03/08/2025
झमटीया से धनेश्वर स्थान समस्तीपुर जाते हुए डाक बम और बोल बम यह एक भोले बाबा की श्रद्धा एवं भक्ति है। जो हर साल सावन के लास्ट सोमवारी को जाते हैं पैदल बोल बम का नारा लगाते हुए सभी श्रद्धालु। यह एक पवित्र गंगा जल लेकर 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा होती है जिसमें सभी लोग नाचते गाते हैं पहुंचते हैं और भोले बाबा को श्रद्धा से सभी लोग जल चढ़ाते हैं और अपनी मनोकामना मांगते हैं जिसे भोले बाबा जरूर पूरा करते हैं यह एक आस्था है सभी लोगों में ।