NH139

NH139 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from NH139, Media/News Company, bikram, Patna New City.

【*नमस्कार*】
【 -139】 न्यूज़ ग्रुप【NH-139】फेसबुक पेज के माध्यम से मुख्यतःपटना जिले से लेकर अरवल,दाऊदनगर से होते हुए औरंगाबाद तक जुड़े हुए सभी तक सम्पूर्ण छोटी बड़ी खबरें लोगो तक पहुँचाने की कोशिश【 -139】ग्रुप द्वारा किया जाता है।।

14/12/2025

【 #सिडनी】
ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों पर आतंकी हमला, आम नागरिक ने किया आतंकी का मुकाबला.अब तक दो आतंकी गिरफ्तार, हमले में कई निर्दोष लोगों की मौत.
सिडनी के बॉन्डि बीच पर हनुकाह त्योहार मना रहे थे यहूदी, तभी दो हथियारबंद ने फायरिंग शुरू कर दी।।

【 】नितिन नवीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, मोदी शाह ने सबको चौंकाया.भारतीय जनता पार्टी ने अपने नए राष्ट्रीय...
14/12/2025

【 】
नितिन नवीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, मोदी शाह ने सबको चौंकाया.
भारतीय जनता पार्टी ने अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है. बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का नया कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. जेपी नड्डा के बाद अब पार्टी की जिम्मेदारी वही संभालेंगे।।

【 #पटना】आज विक्रम विधायक  #सिद्धार्थ_सौरभ ने अष्टादश बिहार विधानसभा में "निवेदन समिति" के अध्यक्ष मनोनीत करने पर बिहार क...
14/12/2025

【 #पटना】
आज विक्रम विधायक #सिद्धार्थ_सौरभ ने अष्टादश बिहार विधानसभा में "निवेदन समिति" के अध्यक्ष मनोनीत करने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा,बिहार विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार जी को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है.
निवेदन समिति के माध्यम से विभिन्न प्रकार के आवेदनों, शिकायतों,आश्वासनों और सरकारी रिपोर्टों पर कार्य करने हेतु समन्वय स्थापित करेंगे.
बिहार विधानमंडल दल की सबसे बड़ी समिति है, निवेदन समिति वह मंच है जहाँ जनता अपनी बात रखती है और समिति सुनिश्चित करती है कि उस पर उचित कार्यवाही हो, जिससे विधायिका और जनता के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी बनता है.
निवेदन समिति के अध्यक्ष को इतना बड़ी शक्ति होती हैं कि वह कार्यपालिका के सबसे बड़े पद मुख्य सचिव, मंत्री परिषद की बातें को खंडित करने का शक्ति प्रदान करता है.
निवेदन समिति प्रस्तुत प्रतिवेदन और शिकायतों को समाधान करने,विधायिका कार्यों और जनता के बीच समन्वय स्थापित करने का एक बेहतर मंच है।।

13/12/2025

【 #नालंदा】
अतिक्रमण पर चल रहे जेसीबी पर महिला ने बैठ किया प्रदर्शन.
बिहार के नालंदा ज़िले के परवलपुर बाजार में अतिक्रमण को हटाने के लिये जेसीबी पहुंची जिसमे एक तरफ के अतिक्रमित क्षेत्र को तोड़ा गया जिसके बाद जैसे ही वापस जाने लगा वहां की महिलाओ ने हंगामा करते हुए अपनी मांगे रखी कि जब एक तरफ का आप बुलडोज़र से तोड़ रहे हैं तो दूसरी तरफ क्यों नही तोड़ रहे दूसरी तरह भी तोडा जाय जिसपर अधिकारी ने दूसरी तरफ तोड़ने से फिलहाल इनकार कर दिया. जिसके बाद ग्रामीण मांहिला ने जेसीबी के डोज़र पर बैठ कर हंगामा करने लगी जिस कारण सड़क भी जाम हो गया. किसी तरह समझा बुझा कर अन्य दिन नोटिश दे तोड़ने की बात कर मामला को शांत कराया गया।।

【 #पटना】पटना में 46 थानेदारों का तबादला, कई महत्वपूर्ण थाने प्रभावित.प्रशासनिक आवश्यकता और बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था सुनिश...
12/12/2025

【 #पटना】
पटना में 46 थानेदारों का तबादला, कई महत्वपूर्ण थाने प्रभावित.
प्रशासनिक आवश्यकता और बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पटना वरीय पुलिस अधीक्षक 【SSP】 कार्यालय ने जिले में व्यापक पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है. शुक्रवार को जारी आदेश पत्र में कुल 46 पुलिस निरीक्षकों 【इंस्पेक्टर】 एवं पुलिस अवर निरीक्षकों 【सब-इंस्पेक्टर】 को तत्काल प्रभाव से नए पदस्थानों पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इस फेरबदल में कई महत्वपूर्ण और व्यस्त थानों के थानेदार बदले गए हैं.
महत्वपूर्ण थानों में हुए प्रमुख बदलाव.
बिहटा के तत्कालीन थानाध्यक्ष पु.अ.नि. रंजीत कुमार को बाइपास थाना की कमान सौंपी गई है.
गौरीचक के थानाध्यक्ष पु.नि. अमित कुमार को अब बिहटा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.
राजीवनगर के पु.अ.नि. सोनू कुमार को पत्रकारनगर थाना भेजा गया है.
आईआईटी अमहारा थाना प्रभारी शिवशंकर कुमार को पुलिस केन्द्र भेजा गया है.
खगौल के राजकुमार को भी पुलिस केन्द्र स्थानांतरित किया गया है.
【अन्य तबादले】
पु.अ.नि. नवीन कुमार, जो जानीपुर के थानाध्यक्ष थे, अब बेलछी के नए थानाध्यक्ष होंगे.पु.अ.नि. गौतम कुमार, जो पहले अपर थानाध्यक्ष सचिवालय थे, उन्हें अब थानाध्यक्ष सचिवालय बना दिया गया है.पु.अ.नि. विनोद कुमार, थानाध्यक्ष बिक्रम, को पुलिस केन्द्र भेजा गया है.पु.नि. अनिल कुमार, थानाध्यक्ष मसौढ़ी, को भी पुलिस केन्द्र भेजा गया है.पु.नि. जितेन्द्र राणा, थानाध्यक्ष हवाई अड्डा, को श्रीकृष्णापुरी का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
पु.नि. अफसा परवीन, साइबर थाना 【महिला सशक्तिकरण】 से स्थानांतरित होकर अब महिला थाना की थानाध्यक्ष बनाई गई हैं.देखिए पूरी लिस्ट इस प्रकार है।।

【 #औरंगाबाद】सड़क दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों किया NH जाम.औरंगाब...
12/12/2025

【 #औरंगाबाद】
सड़क दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने घंटों किया NH जाम.
औरंगाबाद जिले में शुक्रवार की शाम एक बार फिर सड़क दुर्घटना ने एक युवक की मौत हो गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के पिपरडीह मोड़ के समीप एनएच 19 की है. तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद डाला. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक आनंदपूरा गांव निवासी रामनरेश सिंह का पुत्र महेंद्र सिंह उर्फ छोटू सिंह 【उम्र 55 वर्ष】 बताए जाते हैं.
जानकारी के अनुसार छोटू सिंह अपने गांव से बाजार जा रहे थे. तभी सड़क पार करने के दौरान अचानक एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया और फरार हो गया.
घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर जुट गए. देखते ही देखते स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह ठप हो गया.
“इस मोड़ पर लगातार हादसे हो रहे हैं, लोग हर हफ्ते मौत का शिकार बन रहे हैं. लेकिन प्रशासन आंख बंद किए बैठा है. यहां तत्काल ओवरब्रिज बनना बेहद जरूरी है.
गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक परिवार को उचित मुआवजा देने और पिपरडीह मोड़ पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की. लोगों का कहना है कि जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होगी. वे सड़क से नहीं हटेंगे.
घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग लगातार नारेबाजी करते रहे. कई घंटों तक नेशनल हाईवे जाम रहा, जिससे यात्रियों की भारी परेशानी देखने को मिली।।

【 #ओबरा_औरंगाबाद】परीक्षा देकर लौट रही भाई और बहन को लुटेरों ने मारी गोली, भाई की हालत गंभीर, कैश और मोबाइल लूटा.औरंगाबाद...
12/12/2025

【 #ओबरा_औरंगाबाद】
परीक्षा देकर लौट रही भाई और बहन को लुटेरों ने मारी गोली, भाई की हालत गंभीर, कैश और मोबाइल लूटा.
औरंगाबाद जिले में लुटेरों ने देर रात परीक्षा देकर घर लौट रहे भाई और बहन को गोली मार दी है. जिसमें भाई की हालत गंभीर है वहीं बहन खतरे से बाहर है.
जानकारी के अनुसार ओबरा थाना अंतर्गत बिहारी बीघा निवासी विकाश कुमार व बन्दना कुमारी, पिता योगेन्द्र पासवान देर रात लगभग 12 बजे गाड़ी से उतरकर अपने गांव बाइक से जा रहे थे. उसी दौरान गांव के रास्ते में लुटेरों द्वारा बीच रास्ते में रोक कर लूटने लगे जिसमें विरोध करने पर लुटेरों ने गोली मार दी जिसमें भाई की छाती में गोली लग गई और लुटेरों ने मोबाइल और कैश को छीन कर फरार हो गए. वहीं बहन ने अपने छोटे मोबाइल से परिवार वालों को घटना की सूचना दी उसके बाद परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस पहुंची और विकास कुमार और वंदना कुमारी को लेकर रात 2 बजे सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंची. जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए विकास कुमार को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है. वहीं देर रात घटना की जानकारी मिलने पर लोजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह सदर अस्पताल पहुंचे।।

【 #पटना】चालक सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, चार गिरफ्तार.बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं की सुरक्षा एक बार फिर ...
11/12/2025

【 #पटना】
चालक सिपाही भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, चार गिरफ्तार.
बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है. केंद्रीय चयन परिषद, पटना द्वारा आयोजित चालक सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, कटार केंद्र पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. परीक्षा शुरू होने के कुछ ही देर बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई से परीक्षा माफिया जगत में हड़कंप मच गया है.सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित बाहरी अभ्यर्थियों की जगह परीक्षा देने के उद्देश्य से सेंटर में पहुंचे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि परीक्षा में सॉल्वर गैंग सक्रिय है, जिसके बाद विशेष टीम तैनात की गई थी.जांच के दौरान अभ्यर्थियों की पहचान मिलान में गड़बड़ी पाए जाने पर पुलिस ने तत्काल चारों को हिरासत में ले लिया.पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और संभावित मास्टरमाइंड की तलाश भी तेज कर दी गई है. जिला प्रशासन ने परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा में चूक की जांच शुरू कर दी है.इस घटना के बाद परीक्षार्थियों और अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है.प्रतियोगी परीक्षा सुरक्षा को लेकर एक बार फिर शासन-प्रशासन की गंभीरता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।।

11/12/2025

【 #रोहतास】
रोहतास जिला पुलिस ने सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर परीक्षा केंद्र में घुसे साल्वर गैंग के एक सदस्य समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. देखें इस संबंध में ASP अतुलेश झा ने क्या कुछ कहा है।।

【 #पटना】माननीय उपमुख्यमंत्री सह मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग श्री विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पटना से शुरू ह...
11/12/2025

【 #पटना】
माननीय उपमुख्यमंत्री सह मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग श्री विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पटना से शुरू होगा भूमि सुधार जनकल्याण संवाद शुक्रवार को माननीय उपमुख्यमंत्री के पटना स्थित सरकारी आवास 3 स्ट्रैंड रोड, आयोजन इको पार्क गेट नंबर एक के सामने 12 बजे से है.पटना जिले की भूमि संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।।

【 #जहानाबाद】सुजातपुर गांव निवासी 28 वर्षीय अजीत कुमार को अपराधियों ने सीने में मारी दो गोली.घोसी थाना क्षेत्र के कुर्रे ...
11/12/2025

【 #जहानाबाद】
सुजातपुर गांव निवासी 28 वर्षीय अजीत कुमार को अपराधियों ने सीने में मारी दो गोली.
घोसी थाना क्षेत्र के कुर्रे पंचायत के सुजातपुर गांव में बुधवार की संध्या एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. जख्मी युवक सुजातपुर गांव निवासी 28 वर्षीय अजीत कुमार है, उसे सीने में दो गोली मारी गई है, गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।।

【 #पटना】शहर छोड़िए अब बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगा बुलडोजर, डिप्टी सीएम का ऐलान.बिहार में जमीन से जुड़े विवाद लं...
10/12/2025

【 #पटना】
शहर छोड़िए अब बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगा बुलडोजर, डिप्टी सीएम का ऐलान.
बिहार में जमीन से जुड़े विवाद लंबे समय से बड़ी चुनौती बने हुए हैं. इस समस्या को देखते हुए उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा ने विभागीय सुधारों की लंबी श्रृंखला का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में ज्यादातर शिकायतें जमीन विवादों से जुड़ी होती हैं और सरकार अब इन मामलों पर तेजी से कार्रवाई करेगी.
''जमीन विवाद, दाखिल-खारिज और परिमार्जन के मामलों में देरी अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. भूमि सुधार विभाग की जवाबदेही तय होगी और हर स्तर पर पारदर्शिता लाई जाएगी. इसी को लेकर 12 दिसंबर से भूमि सुधार जनसंवाद कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं. नए सिस्टम में देरी करने वाले कर्मचारियों की पहचान कर तुरंत रिपोर्ट मांगी जाएगी.''विजय सिन्हा, उपमुख्यमंत्री, बिहार सरकारी जमीन अतिक्रमण पर बुलडोजर एक्शन सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को हटाने के लिए बिहार सरकार मार्च 2026 से बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्रवाई बुलडोजर से भी आगे की होगी. अभियान के दौरान बड़े पैमाने पर सरकारी भूमि खाली कराई जाएगी और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. जो लोग सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की सच्चाई सामने लाएंगे, उन्हें विभाग सम्मानित भी करेगा. सरकार का लक्ष्य है कि राज्य की सभी सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए।।

Address

Bikram
Patna New City
801104

Telephone

9431879665

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NH139 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share