
20/09/2025
ये आदमी कोई भी हो, चुनावी रणनीतिकार कहिए या आज का एक नेता.....बिहार चुनाव में ये या इनकी पार्टी जनसुराज चाहे जीते या हारे, वोट कटवा बने या किंगमेकर..लेकिन आजकल ये जनाब जिस तरह से चुन चुन कर बिहार NDA खासकर BJP के नेताओं को धो रहे हैं, उससे बिहार में सियासी भूचाल आ गया है...JDU के अशोक चौधरी, बिहार बीजेपी के सम्राट चौधरी, बेतिया से बीजेपी सांसद संजय जयसवाल जैसे नेताओं की भूतकाल से वर्तमान की पोल पट्टी खोल खोलकर ऐसी बखिया उधेड़ी है, जिससे इन नेताओं को जवाब देना मुश्किल हो रहा है...हालांकि वक्त चुनावी है, आरोप प्रत्यारोप लगेंगे लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि PK के इन गंभीर आरोपों का ये एनडीए के नेता कैसे जवाब दे पाते हैं...