NH139

NH139 【नमस्कार】
यह पेज मुख्यत: हर छोटी बड़ी ?

【 #बिक्रम_विधानसभा】बिक्रम विधानसभा से जीते विधायकों का कार्यकाल निम्न प्रकार हैं.■◆◆★★★NH-139★★★◆◆■1957 मनोरमा देवी कांग...
05/11/2025

【 #बिक्रम_विधानसभा】
बिक्रम विधानसभा से जीते विधायकों का कार्यकाल निम्न प्रकार हैं.
■◆◆★★★NH-139★★★◆◆■
1957 मनोरमा देवी कांग्रेस.
1962 मनोरमा देवी कांग्रेस.
1967 महावीर गोप कांग्रेस.
1969 खदेरन सिंह भारतीय क्रांति दल.
1972 करण सिंह संगठन कांग्रेस.
1977 कैलाशपति मिश्र जनता पार्टी.
1980 रामनाथ यादव भाकपा.
1990 रामनाथ यादव भाकपा.
1995 रामनाथ यादव भाकपा.
2000 राम जन्म शर्मा भाजपा.
2005 अनिल कुमार लोजपा.
2005 अनिल कुमार भाजपा.
2010 अनिल कुमार भाजपा.
2015 सिद्धार्थ सिंह कांग्रेस.
2020 सिद्धार्थ सौरभ कांग्रेस.
2025 ......................??

【 】जानीपुर में बीते रात चोरी की घटना को दिया गया अंजाम.■◆◆★★★★NH-139★★★◆◆■पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र के मुर्गीयाच...
04/11/2025

【 】
जानीपुर में बीते रात चोरी की घटना को दिया गया अंजाम.
■◆◆★★★★NH-139★★★◆◆■
पटना जिले के जानीपुर थाना क्षेत्र के मुर्गीयाचक गाँव में बीते सोमवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित पप्पू चौधरी द्वारा बताया है बीते सोमवार की रात रात्रि लगभग 12 बजे के करीब छत के रास्ते घर में चोर पहुँच कर घटना को अंजाम दिया। बताते चलें चोरी हुई वस्तु में सोने के दो जोड़ी झुमका 25ग्रा. सोने के दो पीस चैन 20ग्रा.सोने का लॉकेट दो पीस 15गग्रा.सोने का ज्युतिया तीन पीस 20ग्रा.सोने का नथिया,टिका, ढोलना,टॉप 25ग्रा.चांदी का पायल बारह जोड़ी 500ग्रा.चांदी का कटोरा 50ग्रा,पीतल का वर्तन समेत दस पीस कपड़े, विभिन्न प्रकार की चालीस पीस सारी और एक लाख 60 हज़ार कैश भी लेकर फरार।।

【 】■◆◆★★★NH-139★★★◆◆■ICC महिला विश्व कप 2025 के फाईनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से पराजित कर ऐतिहासिक जी...
03/11/2025

【 】
■◆◆★★★NH-139★★★◆◆■
ICC महिला विश्व कप 2025 के फाईनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई.आपके अदम्य साहस, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने देश का मान बढ़ाया है। पूरे देश को आप पर गर्व है।।

02/11/2025

【 #पटना】
■◆◆★★★NH-139★★★◆◆■
पटना मे पहुँचे देश के प्रधानसेवक
सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, चारों तरफ गूँजी एक ही आवाज फिर एक बार एनडीए सरकार।।

02/11/2025

【 #पटना_मोकामा】
■◆◆★★★NH-139★★★◆◆■
पटना के SSP कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि चुनावी हिंसा और हत्या के एक गंभीर मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीनियर SP ने बताया कि यह हिंसक झड़प 30 अक्टूबर को हुई थी, जिसमें दो प्रत्याशियों के गुट आपस में भिड़ गए थे. झड़प के दौरान दोनों पक्षों में पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए. घटना के बाद घटनास्थल से 75 वर्षीय दुलारचंद यादव का शव बरामद किया गया, जो उसी गांव के निवासी थे जहां यह झड़प हुई थी.

SSP ने बताया कि घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने जाँच शुरू की. साक्ष्यों, प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पाया कि यह मामला आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और एक गंभीर आपराधिक कृत्य है. जांच में यह पुष्टि हुई कि यह पूरी घटना प्रत्याशी अनंत सिंह की मौजूदगी में हुई थी.जांच के आधार पर, पुलिस ने अनंत सिंह को इस मामले में मुख्य आरोपी बनाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.अनंत सिंह के साथ उनके दो सहयोगियों, मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा और मामले में उचित कानूनी जाँच की जाएगी.
यह घटना चुनावी माहौल में एक बड़ी उथल-पुथल का कारण बनी है।।

【 #बिक्रम】■◆◆★★★NH-139★★★◆◆■रिमझिम बारिश के बीच भाजपा प्रत्याशी के लिए एनडीए की हुई चुनावी सभा.जे पी नड्डा एवं चिराग पास...
01/11/2025

【 #बिक्रम】
■◆◆★★★NH-139★★★◆◆■
रिमझिम बारिश के बीच भाजपा प्रत्याशी के लिए एनडीए की हुई चुनावी सभा.
जे पी नड्डा एवं चिराग पासवान ने किया एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में किया चुनावी सभा को सम्बोधित.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रथम चरण का मतदान 6 नवम्बर को निर्धारित है. चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा जोर-शोर से चुनावी सभाएं चल रही है. इसी के तहत विक्रम विधानसभा क्षेत्र के बिक्रम नगर स्थित पार्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में शुक्रवार को रिमझिम बारिश की फुहारों के बीच एनडीए की चुनावी सभा का आयोजन हुआ जहाँ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और लोजपा 【रामविलास】 के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. ऐसे तो दोनों नेताओं को हेलिकोप्टर से सभा स्थल पहुँचना था लेकिन बारिश के कारण दोनों नेता सड़क मार्ग से सभा स्थल पहुँचे. भीड़ के बीच से चिराग पासवान जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगातार गूंजत होते रहे. वहीं दोनों नेताओं ने अपने संबोधन में एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और आगामी विधानसभा चुनाव में डबल इंजन की सरकार को पुनः सत्ता में लाने की अपील की है.

लोजपा 【रामविलास】 के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि आने वाले पाँच साल बिहार के सपनों को साकार करने वाले होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है. युवाओं को रोजगार, महिलाओं को अवसर और शिक्षा-स्वास्थ्य में सुधार हमारी सरकार की प्राथमिकता है. चिराग ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार ने लालू राज का जंगलराज देखा है और अब जनता विकास के लिए एनडीए की ओर रुख कर चुकी है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ परिवार के हित में कार्य कर रहे हैं जबकि एनडीए जनता के हित में कार्य कर रही है. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार की जनता पीछे मुड़कर देखने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि लालू के जंगलराज और अंधकारमय शासन पर प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार की डबल इंजन की सरकार ने विकास की ऐसी लकीर खींची है जिससे पूरा बिहार प्रकाशित हो उठा है. नड्डा ने एनडीए सरकार की उपलब्धियाँ गिनाते हुए कहा कि हर घर को 125 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को रोजगार प्रोत्साहन राशि, सड़कों का जाल, चौबीस घंटे बिजली-पानी जैसी सुविधाएँ अब बिहार की पहचान बन चुकी हैं.
लालू परिवार पर कटाक्ष करते हुए नड्डा ने कहा कि अपने परिवार का हित साधने के लिए लालू परिवार ने बिहार में अपराध का उद्योग खड़ा किया. प्रत्याशी सिद्धार्थ सौरव और मनेर से लोजपा प्रत्याशी जितेंद्र यादव को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि बिहार के विकास और स्थिरता के लिए एनडीए की सरकार आवश्यक है.
चुनावी जनसभा में एक बात देखने को मिल रही है कि दोनों नेताओं के काफिला का गगनभेदी नारों के साथ जहां कार्यकर्तागण एवं आम लोग स्वागत कर रहे हैं। वहां लोजपा【रामविलास】 एवं भाजपा के झंडे तो दिख रहे हैं, लेकिन जदयू का झंडा लगभग ना के बराबर दिख रहा है. आप चुनावी जनसभा को गौर से देखें,इसमें अगर कहीं एक दो झंडे जदयू का छिपा हो तो अलग बात है. लेकिन स्पष्ट रूप से लोजपा 【रामविलास】 एवं भाजपा के झंडे दिख रहे हैं. एनडीए विभिन्न मंचों से यह बार-बार कहती है कि बिहार का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहा है . अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे.ऐसी स्थिति में लोगों के बीच एक चर्चा है कि या तो जदयू के कार्यकर्ता मैदान में नहीं थे और अगर थे तो शायद झंडा लेकर नहीं आए जिसका नतीजा है कि जदयू का झंडा या कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत में नारों के बीच उनकी उदासीनता रही है।।

【क्रेडिट-शशांक शेखर】

【 #मोकामा】■◆◆★★★NH-139★★★◆◆■मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जदयू उम्मीदवार अनंत...
31/10/2025

【 #मोकामा】
■◆◆★★★NH-139★★★◆◆■
मोकामा में जन सुराज पार्टी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह समेत पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.मृतक के पोते के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई की है. इसके साथ ही जन सुराज प्रत्याशी को भी आरोपित बनाया गया है।।

【 #गयाजी_टेकारी】■◆◆★★★NH-139★★★◆◆■बिहार में जस जस चुनावी बयार तेजी की ओर बढ़ रही है तब से चुनाव रक्तरंजित होते जा रहा है....
31/10/2025

【 #गयाजी_टेकारी】
■◆◆★★★NH-139★★★◆◆■
बिहार में जस जस चुनावी बयार तेजी की ओर बढ़ रही है तब से चुनाव रक्तरंजित होते जा रहा है.ताजा खबर है कि टेकारी के केसपा पंचायत अंतर्गत बोहिया गांव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई.
हत्या के बाद इलाके में तनाव चुनाव आयोग को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर के विधि व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए ताकि चुनाव भयमुक्त सम्पन हो सके।।

【 ास】■◆◆★★★NH-139★★★◆◆■कलेर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसार गढ़ कृष्णा होटल के पास सड़क दुर्घटना में दो के मौत के बाद रोड को...
30/10/2025

【 ास】
■◆◆★★★NH-139★★★◆◆■
कलेर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसार गढ़ कृष्णा होटल के पास सड़क दुर्घटना में दो के मौत के बाद रोड को आक्रोशित पब्लिक व परिजनों द्वारा जाम किया गया.जिसमें काफी मकसद बाद देर रात्रि पौने ग्यारह बजे परिजनों को समझा बूझकर समाजसेवी विक्रम सिंह व अखिलेश सम्राट स्थानीय निवासी चंदन शर्मा जी द्वारा जाम को छुड़वाया गया।।

30/10/2025

【 #मोकामा】
■◆◆★★★NH-139★★★◆◆■
Breaking News: अनंत सिंह ने जन सुराज समर्थक के हत्या पर दिया बड़ा बयान, बताया क्या कुछ हुआ.

【 #मोकामा】■◆◆★★★NH-139★★★◆◆■मोकामा टाल में दुलारचंद यादव की हत्या.वह जन सुराज प्रत्याशी पीयूष के साथ चुनाव प्रचार में जा...
30/10/2025

【 #मोकामा】
■◆◆★★★NH-139★★★◆◆■
मोकामा टाल में दुलारचंद यादव की हत्या.वह जन सुराज प्रत्याशी पीयूष के साथ चुनाव प्रचार में जा रहे थे तभी उनपर हमला किया गया।।

29/10/2025

【 】
टेकारी विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान विधायक पर हमला, कई वाहन क्षतिग्रस्त.
■◆◆★★★NH-139★★★◆◆■
टेकारी विधानसभा क्षेत्र से हम पार्टी के प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक अनिल कुमार जी पर आज ग्राम दिघौड़ा में जनसंपर्क के दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा हमला कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हमले में कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमलावर एक विशेष जाति समुदाय से संबंधित बताए जा रहे हैं. घटना को लेकर क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल व्याप्त है.
वहीं, इस हमले को लेकर लोगों में आक्रोश और चिंता दोनों देखी जा रही है.
हम पार्टी के स्थानीय नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि इस हमले में शामिल सभी व्यक्तियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी हिंसक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।।

【क्रेडिट-सुधीर कुमार जी】

Address

Bikram
Patna New City
801104

Telephone

9431879665

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NH139 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share