Bihar Darpan

Bihar Darpan बिहार से जुड़ी खबरों के लिए हमारे पेज से जुड़ें l

www.bihardarpan.in

ऐसा होगा मां सीता का सीतामढ़ी स्थित मंदिर , बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा जगत जननी मां जा...
22/06/2025

ऐसा होगा मां सीता का सीतामढ़ी स्थित मंदिर ,

बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा

जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया है, जिसे आपके साथ साझा किया जा रहा है। इसके लिए एक ट्रस्ट का भी गठन कर दिया गया है ताकि निर्माण कार्य में तेजी आ सके। हमलोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं। पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स के नियम को लेकर आज एक बड़े बदलाव की घोषणा की. इससे सामान्य लोगों को काफी राहत म...
18/06/2025

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने टोल टैक्स के नियम को लेकर आज एक बड़े बदलाव की घोषणा की. इससे सामान्य लोगों को काफी राहत मिलने वाली है. नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि अब 3000 रुपए में FASTag पास बनेगा जो कि आपकी यात्रा को फ्री कर देगा, लेकिन यह निश्चित समय के लिए होगा. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एक्स पर लिखा, ''एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 की कीमत वाला FASTag आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा है. यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा. यह पास केवल गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों (कार, जीप, वैन आदि) के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है और यह देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्बाध यात्रा को संभव बनाएगा.''

औंटा-सिमरिया 6 लेन गंगा ब्रिज लगभग बनकर तैयार है, उद्घाटन अगले महीने होने की आशा है।
18/06/2025

औंटा-सिमरिया 6 लेन गंगा ब्रिज लगभग बनकर तैयार है, उद्घाटन अगले महीने होने की आशा है।

समस्तीपुर मंडल के चकिया स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15556 में चढ़ने के क्रम में महिला यात्री को गिरते देख आरपीएफ जवान श्री जय...
18/06/2025

समस्तीपुर मंडल के चकिया स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15556 में चढ़ने के क्रम में महिला यात्री को गिरते देख आरपीएफ जवान श्री जयप्रकाश यादव ने तत्परता से उस यात्री की जान बचाई ,इस उत्कृष्ट कार्य के लिए श्री यादव को मंडल रेल प्रबंधक श्री विनय श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया।

उपभोक्ताओं को उचित मात्रा में ससमय गुणवत्तापूर्ण अनाज वितरण करना सुनिश्चित करें। सभी मार्केटिंग ऑफिसर जन वितरण प्रणाली क...
18/06/2025

उपभोक्ताओं को उचित मात्रा में ससमय गुणवत्तापूर्ण अनाज वितरण करना सुनिश्चित करें। सभी मार्केटिंग ऑफिसर जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर पूरी जवाबदेही से प्रतिमाह सरकारी मानक के अनुरूप खाद्यान्न का वितरण करायें तथा अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी/पश्चिमी प्रभावी मानिटरिंग करें। यह बातें जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में कही।

पैक्स गोदाम एवं मीलों के कामकाज में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु 18 जून को सघन जांच अभियान चलाया जायेगा तथा खाद्यान्न के भंडारण का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए प्रखंडवार जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की गई है तथा उन्हें उसी दिन शाम को जांच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। दोषी पैक्स एवं मिलर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्य में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अगर दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। हरेक प्रखंड के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को जांच कार्य में अपेक्षित सहयोग करने तथा गोदाम खोले रखने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में निर्देश दिया गया कि गोदाम पर कोई भी बिचौलिया /डीलर को नहीं जाना है‌। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

बंदरा प्रखंड के सिमराचक श्रीकंठ के पैक्स में अब तक एक भी लॉट सीएमआर जमा नहीं किया गया है। जबकि इन्हें पूर्व में ही आदेश दिया जा चुका है। जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। गबन का मामला पाये जाने पर मिलर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया।

सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पैक्स द्वारा अधिप्राप्त गेहूं का 22 जून तक निश्चित रूप से राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराया जाय।

मुख्य परिवहन अभिकर्ताओं को पर्याप्त संख्या में वाहन लगाकर टीपीडीएस गोदामों पर ससमय खाद्यान्न पहुंचाने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को निदेश दिया गया कि जिन मुख्य परिवहन अभिकर्ताओं द्वारा पर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

ई-केवाईसी लाभुक वेरीफिकेशन में अपेक्षित प्रगति नहीं लाने के कारण सरैया के मार्केटिंग ऑफिसर का वेतन बंद कर दिया गया है तथा 15 जून तक सुधार नहीं लाने पर उनके विरुद्ध प्रपत्र 'क' गठित की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी को अपने अनुमंडलीय क्षेत्र के मार्केटिंग ऑफिसर के

मुजफ्फरपुर बिहार सरकार की जनहितकारी योजना “आपका शहर, आपकी बात” के अंतर्गत दिनांक 17 जून 2025 को मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षे...
18/06/2025

मुजफ्फरपुर

बिहार सरकार की जनहितकारी योजना “आपका शहर, आपकी बात” के अंतर्गत दिनांक 17 जून 2025 को मुजफ्फरपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 29 में शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर उनके रोजमर्रा के जीवन से जुड़ी समस्याओं, आवश्यकताओं तथा सुझावों को समझना एवं उन्हें नगर विकास प्रक्रिया का सहभागी बनाना है। कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड संख्या 29 से हुई, जहां भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया एवं प्रशासन के समक्ष अपनी बात रखी। नागरिकों ने क्षेत्र में व्याप्त अनेक समस्याओं को बेझिझक साझा किया। स्थानीय निवासी श्री देवान्शु किशोर ने चतुर्भुज ठाकुर मार्ग की जर्जर स्थिति की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क के पुनर्निर्माण की मांग की। साथ ही उन्होंने दुर्गा मंदिर के समीप समरसेबल लगाने का सुझाव दिया जिससे जलापूर्ति की समस्या का समाधान हो सके। वहीं श्री प्रवीण कुमार ने बताया कि कलमबाग रोड से रामदयालु नगर तक कई नागरिकों द्वारा सड़क पर ही अपने घरों की सीढ़ियाँ बना ली गई हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है तथा आए दिन जाम की स्थिति बनती है। श्री मुकेश कुमार ने प्रोफेसर कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट खराब होने तथा पेयजल संकट की समस्या को उठाया एवं इसे शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की। श्री गुड्डू कुमार ने सिटी मार्ग पर कालीकरण कार्य करवाने, क्षेत्रीय नालों की नियमित सफाई तथा क्षतिग्रस्त स्लैब के मरम्मत की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने लक्ष्मी गणेश मार्केट तथा प्रोफेसर क्षेत्र में मानसून पूर्व तैयारी के तहत समुचित कार्यवाही का आग्रह किया। इन सभी जनहित की समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गम्भीरता से सुना गया। नगर निगम की ओर से उपस्थित अधिकारियों ने मौके पर ही कई शिकायतों का समाधान सुनिश्चित किया तथा अन्य मामलों को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों को निर्देशित किया। विशेष समस्याओं के निवारण हेतु निश्चित समयसीमा निर्धारित की गई, जिससे उनकी निगरानी एवं निष्पादन प्रभावी ढंग से किया जा सके।
नगर निगम प्रशासन ने आश्वस्त किया कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा एवं सभी विकास कार्यों में जनता की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इस प्रकार के शिविर भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे ताकि प्रशासन एवं नागरिकों के बीच सहयोग की भावना और अधिक सुदृढ़ हो सके।

कांटी, मुजफ्फरपुर------कांटी में डीएसपी पश्चमी वन का कार्यालय का हुआ उद्घाटनडीएसपी ने कहा ज्यूडिशियल क्षेत्रों के जनता क...
17/06/2025

कांटी, मुजफ्फरपुर
------

कांटी में डीएसपी पश्चमी वन का कार्यालय का हुआ उद्घाटन

डीएसपी ने कहा ज्यूडिशियल क्षेत्रों के जनता को परेशानी हो तो वे कार्यालय में हमसे आकर मिलकर अपनी बात को रखें , तत्काल नियमानुकूल की जाएगी कार्रवाई

कांटी प्रखंड के रामनाथ धमौली पूर्वी पंचायत के मधुबन स्थित पंचायत सरकार भवन में डीएसपी पश्चमी वन के कार्यालय का उद्घाटन हुआ।

इसका विधिवत उद्घाटन ज्यूडिशियल क्षेत्र के डीएसपी पश्चमी वन सुचित्रा कुमारी ने किया।

इस मौके पर ज्यूडिशियल क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर समेत थानेदारो की उपस्थिति भी रही।

डीएसपी ने मौके पर ही उपस्थित सर्किल इंस्पेक्टर समेत सभी थानेदारो को भी अपने - अपने क्षेत्रों के फरियादियों के साथ शालीनता से थाने पर पेश आने का निर्देश दिया साथ ही थाने पर आने वाले सभी फरियादियों की बात को सुनकर त्वरित विधि - सम्मत कार्रवाई करने की भी निर्देश दिया।

इस मौके पर पुलिस निरीक्षक सह कांटी थानेदार रामनाथ प्रसाद , कांटी सर्किल इंस्पेक्टर जय किशन कुमार, मोतीपुर सर्किल इंस्पेक्टर रामइकबाल प्रसाद, बरूराज थानेदार अभिषेक कुमार मिश्रा, मोतीपुर थानेदार राजन कुमार पांडे, कथैया थानेदार आदित्य कुमार, पानापुर करियात थानेदार साहुल कुमार समेत कई मौजूद थे।

जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार ने सोमवार को लंगट सिंह कॉलेज का विजिट कर 14...
16/06/2025

जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार ने सोमवार को लंगट सिंह कॉलेज का विजिट कर 14 जून से शुरू गृहरक्षकों के शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को सरकारी दिशानिर्देश का सख्ती से अनुपालन करने तथा पूरी पारदर्शिता,निष्पक्षता एवं जवाबदेही से कार्य करने की कड़ी हिदायत दी है। विदित हो कि जिलाधिकारी द्वारा शारीरिक जांच परीक्षा की हर गतिविधि के लिए अलग-अलग दंडाधिकारी की तैनाती कर जवाबदेही सुनिश्चित की गई है तथा उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित मानदंड का पालन करने की हिदायत की गई है।

जिलाधिकारी ने गर्मी के मौसम को देखते हुए अभ्यर्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा है। इस दृष्टि से मैदान में अभ्यर्थियों के लिए पेय पदार्थ के रूप में सत्तू, पेयजल तथा टेंट की व्यवस्था की गई है। साथ ही मैदान में अभ्यर्थियों की शारीरिक गतिविधि के दौरान उत्पन्न किसी आकस्मिक शारीरिक समस्या के तात्कालिक इलाज हेतु मेडिकल टीम की तैनाती की गई है। इसमें डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ को आवश्यक दवा के साथ प्रतिनियुक्त किया गया है। सिविल सर्जन को इसकी मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया गया है।

परीक्षा में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाये रखने हेतु सेंसर तकनीक पर आधारित ऑटोमेटिक मशीन की व्यवस्था की गई है। इसके द्वारा अभ्यर्थी की हाइट एवं सीने की मांप पूरी शुद्धता से त्वरित रूप में हो रही है। साथ ही परीक्षा में पारदर्शिता एवं स्वच्छता बनाये रखने के लिए चार जगह पर अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच की व्यवस्था है ताकि किसी भी स्तर पर अनियमितता की आशंका न हो।
आज 744 अभ्यर्थी शामिल हुए जिसमें 194 अभ्यर्थी चयनित हुए। जबकि 14 जून को 359 अभ्यर्थी भाग लिए जिसमें 90 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। इस प्रकार से प्रतिदिन के चयनित अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार होगी।
होमगार्ड के डीएसपी श्री त्रिलोकनाथ झा द्वारा शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा की हर गतिविधि की पूरी व्यवस्था की गई है। इसकी सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी द्वारा की जा रही है। जबकि विभिन्न गतिविधियों के संचालन के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दायित्व का निर्धारण किया गया है।

विदित हो कि मुजफ्फरपुर जिले में गृहरक्षकों के 296 रिक्त पदों के लिए 17319 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसकी शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा 14 जून से 2 जुलाई तक कुल 16 दिन होना है। इसमें 13669 पुरुष तथा 3649 महिला तथा एक ट्रांसजेंडर हैं।

परीक्षा के सफल एवं सुचारु संचालन तथा प्रभावी मॉनिटरिंग हेत

पिछले साल जदयू के वरिष्ठ नेता की दोनों पुत्री को केंद्र सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में सरकारी वकील नियुक्त किया गया ।...
16/06/2025

पिछले साल जदयू के वरिष्ठ नेता की दोनों पुत्री को केंद्र सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में सरकारी वकील नियुक्त किया गया । यह किस आधार पर हुआ इसकी कोई जानकारी नहीं है । क्या यह नेता के दोनों पुत्री के लिए तोहफा है ? आपको क्या लगता है आपकी क्या राय है ? आपका भी घर परिवार में कोई वकील है क्या अगर हां तो कब तक उम्मीद है कि वह सरकारी वकील बन जाएंगे ?

क्या अब जल्द शुरू होगा पताही हवाई अड्डे विमान का परिचालन? एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली की अधिकारियों की टीम ने ...
24/05/2025

क्या अब जल्द शुरू होगा पताही हवाई अड्डे विमान का परिचालन?

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली की अधिकारियों की टीम ने पताही एयरपोर्ट का स्थलीय भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही टीम के साथ मौके पर मौजूद जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता पूर्वी तथा अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी से आवश्यक फीडबैक भी प्राप्त किया। टीम ने एयरपोर्ट की उपलब्ध भूमि, रन-वे की दिशा, फ्लाइट का लैंडिंग एवं टेक-ऑफ, परिसर में विद्यमान संरचना, एयरपोर्ट की परिधि में विद्यमान सड़क एवं बसावट की स्थिति आदि की सूक्ष्मता से निरीक्षण किया तथा महत्वपूर्ण फोटो/ वीडियो संग्रहित किया। विदित हो कि वर्तमान में 101 एकड़ उपलब्ध भूमि पर एयरपोर्ट के निर्माण संबंधी विभिन्न पहलू का टीम ने आकलन किया। साथ ही एयरपोर्ट के लिए पैसेंजर की संभावना के आकलन हेतु मुजफ्फरपुर जिला का ऐतिहासिक, धार्मिक एवं व्यावसायिक महत्व की भी जानकारी प्राप्त की। टीम द्वारा प्लानिंग तैयार कर प्रस्ताव सरकार को समर्पित किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि पताही एयरपोर्ट के बन जाने तथा नियमित उड़ान की सेवा शुरू हो जाने से न केवल मुजफ्फरपुर जिलावासियों को बल्कि अन्य निकटवर्ती लोगों को द्रूत गति से गंतव्य स्थल तक कम समय में आने- जाने की सुविधा प्राप्त हो जायेगी।

टीम में श्री अनिल कुमार सागर डीजीएम प्लानिंग, श्री चंदन कुमार डीजीएम सिविल, श्री असीम भट्टाचार्य डीजीएम सीएनसी, श्री रोहन महेश्वरी मैनेजर आर्किटेक्चर, श्री दिनेश कुमार मैनेजर एटीएम, श्री अजय कुमार मैनेजर ओपीएस शामिल थे।


Information & Public Relations Department, Government of Bihar



20/05/2025

पीएमसीएच में मनीष कश्यप मारपीट मामले के बाद स्वास्थ्य पर आया अपडेट
Manish Kasyap

Address

Patna New City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Darpan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar Darpan:

Share