News 9 Times

News 9 Times Official page of News 9 Times
(keep watching our news and follow us.)
(1)

मछुआरा वेलफेयर ट्रस्ट ने मनाया वीरांगना फूलन देवी का शहादत दिवस न्यूज़ 9 टाइम्स गोपालगंज से बिहार प्रभारी रेहान नैयर की ...
25/07/2025

मछुआरा वेलफेयर ट्रस्ट ने मनाया वीरांगना फूलन देवी का शहादत दिवस

न्यूज़ 9 टाइम्स गोपालगंज से बिहार प्रभारी रेहान नैयर की ब्यूरो रिपोर्ट

गोपालगंज /सिधवलिया /मछुआरा वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यालय ग्राम सल्लेह पुर में शुक्रवार को वीरांगना फूलन देवी का शहादत दिवस मनाया गया ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक कुमार सहनी ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी उन्होंने कहा की वीरांगना फूलन देवी संघर्ष की प्रतिमूर्ति व हमारी आदर्श है कोषाध्यक्ष ललिता देवी ने कही महिलाओं के ऊपर अत्याचार के खिलाफ फूलन देवी ने कठिन लड़ाई लड़ी थी उन्होंने 22 बलात्कारियों को मौत का घाट उतारा था समाज में जब तक अत्याचार होता है तब समाज में फूलन देवी जैसा वीरांगना पैदा होती है महिलाओं को हिम्मत साहस और संघर्ष के बदौलत अत्याचार का सामना करने का संदेश दिया। फूलन देवी का सपना तभी पूरा होगा जब हम सब शिक्षित होंगे मौके पर ट्रस्ट के सभी अधिकारी मौजूद थे।

25/07/2025

धनहा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर के तबादले के बाद विदाई समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

न्यूज़ 9 टाइम्स बगहा अनुमंडल के गंडक पार से मनोज यादव की रिपोर्ट :

बगहा पुलिस जिला के धनहा थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धर्मवीर कुमार भारती के तबादले के बाद गुरुवार को विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में इंस्पेक्टर धर्मवीर कुमार भारती को थाना के सभी पदाधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। इंस्पेक्टर धर्मवीर कुमार भारती के साथ साथ तीन अन्य पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार, अमिताभ नयन राय, मोहमद फारुख का तबादला हुआ है।
विदाई समारोह कार्यक्रम संचालन कर रहे एस आई अजय कुमार सिंह ने कहा कि, थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती जी के नेतृत्व में हमलोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। वही कठार पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि करण कुमार उर्फ छोटेलाल कुशवाहा ने कहा कि, सर के नेतृत्व में क्षेत्र काफी सुरक्षित रहा। घटनाएं हुई लेकिन त्वरित कार्रवाई भी हुई।
वही समारोह के अंत में लोगों को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर धर्मवीर कुमार भारती ने कहा कि, यहां के लोगों का काफी सहयोग रहा। यह थाना हमे हमेशा याद रहेगा। वही यहां के पत्रकारों की भी काफी सहयोग रहा।
इस पर क्षेत्र के सभी पत्रकार, थाना के सभी पदाधिकारी, एवं क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे। ゚viralシ

पुलिस ने दो दर्जन पशुओं के साथ पांच तस्करों को किया गिरफ्तार न्यूज़ 9 टाइम्स पश्चिम चंपारण बगहा अनुमंडल के गंडक पार से म...
25/07/2025

पुलिस ने दो दर्जन पशुओं के साथ पांच तस्करों को किया गिरफ्तार

न्यूज़ 9 टाइम्स पश्चिम चंपारण बगहा अनुमंडल के गंडक पार से मनोज यादव की रिपोर्ट :

धनहा थाना पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर दहवा गांव से दो दर्जन पशुओं को जप्त किया है। साथ ही पांच पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रभारी थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि, गुप्त सूचना मिली कि दहवा गांव में तस्करी के लिए पशुओं को रखा गया है। जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए दहवा गांव निवासी युनुस अंसारी के घर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान युनुस अंसारी के घर से करीब दो दर्जन से अधिक, गाय, बैल, बछड़ा को जप्त किया गया। जिसको जप्त कर थाना लाया गया।
वही पांच पशु तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पशु तस्करों की पहचान यूपी के भुजौली गांव निवासी कमालुद्दीन खान, खड्डा गांव निवासी, तवरेज, दहवा गांव निवासी सुफियान अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, पिपरपाती गांव निवासी अफसर अली के रूप में हुई हैं।
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि, सभी पशु तस्करों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करते हुए जेल भेज दिया जाएगा।

लौरिया और मरहिरया में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 56% से अधिक मतदान, देर रात तक आएंगे परिणाम।न्यूज़ 9 टाइम्स पश्चिमी चंपारण ...
25/07/2025

लौरिया और मरहिरया में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 56% से अधिक मतदान, देर रात तक आएंगे परिणाम।

न्यूज़ 9 टाइम्स पश्चिमी चंपारण लौरिया से आशीष पाण्डेय की रिपोर्ट।

पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत लौरिया और मरहिरया में शुक्रवार को पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मतदान शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान सुबह 8 बजे शुरू होकर शाम 4:30 बजे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग किया।

प्रशासन की ओर से चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। दोनों मतदान केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी, जो पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए थे।

तीन पदों के लिए हुआ मतदान
लौरिया में इस बार पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में थे। साथ ही, यहां एक सामान्य वर्ग और एक अति पिछड़ा वर्ग के लिए भी मतदान कराया गया। यानी एक मतदाता ने तीन पदों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
यहां के चंपा कुंवर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए चार बूथों पर कुल 2736 मतदाताओं में से 52.15% ने मतदान किया।

मरहिरया में अधिक मतदान
दूसरी ओर, मरहिरया के राजकीय मध्य विद्यालय में केवल पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ, क्योंकि अन्य सभी पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। कुल 2798 मतदाताओं में से 59.3% लोगों ने अपने मत डाले, जो लौरिया की तुलना में अधिक रहा।

प्रशासन ने दिए थे सख्त निर्देश
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर कर्मियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए थे कि किसी मतदाता को कोई असुविधा न हो। किसी भी तरह की गड़बड़ी की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी पहले से दिए गए थे।

रात में आएंगे नतीजे
मतदान समाप्त होने के बाद दोनों केंद्रों पर मतगणना का कार्य देर शाम से ही शुरू हो गया। संभावना है कि आज देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

BAGAHAऑन द स्पोर्ट चंदरपुर रतवल ग्राम कचहरी में मामलों का निष्पादन - सरपंचन्यूज़ 9 टाईम्स प चम्पारण बगहा से नवल ठाकुर की...
25/07/2025

BAGAHAऑन द स्पोर्ट चंदरपुर रतवल ग्राम कचहरी में मामलों का निष्पादन - सरपंच

न्यूज़ 9 टाईम्स प चम्पारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरो रिपोर्ट :-

पश्चिमी चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के चंदरपुर रतवल पंचायत के ग्राम कचहरी में शुक्रवार को ऑन द स्पोर्ट एक मामलों की निष्पादन किया गया। इस दौरान ग्राम कचहरी में एक मामलों की सुनवाई की गई। सरपंच दिवाकर पाठक ने बताया कि बटवारा विवाद को लेकर फरियादी पहुंचे थे। जिसको आपसी सौहार्द के साथ एक मामले का सुनवाई किया गया।सरपंच ने ग्राम कचहरी के दौरान कहा कि समय की कीमत को समझे। बेवजह विवाद से बचे छोटे बातों को बढ़ावा न दे। उन्होंने कहा कि जो लोग विवादों से उलझते हैं, उनका विकास रुक जाता हैं। जब लोग अपने - अपने काम में व्यस्त रहेंगे ,तो विवाद अपने आप खुद खत्म हो जाएंगे। इस अवसर पर ग्राम कचहरी के उप सरपंच भरत साह, न्याय मित्र कुमार अतुल रंजन, कचहरी सचिव शोभा देवी, पंच पति बृजलाल यादव , पंच कुंदन शुक्ला, पंच पति अच्छेलाल तुरहा, काशी राम उपस्थित थे।

BAGAHA:परिजनों के साथ मधुबनी इण्टरमीडिएट कांलेज के पूर्व प्राचार्य ने किया पौधारोपण, कहा नीम, पीपल और बरगद धरती के त्रिद...
25/07/2025

BAGAHA:परिजनों के साथ मधुबनी इण्टरमीडिएट कांलेज के पूर्व प्राचार्य ने किया पौधारोपण, कहा नीम, पीपल और बरगद धरती के त्रिदेव

न्यूज़ 9 टाईम्स प चम्पारण बगहा से नवल ठाकुर की ब्यूरो रिपोर्ट :-

पश्चिमी चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत मधुबनी प्रखंड स्थित राजकीय कृत हरदेव प्रसाद इंटरमीडिएट कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पं०भरत उपाध्याय ने अपने परिवारीजन के साथ पौधरोपण किया। कहा कि सावन के महीने में जहां आस्था का सैलाब बम- बम करते हुए मंदिरों में एक लोटा जल चढ़ाकर मस्त हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी और उमस से बाल वृद्ध ,विद्यार्थी, पशु , पक्षी और किसान चिल्ला चिल्ला कर इंद्रदेव से बरखा करने की गुहार लगा रहे हैं। चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। जिसका एकमात्र निदान वृक्षारोपण है ताकि आने वाले समय में इस पर्यावरणीय परिस्थिति से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि पिछले 68 सालों में पीपल, बरगद और नीम के पेडों को सरकारी स्तर पर लगाना बन्द किया गया है। पीपल "कार्बन डाई ऑक्साइड" का 100% एबजॉर्बर है, बरगद 80% और नीम 75 % ।
इनके बदले लोगों ने विदेशी यूकेलिप्टस को लगाना शुरू कर दिया। जो जमीन को जल विहीन कर देता है। आज सभी दूर इनकी जगह यूकेलिप्टस, गुलमोहर और अन्य सजावटी पेड़ो ने ले ली है।
अब जब वायुमण्डल में रिफ्रेशर ही नहीं रहेगा तो गर्मी तो बढ़ेगी ही, और जब गर्मी बढ़ेगी तो जल भाप बनकर उड़ेगा ही।आज की आवश्यकता यह है कि हर 500 मीटर की दूरी पर एक पीपल का पेड़ लगायें।
तो आने वाले कुछ सालों बाद इसका असर दिखाई देने लगेगा, प्रदूषण मुक्त भारत होगा। वैसे आपको एक और जानकारी दे दी जाए। पीपल के पत्ते का फलक अधिक और डंठल पतला होता है। जिसकी वजह शांत मौसम में भी पत्ते हिलते रहते हैं और स्वच्छ ऑक्सीजन देते रहते हैं ।
वैसे भी पीपल को वृक्षों का राजा कहते है। इन जीवनदायी पेड़ों को ज्यादा से ज्यादा लगाने के लिए समाज में जागरूकता बढ़ायें। पूर्व प्राचार्य ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाग बगीचे बनाइये, पेड़ पौधे लगाइये, बगीचों को फालतू के खेल का मैदान मत बनाइये।

25/07/2025

सीमावर्तीय यूपी के पडरौना थाना की पुलिस ने 565 किलो गंजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

न्यूज़ 9 टाइम्स बगहा अनुमंडल के गंडक पार से मनोज यादव की रिपोर्ट :

बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र के सीमावर्तीय यूपी के कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में गुरुवार की रात पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बांसी चौकी की पुलिस ने गुप्त सूचना का आधार पर चेकिंग के दौरान एक अदद ट्रक कन्टेनर संख्या HR38V2465 से तस्करी कर ले जायी जा रही कुल 565 किग्रा अवैध गांजा के साथ दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान साबिर अंसारी ग्राम बेतवनिया थाना चनपटिया जिला बेतिया पश्चिमी चम्पारण बिहार एवं विपिन कुमार ग्राम चौबे टोला थाना चनपटिया जिला बेतिया पश्चिमी चम्पारण बिहार के रूप में हुई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना को0 पडरौना पर मु0अ0सं0 412/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

-- अपराध का तरीका :

पूछताछ मे कुशीनगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि इन गंजा तस्करों का एक संगठित गिरोह है, जिसमे ये लोग अलग- अलग राज्यों से अवैध गांजा की तस्करी कर ट्रक आदि मे छिपाकर बिहार राज्य ले जाते है तथा वहां से इन गांजा को मांग के अनुसार अलग अलग जगहों पर बेच देते है, जिससे अधिक धन अर्जित करते है। जप्त गंज की खुद की बात एक करो 28 लख रुपए आता गया है। इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह, रवि भूषण राय, बांसी चौकी प्रभारी नागेन्द्र चौहान, कांस्टेबल विजय किशोर सिंह, दीपू कुँवर , अंकुर सिंह, नरेन्द्र यादव सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे। ゚viralシ

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा यो...
25/07/2025

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के कार्य प्रगति की समीक्षा की

*प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध ऋणों की शत-प्रतिशत स्वीकृति एवं भुगतान करने का निर्देश।*

न्यूज़ 9 टाइम्स पश्चिम चंपारण बेतिया से आशुतोष बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट

पश्चिमी चंपारण जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षात्मक की बैठक सम्पन्न हुई।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (वर्ष 2026-26)- की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी बैंकों को प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध ऋणों की शत-प्रतिशत स्वीकृति एवं भुगतान की प्राप्ति हेतु निर्देशित किया। साथ ही सभी बैंकों के प्रतिनिधि को निदेश दिया गया कि जिन आवेदको से बैंक को सम्पर्क करने में कठिनाई महसूस हो रही, उन आवेदको की सूची महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, प० चम्पारण, बेतिया को उपलब्ध कराया जाए ताकि अपने स्तर महाप्रबंधक कार्रवाई कर सकें।

जिलाधिकारी ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को।निर्देश दिया कि लक्ष्य के विरूद्ध ऋणों की शत-प्रतिशत स्वीकृति एवं भुगतान हेतु अपने स्तर से शाखावार समीक्षा करें।

जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (वर्ष 2025-26) की समीक्षा के क्रम में सभी बैंकों के जिला समन्वयक/प्रतिनिधि को निदेश दी गयी कि शाखावार आकड़ा एकत्र कर अपने स्तर से समीक्षा करें और ऋण की स्वीकृति और भुगतान के लिए तीव्रगति से प्रगति लाने हेतु निदेर्शित करें।

जिला पदाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया कि बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृति और भुगतान के आँकड़ो में काफी अन्तर है। अतएव इन आँकड़ो के अन्तर सम्मान जनक होना चाहिए और साथ ही अगली समीक्षात्मक बैठक में सभी बैंकों की प्रगति सम्माजनक होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना (वर्ष 2025-26):- समीक्षा के क्रम में सभी बैंकों के जिला समन्वयक / प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि स्वीकृति आवेदनों का भुगतान यथाशीघ्र निष्पादन करें और साथ ही इस योजना में तीव्रगति से ऋण स्वीकृति और भुगतान की कार्रवाई करें। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिया कि लक्ष्य के विरूद्ध ऋणो की शतप्रतिशत स्वीकृति एवं भुगतान हेतु अपने स्तर से शाखावार समीक्षा करें।

इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अनुकंपा के आधार पर लिपिक एवं परिचारियों का नियोजनप्राप्त सभी आवेदनों की जाँच हेतु जाँच दल का हुआ गठनजिला पदाधिकारी ने आव...
25/07/2025

अनुकंपा के आधार पर लिपिक एवं परिचारियों का नियोजन

प्राप्त सभी आवेदनों की जाँच हेतु जाँच दल का हुआ गठन

जिला पदाधिकारी ने आवेदनों एवं अभिलेखों का विधिवत जाँच कर ही औपबंधिक मेधा सूची तैयार करने का दिया निर्देश

अभिलेखों का सूक्षमता पूर्वक जाँच कर शीघ्र जिलास्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश

न्यूज़ 9 टाइम्स पश्चिम चंपारण बेतिया से आशुतोष बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट

पश्चिमी चंपारण शिक्षा विभाग में अनुकंपा के आधार पर लिपिक एवं परिचारियों का नियोजन किया जाना है। इस संबंध में विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों की जाँच हेतु जाँच दल का गठन किया गया है।

जिला पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया है कि प्राप्त सभी आवेदनों एवं अभिलेखों का विधिवत जाँच कर ही औपबंधिक मेधा सूची तैयार किया जाय।

साथ ही जाँच दल को निर्देश दिया गया है कि अभिलेखों का सूक्ष्मतापूर्वक जाँच कर शीघ्र जिलास्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करें ताकि ससमय औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन किया जा सके एवं दावा/आपत्ति प्राप्त किया जा सके।

उन्होंने निर्देश दिया कि यह कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा कोताही नहीं बरती जाय। ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रामनगर डिग्री काॅलेज को बिहार सरकार ने दी स्थाई संबद्धता, 15 विषयों में जल्द होगा नामांकनन्यूज 9 टाइम्स बगहा/बेतिया से आ...
25/07/2025

रामनगर डिग्री काॅलेज को बिहार सरकार ने दी स्थाई संबद्धता, 15 विषयों में जल्द होगा नामांकन

न्यूज 9 टाइम्स बगहा/बेतिया से आशुतोष कुमार बरनवाल की ब्यूरो रिपोर्ट :-

रामनगर डिग्री कालेज के सचिव मो बदरुद्दीन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी कि रामनगर के डिग्री कॉलेज को स्थाई संबद्धता बिहार शिक्षा विभाग द्वारा प्राप्त हो गई है। अब अगले मेरिट सूची में व स्पॉट नामांकन हो पाएगा।

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग बिहार सरकार ने इंस्टीट्यूट ऑफ डिग्री कॉलेज रामनगर को इस शैक्षणिक सत्र से स्थाई संबद्धता प्रदान कर दी है। यह मान्यता स्नातक पास कोर्स एवं प्रतिष्ठा में विभिन्न 15 विषयों में नामांकन हेतु प्रदान किया है।

मो बदरुद्दीन ने बताया कि इस घोषणा के साथ ही काॅलेज परिसर में और क्षेत्रीय छात्र, छात्राओं और अभिभावकों में काफी खुशी और उत्साह है ।

वहीं काॅलेज प्राचार्य मो बालाल सिद्दिकी ने स्थाई संबद्धता मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि संबद्धता मिलना पूरे क्षेत्र के लिए एक वरदान है। अब स्थानीय छात्रों को पलायन नहीं करना पड़ेगा। महाविद्यालय पूरी तैयारी के साथ उच्च गुणवत्ता के साथ शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह मान्यता हमारे शैक्षणिक प्रयासों और प्रतिबद्धता की स्वीकृति है। स्थाई संबद्धता मिल चुकी है। अब डिजिटल शिक्षा, पाठ्यक्रम, विस्तार, पुस्तकालय वो प्रयोशाला संसाधन जैसे क्षेत्रों में भी नए सुधार की दिशा में तेजी से काम करेगा।

कॉलेज को हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, गृह विज्ञान, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, भूगोल, दर्शनशास्त्र, उर्दू, मनोविज्ञान, सहित कुल पंद्रह विषयों में संबद्धता प्राप्त हुई है। और नामांकन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। ゚viralシ

24/07/2025

गौनाहा माइक्रोफाइनेंस कंपनियाँ गरीबों का कर रही आर्थिक शोषण : ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी

31 जुलाई को पटना में होगा कर्ज मुक्ति महिला सम्मेलन।

माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के डर से लोग कर रहे पलायन।

न्यूज 9 टाईम्स पश्चमी चम्पारण गौनाहा से आशिक हुसैन की रिपोर्ट।

गौनाहा प्रखण्ड अंतगर्त्त माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा गरीब व दलित महिलाओं का आर्थिक शोषण हो रहा है। उन्हें फाइनेंस कंपनियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसके कारण गरीब व दलित परिवार की असहाय महिलाएं घर छोड़कर पलायन कर रहे हैं। उक्त बातें गुरुवार को बेलवा बहुअरी गांव के दलित बस्ती का भ्रमण करते हुए अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन की राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने कहीं। भाकपा माले ऐपवा के महासचिव ने बताया कि गरीबी के कारण महिलाएं माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा कर्ज लेकर दवा, ईलाज व बेटियों की शादी कर ले रहे हैं। समय पर कंपनियों को किस्त नहीं दे पाने के कारण माइक्रोफाइनेंस कंपनियों द्वारा तरह-तरह से उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसके कारण वे घर छोड़कर अब दूसरे जगह पलायन कर रहे हैं। भारत सरकार व बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार पूंजीपतियों का कर्ज माफ कर रही है परंतु गरीब व असहाय लोग कर्ज के बोझ से दबे जा रहे हैं। कहीं-कहीं तो वे आत्महत्या भी कर्ज नहीं चुकाने पर कर रही है। बेतिया, चनपटिया, मैनाटांड, सिकटा, गौनाहा आदि प्रखंडों का भ्रमण कर लौटे ऐपवा के राज्य कमेटी सदस्य प्रीति प्रभा व वंदना प्रभा ने बताया कि यही कारण है कि 31 जुलाई को पटना में कर्ज मुक्ति महिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे प्रदेश की महिला शामिल होंगी। सम्मेलन के माध्यम से सरकार तक यह बात पहुंचाई जाएगी कि जैसे अमीर व पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया जा रहा है वैसे ही माइक्रो फाइनेंस कंपनयों द्वारा दिए गए ऋण को माफ किया जाए तथा उन्हें प्रताड़ित नहीं किया जाए। आज महिलाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।जीविका समूह द्वारा भी उनका शोषण हो रहा है। बेलवा-बहुअरी से पलायन होने वाले दलित परिवारों में धेनु माझी,उमेश माझी, मुन्ना माझी, महेश मुखिया, छोटेलाल माझी, बृजेश कुमार आदि शामिल है। मौके पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव लालजी यादव, रामेश्वर मांझी, बदामी देवी, जगभरण राम,अनिल गुप्ता, भोला माझी, मारकेसी देवी, मु. सुमरेखिया, इंदु देवी, आरती देवी, गुलटी देवी आदि उपस्थित थे। ゚viralシ

आज होगा गौनाहा मे व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद का चुनाव अध्यक्ष पद के लिए तीन उमीदवार और कुल 17 मतदाताओं के बीच रहेगा भाग्...
24/07/2025

आज होगा गौनाहा मे व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद का चुनाव

अध्यक्ष पद के लिए तीन उमीदवार और कुल 17 मतदाताओं के बीच रहेगा भाग्य का फैसला।

न्यूज 9 टाईम्स पश्चिम चम्पारण गौनाहा से आशिक हुसैन की रिपोर्ट।

गौनाहा प्रखण्ड अंतर्गत मुख्यालय स्थित सभागार मे शुक्रवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव संपन्न कराया जायेगा। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शिवजन्म राम ने बताया कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव कि सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि सुबह 7:30 बजे से 4:30 बजे तक मतदान होगा। कुल तीन प्रत्याशी चन्दन कुमार, संतोष कुमार व अरविन्द साह चुनाव मैदान मे उतरकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव मे अपना भाग्य आजमा रहे हैं। बेलसंडी के पैक्स अध्यक्ष चन्द्रगंभीरा साह सामान्य कार्यकारिणी सदस्य हेतु चुनाव लड़ रहे हैं। प्रखंड के कुल 17 पैक्स अध्यक्ष मतदान मे भाग लेंगे। मतदान मे भाग लेने वाले पैक्स अध्यक्षो मे सत्येंद्र प्रसाद, इंद्रसेन महतो, पुरुषोत्तम कुमार, मनोज कुमार यादव, विजय कुमार यादव, गोरख विद्यार्थी, संतोष प्रसाद, पप्पू कुमार, सुमेश्वर प्रसाद, चन्दन कुमार, आशीष वर्मा, हर्ष यादव, दिग्विजय यादव, अरविन्द साह, चन्द्रगंभीरा साह, शहनाज खान, मयुद्दीन खान शामिल है।

Address

Patna New City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News 9 Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News 9 Times:

Share