बार कहा उन्होंने सीजफायर कराया और जेट गिरे:-, राहुल गांधी
अगर नरेंद्र मोदी में दम है तो यहाँ कह दें की
ट्रम्प झूठ बोल रहा है,उन्होंने सीजफायर नहीं कराया:- राहुल गांधी

सपा नेता डिंपल यादव को अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले मौलाना की पी+टाई, स्टूडियो छोड़कर जान बचाकर भागे।।                ...
29/07/2025

सपा नेता डिंपल यादव को अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले मौलाना की पी+टाई, स्टूडियो छोड़कर जान बचाकर भागे।।

29/07/2025

यूपी ट्रैफिक पुलिस जागरूकता अभियान।।

UP पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।।

यातायात नियमों का पालन जरूर करें, आपकी जिंदगी अनमोल है

सौजन्य:- UP POLICE CCTV VIDEO

#बिहार

29/07/2025

यूपी पुलिस और बिहार पुलिस में यही फर्क है,जागरूक करना न कि फाइन।।

यूपी पुलिस जागरूकता अभियान।।

UP पुलिस चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु आगरा यातायात पुलिस की नई पहल।आगरा के साईं की तकिया चौराहे पर P.A सिस्टम द्वारा चालकों को स्टॉप लाइन के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।।

सौजन्य UP ट्रैफिक पुलिस CCTV वीडियो।
यूपी पुलिस आपकी सेवा में तत्पर्य है।।

सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो। Cm Yogi Adityanath
Yogi Adityanath Yogi Adityanath fan's club I supported Aditynath Nitish Kumar UP Police UP Police Aspirants 2023-24 Uttar Pradesh Police Tejashwi Yadav fans Patliputra tak news Bihar Police @

#

Address

Patna
Patna New City

Telephone

+918084252153

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Patliputra tak news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Patliputra tak news:

Share