12/12/2025
【 #पटना】
पटना में 46 थानेदारों का तबादला, कई महत्वपूर्ण थाने प्रभावित.
प्रशासनिक आवश्यकता और बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पटना वरीय पुलिस अधीक्षक 【SSP】 कार्यालय ने जिले में व्यापक पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया है. शुक्रवार को जारी आदेश पत्र में कुल 46 पुलिस निरीक्षकों 【इंस्पेक्टर】 एवं पुलिस अवर निरीक्षकों 【सब-इंस्पेक्टर】 को तत्काल प्रभाव से नए पदस्थानों पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इस फेरबदल में कई महत्वपूर्ण और व्यस्त थानों के थानेदार बदले गए हैं.
महत्वपूर्ण थानों में हुए प्रमुख बदलाव.
बिहटा के तत्कालीन थानाध्यक्ष पु.अ.नि. रंजीत कुमार को बाइपास थाना की कमान सौंपी गई है.
गौरीचक के थानाध्यक्ष पु.नि. अमित कुमार को अब बिहटा का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.
राजीवनगर के पु.अ.नि. सोनू कुमार को पत्रकारनगर थाना भेजा गया है.
आईआईटी अमहारा थाना प्रभारी शिवशंकर कुमार को पुलिस केन्द्र भेजा गया है.
खगौल के राजकुमार को भी पुलिस केन्द्र स्थानांतरित किया गया है.
【अन्य तबादले】
पु.अ.नि. नवीन कुमार, जो जानीपुर के थानाध्यक्ष थे, अब बेलछी के नए थानाध्यक्ष होंगे.पु.अ.नि. गौतम कुमार, जो पहले अपर थानाध्यक्ष सचिवालय थे, उन्हें अब थानाध्यक्ष सचिवालय बना दिया गया है.पु.अ.नि. विनोद कुमार, थानाध्यक्ष बिक्रम, को पुलिस केन्द्र भेजा गया है.पु.नि. अनिल कुमार, थानाध्यक्ष मसौढ़ी, को भी पुलिस केन्द्र भेजा गया है.पु.नि. जितेन्द्र राणा, थानाध्यक्ष हवाई अड्डा, को श्रीकृष्णापुरी का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
पु.नि. अफसा परवीन, साइबर थाना 【महिला सशक्तिकरण】 से स्थानांतरित होकर अब महिला थाना की थानाध्यक्ष बनाई गई हैं.देखिए पूरी लिस्ट इस प्रकार है।।