The Bihar News

The Bihar News न्युज सच तक

30/01/2022

बिहार में नीतीश की पार्टी का प्रखंड अध्यक्ष ही शराब का कारोबारी निकला, पुलिस छानबीन में खुलासा लेकिन गिरफ्तारी नहीं

रिपोर्ट
रणधीर राणा

शराबबंदी के खिलाफ जंग का एलान करने वाले नीतीश कुमार की पार्टी का प्रखंड अध्यक्ष ही शराब का कारोबारी निकला। पुलिस की छानबीन में जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष के शराब बेचने औऱ खुद रोज शराब पीने की बात सामने आ चुकी है। कागज पर उसकी गिरफ्तारी का आदेश भी दिया जा चुका है लेकिन पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।
मुजफ्फरपुर में JDU का दारूबाज प्रखंड अध्यक्ष
मामला मुजफ्फरपुर के मड़वन प्रखंड का है। जेडीयू ने मड़वन प्रखंड में प्रमोद पटेल को अपना अध्यक्ष बना रखा है। शराब बरामदगी के एक मामले में पुलिस इंस्पेक्टर ने छानबीन कर सुपरविजन रिपोर्ट निकाली है। मुजफ्फरपुर पुलिस से सदर अंचल के इंस्पेक्टर राजकिशोर सिंह की सुपरविजन रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि JDU के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद पटेल शराब का धंधा करते हैं। प्रमोद पटेल न सिर्फ शराब का कारोबार करता है बल्कि रोज शराब पीता भी है। सुपरविजन रिपोर्ट में प्रमोद पटेल को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है। स्थानीय पुलिस को कहा गया है कि अगर प्रमोद पटेल फरार है तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाये।

आर्थिक सहयोग की जरूरतमदद को आगे आए संस्था और व्यक्ति मामला बलिया के हुसैना का हैं जहाँ लक्ष्मी नरायण गांधी पिता शंकर पोद...
29/01/2022

आर्थिक सहयोग की जरूरत
मदद को आगे आए संस्था और व्यक्ति

मामला बलिया के हुसैना का हैं जहाँ लक्ष्मी नरायण गांधी पिता शंकर पोद्वार रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो चुके हैं परिवार की स्थिती दयनीय होने के बजह से समुचित ईलाज नहीं हो पा रहा हैं
आपसभी महानुभाव,गणमान्य,साथी, ग्रामीणों से अनुरोध है ईलाज में यथा संभव मदद करें

शंकर पोद्दार
खाता न0 - 37996787931
Ifsc code - SBIN0002909
State Bank of India
Address -
ग्राम - बरबीघी
पोस्ट - हुसैना
थाना - बलिया
जिला - बेगूसराय

Phonepe no -
7091360697
मरीज का नाम - लक्ष्मी नारायण गांधी

भारत में विदेशी टेक्नोलॉजी का बोलबाला - अवांस डिजिटल का प्रवेश अवांस डिजिटल भारत में अपनी सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी स्थापित...
24/01/2022

भारत में विदेशी टेक्नोलॉजी का बोलबाला - अवांस डिजिटल का प्रवेश

अवांस डिजिटल भारत में अपनी सर्वश्रेष्ठ टेक्नोलॉजी स्थापित कर रहा है |

अवांस डिजिटल भारत में -

जमीनी बिक्री और समर्थन सेवाएं
समर्पित स्थानीय टीमें
रीयलटाइम मार्केट इंटेलिजेंस
स्थानीय नेटवर्क
सफलता आधारित साझेदारी
स्थानीय बिलिंग में सहायता

टेक्नोलॉजी बिक्री में 20 से अधिक वर्षों का संयुक्त अनुभव। भारत के कॉर्पोरेट इनोवेशन और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन इकोसिस्टम में गहरे नेटवर्क।
नई तकनीकों को अपनाने में भारत और APAC में 100+ प्रमुख कॉरपोरेट्स की सहायता की। प्रारंभिक चरण टेक्नोलॉजी स्टार्टअप और उत्पादों को बढ़ाने का सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड। गहन तकनीकी समाधानों के लिए व्यावसायिक उपयोग के मामलों की मजबूत समझ

अवांस डिजिटल साइबर सिक्योरिटी और इनफार्मेशन सिक्योरिटी , क्लाउड कंप्यूटिंग एवं इंफ़्रा, बिग डाटा और ऑटोमेशन जैसी सर्विसेज बोहोत ही अचे दामों में देता है |
फिनटेक , बैंकिंग , इ- कॉमर्स , रिटेल , गेमिंग और ओटीटी के क्षेत्रों में अवांस डिजिटल बेमिसाल काम कर रह हैं |

अवांस डिजिटल से जुड़ें और अपना ऑनलाइन बिज़नेस बढ़ाये |

आर्मी जवान के परिजन संग मारपीट में दो घायल समेत चार रेफर रिपोर्ट:रणधीर राणाबेगुसरायबखरी (शकरपुरा)मामला बखरी अनुमंडल क्षे...
23/01/2022

आर्मी जवान के परिजन संग मारपीट में दो घायल समेत चार रेफर

रिपोर्ट:रणधीर राणा

बेगुसराय
बखरी (शकरपुरा)
मामला बखरी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत शकरपुरा कालीस्थान गांव का है जहाँ जमीनी विवाद में आर्मी जवान के माता पिता संग उनके परिजन का साथ मारपीट हुआ है जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल को बेगुसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है
आर्मी जवान के अनुसार बताया गया कि मैं जब भी छुट्टी पर अपने घर आता हूँ तब हमारे परिजनों के साथ मारपीट कर हमें झुठा केश में फसाने की साजिश की जाती है
बताते चले कि जब सेना के जवान के साथ जब ऐसा किया जाता हैं तो आम जनता के प्रति समाज के दुशमन क्या सोचते होंगें प्राप्त जानकारी अनुसार मौके पर बखरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चंदन कुमार बखरी थाना से राकेश गुप्ता अपने दल बल के साथ अस्पताल पहुँच घायल लोगों से बात कर उचित कारवाई की भरोसा दिए हैं

बखरी डीएसपी के सफल नेतृत्व में नावकोठी से गायब बच्चा बरामदमामला नावकोठी थाना क्षेत्र का है जहाँ बिते पाँच सितंबर को नावक...
16/12/2021

बखरी डीएसपी के सफल नेतृत्व में नावकोठी से गायब बच्चा बरामद

मामला नावकोठी थाना क्षेत्र का है जहाँ बिते पाँच सितंबर को नावकोठी वार्ड संख्या 12 से अपहृत छह वर्षीय मो० अहसान की बरामदगी प्रसासन द्वारा कर ली गयी हैं बताते चले कि बिते दिन पहले परिजन एसपी को आवेदन लिख कर मामला को संज्ञान में लेने की अपील की थी जिसके बाद बेगुसराय एसपी के निर्देश पर बखरी डीएसपी चंदन कुमार द्वारा टीम बनाकर यूपी रवाना किया गया,जहाँ के लोकल थाना से संपर्क स्थापित कर संयुक्त रूप से कारवाई की गई
सूत्रों ने बताया की तकरीबन ग्यारह बजकर कुछ मिनट में पुजारी और बच्चे को पुलिस अपने जद में ले ली
जानकारी मिलते ही परिजन में खुशी की लहर है और बखरी डीएसपी के कार्यशैली की तारीफ हो रही हैं

श्रधांजली सभा का आयोजनजितेन्द्र ज्योतिभाकपा नेता रामसेवक पोद्दार के मौत का कारण एक शराबी के साथ-साथ परिहारा कि निष्क्रिय...
15/12/2021

श्रधांजली सभा का आयोजन

जितेन्द्र ज्योति

भाकपा नेता रामसेवक पोद्दार के मौत का कारण एक शराबी के साथ-साथ परिहारा कि निष्क्रिय पुलिस है, शराबी द्वारा गाली-गलौज खाए जाने के बाद थाना पर शिकायत लेकर गए रामसेवक को यदि पुलिस का कम से कम दिलासा भी मिलता तो रामसेवक जी की मौत नही होती।उक्त बातें आज परिहारा गांव के थाना चौक पर भाकपा के कद्दावर नेता पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामसेवक पोद्दार की श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा विधायक सूर्यकान्त पासवान ने कहा।उन्होंने आगे कहा कि परिहारा ओपी के वर्तमान अध्यक्ष संवेदनहीन पदाधिकारी हैं,जिस तरह बहुआरा में दो बच्चों की मौत ओपी अध्यक्ष के निष्क्रियता के करण हुई,परिाहरा में भी ठीक उसी तरह रामसेवक जी का मौत कारण ओपी अध्यक्ष है।इस लिए हम यह घोषणा करते हैं कि यदि ऐसे पदाधिकारी को यहां से अविलंब हटाया नही गया तो हम धरना पर बैठेंगे।जिला मंत्री अवधेश कुमार राय सभा को सम्बोधित करते हुए ने कहा कि रामसेवक जी अपने छात्र आंदोलन में परिहारा हाई स्कूल के निकट छत्रों युवाओं को खेल- कूद के लिए खेल मैदान को बनाया आज तो शिक्षा का ही निजीकरण किया जा रहा है, अब स्कूल में छात्रों की पढ़ाई होती है, उन्हें कोचिंग में पढ़ना पड़ता है।उन्होंने रामसेवक जी के मौत प्रकरण पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारे विधायक ने परिहारा ओपी के सम्बंध में घोषणा कर चुके हैं,इसलिये जिला पुलिस कप्तान ऐसे निष्क्रिय थाना अध्यक्ष को अविलंब परिहारा थाना से हटाए।भाकपा जिला सचिव मंडल सदस्य राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि रामसेवक जी की हत्या हुई है, न तो गोली मारी गयी है, न धारदार हथियार से हमला हुआ बल्कि दोषपूर्ण व्यवस्था के करण मौत हुई है इसलिए हत्या माना जायेगा।।इसके अलावे सभा को भाकपा के बखरी अंचल के कार्यकारी अंचल मंत्री सुरेश सहनी, नौजवान संघ के अंचल मंत्री जितेन्द्र जीतू,एआईएसफ़ के बखरी अंचल प्रभारी यीशु वत्स,छात्र संघ के अंचल सचिव मो.शबाब,सोनू कुमार भाकपा अंचल परिषद सदस्य बलराम स्वर्णकार,दयामनी देवी।डंडारी के भाकपा अंचल मंत्री राजेन्द्र मंडल,पूर्व जिला परिषद सदस्य राम उदगार पासवान,राजेन्द्र पोद्दार,सहेबपुरकमाल अंचल मंत्री सह पूर्व प्रमुख मनोज पटेल,परिहरा के पंचानंद सिंह,ऋषिकेश साहू,अरुण चौधरी,ब्रजमोहन पोद्दार ने भी सभा को सम्बोधित किया,जहां कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा मंत्री गणेश चौधरी तथा संचालन राधेश्याम तांती ने किया वहीं कार्यक्रम का आयोजन भाकपा जिला कार्यकारणी सदस्य संजीव कुमार सिंह ने किया।उपस्थित सभी लोगों ने स्व रामसेवक पोद्दार की प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

गैर मान्यताप्राप्त पत्रकारों को क्यों नजरअंदाज कर रही है सरकारेंअभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में राज्य स्...
08/12/2021

गैर मान्यताप्राप्त पत्रकारों को क्यों नजरअंदाज कर रही है सरकारें

अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में राज्य स्तर/जनपद स्तर पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के कार्यों की विशिष्टता के दृष्टिगत उनके स्वास्थ्य जोखिमों के कारण उन्हें एवं उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को सरकारी चिकित्सालयों के अलावा नजदीकी प्राइवेट चिकित्सालयों में भी उपचार कराए जाने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना’ के अन्तर्गत सम्मिलित करते हुए चिकित्सा सुविधा प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्देश जारी कर दिया गया है।जो निश्चित ही स्वागत योग्य है लेकिन गैर मान्यताप्राप्त पत्रकारों की लगातार अनदेखी करना भी ठीक नहीं है सरकार को गैर मान्यताप्राप्त पत्रकारों पर भी ध्यान देना चाहिए।
पत्रकारों की संस्था जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंड़िया (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने कहा कि सरकार और समाज के बीच की मजबूत कड़ी है पत्रकार। गैर मान्यताप्राप्त पत्रकार भी पूरी निष्ठा और इमानदारी के साथ अपने कार्य को अंजाम देते है। फिर उन्हे क्यों नजरअंदाज किया जाता है।
आज देश में लगातार सच का सामना कराने पर पत्रकारों के साथ अभद्रता मारपीट व झूठे मुकदमे दर्ज होने के मामले सामने आ रहे है। सरकार द्वारा पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने पर कार्यवाही होने की बात तो कही जाती है लेकिन कोई कार्यवाही न होने से दबंगो के हौसले और बुलंद होते जा रहे है और इस पर सरकारों का उदासीन रवैया चिंतनीय है।
स्वस्थ लोकतंत्र के लिए आवश्यक है कि पत्रकार निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने काम को अंजाम दे। पत्रकारों के संगठन काफी समय से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग करते आ रहे है लेकिन सरकारे इस पर ध्यान नहीं दे रही।हाल ही में पांच राज्यों मे विधानसभा चुनाव है पर अभी तक किसी पार्टी ने भी पत्रकारों के लिए कोई घोषणा नहीं की । सभी पार्टियाँ मीडिया से हमेशा सहयोग चाहती है लेकिन मीडिया कर्मियों की समस्याओ के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाती।

*रणधीर कुमार राणा होगें MNL Bihar (मिथलांचल न्यूज लाईव) खगड़िया के जिला व्यूरो चीफ, जहाँ वो द बिहार न्यूज और बेगुसराय एक...
05/12/2021

*रणधीर कुमार राणा होगें MNL Bihar (मिथलांचल न्यूज लाईव) खगड़िया के जिला व्यूरो चीफ, जहाँ वो द बिहार न्यूज और बेगुसराय एक्सप्रेस को भी बेगुसराय ब्यूरो के अनुपस्थिति में चैनल का सभी कार्य देखेंगें


फाउंडर MNL बिहार
अचेन्द्र सिसोदिया
बिहार चीफ ब्यूरो रिषु राजपूत

बेगुसराय जिला अंतर्गत बखरी अनुमंडल के शकरपुरा की ऐक बेहतरीन एनजीओ जो वर्षो से बरी बरी समस्या को सुलझाते आयी है चाहे वो श...
22/11/2021

बेगुसराय जिला अंतर्गत बखरी अनुमंडल के शकरपुरा की ऐक बेहतरीन एनजीओ जो वर्षो से बरी बरी समस्या को सुलझाते आयी है चाहे वो शिक्षा हो,सड़क हो या किसी भी गरीब घर की लड़की की सादी हो उसमें हमेशा एनजीओ शकरपुरा की अहम भूमिका रही है अगले माह एनजीओ शकरपुरा की सालगिरह के मौके पर बहुत सारी कार्य को सार्वजनिक कर जनता,गरीब,असहाय के हित के लिए हमेशा कार्य करती रहेगी

आपकी सहयोग की अपेक्षा करती एनजीओ परिवार शकरपुरा🙏

मां काली एण्ड भगवती जनकल्याण सहयोग समिती के द्वारा कल शकरपुरा काली मंदिर के प्रांगण में भव्य महाप्रसाद का आयोजनबखरी अनुम...
06/11/2021

मां काली एण्ड भगवती जनकल्याण सहयोग समिती के द्वारा कल शकरपुरा काली मंदिर के प्रांगण में भव्य महाप्रसाद का आयोजन

बखरी अनुमंडल अंतर्गत शकरपुरा काली मंदिर के प्रांगण प्रांगण कल महाप्रसाद का आयोजन मां भगवती जनकल्याण सहयोग समिती के द्वारा की गई है जिसका निर्णय ट्रस्ट के सभी अधिकारी गण के द्वारा किया गया जिसके अध्यक्ष रणधीर कुमार राणा ने बताया कि महाप्रसाद में करीब 5 हजार आदमी के शामिल होने की व्यवस्था की गई है जिसका आयोजन की सुरूआत विधिवत की गई है बताते चले एनजीओ शकरपुरा के द्वारा भिन्न भिन्न कार्य किया गया है जिसमें प्रमुख रूप से गरीब पिछरे बच्चों के बिच पाठ पुस्तक बांट कर शिक्षा का अलख जगाना ,गरीब पिछरों को न्याय दिलाना इनका प्रमुख मुद्दा हैं
मौके पर मां भगवती जनकल्याण सहयोग समिती के अध्यक्ष रणधीर कुमार राणा सचिव शिवजी साह कोषाध्यक्ष अविनाश कुमार छोटु उप सचिव अमरेश कुमार ठाकुर सदस्य व समाजसेवी केशव झा और मनोहर कुमार उपस्थित थे

भव्य कलश यात्रा से राटन गांव में उत्सवी माहौलबखरी । भव्य कलश यात्रा में 351 कुंवारी कन्या को शामिल कर गांव में काली मेला...
04/11/2021

भव्य कलश यात्रा से राटन गांव में उत्सवी माहौल

बखरी । भव्य कलश यात्रा में 351 कुंवारी कन्या को शामिल कर गांव में काली मेला समिति राटन उदनचक ने दीपावली के शुभ दिन को उत्सवी माहौल में परिणत किया।
चार दिवसीय काली मेला की शुरुआत आज कलश यात्रा से किया गया ।मेला स्थल काली स्थान उदनचक से निकली गयी कलश यात्रा बभइन खुजुरिया,ब्रह्मदेव नगर से तक एवं राटन,बगरस ध्यानचक्की से पुनः वापस होकर बगरस,गुमतिपार राटन गाँव की यात्रा कर लगभग 16 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करते हुए पुनः काली स्थान पहुंचकर कलश यात्रा समाप्त हुई।
मेला समिति द्वारा के अध्यक्ष परशुराम महतों ने बताया कि यह ग्रामीणों का मेला है, लगातार ग्रामीणों एवं बखरी क्षेत्र के लोगों का मेला में मिल रहे समर्थन के बल पर इस बार काली जी मंदिर का भव्य तरीके से पुनर्निर्माण किया गया है, हालांकि कोरोना काल के चलते जनसहयोग मिलने में कठिनाई होती रही,फिर भी पूजा समिति के अथक प्रयास से भव्य मंदिर निर्माण के साथ साथ भव्य मेला का भी पूण आयोजन किया गया है, यह मेला दीपावली के दिन कलश यात्रा से शुरू होकर 7 नबम्बर रविवार के दिन तक चलेगा।चूंकि यह ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया मेला है, इसलिये पूरे गांव के युवा वर्ग कार्यकर्ता बनकर मेला को सफल बनाने में अपनी भूमिका अदा करते हैं इसलिये इस बार भी मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न होगी।

*डॉक्टर समानता द्वारा हिमालया हॉस्पिटल बखरी में क्रिटिकल ऑपरेशन कर मरीज की बचायी जान*बखरी की ऐक गर्भवती महिला जिसका सफल ...
30/10/2021

*डॉक्टर समानता द्वारा हिमालया हॉस्पिटल बखरी में क्रिटिकल ऑपरेशन कर मरीज की बचायी जान*

बखरी की ऐक गर्भवती महिला जिसका सफल ऑपरेशन कर हिमालया हॉस्पिटल ने रचा इतिहास बताते चले की महिला के गर्भाशय में बच्चा मृत था और गर्भाशय पुरी तरह क्षतिग्रस्त था मरीज की स्थिती दयनीय थी वैसे मरीज का आज डॉक्टर समानता द्वारा सफल ऑपरेशन कर जान बचाया गया बताते चले कि मरीज बखरी के निवासी हैं जिन्हें ऐक निजी क्लीनिक द्वारा बेगुसराय रेफर कर दिया गया था
रेफर मरीज बेगुसराय ना जाकर हिमालया हॉस्पिटल की बखरी ब्रांच पर भरोसा कर भर्ती हुई और हिमालया हॉस्पिटल के क्रिटिकल युनिट के द्वारा सफल ऑपरेशन कर उस मरीज को बचा लिया गया

इनसेट:मरीज के साथ डॉक्टर समानता

25/10/2021

छिलकौड़ी पंचायत के बेहतरीन समाजसेवी के साथ हमारा चैनल
ठाकुर विक्रम सिंह उर्फ राहुल सिंह
सरस्वती देवी के समर्थन में

25/10/2021

*ऐक धाकड़ रिपोर्टर के साथ धाकड़ प्रतिनिधि*
छिलकौड़ी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सरस्वती देवी के नॉमिनेशन में BT न्यूज के साथ बेगुसराय एक्सप्रेस*
बताते चले कि इस पंचायत में सबसे बेहतरीन कार्य के लिए यही प्रत्याशी जाने जाते हैं जो 5 वर्ष मुखिया और 5 वर्ष पंचायत समिती रह पंचायत का विकास कर नयी गाथा लिखे थे

सभार : बिटी न्यूज बिहार

*9 टु 9 वेक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन**पारंपरिक तौर पर उद्घाटन व सफल आयोजन हेतु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिपक कुमार ने कि...
22/10/2021

*9 टु 9 वेक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन*

*पारंपरिक तौर पर उद्घाटन व सफल आयोजन हेतु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर दिपक कुमार ने किया निरीक्षण*

राजधानी पटना के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब लोग सुबह 9 बजे से रात के 9 बजे तक कोविड टीकाकरण करवा सकते हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग बखरी की ओर से एक सकारात्मक पहल की गई है. बखरी में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बखरी प्रखण्ड में 9 टू 9 टीकाकरण सत्र का शुभारंभ चिकित्सा पदाधिकारी दीपक कुमार सिंह, अशित कुमार, गिरीश कुमार एवं अर्चना कुमारी कुमार के द्वारा किया गया है।इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम पी चौधरी ने कहा कि यह वैसे लोगों के लिए बहुत मददगार साबित होगा जो समय के अभाव में टीका नहीं ले पा रहे थे।
वहीं सेंटरों पर उमड़ रही भीड़ की स्थिति से भी बचा जा सकेगा.बता दें कि इस टीकाकरण केंद्र पर लोग सुबह नौ बजे से लेकर रात के नौ बजे तक टीका ले सकते हैं. टीकाकरण सत्र के चालू होने से लोगों को उमड़ रही भीड़ से राहत मिलेगी ,इसका संचालन 12 घंटे तक किया जाएगा। जो व्यक्ति अबतक टीका से वंचित है, किसी कारणवश टीका नहीं ले पाए हैं, अस्पताल समय से नहीं पहुंच पाते हैं, वैसे लोग अपने ऑफिस कार्य के बाद के बाद टीका ले सकेंगे।
टीकाकरण सत्र के उद्घाटन के मौके पर पीएचसी के बी सी एम सुमन कुमार, डब्ल्यूएचओ के फील्ड मॉनिटर मृत्युंजय कुमार, केअर इंडिया प्रबन्धक हीरा लाल, यक्ष्मा पर्यवेक्षक रणधीर कुमार फार्मासिस्ट प्रभात कुमार स्टाफ नर्स रानी कुमारी, आभा रानी, निशा कुमारी समेत विभिन्न चिकित्सा कर्मी शामिल रहे.

*डॉक्टर अशीत ने 9 टू 9 वैक्सीनेशन सेंटर का किया उद्घाटन**केयर इंडिया के सौजन्य से 9टु9 वैक्सीनेशन सेंटर का किया गया उद्घ...
22/10/2021

*डॉक्टर अशीत ने 9 टू 9 वैक्सीनेशन सेंटर का किया उद्घाटन*

*केयर इंडिया के सौजन्य से 9टु9 वैक्सीनेशन सेंटर का किया गया उद्घाटन*

बखरी पीएचसी के सिनियर मेडिकल ऑफिसर सह उदघाटनकर्ता डॉ अशीत ने बताया कि यह केंद्र सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक संचालित होगा। यहां पर कोविशिल्ड टीके उपलब्ध रहेंगे। लोग अपनी सुविधानुसार प्रथम व द्वितीय दोनों प्रकार के टीके यहाँ ले सकते हैं। कोशिश यह की गई है कि लोगों को यहां टीका से संबंधित सभी प्रकार की परेशानियां दूर हो सके वही बीसीएम सुमन कुमार ने बताया कि इस सेंटर की खास बात यह रहेगी कि यह छुट्टी के दिनों यानी रविवार को भी खुला रहेगा। नौकरी पेशा पर जाने वाले लोग या दिन में जिन्हें काम के कारण फुर्सत नहीं मिलती है वह भी सुबह से लेकर रात 9 बजे तक किसी समय अस्पताल आकर टीका ले सकते हैं।

Address

Patna
848203

Telephone

+919534282179

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Bihar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share