Bihar Samachar

Bihar Samachar "Kahaniyan Bihar Ki"
आप अपने आसपास का ख़बर हमें भेजें बिहार के हर खबर सबसे पहले ,बिहार का No 1 न्यूज़ चैनल Bihar Samachar

30/08/2025

◼️🆕शिक्षा बिभाग के ACS का तबादला,डाॅक्टर बी राजेन्द्र बने शिक्षा विभाग के नये ACS...

ये मानव बम नहीं हैं,बिहार में होम डिलीवरी करने वाले दारू बम हैं
28/08/2025

ये मानव बम नहीं हैं,बिहार में होम डिलीवरी करने वाले दारू बम हैं

पटना अटल पथ हादसा: महिला सिपाही कोमल के परिवार को मिलेगा ₹1.70 करोड़ का मुआवजा, DGP विनय कुमार ने दी मंजूरीअटल पथ पर वाह...
28/08/2025

पटना अटल पथ हादसा: महिला सिपाही कोमल के परिवार को मिलेगा ₹1.70 करोड़ का मुआवजा, DGP विनय कुमार ने दी
मंजूरी

अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दाैरान स्कॉर्पियो ने 3 पुलिस कर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दिया था। महिला सिपाही कोमल की माैत हाे गई थी। कोमल नालंदा जिला की रहने वाली थी। SI और ASI की हालत गंभीर बनी हुई थी।

सिगरेट के पैसे मांगने पर बरपाया कहर! समस्तीपुर में 25 रुपये के लिए ले ली महिला की जान, समस्तीपुर में दिल दहला देने वाली ...
28/08/2025

सिगरेट के पैसे मांगने पर बरपाया कहर! समस्तीपुर में 25 रुपये के लिए ले ली महिला की जान, समस्तीपुर में दिल दहला देने वाली घटना

अंगारघाट थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव में बीते सोमवार को एक महिला दुकानदार की बकाया पैसा मांगने पर पिटाई कर दी गयी.

जख्मी हालत में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की शाम उसकी मौत हो गई. मृतका की पहचान गांव के वार्ड 5 निवासी राजेश कुमार पासवान की पत्नी किरण कुमारी के रूप में बतायी गयी है.

सूचना पर अंगारघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजते हुए अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार किरण कुमारी अपने घर पर एक परचून की दुकान किये हुए थी. दुकान से लिए गये सामान का बकाया पैसा गांव के ब्रजेश पासवान से सोमवार को मांगा था.

इसी को लेकर ब्रजेश अपने सहयोगियों के साथ पिटाई कर दी. बताया जाता है कि पिटाई के दौरान किरण के पेट पर पैर से चोट लग गई. जिससे किरण अचेत होकर गिर गई.

इसके बाद परिजनों ने इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल ले गये. इस बीच बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.

बताया जाता है कि किरण कुमारी का पेट का ऑपरेशन कुछ ही दिन पहले हुई थी. जिसमें गम्भीर चोट लगने से मौत हो गई.

मामले में अंगारघाट थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार ने बताया कि मृतका के ससुर गणेशी पासवान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पुलिस को दिये आवेदन में गांव के सीताराम पासवान के पुत्र अखिलेश पासवान, ब्रजेश पासवान, मिथिलेश पासवान, अवधेश पासवान सहित 10 लोगों पर पीट-पीट कर बहू व राजेश कुमार पासवान की पत्नी किरण कुमारी की हत्या करने का आरोप लगाया गया है. Bihar Police Bihar Samachar Vision Of Nitish Kumar Samastipur Town

खगड़िया के पूर्व जिलाधिकारी सह ICDS के डिरेक्टर IAS अमित कुमार पांडेय जी बने बिहार निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन पद...
28/08/2025

खगड़िया के पूर्व जिलाधिकारी सह ICDS के डिरेक्टर IAS अमित कुमार पांडेय जी बने बिहार निर्वाचन आयोग के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार !

28/08/2025

अलौली अंचल के राजस्व कर्मचारी सतेंद्र सिंह 20 हज़ार रुपए घुस लेते हुए गिरफ़्तार…

 #खगड़िया श्यामलाल चंद्रशेखर चिकित्सा महाविद्यालय खगड़िया को मिला 50 सीटो पर नामांकन की   #अनुमति..... स्वास्थ्य सुविधा ...
28/08/2025

#खगड़िया
श्यामलाल चंद्रशेखर चिकित्सा महाविद्यालय खगड़िया को मिला 50 सीटो पर नामांकन की #अनुमति.....
स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने लिए डॉ #विवेकानंद कर रहे हैं संघर्ष......

ब्रेकिंगबिहार पटना *बिहार में हाई अलर्ट, नेपाल के रास्ते घुसे तीन पाकिस्तानी आतंकी*पटना।बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले...
28/08/2025

ब्रेकिंग
बिहार
पटना

*बिहार में हाई अलर्ट, नेपाल के रास्ते घुसे तीन पाकिस्तानी आतंकी*

पटना।
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। पुलिस मुख्यालय (PHQ) को खुफिया इनपुट मिले हैं कि पाकिस्तान के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में प्रवेश कर चुके हैं। इस सूचना के बाद राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े

खुफिया सूत्रों के अनुसार पकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े ये तीनों आतंकी हैं।

हसनैन अली, निवासी रावलपिंडी (पाकिस्तान)

आदिल हुसैन, निवासी उमरकोट (पाकिस्तान)

मो. उस्मान, निवासी बहावलपुर (पाकिस्तान)

बताया जा रहा है कि ये आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में काठमांडू (नेपाल) पहुंचे थे और वहीं से पिछले सप्ताह बिहार की सीमा में दाखिल हुए।

पासपोर्ट विवरण साझा

पुलिस मुख्यालय ने इन तीनों आतंकियों के पासपोर्ट से संबंधित जानकारी सीमावर्ती जिलों की पुलिस और खुफिया इकाइयों को उपलब्ध करा दी है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

चुनावी माहौल में बढ़ी चिंता

सूत्रों के मुताबिक, आतंकी देश के किसी हिस्से में बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच सकते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां और सतर्क हो गई हैं। PHQ ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे खुफिया तंत्र को सक्रिय करें, संदिग्धों की गतिविधियों पर निगरानी रखें और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

सुरक्षा एजेंसियों की पैनी नज़र

प्रदेशभर की पुलिस-प्रशासनिक इकाइयों को आदेश दिया गया है कि सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच अभियान चलाया जाए। विशेषकर नेपाल सीमा से लगे जिलों में चौकसी और बढ़ा दी गई है।

28/08/2025
पटना के निगरानी विभाग या निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से संपर्क करने के लिए आप निम्नलिखित नंबरों का उपयोग कर सकते हैं: लैंडलाइ...
28/08/2025

पटना के निगरानी विभाग या निगरानी अन्वेषण ब्यूरो से संपर्क करने के लिए आप निम्नलिखित नंबरों का उपयोग कर सकते हैं: लैंडलाइन नंबर 0612-2215344 या 0612-2215043, और मोबाइल नंबर 7765953261। आप बिहार विजिलेंस की वेबसाइट Facebook पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संपर्क करने के तरीके:
मोबाइल नंबर: 7765953261
लैंडलाइन नंबर: 0612-2215344, 0612-2215043
टोल फ्री नंबर: 1064
कार्यालय का पता:
निगरानी ब्यूरो, 6 सर्कुलर रोड, पटना।
यह संपर्क नंबर पुलिस, प्रशासन और अन्य सरकारी विभागों में रिश्वतखोरी या भ्रष्टाचार की शिकायतों के लिए जारी किए गए हैं।

26/08/2025

बिहार:एम्बुलेंस नहीं मिलने पर कंधे पर उठा मरीज को ले गए अस्पताल :खगड़िया में एंबुलेंस न मिलने पर परिजन खाट पर लिटाकर बुजुर्ग को कई किलोमीटर पैदल अस्पताल ले गए, लेकिन वहां भी स्ट्रेचर नसीब नहीं हुआ।

वैशाली जिले के काजीपुर थानांतर्गत दिनांक 21.08.25 को फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय से हुए लूट की घटना का सफल उद्भेदन...पुलिस ने...
25/08/2025

वैशाली जिले के काजीपुर थानांतर्गत दिनांक 21.08.25 को फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय से हुए लूट की घटना का सफल उद्भेदन...

पुलिस ने CCTV फुटेज एवं मानवीय व तकनीकी आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

लूट का 03 मोबाइल बरामद

Address

Patna
851121

Telephone

+917368097835

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar Samachar:

Share