Ugta Bihar

Ugta Bihar Ugata Bihar is a News Website Which gives latest update

02/11/2024

अहले सुबह ऐसी सूचना प्राप्त हुई कि कल रात महसौल गाँव अन्तर्गत बढ़ई टोला में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा स्थानीय महावीर स्थान पर श्री हनुमान जी की प्रतिमा को क्षति पहुँचायी गई जिसमे हनुमान जी का हाथ छतिग्रस्त हो गया है। पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से विधि-व्यवस्त संधारण किया गया एवं घटना को अंजाम देने वालों को चिन्हित किया जा रहा है जिसके उपरांत उनपर विधि-संवत् कड़ी कार्यवाही की जायेगी। धार्मिक प्रक्रिया के अधीन अग्रिम कार्यवाही स्थानीय लोग एवं पुजारी जी के सहयोग से किया जा रहा है।
फ़िलहाल स्थिति सामान्य है एवं पुलिस-प्रशासन निगरानी रख रही है।
आम जनों से आग्रह है कि अफ़वाहों पे ध्यान ना दें एवं सोशल मीडिया पे भ्रामक खबर ना फैलायें। ज़िम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें। : सीतामढ़ी पुलिस

फैशन के साथ-साथ अपने जड़ों से भी जुड़ना आवश्यक-  अंबुज अनुपम सीतामढ़ी - वर्तमान के इस दौर में हम आधुनिक तो होते जा रहे ह...
22/07/2024

फैशन के साथ-साथ अपने जड़ों से भी जुड़ना आवश्यक- अंबुज अनुपम

सीतामढ़ी - वर्तमान के इस दौर में हम आधुनिक तो होते जा रहे हैं। परिस्थितियों के अनुसार अपने आप को बदलना आवश्यक है, लेकिन इतना भी ना बदल जाएं कि अपनी जड़ों से ही कट जाएं। उपरोक्त बातें सांझ प्रोडक्शन द्वारा गौशाला चौक स्थित एक निजी पार्टी कैंपस में आयोजित फैशन शो के दौरान उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए ग्रैंड जज अंबुज अनुपम ने कही। उन्होंने फैशन और परंपरा को जोड़ने पर बल डालते हुए कहा कि एक पतंग हवा में लाख ऊंचे उड़ जाए लेकिन जब तक वह अपनी डोर से जुड़ा है तभी तक उसकी उड़ान है। डोर से कटने के बाद वह जमीन पर आ गिरता है। ठीक वैसे हींहम भी आधुनिक तो हो रहे हैं लेकिन जड़ों से कट रहे हैं यह बात ठीक नहीं। इस दौरान प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए ग्रैंड जज रोहित खंडेलवाल ने कहा कि अपनी मातृभाषा का सम्मान भी आवश्यक है। आज कल के माहौल में हम चार लाइन अंग्रेजी बोलकर अपने आप को बहुत बड़ा समझ लेते हैं जबकि हमारी मातृभाषा अंग्रेजी से कहीं अधिक समृद्ध है और हमें मातृभाषा का प्रयोग करते हुए ज्यादा गर्व की अनुभूति करनी चाहिए। फैशन शो के बारे में जानकारी देते हुए मेकअप आर्टिस्ट और जज मुस्कान ने बताया कि 11 अगस्त को इस फैशन शो की अंतिम प्रतियोगिता होगी। उसके पूर्व 4 अगस्त को इस प्रतियोगिता का क्राउन लॉन्चिंग किया जाएगा। वहीं आठ और नौ अगस्त को ग्रूमिंग का आयोजन किया जाएगा जहां प्रतिभागियों को फैशन शो के बारे में टिप्स दिए जाएंगे। मुस्कान कुमारी ने बताया कि इस शो में अपनी परंपराओं को ज्यादा महत्व दिया जाएगा। बता दें कि आज इस फैशन शो के लिए ऑडिशन का आयोजन किया गया था, जहां सैकड़ो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर चीफ गेस्ट अदिति राज, ब्यूटीशियन जज अभय श्रॉफ, आनंद कुमार, सपोर्टिंग मेंबर प्रदीप कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।

22/07/2024

फोन पर लड़की की आवाज में बात कर लोगों से लाखों रुपए ठगी करने वाला साइबर फ्रॉड को Sitamarhi Police ने गुजरात से किया गिरफ्तार!!

02/07/2024

गुप्तावा गैंग का सरगना अशोक गुप्ता अपने शागिर्द के साथ गिरफ्तार देशी कट्टा कारतूस बरामद!!

Sitamarhi Police

01/07/2024

आज से पूरे देश में तीन नए अपराधिक कानून लागू हो गए है । इसके लेकर क्या जानकारी दे रहे के एसपी सुनिए !!

Sitamarhi Police

प्रकाशनार्थ/प्रसारणार्थदिनांक 29 जून, 2024लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिहार प्रदेश द्वारा पार्टी के नव निर्वाचित सांसदों...
29/06/2024

प्रकाशनार्थ/प्रसारणार्थ
दिनांक 29 जून, 2024

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बिहार प्रदेश द्वारा पार्टी के नव निर्वाचित सांसदों का अभिनन्दन समारोह सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह स्थानीय श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम में पार्टी के बिहार से जुड़े पार्टी के पांचों सांसद यथा श्रीमती वीणा देवी, श्रीमती शाम्भवी चौधरी, श्री अरूण भारती, श्री राजेश वर्मा समेत पार्टी के सभी राष्ट्रीय, प्रदेश के पदाधिकारी, सभी जिलों के पदाधिकारी, प्रखण्ड एवं पंचायत स्तर के पदाधिकारी शामिल हुयें। इस अवसर पर एक ओर जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं और सभी प्रदेश के नेताओं द्वारा सभी नव निर्वाचित पांचों सांसदों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजू तिवारी जी ने माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री चिराग पासवान को चांदी का मुकुट, तलवार और शौल भेंट कर सम्मानित किया और उन्हें माला पहनाकर सभी सांसदों का स्वागत कियें। वहीं प्रदेश कमिटी द्वारा पार्टी के तीन हजार कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर विगत लोकसभा चुनाव में समर्पित भाव से अपने दायित्व को निर्वहन करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्री चिराग पासवान जी ने विगत लोकसभा चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित की और आभार जताया जिनके कड़ी मेहनत और अथक परिश्रम के बदौलत पार्टी ने शानदार कृतिमान स्थापित किया है। जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है। श्री चिराग ने आगे कहा कि विगत चुनाव में जहां पर विपक्ष ने साम दाम दंड भेद पूरी अपनी शक्ति लगा दी थी कि पूरी तरह एनडीए के प्रत्याशी को चुनाव हराया जाए। उन्होंने झूठ बोलने का काम किया गलत नॉरेटिव सेट करने का काम किया उन्होंने कभी आरक्षण को लेकर कभी संविधान को लेकर कभी लोकतंत्र को लेकर झूठी अफवाह फैलाने का काम किया ऐसा नहीं है कि कोई लोग उनकी बातों में नहीं गए कई ऐसी जगह है जहां उनकी इन बातों का असर हुआ उत्तर प्रदेश में जैसे जो प्रदर्शन की अपेक्षा थी वह प्रदर्शन नहीं हो सका मैं उन तमाम देश की जनता को आभार व्यक्त करूंगा जो झूठ को नकारते हुए एनडीए को विजय हासिल कराया। आगे श्री चिराग ने पार्टी के संस्थापक पद्म भुषण स्व0 रामविलास पासवान जी को स्मरण करते हुयें कहा कि सन 2000 से आज तक पार्टी का जब से गठन हुआ उन्होंने हमेशा अपने जीवन पर्यंत विपरीत परिस्थितियों से लड़ते रहे 2004 के लोकसभा चुनाव में पहली बार पार्टी ने लड़ने का काम किया चार सांसद उस समय हमारे जीत कर आयें। उसमें से एक सांसद रामा किशोर जी यहां मौजूद हैं तब से पार्टी ने कई विपरीत परिस्थितियों से गुजरते हुए 2014 में 7 में से 6 सांसद जीते उसके बाद लगातार पार्टी ने अपनी कंसंट्रेट कंसिस्टेंसी बरकरार रखी हम लोगों ने 2014 में साबित किया 2019 में और 2024 में पांचो की पांचों सांसद शत् प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ जीतकर साबित करने का काम किया 5 सीट पर लड़े और पांच की पांचों सीटों पर हमने जितने का काम किया कुछ दिनों पहले हमने भारतीय जनता पार्टी के सामने बात रखी कि अगर 5 सीट हमारी पार्टी को दिया गया। हमने जितने का काम किया अगर 10 सीट दिए गयें होते तो आज 10 सीट जीतकर आ जाता आज गठबंधन के भी साथी हम लोगों पर विश्वास करते हैं कि आज मुझे बहुत बेहद खुशी है कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने महिलाओं को युवाओं को आगे करने का काम किया है पूरा देश ने देखा कि यह पार्टी सिर्फ महिलाओं और युवाओं की सिर्फ बात नहीं करती बल्कि उन्हें उचित अधिकार भी देती है पार्टी ने लोकसभा चुनाव में 5 सीट में भी तीन युवा और दो महिलाओं को लड़ाने का प्रयास किया गया अब तक बिहार की चर्चा होती थी तो भ्रष्टाचार के लिए होता था अत्याचार के लिए होता था लुट के लिए होता था हत्या के लिए होता था लेकिन आज पूरे देश में बिहार की चर्चा हो रही है कि बिहार में भी ऐसे ऐसे युवा और पढ़े लिखे सांसद निकाल के सामने आए हैं जिससे बिहार की छवि सुधरी है यह वह नए इतिहास की छवि है।
इस अवसर पर पार्टी के खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता ने स्थापित करके दिखाया कि हमारे नेता सही मायने में शेर के बच्चे हैं उन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं हमारे नेता ने लोकसभा के चुनाव लड़ाया और खगड़िया लोकसभा इसलिए महत्वपूर्ण है कि हमारे पार्टी के संस्थापक की जन्मभूमि रही है। मैं धन्यवाद करता हूं पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी का जिन्होंने मुझे अवसर दिया मैं धन्यवाद करता हूं आप सभी लोगों का जिन्होंने बिहार में नेताओं को बदलते हुए देखा लेकिन बिहार की स्थिति को बिहार की पहचान को बदल कर हमारे नेता यह साबित कर दिया है कि वह सदन में जाकर काम कर सकते हैं।
इस अवसर पर पार्टी के जमुई सांसद अरुण भारती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष ने क्या नहीं सुना है उनके बारे में लोगो ने क्या नहीं कहा है और आपके लिए लड़के आज अपनी ताकत से अपनी शक्ति से आप सभी के आशीर्वाद से हंड्रेड परसेंट आपके सामने रिजल्ट लेकिन अभी आगे का संघर्ष बाकी है जो तैयारी हमने रखी है आज हम लोग यह संकल्प लेंगे की आने वाले चुनाव में जो हमने 2024 के चुनाव में दिखाया है इसी को आगे भी रखना जारी इसी को आगे लेकर चलेंगे और 2025 के चुनाव में इसी जज्बे से इसी ताकत से हम आगे बढ़ते हुए अपनी पार्टी को आगे बढ़ायें।

राजेश भट्ट
मुख्य प्रदेश प्रवक्ता


29/06/2024

सीतामढी पहुंचे IG शिवदीप लांडे कहा कि, भैया बिहार पुलिस है ये Impossible को भी Possible कर देंगे!!!

Sitamarhi Police
Shivdeep Wamanrao Lande
Bihar Police

28/06/2024

*भाजयुमो ने किया आगामी कार्यक्रमों के निमित्त बैठक*

*5 जुलाई को भाजपा के अभिनंदन समारोह की तैयारियों में जुटा भाजयुमो*

भारतीय जनता युवा मोर्चा बिहार प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, राजेश वर्मा और शिवेश राम ने आगामी कार्यक्रम के निमित्त युवा मोर्चा पदाधिकारियों को संबोधित किया।

बिहार भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने सभी प्रदेश पदाधिकारी एवं जिलाध्यक्षों को सम्मानित कर उनका अभिनंदन किया और आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा साझा किया। एक पेड़ मां के नाम, मंडल सशक्तिकरण, सोशल मीडिया वॉरियर्स, आगामी 5 जुलाई को भाजपा का श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में अभिनंदन समारोह जिसमे मोदी सरकार में बिहार से शामिल सभी एनडीए के मंत्रीगण और भाजपा के विजयी सांसदगण का अभिनंदन किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु युवा मोर्चा पदाधिकारियों के साथ रणनीति साझा किया।

बिहार भाजपा प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने युवा मोर्चा पदाधिकारियों का लोकसभा चुनाव में पूर्ण समर्पण के साथ काम करने के लिए अभिनंदन किया और आगामी विभिन्न कार्यक्रमों को सफल करने हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा की।
बिहार भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने युवा मोर्चा के पदाधिकारियों को चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए बधाई दिया और आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में पार्टी को सुदृढ़ करने में युवा मोर्चा की भूमिका पर विशेष रूप से सभी का मार्गदर्शन किया।
बिहार भाजपा प्रदेश महामंत्री शिवेश राम ने सभी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को भविष्य का नेता बताते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और विपक्ष के दुष्प्रचार को रोकने के लिए सोशल मीडिया और मीडिया के सदुपयोग करने का सुझाव दिया।

बैठक का संचालन भाजयुमो प्रदेश महामंत्री सीमांत शेखर और धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री नीरज नवीन ने किया।

25/06/2024

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने शपथ ग्रहण किया
शपथ ग्रहण के दौरान पप्पू यादव ने का डिमांड किया और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का मांग किया!!
Rajesh Ranjan



सौजन्य: संसद टीवी

25/06/2024

सीतामढी के पुनौरा थाना क्षेत्र में अधिवक्ता से हुए लूट कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन।

–लुट के दोनों मोबाइल के साथ 4 अपराधकर्मी गिरफ्तार।
Sitamarhi Police

23/06/2024

बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को दिया खुल्ला चैलेंज ।

उन्होंने कहा की संवैधानिक पद पर बैठे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी प्रशासन को धमकी और लोगों के बीच उन्माद पैदा करने की मानसिकता के साथ फोटो और वीडियो के साक्ष्य के आधार ब्लैकमेलर की भूमिका निभाकर डराने और धमकाने का काम न करें। ऐसी भाषा आपराधिक मानसिकता का सूचक है। आपको खुली चुनौती है कि 24 घंटे के भीतर ऐसा कोई साक्ष्य है तो उसे सार्वजनिक करें।लोगों के बीच भ्रम फैलाने और बिहार को शर्मसार करने का खेल बंद करें।

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ugta Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ugta Bihar:

Share