11/12/2025
ऑपरेशन मुस्कान के तहत खगड़िया पुलिस के द्वारा चोरी/गुम हुए कुल 23 मोबाइल फोन (कीमत लगभग 3,97,451 रुपये) को बरामद किया गया एवं वास्तविक धारकों को सौपा गया। वास्तविक मोबाइल धारकों में से अधिकांश खगड़िया जिले के स्थानीय निवासी थे, जबकि कुछ मोबाइल धारक बाहर के जिलों जैसे-बेगूसराय, नवादा से भी मोबाइल प्राप्त करने हेतु खगड़िया जिला आए थे।
ऑपरेशन मुस्कान के तहत खगड़िया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी/गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किया गया जिसमें साईबर थाना द्वारा-06, चौथम थाना-02, भरतखंड-06, मानसी थाना-03, एवं चित्रगुप्तनगर थाना-02, गंगौर थाना, मोरकाही थाना, खगड़िया थाना, परबत्ता थाना द्वारा एक-एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
मोबाइल धारकों ने मोबाइल प्राप्त करने के पश्चात् पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की काफी प्रशंसा की और उनकी खुशी स्पष्ट उनके चेहरे से देखी जा सकती थी।