28/08/2025
ब्रेकिंग
बिहार
पटना
*बिहार में हाई अलर्ट, नेपाल के रास्ते घुसे तीन पाकिस्तानी आतंकी*
पटना।
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। पुलिस मुख्यालय (PHQ) को खुफिया इनपुट मिले हैं कि पाकिस्तान के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश कर चुके हैं। इस सूचना के बाद राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े
खुफिया सूत्रों के अनुसार पकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े ये तीनों आतंकी हैं।
हसनैन अली, निवासी रावलपिंडी (पाकिस्तान)
आदिल हुसैन, निवासी उमरकोट (पाकिस्तान)
मो. उस्मान, निवासी बहावलपुर (पाकिस्तान)
बताया जा रहा है कि ये आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू (नेपाल) पहुंचे थे और वहीं से पिछले सप्ताह बिहार की सीमा में दाखिल हुए।
पासपोर्ट विवरण साझा
पुलिस मुख्यालय ने इन तीनों आतंकियों के पासपोर्ट से संबंधित जानकारी सीमावर्ती जिलों की पुलिस और खुफिया इकाइयों को उपलब्ध करा दी है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।
चुनावी माहौल में बढ़ी चिंता
सूत्रों के मुताबिक, आतंकी देश के किसी हिस्से में बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच सकते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां और सतर्क हो गई हैं। PHQ ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे खुफिया तंत्र को सक्रिय करें, संदिग्धों की गतिविधियों पर निगरानी रखें और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नज़र
प्रदेशभर की पुलिस-प्रशासनिक इकाइयों को आदेश दिया गया है कि सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया जाए। विशेषकर नेपाल सीमा से लगे जिलों में चौकसी और बढ़ा दी गई है।