RV Live 24

RV Live 24 सभी प्रकार कि खबर हेतु पेज को follow कीजिए news
(1)

अंधरामठ के नए थानाध्यक्ष विजय पासवान ने अंधरामठ थानाध्यक्ष का पदभार लिया।
14/08/2025

अंधरामठ के नए थानाध्यक्ष विजय पासवान ने अंधरामठ
थानाध्यक्ष का पदभार लिया।

रहिका के नए थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने रहिका थाना का पदभार किया ग्रहण।
14/08/2025

रहिका के नए थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने रहिका थाना का पदभार किया ग्रहण।

छात्राओं ने डीएम को बाँधी राखी मधुबनी  रक्षाबंधन के पावन अवसर पर संत जेवियर विद्यालय, राटी,मधुबनी की छात्राएं शुक्रवार क...
08/08/2025

छात्राओं ने डीएम को बाँधी राखी

मधुबनी

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर संत जेवियर विद्यालय, राटी,मधुबनी की छात्राएं शुक्रवार को समाहरणालय पहुँचीं और जिलाधिकारी आनंद शर्मा की कलाई पर राखी बाँधी।छात्राओं ने प्यार और विश्वास के प्रतीक इस पर्व पर जिलाधिकारी को भाई समान मानते हुए रक्षा-सूत्र बांधा और उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की। छात्राओं ने इस अवसर पर अपने हाथो से बनाई बापू की प्यारी पेंटिंग भी जिलाधिकारी को भेंट दी।जिलाधिकारी ने भी बच्चियों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बच्चियों की चेहरे पर उनकी आत्म विश्वाश एवं खुशी स्पष्ट झलक रही थी।

डीएम ने साफ-सफाई की स्थिति सुधारने, रसोइयों का मानदेय अविलंब भुगतान हेतु निर्देश दिया  मधुबनी राजकीय मध्य विद्यालय, प्लस...
08/08/2025

डीएम ने साफ-सफाई की स्थिति सुधारने, रसोइयों का मानदेय अविलंब भुगतान हेतु निर्देश दिया



मधुबनी

राजकीय मध्य विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय तथा संस्कृत उच्च विद्यालय, सतघरा का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने छात्रों से सीधा संवाद कर शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। साफ-सफाई की स्थिति सुधारने, रसोइयों का मानदेय अविलंब भुगतान करने तथा मीना मंच व छात्र संसद गठन का निर्देश भी दिया गया।
संस्कृत उच्च विद्यालय में शिक्षक व छात्रों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने भवन व भूमि के उपयोग हेतु विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

मो0 कैफ बने जदयू मीडिया सेल प्रखंड के अध्यक्ष बिस्फी ( मधुबनी ) जदयू  मीडिया सेल के बिस्फी प्रखंड अध्यक्ष के पद पर प्रखं...
08/08/2025

मो0 कैफ बने जदयू मीडिया सेल प्रखंड के अध्यक्ष

बिस्फी ( मधुबनी )

जदयू मीडिया सेल के बिस्फी प्रखंड अध्यक्ष के पद पर प्रखंड क्षेत्र के औसी नयाटोला गाँव निवासी मो0 कैफ को बनाये जाने पर जदयू कार्यकरता ने उन्हें बधाई एवं हार्दिक शुभकामनायें दी. मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष भरत चौधरी ने कहाँ हैं पार्टी वरिष्ठ नेताओं को मो0 कैफ के प्रति पूर्ण विस्वास हैं की वह संगठन की मजबूती को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मो0 कैफ ने जदयू कर्जकर्ताओ को विस्वास देते हुए कहाँ हैं की हमें जो जिम्मेदारी सौंपी गई हैं हम उस पर खड़े उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे। वही जदयू नेत्री सीमा मंडल. ख़्वाजा फरीदूद्दीन उर्फ़ रुस्तम, इफ़्तेख़ार जिलानी, प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत यादव, पवन यादव, अरुण गिरी, रंजीत कुमार सिंह, मो0 अशफाक, फूल परी देवी हुसैन जावेद मिन्टू आदि लोगो न शुभकामनायें दी l

अनुप कुमार बने लदनिया थाना के नये थाना अध्यक्ष
08/08/2025

अनुप कुमार बने लदनिया थाना के नये थाना अध्यक्ष

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंत...
04/08/2025

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन जी का 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली. बेटे हेमंत सोरेन ने भावुक होकर कहा, "आज मैं शून्य हो गया हूं।"

04/08/2025

#मधुबनी में बारिश का नजारा,,,,

#मधुबनी

बिहार के लाल जमुई के रहने वाले 24 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक कुमार को गूगल से 2.07 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज मिला...
26/07/2025

बिहार के लाल जमुई के रहने वाले 24 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक कुमार को गूगल से 2.07 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज मिला है. यह सफलता न सिर्फ अभिषेक के काबिलियत को दर्शाता है बल्कि छोटे शहरों के इंजीनियरों के लिए प्रेरणा है.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बारिश के लिए नमाज अदा कर दुआ मांगी।Madhubani मधुबनी जिला के रहिका प्रखंड क्षेत्र के नाजिरपुर ...
26/07/2025

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बारिश के लिए नमाज अदा कर दुआ मांगी।

Madhubani

मधुबनी जिला के रहिका प्रखंड क्षेत्र के नाजिरपुर गांव में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बारिश के लिए दुआ मांगी और नमाज अदा की। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शनिवार को की नमाज के बाद बारिश के लिए सामूहिक दुआ का आयोजन किया।इस दुआ में जनपद में अच्छी बारिश के लिए अल्लाह से दुआ मांगी नमाज इस्तिसका एक विशेष नमाज है जो बारिश के लिए अदा की जाती है। इसमें दो रकअत नमाज होती है और नमाज के बाद दो बार खुदबा होता है। इस नमाज में दुआ भी विशेष तरह से रो,रो कर मांगी जाती है, जिसमें हाथ उलटकर दुआ मांगी जाती है।

180 लीटर शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तारमधुबनी  धर्मेद्र यादव जिला मुख्यालय से सटे रहिका थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अं...
26/07/2025

180 लीटर शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार

मधुबनी

धर्मेद्र यादव

जिला मुख्यालय से सटे रहिका थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर जयनगर दरभंगा जाने वाली मुख्य मार्ग पर जयनगर की ओर से दरभंगा जा रही एक स्विफ्ट डिजायर कार को थाना के सामने मुख्य मार्ग पर वेरिकेटिंग कर कार से शराब के साथ तीन तस्कर को पुलिस बल के द्वारा दावोच लिया गया।और जप्त कार को थाना परिसर लाया गया तालासी के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार के पीछे वाले शीट के पीछे में बनाये तहखाना से 180 लीटर नेपाली देशी शराब के साथ 3 शराब तस्कर को हिरासत मे लेते हुए नाम पता के साथ कारोबार मे संलिप्त लोगों के बारे मे पूछ ताछ करने मे पुलिस जुट गई। रहिका थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की गिरफ्तार तीनों अभियुक्त दरभंगा जिला के नूर आलम खा, गुड्डू खा,परवेज खान के रूप मे किया गया। गिरफ्तार शराब कारोबारियों के विरुद्ध उत्पाद मध निषेध अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत मे लेने हेतु व्यवहार न्यायालय मधुबनी भेज दिया गया।

मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री स्व० हरि प्रसाद साह की मूर्ति का किया अनावरण मधुबनी   ब्यूरो चीफ राहुल विद्यार्थी मुख्यमंत्र...
26/07/2025

मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री स्व० हरि प्रसाद साह की मूर्ति का किया अनावरण

मधुबनी

ब्यूरो चीफ राहुल विद्यार्थी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मधुबनी जिला के लौकही में जिला के लिए प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित विकास योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने लौकही के सूर्य प्रसाद प्लस टू उच्च विद्यालय के परिसर में बने हेलीपैड पर उतरने के बाद निश्चय रथ पर सवार होकर कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया। इस दौरान वहां उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

मुख्यमंत्री ने 178 करोड़ रुपये की लागत की पथ निर्माण विभाग द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ-527 बी एवं खजौली रेलवे स्टेशन-जयनगर रेलवे स्टेशन के बीच अवस्थित रेलवे समपार संख्या-39सी (रेलवे कि०मी० चैनेज-47+445) पर आर०ओ०बी० सहित पहुंच पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 264.93 करोड़ की लागत की जल संसाधन विभाग द्वारा पुरानी कमलाधार, जीवछ कमला का पुनर्जीवन कार्य तथा 161.08 करोड़ रुपये लागत की पुरानी कमला नदी एवं जीवछ कमला नदी पर 04 अदद बीयर एवं अन्य संरचना के निर्माण कार्य एवं इससे सिंचाई सुविधा बढ़ाने तथा बाढ़ न्यूनीकरण कार्य का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने 14.53 करोड़ रुपये की लागत की नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नगर निगम, मधुबनी क्षेत्रान्तर्गत बस स्टैंड निर्माण योजना का शिलान्यास तथा 31.13 करोड़ रुपये लागत की पर्यटन विभाग द्वारा फूलहर स्थान, हरलाखी में

पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्य का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व० हरि प्रसाद साह की मूर्ति का अनावरण किया और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

ज्ञातव्य है कि 264.93 करोड़ रुपये लागत की पुरानी कमलाधार, जीवछ नदी, जीवछ कमला एवं पुरानी कमला नदी आदि को पुनर्जीवित करने एवं इससे सिंचाई सुविधा बढ़ाने तथा बाढ़ न्यूनीकरण की प्रस्तावित योजना (बाढ़ प्रक्षेत्र) का शिलान्यास किया गया। कमला नदी के अतिरिक्त पुरानी कमला, मरनी कमला नदी एवं जीवछ नदी खजौली, पंडौल आदि प्रखण्डों से पूर्व से प्रवाहित है। सन् 1987 में कमला नदी पर मुख्य बांध का निर्माण होने के कारण पूर्व से प्रवाहित पुरानी कमला एवं उससे जुडी मरनी कमला मृतप्राय हो गई। प्रखंड खजौली की सुक्की पंचायत के पास कमला दाया बांध में Head Regulator बनाकर तथा पुरानी कमला एवं उससे जुड़ी मरनी कमला का जीर्णोद्धार कर इन सभी नदियों को पुनर्जीवित किये जाने की योजना है। इस योजना का कार्यान्वयन कुल 160.00 कि0मी0 में होना है। इसके अंतर्गत बाढ़ प्रबंधन से संबंधित कार्य से मधुबनी जिला के खजौली, राजनगर एवं पंडौल (कुल 3) प्रखंड तथा दरभंगा जिला के केवटी, दरभंगा सदर, बहादुरपुर, बहेरी, बेनीपुर, बिरौल, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं कुशेश्वरस्थान पश्चिमी (कुल 8) क्षेत्र लाभांवित होंगे।

साथ ही मुख्यमंत्री ने 161.08 करोड़ रुपये लागत की पुरानी कमला नदी एवं जीवछ कमला पर 04 अदद बीयर एवं अन्य संरचना के निर्माण कार्य आदि को पुनर्जीवित करने एवं इससे सिंचाई सुविधा बढ़ाने तथा बाढ़ न्यूनीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस योजनान्तर्गत नदियों को आपस में जोड़ने से कृषि उद्देश्य हेतु पानी की निरंतर आपूर्ति होगी तथा सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पानी की कमी की समस्या दूर होगी। साथ ही नदियों को आपस में जोड़ने से बाढ़ की आशंका वाले क्षेत्रों से अतिरिक्त पानी को पानी की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की ओर मोड़कर बाढ़ नियंत्रण में योगदान मिलेगा एवं बाढ प्रबंधन होगा। मधुबनी जिला अंर्तगत पंडौल एवं रहिका प्रखंड तथा दरभंगा जिला अंतर्गत बहादुरपुर, मनीगाछी एवं घनश्यामपुर प्रखंड के अंतर्गत लगभग 6089 हेक्टेयर कमांड क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इससे मधुबनी और दरभंगा जिले में मछली, मखाना, सिंघाड़ा आदि जलीय उत्पादों की पैदावार बढ़ेगी।

14.53 करोड़ रुपये की लागत से मधुबनी में अंतर्राज्यीय बस अड्डे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। मधुबनी शहर के वासियों द्वारा व्यावसायिक, सांस्कृतिक एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु बस सहित अन्य यात्री वाहन का प्रयोग किया जाता है। वर्तमान में शहर की आवश्यकता हेतु उपलब्ध बस अड्डा शहर के मध्य गंगासागर चौक पर अवस्थित है। शहर का तीव्र नगरीकरण हो रहा है तथा जनघनत्व भी बढ़ रहा है। शहर में उपलब्ध सड़कें काफी संकीर्ण हैं एवं सड़कों के चौड़ीकरण हेतु पर्याप्त जगह भी उपलब्ध नहीं है, ऐसे में गंगासागर चौक अवस्थित बस अड्डा से खुलने वाली बसों सहित अन्य वाहनों के आवागमन से जाम, पार्किंग व प्रदूषण सहित अन्य समस्या का सामना करना पड़ता है। रामपट्टी के निकट प्रस्तावित बस अड्डा वर्तमान में शहर से लगभग 05 कि०मी० की दूरी पर है। यहां पर बस स्टैण्ड के निर्माण से मधुबनी शहर को जाम एवं प्रदूषण की समस्या से मुक्ति मिलेगी तथा यह शहर के विस्तारीकरण में भी सहयोग प्रदान करेगा।

178 करोड़ रुपये की लागत से जयनगर शहीद चौक के पास आर०ओ०बी० के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जयनगर-खजौली रेलवे स्टेशन के बीच बने LC-39 पर विभिन्न माध्यम से आर०ओ०बी० निर्माण की मांग की जाती रही है। LC-39 पर आर०ओ०बी० के निर्माण नहीं होने के कारण अनेक दिशाओं से जयनगर बाजार आनेवाले आम लोगों को रेलवे द्वारा निर्मित यू-टर्न सड़क से लगभग दो से तीन किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। साथ ही यात्री रेल गाड़ी / मालवाहक रेलगाड़ी आने के समय रेलवे गुमटी बंद रहने के कारण काफी समय तक इंतजार करना पड़ता है एवं भारी जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। आर०ओ०बी० निर्माण हो जाने से जयनगर बाजार जानेवाले लोगों के द्वारा तय की जा रही अतिरिक्त दूरी, समय व ऊर्जा की बचत होगी। साथ ही लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी।

31.13 करोड़ रुपये की लागत से मधुबनी जिला स्थित माँ सीता एवं प्रभु श्रीराम के प्रथम मिलन स्थल 'फुल्हर स्थान' को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जानेवाले कार्य का शिलान्यास किया गया। फुलहर स्थान मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड में एक प्राचीन ऐतिहासिक स्थल है। यह वह स्थान है जहाँ भगवान राम एवं देवी सीता पहली बार मिले थे। यहाँ मिथिला के राजा जनक का फूलों का बगीचा था। देवी भगवती का एक बहुत प्रसिद्ध मंदिर जिसे गिरजा स्थान के रूप में जाना जाता है, यहीं स्थित है। इस स्थान को बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2020 में हिन्दू तीर्थयात्रियों के लिये पर्यटन केन्द्र के रूप में मान्यता दी गयी है। इस स्थल के विकसित होने से मधुबनी जिला पर्यटकीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण हो जायेगा एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलने से मधुबनी जिलावासियों की आर्थिक उन्नति होगी।

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, सांसद श्री संजय कुमार झा, मधुबनी जिले की प्रभारी मंत्री सह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, सांसद श्री रामप्रीत मंडल, पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व विधायक श्री सतीश कुमार साह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल, पथ निर्माण विभाग के सचिव श्री संदीप कुमार आर० पुडकलकट्टी, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त श्री कौशल किशोर, दरभंगा प्रक्षेत्र की पुलिस उपमहानिरीक्षक श्रीमती स्वप्ना गौतम मेश्राम, मधुबनी के जिलाधिकारी श्री आनंद शर्मा, मधुबनी के पुलिस अधीक्षक श्री योगेंद्र कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RV Live 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share