24/07/2025
गौनाहा माइक्रोफाइनेंस कंपनियाँ गरीबों का कर रही आर्थिक शोषण : ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी
31 जुलाई को पटना में होगा कर्ज मुक्ति महिला सम्मेलन।
माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के डर से लोग कर रहे पलायन।
न्यूज 9 टाईम्स पश्चमी चम्पारण गौनाहा से आशिक हुसैन की रिपोर्ट।
गौनाहा प्रखण्ड अंतगर्त्त माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा गरीब व दलित महिलाओं का आर्थिक शोषण हो रहा है। उन्हें फाइनेंस कंपनियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसके कारण गरीब व दलित परिवार की असहाय महिलाएं घर छोड़कर पलायन कर रहे हैं। उक्त बातें गुरुवार को बेलवा बहुअरी गांव के दलित बस्ती का भ्रमण करते हुए अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहीं। भाकपा माले ऐपवा के महासचिव ने बताया कि गरीबी के कारण महिलाएं माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा कर्ज लेकर दवा, ईलाज व बेटियों की शादी कर ले रहे हैं। समय पर कंपनियों को किस्त नहीं दे पाने के कारण माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा तरह-तरह से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसके कारण वे घर छोड़कर अब दूसरे जगह पलायन कर रहे हैं। भारत सरकार व बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर रही है परंतु गरीब व असहाय लोग कर्ज के बोझ से दबे जा रहे हैं। कहीं-कहीं तो वे आत्महत्या भी कर्ज नहीं चुकाने पर कर रही है। बेतिया, चनपटिया, मैनाटांड, सिकटा, गौनाहा आदि प्रखंडों का भ्रमण कर लौटे ऐपवा के राज्य कमेटी सदस्य प्रीति प्रभा व वंदना प्रभा ने बताया कि यही कारण है कि 31 जुलाई को पटना में कर्ज मुक्ति महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे प्रदेश की महिला शामिल होंगी। सम्मेलन के माध्यम से सरकार तक यह बात पहुंचाई जाएगी कि जैसे अमीर व पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया जा रहा है वैसे ही माइक्रो फाइनेंस कंपनयों द्वारा दिए गए ऋण को माफ किया जाए तथा उन्हें प्रताड़ित नहीं किया जाए। आज महिलाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।जीविका समूह द्वारा भी उनका शोषण हो रहा है। बेलवा-बहुअरी से पलायन होने वाले दलित परिवारों में धेनु माझी,उमेश माझी, मुन्ना माझी, महेश मुखिया, छोटेलाल माझी, बृजेश कुमार आदि शामिल है। मौके पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव लालजी यादव, रामेश्वर मांझी, बदामी देवी, जगभरण राम,अनिल गुप्ता, भोला माझी, मारकेसी देवी, मु. सुमरेखिया, इंदु देवी, आरती देवी, गुलटी देवी आदि उपस्थित थे। ゚viralシ