
26/09/2025
दुःखद | 2009 बैच के दारोगा पटना के फतुहा के पूर्व थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपक कुमार अम्बुज की डेंगू से मौत, दिल्ली में ली अंतिम सांस
ख़ाकी में इंसान डेस्क। बिहार पुलिस के लिए एक बेहद ही दुखद खबर आई है जहां बिहार पुलिस के एक इंस्पेक्टर की मौत डेंगू से हों गयी है। दुखद और अपूर्णीय क्षति के बाबत ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि रूपक कुमार अम्बुज पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में ही डेंगू की शिकायत मिली जिसके बाद करीब एक महीना तक उनका इलाज़ दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में चल रहा था और उस समय से बो आईसीयू में ही थे, लेकिन करीब एक महीने तक आईसीयू में रहने के बाद आज उनकी मौत की खबर आई।
आपको बताये की दिवंगत बिहार पुलिस के 2009 बैच के दारोगा थे। प्रोन्नति के बाद इंस्पेक्ट बने और फिर रूपक कुमार अम्बुज फतुहा थाना के पूर्व थानाध्यक्ष रहे।उनके बीमार पड़ने के बाद किसी दूसरे को सहायक थानाध्यक्ष के रूप में पोस्टिंग की गई थी।