Akshay Singh

Akshay Singh Founder and Producer Of Anita Entertainment, AKD Entertainment Pvt. Ltd.
(5)

27/12/2025
राघव चड्ढा कहा कि आज का मिडिल क्लास एक सैंडविच की तरह दब गया है।​ऊपर से महंगाई की मार।​नीचे से भारी टैक्स का बोझ।​और बीच...
23/12/2025

राघव चड्ढा कहा कि आज का मिडिल क्लास एक सैंडविच की तरह दब गया है।
​ऊपर से महंगाई की मार।
​नीचे से भारी टैक्स का बोझ।
​और बीच में बेरोजगारी की समस्या।

दोहरी मार (Double Taxation)  ne ​ समझाया कि एक आम आदमी दो तरह से टैक्स की चक्की में पिस रहा है:​Direct Tax: अपनी मेहनत क...
22/12/2025

दोहरी मार (Double Taxation)
ne ​ समझाया कि एक आम आदमी दो तरह से टैक्स की चक्की में पिस रहा है:
​Direct Tax: अपनी मेहनत की कमाई पर पहले इनकम टैक्स देता है।
​Indirect Tax: फिर उसी बचे हुए पैसे से जब दूध, कपड़े या कोई सामान खरीदता है, तो उस पर GST देता है।

सेविंग्स पर हमला (Indexation का मुद्दा)उन्होंने सरकार द्वारा प्रॉपर्टी पर से Indexation (महंगाई के हिसाब से फायदे का कैल...
22/12/2025

सेविंग्स पर हमला (Indexation का मुद्दा)
उन्होंने सरकार द्वारा प्रॉपर्टी पर से Indexation (महंगाई के हिसाब से फायदे का कैलकुलेशन) हटाने और LTCG (Long Term Capital Gains) टैक्स को 10% से बढ़ाकर 12.5% करने का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा कि इससे आम आदमी की सालों की मेहनत की बचत (Savings) पर बुरा असर पड़ेगा।

"लंदन जैसा टैक्स, सोमालिया जैसी सुविधा"​राघव चड्ढा का सबसे चर्चित बयान यह था कि भारत का मिडिल क्लास यूरोप और लंदन के स्त...
22/12/2025

"लंदन जैसा टैक्स, सोमालिया जैसी सुविधा"

​राघव चड्ढा का सबसे चर्चित बयान यह था कि भारत का मिडिल क्लास यूरोप और लंदन के स्तर का टैक्स भर रहा है। लेकिन जब सुविधाओं की बात आती है, तो उन्हें सोमालिया (एक गरीब देश) जैसी बुनियादी सुविधाएं भी मुश्किल से मिलती हैं। उनका तर्क था कि टैक्स देने के बाद भी लोगों को प्राइवेट अस्पताल और प्राइवेट स्कूलों पर निर्भर रहना पड़ता है।

माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य के अच्छे भविष्य की कामना करते हैं, क्योंकि उन्होंने 'चिकित्सा कारणों' से पद...
21/12/2025

माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य के अच्छे भविष्य की कामना करते हैं, क्योंकि उन्होंने 'चिकित्सा कारणों' से पद छोड़ दिया है।

ये तस्वीरें पिछले बुधवार की हैं, जब मुझे उनसे मिलने का अवसर मिला था।

21/12/2025

India Investment Tax

ये 4 वेबसाइट जो आपको पता होनी चाहिए 1. UDGAM (RBI) - बैंक का अटका पैसायह पोर्टल आपको कई बैंकों में फैले लावारिस डिपॉजिट ...
21/12/2025

ये 4 वेबसाइट जो आपको पता होनी चाहिए

1. UDGAM (RBI) - बैंक का अटका पैसा
यह पोर्टल आपको कई बैंकों में फैले लावारिस डिपॉजिट को एक ही जगह खोजने की सुविधा देता है।
* काम: पुराने सेविंग अकाउंट या FD का पैसा ढूंढना।
* लिंक: https://udgam.rbi.org.in/
2. Bima Bharosa (IRDAI) - इंश्योरेंस का पैसा
इंश्योरेंस कंपनियों के पास करोड़ों रुपये ऐसे पड़े हैं जिनका कोई दावेदार नहीं आया। यहाँ से आप अपनी पुरानी पॉलिसी ट्रैक कर सकते हैं।
* काम: LIC या किसी भी प्राइवेट बीमा कंपनी का अटका हुआ क्लेम चेक करना।
* लिंक: https://bimabharosa.irdai.gov.in/
3. MF Central - म्यूचुअल फंड का पैसा
CAMS और KFintech द्वारा बनाया गया यह प्लेटफॉर्म आपके सभी पुराने म्यूचुअल फंड निवेश की जानकारी देता है।
* काम: पुराने फोलियो (Folios) और बिना क्लेम वाला म्यूचुअल फंड का पैसा ढूंढना।
* लिंक: https://app.mfcentral.com/
4. IEPFA - शेयर्स और डिविडेंड
अगर आपके पास दादा-परदादा के समय के पुराने कागजी शेयर्स (Physical Shares) हैं, तो उनका रिकॉर्ड यहाँ मिल सकता है।
* काम: पुराने शेयर्स और उन पर मिलने वाले डिविडेंड (मुनाफे) को वापस पाना।
* लिंक: https://www.iepf.gov.in/
चेक करने के लिए आपको क्या चाहिए होगा?
* नाम: जिनका पैसा ढूंढना है उनका सही नाम।
* PAN Card: सबसे ज़रूरी दस्तावेज।
* पुरानी जानकारी: जैसे पुराना घर का पता, जन्मतिथि या कोई पुरानी रसीद (अगर हो तो)।

20/12/2025

दीपु चंद्र दास (Deepu Chandra Das) की घटना बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों की सबसे भयावह कड़ियों में से एक है। इस घटना ने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया था।

20/12/2025

यही अंतर होता है जब एक शिक्षित युवा सदन में जनता की आवाज बनता है। हमें शोर नहीं, समाधान चाहिए। 👍

Digital Content Creator

Address

Patna
800020

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Akshay Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share