Sach Tak Bihar

Sach Tak Bihar GOOD

कई विभागों में भूकंप की आहट 👀🟢 स्वास्थ्य🟢 नगर विकास🟢 लोक निर्माण🟢 नियुक्ति व गृह विभाग➡️ लंबे समय से जमे अफसरों की कुर्स...
18/08/2025

कई विभागों में भूकंप की आहट 👀

🟢 स्वास्थ्य
🟢 नगर विकास
🟢 लोक निर्माण
🟢 नियुक्ति व गृह विभाग

➡️ लंबे समय से जमे अफसरों की कुर्सियाँ डगमग
➡️ पुलिस विभाग में स्तर तक बड़े पैमाने पर तबादले तय
➡️ एक महिला अफसर को बचाने के लिए हवन-पूजन तक का सहारा!

में फाइलें गरम…
अब देखना है कि इस तबादला लहर में कौन बचेगा और कौन जाएगा ✍️

गरीबों के मसीहा, युवाओं के प्रेरणा स्रोत और हंडिया की शान आशीष पांडेय जी ने भी पूजा पाल पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा...
16/08/2025

गरीबों के मसीहा, युवाओं के प्रेरणा स्रोत और हंडिया की शान आशीष पांडेय जी ने भी पूजा पाल पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा —
समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल जी अब चाहे कितनी भी कोशिश कर लें...
👉 योगी जी के दरबार में जाकर हाज़िरी लगाएं,
👉 BJP का गुणगान करें,
👉 या सस्ती सुर्ख़ियाँ बटोरने के लिए बयानबाज़ी करें…

लेकिन हक़ीक़त ये है कि —
🚩 जनता सब पहचान चुकी है!
आपके इरादे भी… और आपकी राजनीति भी।

आज जनता के सामने सबसे बड़ा सवाल है —
💥 बेरोज़गारी
💥 महंगाई
💥 और किसानों की हालत।

ना कि कुर्सी के लालच में बार-बार पार्टी बदलने वाले नेता!

💯 चाहे जितनी जुगाड़ और बैठकें कर लो,
👉 जनता अब बहकने वाली नहीं है।
👉 आने वाला चुनाव साफ़ कर देगा कि जनता किसके साथ है।

बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक, अफवाहों का बाज़ार गर्मबिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और सियासी हलचल ...
15/08/2025

बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक, अफवाहों का बाज़ार गर्म

बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और सियासी हलचल अपने चरम पर है।
ऐसे माहौल में कुछ अफवाहें इस तरह उड़ती हैं जैसे 100% सच हों — लेकिन हक़ीक़त कुछ और होती है।

इसी कड़ी में एक ख़बर वायरल हुई कि LJP के नेता चिराग पासवान आगामी चुनावों में NDA से अलग हो सकते हैं।
हालांकि, यह दावा पूरी तरह फर्ज़ी निकला।
पटना में खुद चिराग पासवान ने इस ख़बर का खंडन किया और कहा — “हम NDA के साथ हैं, और साथ ही रहेंगे।”

मुज़फ्फरपुर से चुनावी सिस्टम की पोल खोलने वाली चौंकाने वाली खबर —भगवानपुर के बूथ नंबर 370, मकान नंबर 27 में पूरे 269 वोट...
13/08/2025

मुज़फ्फरपुर से चुनावी सिस्टम की पोल खोलने वाली चौंकाने वाली खबर —
भगवानपुर के बूथ नंबर 370, मकान नंबर 27 में पूरे 269 वोटर दर्ज!
वो भी सिर्फ एक परिवार नहीं, बल्कि हिंदू, मुस्लिम और क्रिश्चन — तीनों समुदाय के लोग एक ही पते पर!

और ऊपर से अंधभक्त कह रहे हैं — "सब सही है" 🙄
लगता है इनके लिए लोकतंत्र का मतलब है — फर्जीवाड़ा ही विकास है!

Bihar SIR Supreme Court Hearing: लोकतंत्र के दिल में लगी चोट की गूंज सुप्रीम कोर्ट तक!बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए च...
12/08/2025

Bihar SIR Supreme Court Hearing: लोकतंत्र के दिल में लगी चोट की गूंज सुप्रीम कोर्ट तक!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) पर आज सुप्रीम कोर्ट में हाई-वोल्टेज सुनवाई हुई। RJD सांसद सुधाकर सिंह ने याचिका दायर करते हुए अदालत के सामने वो 17 लोग खड़े कर दिए—जिन्हें मृत घोषित कर वोटर लिस्ट से बाहर कर दिया गया था, जबकि वे आज भी ज़िंदा हैं!

कपिल सिब्बल का हमला:
सिब्बल ने अदालत में तीखे शब्दों में SIR प्रक्रिया की पोल खोली—

एक विधानसभा क्षेत्र के 12 जीवित लोग, मृत घोषित करके वोटर लिस्ट से गायब!

कई मृतक लोगों के नाम लिस्ट में अब भी मौजूद!

चुनाव आयोग, पहचान के लिए आधार कार्ड तक मानने को तैयार नहीं!
"अगर मैं कह रहा हूँ कि मैं भारतीय नागरिक हूँ, तो इसकी जांच चुनाव आयोग की ज़िम्मेदारी है… लेकिन यहाँ तो कोई सुनवाई ही नहीं," सिब्बल ने कहा।

चुनाव आयोग का बचाव:
ECI की ओर से वकील राकेश द्विवेदी ने कहा—

SIR अभी फाइनल नहीं हुआ है, फिलहाल सिर्फ ड्राफ्ट लिस्ट जारी हुई है।

लोगों को एक महीने का समय दिया गया है कि वे अपनी आपत्तियां और सुधार आवेदन दे सकें।

ड्राफ्ट में कमियां होना स्वाभाविक है, इन्हें सुधारकर ही फाइनल लिस्ट आएगी।

सवाल जस का तस:
क्या यह सिर्फ "कमियां" हैं या लोकतंत्र को अंदर से खोखला करने की सुनियोजित साज़िश?

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाने के बजाय,अरुण गोविल जी, आप चुनाव आयोग से कहिए—अगर चुनाव आयोग सही है त...
11/08/2025

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाने के बजाय,
अरुण गोविल जी, आप चुनाव आयोग से कहिए—
अगर चुनाव आयोग सही है तो जनता के सामने सबूत रखे, डिजिटल डेटा जारी करे।

उसके बाद राहुल गांधी और बेहतर तरीके से सच सामने लाएँगे।
चुनाव आयोग क्यों डर रहा है? जनता उनके साथ है।

आप अपना काम निष्पक्ष रखिए,
जनता सुनने के लिए तैयार है।

10/08/2025

Address

Patna
Patna New City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sach Tak Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share