Amarjeet Akki

Amarjeet Akki Official Facebook of Amarjeet Akki. I'm a youtuber & an educator spreading awareness through videos

 #हमारा भी एक  #जमाना था...हमें खुद ही स्कूल जाना पड़ता था क्योंकि साइकिल, बस आदि से भेजने की रीत नहीं थी, स्कूल भेजने क...
25/06/2023

#हमारा भी एक #जमाना था...
हमें खुद ही स्कूल जाना पड़ता था क्योंकि साइकिल, बस आदि से भेजने की रीत नहीं थी, स्कूल भेजने के बाद कुछ अच्छा बुरा होगा ऐसा हमारे मां-बाप कभी सोचते भी नहीं थे उनको किसी बात का डर भी नहीं होता था।
🤪 पास/ फैल यानि नापास यही हमको मालूम था... परसेंटेज % से हमारा कभी संबंध ही नहीं रहा।
😛 ट्यूशन लगाई है ऐसा बताने में भी शर्म आती थी क्योंकि हमको ढपोर शंख समझा जा सकता था।
🤣
किताबों में पीपल के पत्ते, विद्या के पत्ते, मोर पंख रखकर हम होशियार हो सकते हैं, ऐसी हमारी धारणाएं थी।
☺️ कपड़े की थैली में बस्तों में और बाद में एल्यूमीनियम की पेटियों में किताब, कॉपियां बेहतरीन तरीके से जमा कर रखने में हमें महारत हासिल थी।
😁 हर साल जब नई क्लास का बस्ता जमाते थे उसके पहले किताब कापी के ऊपर रद्दी पेपर की जिल्द चढ़ाते थे और यह काम लगभग एक वार्षिक उत्सव या त्योहार की तरह होता था।
🤗 साल खत्म होने के बाद किताबें बेचना और अगले साल की पुरानी किताबें खरीदने में हमें किसी प्रकार की शर्म नहीं होती थी क्योंकि तब हर साल न किताब बदलती थी और न ही पाठ्यक्रम।
🤪 हमारे माताजी/ पिताजी को हमारी पढ़ाई का बोझ है ऐसा कभी लगा ही नहीं।
😞 किसी दोस्त के साइकिल के अगले डंडे पर और दूसरे दोस्त को पीछे कैरियर पर बिठाकर गली-गली में घूमना हमारी दिनचर्या थी।इस तरह हम ना जाने कितना घूमे होंगे।

🥸😎 स्कूल में मास्टर जी के हाथ से मार खाना,पैर के अंगूठे पकड़ कर खड़े रहना,और कान लाल होने तक मरोड़े जाते वक्त हमारा ईगो कभी आड़े नहीं आता था सही बोले तो ईगो क्या होता है यह हमें मालूम ही नहीं था।
🧐😝घर और स्कूल में मार खाना भी हमारे दैनिक जीवन की एक सामान्य प्रक्रिया थी।
मारने वाला और मार खाने वाला दोनों ही खुश रहते थे। मार खाने वाला इसलिए क्योंकि कल से आज कम पिटे हैं और मारने वाला है इसलिए कि आज फिर हाथ धो लिए😀......

😜बिना चप्पल जूते के और किसी भी गेंद के साथ लकड़ी के पटियों से कहीं पर भी नंगे पैर क्रिकेट खेलने में क्या सुख था वह हमको ही पता है।

😁 हमने पॉकेट मनी कभी भी मांगी ही नहीं और पिताजी ने भी दी नहीं.....इसलिए हमारी आवश्यकता भी छोटी छोटी सी ही थीं। साल में कभी-कभार एक आद बार मैले में जलेबी खाने को मिल जाती थी तो बहुत होता था उसमें भी हम बहुत खुश हो लेते थे।
छोटी मोटी जरूरतें तो घर में ही कोई भी पूरी कर देता था क्योंकि परिवार संयुक्त होते थे।
दिवाली में लिए गये पटाखों की लड़ को छुट्टा करके एक एक पटाखा फोड़ते रहने में हमको कभी अपमान नहीं लगा।

😁 हम....हमारे मां बाप को कभी बता ही नहीं पाए कि हम आपको कितना प्रेम करते हैं क्योंकि हमको आई लव यू कहना ही नहीं आता था।
😌आज हम दुनिया के असंख्य धक्के और टाॅन्ट खाते हुए और संघर्ष करती हुई दुनिया का एक हिस्सा है किसी को जो चाहिए था वह मिला और किसी को कुछ मिला कि नहीं क्या पता
स्कूल की डबल ट्रिपल सीट पर घूमने वाले हम और स्कूल के बाहर उस हाफ पेंट मैं रहकर गोली टाॅफी बेचने वाले की दुकान पर दोस्तों द्वारा खिलाए पिलाए जाने की कृपा हमें याद है।वह दोस्त कहां खो गए वह बेर वाली कहां खो गई....वह चूरन बेचने वाला कहां खो गया...पता नहीं।

😇 हम दुनिया में कहीं भी रहे पर यह सत्य है कि हम वास्तविक दुनिया में बड़े हुए हैं हमारा वास्तविकता से सामना वास्तव में ही हुआ है।

🙃 कपड़ों में सिलवटें ना पड़ने देना और रिश्तों में औपचारिकता का पालन करना हमें जमा ही नहीं......सुबह का खाना और रात का खाना इसके सिवा टिफिन क्या था हमें अच्छे से मालूम ही नहीं...हम अपने नसीब को दोष नहीं देते जो जी रहे हैं वह आनंद से जी रहे हैं और यही सोचते हैं और यही सोच हमें जीने में मदद कर रही है जो जीवन हमने जिया उसकी वर्तमान से तुलना हो ही नहीं सकती।

😌 हम अच्छे थे या बुरे थे नहीं मालूम पर #हमारा भी एक #जमाना था। वो बचपन हर गम से बेगाना था।

☺😊

ताश के पत्ते की तरह ढह रहा बिहार का विकास . ना गलती बिहार सरकार की ना केंद्र सरकार की क्योंकि NHAI Project है और बिहार म...
05/06/2023

ताश के पत्ते की तरह ढह रहा बिहार का विकास . ना गलती बिहार सरकार की ना केंद्र सरकार की क्योंकि NHAI Project है और बिहार में बन रहा . पहले भी गिरा यही Bridge . जांच कमिटी के रिपोर्ट भी नहीं आये और .. धडाम .... फिर से इंजीनियर को कोसिये पर सरकार और आला अफसर की कंपनी से मिलीभगत को मत भूलिये . काम के टेंडर से लेके पुरा होने तक नेताओं और कंपनी मालिक का हिस्सा फिक्स है पर दोषी सिर्फ वहा काम कर रहा ससुरा इंजीनियर. Nitin Gadkari Nitish Kumar Narendra Modi

04/06/2023

Nitin Gadkari और Narendra Modi राज में विकास की ऐसी लहर जिसमें पुल बनने से पहले ही गिर रहे .

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर में दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। खबरदार ये मोदी राज हैं ...
03/06/2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर में दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। खबरदार ये मोदी राज हैं इस्तीफे की मांग करना मना हैं चाहे रेलमंत्री हो या बृजभूषण शरण सिंह

एक पत्नी की सादगी भी उसके पति की पहचान बन जाती हैं . ऐसा नहीं है कि रविंद्र जडेजा अपनी वाइफ के कारण जाने जाते हैँ  पर रव...
30/05/2023

एक पत्नी की सादगी भी उसके पति की पहचान बन जाती हैं . ऐसा नहीं है कि रविंद्र जडेजा अपनी वाइफ के कारण जाने जाते हैँ पर रविंद्र जड़ेजा के नाम में चार चांद लगाने का काम उनकी पत्नी ने किया है . धन्य है ऐसी महिला जिसकी सादगी की चर्चा के आगे उसके पति की सारी उपलब्धियां बौनी लगती है 🙏🙏🙏🙏

WWE Champion  Hollywood Actor ’The Rock’ (Dwayne Johnson) ने अपनाया सनातन धर्म... क्या ये कहीं किसी फिल्म का सीन तो नहीं...
27/05/2023

WWE Champion Hollywood Actor ’The Rock’ (Dwayne Johnson) ने अपनाया सनातन धर्म... क्या ये कहीं किसी फिल्म का सीन तो नहीं ?

25/05/2023

बागेश्वर धाम सरकार वाले धीरेंद्र शास्त्री ने बिहार आके हिंदू विरोधी नेताओं को किया बेनकाब. Tej Pratap Yadav और पप्पू यादव जैसे बडे नेता मुंह छुपाते आये नजर Bageshwar.Post Sach Tak News Tejashwi Yadav Narendra Modi
RJD News #बागेश्वर #तेजप्रताप

25/05/2023

Manish Kasyap- Son Of Bihar जेल में और उसका परिवार मुसीबत में ! अब जरूरत है आपके साथ का . क्या Sach Tak News के पत्रकार मनीष कश्यप मामले में सच छुपाया जा रहा #मनीष_कश्यप

हमें गर्व है अपनी बेटियों पर...
24/05/2023

हमें गर्व है अपनी बेटियों पर...

बधाई हो! बक्सर की बेटी गरीमा लोहिया ने UPSC में दूसरा रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है।इससे पहले इसी बक्सर के मंगराव गाँव...
23/05/2023

बधाई हो! बक्सर की बेटी गरीमा लोहिया ने UPSC में दूसरा रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया है।

इससे पहले इसी बक्सर के मंगराव गाँव से अतुल प्रकाश ने 2017 में पूरे देश भर में चौथा रैंक हासिल किया था।

इस बार दूसरा रैंक बिहार बक्सर की बेटी ने हासिल किया है।

बिहार के समस्तीपुर जिला लाल अमरजीत जयकर ने अपने टैलेंट के बदौलत जीता लोगों का दिल ❣️❣️स्थानीय विधायक ने किया Amarjeet Ja...
17/03/2023

बिहार के समस्तीपुर जिला लाल अमरजीत जयकर ने अपने टैलेंट के बदौलत जीता लोगों का दिल ❣️❣️
स्थानीय विधायक ने किया Amarjeet Jaikar को सम्मानित।
Indian idol ने अमरजीत जयकर को बुलाया वही हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी ने दिया गाने का मौका। हिमेश रेशमिया के एक गाना जो Amarjeet Jaikar👨‍🎤🎧🎶🎵🇮🇳 ने गया अभी Trending में चल रहा है।

28/02/2023

दलित परिवार को गा*ली मामले में बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री फिर से मीडिया में ! अपने भाई को ज्ञान और संस्कार देने में हुए फेल Bageshwar Baba

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amarjeet Akki posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Amarjeet Akki:

Share