Desi Tantra

Desi Tantra जनता की तीसरी आंख, लोकतंत्र का चौथा स्?
(1)

हिसुआ विधानसभा से इस बार फिर भाजपा ने पूर्व विधायक अनिल सिंह पर दांव लगाया है। लेकिन सवाल ये है कि क्या जनता उन्हें एक औ...
15/10/2025

हिसुआ विधानसभा से इस बार फिर भाजपा ने पूर्व विधायक अनिल सिंह पर दांव लगाया है। लेकिन सवाल ये है कि क्या जनता उन्हें एक और मौका देगी? पिछले कार्यकाल में वादों की भरमार रही, लेकिन विकास के नाम पर हिसुआ अब भी पीछे है। लोगों में नाराज़गी साफ झलक रही है — ऐसे में क्या अनिल सिंह की वापसी संभव है, या फिर इस बार जनता उन्हें सबक सिखाएगी? | सुजीत यादव

BJP Bihar

बिहार की राजनीति में जब भी बाहुबलियों की बात होती है, तो एक नाम ज़रूर लिया जाता है — अशोक महतो।1990 के दशक में बहुजनों क...
15/10/2025

बिहार की राजनीति में जब भी बाहुबलियों की बात होती है, तो एक नाम ज़रूर लिया जाता है — अशोक महतो।
1990 के दशक में बहुजनों के योद्धा के रूप में उभरे अशोक महतो ने 17 साल की सजा काटने के बाद राजनीति में नई पारी शुरू की।
लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी पत्नी अनीता कुमारी को आरजेडी से मैदान में उतारा था।
अब विधानसभा चुनाव की बारी है और चर्चा है कि वारसलीगंज सीट से फिर अनीता कुमारी को टिकट मिल सकता है।

लेकिन बड़ा सवाल यह है —
अगर इस बार अनीता कुमारी को टिकट नहीं मिला, तो क्या वारसलीगंज का पिछड़ा समाज आरजेडी से नाराज़ हो जाएगा?
या फिर अशोक महतो अपने प्रभाव से नया समीकरण बना देंगे?

👇 आपकी राय में वारसलीगंज का अगला चेहरा कौन होना चाहिए? कमेंट में बताएं!
Tejashwi Yadav R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल BJP Bihar Jan Suraaj Lalu Prasad Yadav Nitish Kumar

अगर नवादा की राजनीति की बात करें तो एक समय था जब यहां सिर्फ एक नाम गूंजता था — राजबल्लभ यादव। उस दौर में वो राजद के कद्द...
15/10/2025

अगर नवादा की राजनीति की बात करें तो एक समय था जब यहां सिर्फ एक नाम गूंजता था — राजबल्लभ यादव। उस दौर में वो राजद के कद्दावर नेता माने जाते थे। लेकिन वक्त बदला, मुकदमा चला और जेल जाना पड़ा। अब जमानत पर बाहर आने के बाद उनकी एनडीए में एंट्री ने जिले की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है।
अब बड़ा सवाल ये है —
क्या राजबल्लभ यादव की वापसी से नवादा में एक बार फिर वही पुराना प्रभाव लौटेगा?
या फिर राजद अपने पुराने जनाधार को बनाए रखने में कामयाब होगी?

जीत के बाद बदला था रवैया ?             Tejashwi Yadav Lalu Prasad Yadav Md. Kamran
15/10/2025

जीत के बाद बदला था रवैया ? Tejashwi Yadav Lalu Prasad Yadav Md. Kamran

बिहार में बड़ा राजनीतिक उलटफेर!
14/10/2025

बिहार में बड़ा राजनीतिक उलटफेर!

नवादा जिले के वारसलीगंज निवासी दीपक यादव ने जिले का नाम रोशन किया है। बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीके नायडू टूर्नामेंट के लि...
13/10/2025

नवादा जिले के वारसलीगंज निवासी दीपक यादव ने जिले का नाम रोशन किया है। बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीके नायडू टूर्नामेंट के लिए उनका चयन बिहार अंडर-23 क्रिकेट टीम में हुआ है। दीपक की मेहनत और लगन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि छोटे शहरों के युवाओं में भी बड़ा टैलेंट छिपा होता है।
वारसलीगंज और नवादा के लोग दीपक को बधाई दे रहे हैं और आने वाले मैचों में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद जता रहे हैं। 🏏🔥 |सुजीत यादव

13/10/2025

बेगूसराय से देंगे भीम आर्मी जिला अध्यक्ष चुनौती।
कुंदन सिंह के लिए बनेगी मुसीबत #बेगूसराय

वृंदावन से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी सुंदरम राजपूत ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर संत प्रे...
13/10/2025

वृंदावन से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी सुंदरम राजपूत ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर संत प्रेमानंद महाराज से ‘एकांत दर्शन’ कराने के बहाने उसे आगरा से वृंदावन बुलाया। वहां आरोपी युवक उसे एक गेस्टहाउस ले गया, जहां उसने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पीड़िता की लिखित शिकायत पर वृंदावन पुलिस ने आरोपी सुंदरम राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नवादा में कहा जाता है…यहाँ की राजनीति अब जनता की नहीं,दो घरों की जंग बन गई है —एक काला पहाड़... दूसरा व्हाइट हाउस!लेकिन ...
13/10/2025

नवादा में कहा जाता है…
यहाँ की राजनीति अब जनता की नहीं,
दो घरों की जंग बन गई है —
एक काला पहाड़... दूसरा व्हाइट हाउस!

लेकिन सवाल ये है —
जो भौंकने वाले हैं, वो ये क्यों नहीं कहते कि
हिसुआ में भी तो भैया ने… भौजी चला है! 😏

जनता सब देख रही है…
अबकी बार नवादा बोलेगा —
ना काला पहाड़, ना व्हाइट हाउस — अब जनता का घर चलेगा!

13/10/2025

क्या सच में गोविंदपुर का यादव समाज 5 साल से ठगा गया?

13/10/2025

गोविंदपुर में बड़ा समीकरण! RJD से मोहम्मद कामरान और लोजपा से यादव प्रत्याशी उतरे तो सीट LJP के खाते में पक्की?

Address

Patna New City

Telephone

08406982081

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Desi Tantra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Desi Tantra:

Share