DESH News

DESH News News Updated

नारी शिक्षा और पारिवारिक दायित्वबोध विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी परिवार, समाज तथा विश्व के कल्याण के लिए यह महत्वपूर्ण है क...
27/07/2024

नारी शिक्षा और पारिवारिक दायित्वबोध विषय पर एकदिवसीय संगोष्ठी

परिवार, समाज तथा विश्व के कल्याण के लिए यह महत्वपूर्ण है कि नारी की प्रयाप्त एवं समुचित शिक्षा की व्यवस्था हो ताकि वह परिवार, समाज व राष्ट्र के प्रति सम्मानपूर्ण स्थान पा सके प्रतिभावान गुणवान, सर्वगुण सम्पन्न भारतीय नारी चेतना समाज की सामूहिक चेतना में सहभाग करती है, वह उन्मुक्त नहीं है, उसमें दायित्व बोध है। सह अस्तित्व, समन्वय और सामंजस्य की भूमि पर इरानी स्वत्व के संरक्षण की पुख्ता भूमि अर्जित की जा सकती है, महिलाओं के बीच इसी विश्वास को बढ़ाने की जरुरत है।

उक्त बातें आज आश्रय अभियान संस्था दवारा (स्थानीय आई० एम० ए० हॉल, पटना में) "नारी शिक्षा श्रय अभियान सदायित्व बोध" विषय पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए संस्था के निर्देशिका सह सचिव डॉरोथी फर्नांडीस ने कही है।

आगे फर्नाडीस ने कही परिवार संस्था का आरम्भ नारी के गृह प्रवेश के साथ होता है। एकाकी पुरुष दफ्तर में काम करके और सराय में सोकर भी गुजर कर सकता है, पर घोसला बनाने और अण्डे बच्चों को संभालने की काम नारी ही कर सकती है। नारी के प्रवेश से ही टूटे पुराने घर- झोपड़ी हास उल्लास से भर जाते है । डॉरोथी फर्नांडीस ने कही नारी घर का आरम्भ ही नहीं करती, वरन उसका विस्तार पोषण और विकास भी वही करती है परिवार को सुसंस्कृत, परिष्कृत और सुन्नत बनाने का ईश्वर प्रदत उत्तरदायित्व भी वही संभाले इस भावनात्मक ढांचा को भली भांति पूरा कर सकने के लिए नारी को ही सर्वथा उपयुक्त बताया गया है।

21/06/2024
12/04/2022

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चौक पर आगबबूला हुए RLJP के कोषाध्यक्ष सुनील सिन्हा

Address

House No-38, Anandpuri, Boring Canal Road Patna
Patna
800001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DESH News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DESH News:

Share