
28/07/2025
क्या 2025 में 2020 जैसी स्थिति दोहराई जाएगी? भाजपा मंत्री हरि साहनी का बड़ा तंज: तेजस्वी कभी नहीं करेंगे मुकेश साहनी का समर्थन स्पष्ट! पटना – बिहार की राजनीति में फिर उठे गठबंधन को लेकर सवाल। निषाद समाज को लेकर तेजस्वी यादव की चुप्पी पर उठे कई सवाल। याद करें 2020: VIP पार्टी ने NDA से मिलकर 3 सीटें जीतीं, बाद में बाहर का रास्ता दिखाया गया, अब वैसा ही डर महागठबंधन में क्यों? फूलन देवी शहादत दिवस पर मंच से मुकेश साहनी बोले: निषाद समाज का बेटा बने उपमुख्यमंत्री! लेकिन तेजस्वी यादव रहे चुप… हरि साहनी का हमला: तेजस्वी का मौन ही सबसे बड़ा संकेत है! आप क्या सोचते हैं? क्या महागठबंधन फिर से VIP और निषाद समाज को सिर्फ़ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करेगा? कमेंट करें और अपनी राय ज़रूर दें!