TV24News

TV24News सच छुपने नहीं देंगे, दुनिया जानेगी और देखेगी निष्पक्ष ख़बर

DM तो IAS Thiyagarajan SM jaisa...जिला पदाधिकारी पटना का निर्देश प्राप्त होते ही जिला पशुपालन पदाधिकारी पटना के मार्गदर्...
13/06/2025

DM तो IAS Thiyagarajan SM jaisa...

जिला पदाधिकारी पटना का निर्देश प्राप्त होते ही जिला पशुपालन पदाधिकारी पटना के मार्गदर्शन में बीमार बेसहारा गाय का चिकित्सा कार्य आपात स्थिति में पशु चिकित्सक के द्वारा कांग्रेस मैदान के पास रात 9:30 बजे किया गया Nitish Kumar Tejashwi Yadav

**“जिस नंबर को ज़िंदगी भर लकी माना... वही बन गया काल !”**गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री **विजय रूपाणी** के लिए 12 नंबर था ब...
13/06/2025

**“जिस नंबर को ज़िंदगी भर लकी माना... वही बन गया काल !”**

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री **विजय रूपाणी** के लिए 12 नंबर था बेहद खास –
➡️ उनका स्कूटर नंबर था 1206
➡️ गाड़ियों पर भी 12 की छाप
➡️ फ्लाइट क्रैश की तारीख भी 12
➡️ बोर्डिंग टाइम 12:10
➡️ और सीट नंबर... 12!

कभी लकी था ये नंबर,
अब रह गया सिर्फ एक *सवाल* –
**क्यों वही तारीख, वही नंबर बना अंत का कारण?**

🕯️ एक इत्तेफाक? या किस्मत का क्रूर मज़ाक?

*ज़िंदगी की आख़िरी सेल्फी*सबकुछ छोड़कर बस एक नई ज़िंदगी शुरू करनी थी, लेकिन लंदन की उड़ान कभी मंज़िल तक नहीं पहुंची...डॉ...
12/06/2025

*ज़िंदगी की आख़िरी सेल्फी*
सबकुछ छोड़कर बस एक नई ज़िंदगी शुरू करनी थी, लेकिन लंदन की उड़ान कभी मंज़िल तक नहीं पहुंची...
डॉ. कोमी व्यास और उनके तीन मासूम बच्चों का सपना, एक धमाके में बिखर गया। एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत।

06/06/2025

• ज़िलाधिकारी, पटना डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा सूफ़ी महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज शाम वरीय पदाधिकारियों के साथ मनेरशरीफ में स्थल निरीक्षण किया गया। पदाधिकारियों को मानकों के अनुसार सभी प्रशासनिक तैयारी करने एवं उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुचारू यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

• ज़िलाधिकारी ने कहा कि 8 जून को यहाँ विश्व प्रसिद्ध सूफी महोत्सव का आयोजन होना है। वर्ष 2013 से माननीय मुख्यमंत्री जी के निदेश के आलोक में सूफी महोत्सव का आयोजन हो रहा है। यह इस क्षेत्र के साथ साथ हमारे पटना जिला एवं पूरे बिहार राज्य के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण महोत्सव है। इसमें कव्वाली के रूप में प्रस्तुति के लिए नामी कलाकार को बुलाया जाता है। स्थानीय लोगों की भी काफी सहभागिता रहती है। यह मनेरशरीफ के समृद्ध विरासत को सेलिब्रेट करने का एक बेहतरीन माध्यम है।

• ज़िलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निदेश के आलोक में यहां कई महत्वपूर्ण परियोजना का भी क्रियान्वयन किया गया है। खानकाह मनेरशरीफ का सौंदर्यीकरण, भवन निर्माण और कॉन्फ्रेंस हॉल का भी कार्य किया गया है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि आज उन्होंने मनेरशरीफ डाकबंगला परिसर एवं खानकाह में इस सब का अवलोकन किया है। स्थानीय जन-प्रतिनिधियों एवं खानकाह के प्रबंधन से भी फीडबैक लिया गया है।

• ज़िलाधिकारी ने कहा कि मनेरशरीफ़ में ख़ानकाह तथा डाकबंगला परिसर के पास तथा सौंदर्यीकरण के लिए निरंतर कार्य किया जाएगा। स्थानीय स्तर पर कुछ आवश्यक कार्य कराने के लिए लोगों के अनुरोध के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।

• इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों के साथ पटना रिंग रोड के शेरपुर-दिघवारा भाग के निर्माणाधीन 6-लेन गंगा सेतु एवं पथ तथा कैम्प ऑफिस का निरीक्षण किया गया। यह 6-लेन पथ दिघवारा-शेरपुर-बिहटा-रामनगर-दीदारगंज-कच्ची दरगाह-बिदूपुर से गुजरते हुए पटना रिंग रोड के रूप में कार्य करेगा। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों एवं अभियंताओं को तेजी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।

कटिहार के यूपीएससी टॉपर रहे शुभम कुमार (नगर आयुक्त भागलपुर) और बीपीएससी टॉपर रही प्रियांगी मेहता ने रचाई शादी, नव विवाहि...
02/06/2025

कटिहार के यूपीएससी टॉपर रहे शुभम कुमार (नगर आयुक्त भागलपुर) और बीपीएससी टॉपर रही प्रियांगी मेहता ने रचाई शादी, नव विवाहित जोड़े को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं

31/05/2025

पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि और पताही में प्रशांत किशोर की 'बिहार बदलाव सभा', कहा- इस बार लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए वोट देना है

21 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड, देखिए सूची
30/05/2025

21 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड, देखिए सूची

Sitamarhi News: बिहार के विभिन्न जिलों से राजस्व विभाग की अनियमितता की ख़बर सामने आ रही है। राजस्व अधिकारी और कर्मचारी के नि...

Tej Pratap Yadav ने निभाया अपना फ़र्ज़, परिवारिक कलह के बावजूद Tejashwi Yadav को दी पिता बनने की बधाई, अपने भतीजे के लिए...
27/05/2025

Tej Pratap Yadav ने निभाया अपना फ़र्ज़, परिवारिक कलह के बावजूद Tejashwi Yadav को दी पिता बनने की बधाई, अपने भतीजे के लिए लिखा ये पोस्ट

Tej Pratap Yadav News Today: तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद द्वारा राष्ट्रीय जनता दल और पार्टी से निकाले जाने के बावजूद अप...

27/05/2025

हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में पारंपरिक कुम्हारी कला में गिरीराज सिंह ने चाक चलाकर हाथ आज़माया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट पर लिखा, माटी से सने हाथों ने श्रम, धैर्य और रचनात्मकता की गहराई को महसूस किया। यह अनुभव सिर्फ एक कला नहीं, अपनी मिट्टी से जुड़े आत्मिक जुड़ाव का प्रतीक था। स्थानीय कारीगरों का यही हुनर आत्मनिर्भर भारत की सच्ची ताकत है और वोकल फॉर लोकल की भावना को जीवन में अपनाना ही असली सम्मान है। Giriraj Singh Nitish Kumar Pahli Kiran TV TV24News Bharatiya Janata Party (BJP) Narendra Modi Kangna Ranaut

Tejashwi Yadav को पुत्र धन की प्राप्ति
27/05/2025

Tejashwi Yadav को पुत्र धन की प्राप्ति

Tejashwi Yadav announces the birth of his son amidst family tensions. His wife Rajshri gave birth in Kolkata, bringing joy to the Lalu family.Tejashwi Yadav: पारिवारिक तनाव के बीच लालू परिवार को एक खुशखबरी मिली ह...

26/05/2025

*PK का आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दावा, कहा- बिहार की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त है, बदलाव चाहती है, ज्यादातर मौजूदा विधायक अपनी सीट गंवाने वाले हैं*

*सिवान*। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत सिवान के दौरे पर हैं। उन्होंने सिवान के रघुनाथपुर प्रखंड में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात की। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम में नीतीश कुमार द्वारा एक आईएएस अधिकारी के सिर पर गमला रखने की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि हम पिछले कुछ महीनों से लगातार यह कह रहे हैं कि नीतीश कुमार की मानसिक और शारीरिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे सरकार का नेतृत्व कर सकें। उन्हें अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और उनके विभागों के नाम भी याद नहीं हैं। उन्हें केवल दिल्ली में 12 सांसदों के लालच और खुद बिहार भाजपा में नेतृत्व की कमी के कारण भाजपा ने बिहार की जनता पर थोप रखा है। यह बहुत गंभीर मुद्दा है कि एक सिपाही भर्ती होने से पहले शारीरिक और मानसिक परीक्षण से गुजरता है लेकिन सरकार मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की स्थिति साझा नहीं कर रही है।

*PK का आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दावा, कहा- बिहार की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त है, बदलाव चाहती है, ज्यादातर मौजूदा विधायक अपनी सीट गंवाने वाले हैं*

प्रशांत किशोर ने आगामी चुनाव से पहले बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में वर्तमान के अधिकांश विधायक अपनी सीट गंवाने वाले हैं, चाहे वो किसी भी पार्टी के हों। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भ्रष्टाचार से परेशान है, उन्हें पता है कि उनके विधायकों और सांसदों ने उनके लिए कुछ नहीं किया है। इसलिए बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आम लोग सरकार और अफसरों से इतने परेशान हैं कि चाहे आंगनबाड़ी सेविका हो या BPSC के छात्र या बेरोजगार, सभी सरकार के खिलाफ धरने पर हैं क्योंकि सरकार कान में तेल डालकर बैठी है। इसलिए अब 4 महीने बाद बिहार में बदलाव दिखेगा, बिहार में नई व्यवस्था देखने को मिलेगी।

26/05/2025

बेगूसराय:बलिया थाना क्षेत्र के सदानदंपुर गांव में उस वक्त अफरातफरी का माहौल देखने को मिला जब खगड़िया जिले के परबत्ता थाने की पुलिस एक यूट्यूबर संतोष राय पकड़ने उसके घर के बजाय दूसरे के घर चल रहे भोज में घुस गई। उसके बाद पुलिस के इस रवैए के विरोध में भोज खाने आए ग्रामीणों ने परबत्ता थाने की पुलिस को चारो तरफ से घेरकर दो घंटे से अधिक समय तक के लिए बंधक बना लिया।इस वीडियो में ग्रामीण पुलिस से ये कहते दिख रहें हैं कि दूसरे घर में बिना कारण क्यों घुसे।अगर परबत्ता थाने की पुलिस सूझबूझ से काम नहीं लिया होता तो पुलिस के साथ किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था।
इस वीडियो में पुलिस काफी खुदको बचाने की जद्दोजेहद करते नजर आ रही है।
ग्रामीणों का कहना था यूट्यूबर संतोष राय कोई अपराधी प्रवृति लोग नहीं है बल्कि वह एक पूर्व सैनिक है।उसके साथ पुलिस दमनकारी की नीति ठीक नहीं।संतोष राय को परबत्ता के जेडीयू विधायक संजीव कुमार के द्वारा बार बार संतोष के घर सदानंदपुर गांव पुलिस को भेजकर झूठे मुकदमों में जेल भेजने की कोशिश की जा रही है। जो बिल्कुल विधि संगत नहीं है।मालूम हो कि कुछ दिन पहले संतोष को को परबत्ता थाने में दर्ज एससी/एसटी एक्ट में जमानत पर बाहर आए हैं। उसके बाद एक बार फिर संतोष राय अपने यूट्यूब,फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों के बीच न्यूज के सकल में अपनी बातों को रखते थे।

Address

2 M Stand Road
Patna New City
800001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TV24News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to TV24News:

Share