Soft news patna

Soft news patna evry thing news in bihar patna

04/10/2022

नवरात्रा पर्व की महानवमी के दिन अगमकुआं स्थित स्थित बड़ी पटनदेवी मंदिर

01/10/2022

एक प्रत्याशी ऐसा भी जनता को उड़ाएंगे

17/10/2020

Tv9

25/09/2020

भारत बंद के दौरान जाप की कार्यकर्ता भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंच गए जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती मनाई जा रही थी और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे बिहार के भाजपा प्रभारी भूपेंद्र पेंद्र यादव समेत कई नेता प्रदेश कार्यालय में मौजूद थे अचानक जाप के दर्जनों कार्यकर्ता झंडा के साथ भाजपा पार्टी ऑफिस पहुंच गए और गेट के सामने नारा लगाने लगे जाप के कार्यकर्ताओं की इस हरकत पर भाजपा के कार्यकर्ता उग्र हो गए और प्रदर्शन करने वाले सभी जाप के कार्यकर्ताओं को भगाया और कई कार्यकर्ताओं की पिटाई भी की गई...

19/08/2020

BPSC द्वारा 2018 में आयोजित सिविल इंजियरिंग की परीक्षा परिणाम देने की मांग को लेकर छात्रो ने आज bpsc कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।बाद में मौके पर पहुची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्रों के नही मानने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रो को हटाया और कई छात्रो को हिरासत में भी लिया।

08/08/2020

जाप के छात्र नेता और pu छात्र संघ अध्यक्ष को रिहा करने की मांग को लेकर आज जाप छात्रो ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर प्रदर्शन किया और pu अध्यक्ष मनीष यादव के रिहाई की मांग की बाद में पुलिस ने मौके पर पहुच कर छात्रो पर लाठीचार्ज कर हटाया और दो छात्रो को हिरासत में भी लिया

25/07/2020

दरभंगा : हेलीकॉप्टर की मदद से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचाई जा रही है खाद्य सामग्री पैकेट।

24/07/2020

मौसम विभाग ने 26 जुलाई तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है।बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना बताई है
काफी उमस के बाद पटना में भी मौसम सुहाना हो गया और काफी तेज बारिश हो रही है।

20/07/2020

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज पवित्र श्रावण माह की सोमवती अमावस्या के दिन बाबा भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस संकटकाल में ईश्वर सभी देशवासियों को स्वस्थ, सफल, सुखी और संपन्न रखे, यही मंगलकामना है। हर- हर महादेव।

-

19/07/2020

कोरोना काल में विधायक जी क्रिकेटर बनने चले लेकिन, चारों पाव चित हो गए। हालांकि पहली बॉल पर विधायक जी ने छक्का जरूर मार कर खूब तालियां बटोरी। लेकिन दूसरे बॉल पर छक्का लगाने के चक्कर में चारों पाव चित हो गये। यह आप जो देख रहे हैं यह आरजेडी के बरहमपुर विधायक शंभू यादव हैं इन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र के दीया ढकाई गांव में एक क्रिकेट मैच का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

18/07/2020

पटना गया रेलखंड के पोठही स्टेशन के पास आज एक भीषण हादसा हुआ है, जहां जनशताब्दी ट्रेन से स्विफट कार टकरा गई हैं, मौके पर दो की मौत हो गई है वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, यह घटना धरहरा अवैध रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ है, बताया जाता है कि पटना निवासी सुमित और नीलिमा देवी अपने घर धरहरा जा रहे थे, वहीं रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान कार का पिछला चक्का ट्रैक में फस गया, उसी वक्त जन शताब्दी ट्रेन तेजी से आई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए मौके पर दो की मौत हो गई है वहीं एक बच्चा 5 साल का है जिस की स्थिति गंभीर बताई जा रही है जिसे पीएमसीएच रेफर किया गया है मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी है

16/07/2020

जिस पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था वो मात्र एक महीने में ही हुवा ध्वस्त....

गोपालगंज में 264 करोड़ की लागत से बना सत्तरघाट महासेतु पर बने पुल के अप्रोच रोड ध्वस्त हो जाने से आवागमन ठप हो गया है. दरअसल इसका एप्रोच रोड गंडक नदी के पानी के दबाव नहीं झेल पाया और देखते ही देखते पुल ध्वस्त हो गया. इस पुल के पहुंच पथ के ध्वस्त होने से आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गयी है और चंपारण, तिरहुत और सारण समेत कई जिलों से संपर्क भी टूट गया है. बता दें कि बीते 16 जून को सीएम नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस महासेतू का उद्घाटन किया था.

15/07/2020

बिहार की राजनीति में कोरोना कहर बरपा रहा है. कई नेता,विधायक और मंत्री कोरोना के चपेट में हैं. इसके बाद भी आरजेडी के एक विधायक को कोरोना का डर नहीं है. अपने तो जान जोखिम में डाल ही रहे हैं साथ-साथ अपने कार्यकर्ताओं और नजदीकी लोगों के जान भी खतरे में डाल रहे हैं. विधायक झरना में ग्रुप स्विमिंग कर रहे हैं. यह मामला रोहतास के जिला के तिलौथू का है.

*संजय यादव ने दे रहे कोरोना को न्योता*

राजद के काराकाट के विधायक संजय यादव अपने समर्थकों के साथ 'तुतला-भवानी' का झरना गए. इस झरने के पानी में दोस्तों के साथ कोरोना संक्रमण के खतरे को दरकिनार कर विधायक अपने समर्थकों के साथ झरने का पानी का आनंद लेते रहे. इस दौरान फुल मस्ती हो रही थी. सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थे.

14/07/2020

आसमान से पानी नही आफत बरशी है और लोग आफत के बारिश में मुश्किल में पड़ गए है। बाढ़ से पूर्व सरकार की व्यवथा की पोल खुल गई और लोग जान जोखिम में डालकर मोटरसाइकल सहित ट्रैक्टर और नाव से डायवर्सन पार कर रहे है। बाढ़ से 1 दर्जन गांव का संपर्क भंग हुआ और सरकारी व्यवस्था की पोल खुल गई। स्थानीय लोग कहॉ चुप बैठने वाले थे। ट्रैक्टर और नाव लेकर आए डायवर्सन पार कराने के नाम पर पैसा वसूली शुरू हो गई। नाविक का भाड़ा 20 रु और ट्रैक्टर पर 30 रु की दर से लेकर स्थानीय लोगो ने डायवर्शन पार कराना शुरू कर दिए। डायवर्शन की लंबाई मात्र 10 मीटर और भाड़ा 20 रु और 30 रु लिया जाने लगा। जो लोग के पैसा नही है वो जान हथेली पर लेकर डायवर्सन पार कर रहे हैं।

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Soft news patna posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Soft news patna:

Share