Ghanta News

Ghanta News My Motive is to do Ground Reporting and expose all side of India.

https://youtu.be/lx9Z8AK2Z-U
06/03/2023

https://youtu.be/lx9Z8AK2Z-U

International Woman Day -2023.अंतरराष्टीय महिला दिवस के अवसर पर सामजिक संस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार एवं 'क्रियेशन' के सयुक्त तत्व...

अंतरराष्टीय महिला दिवस के अवसर पर सामजिक संस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार एवं 'क्रियेशन' के सयुक्त तत्वाधान में आज बिहार ...
06/03/2023

अंतरराष्टीय महिला दिवस के अवसर पर सामजिक संस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार एवं 'क्रियेशन' के सयुक्त तत्वाधान में आज बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में संगोष्ठी सह- कर्मयोगी महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया समारोह का उद्घघाटन बिहार सरकार के उधोग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समाहरोह की अध्यक्षता क्रियेशन की सचिव निलिमा सिन्हा के किया। इस अवसर पर आतिथियो ने कहा की राष्ट्र और समाज के निर्माण में महिलाओं की महंती भूमिका हैं। जिसे नकारा नहीं जा सकता समाजसेवी राजेश बल्लभ ने कहा की महिलाओं के बिना समाज का विकाश की कल्पना तक नही की जा सकती।
इस अवसर पर विधायिका रशिम वर्मा, पूर्व विधान पार्षद डॉ किरण घई सिन्हा, महापौर सीता साहू, उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी, दुरदर्शन / आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख डॉ राजकुमार नाहर, डॉ दिवाकर तेजस्वी सहित अनेक अतिथियों ने गोष्ठि में अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में विभिन्न क्षेत्रो में विशिष्ट योगदान के लिए 31 महिलाओं को कर्मयोगी महिला सम्मान- 2023 से अंगवसत्र, प्रतिक चिन्ह और सम्मान- पत्र से सम्मानित किया गया
सम्मानित होने वाली कर्मयोगी महिला में डॉ रंजना कुमार नेत्र विशेषज्ञ, समाजसेवियों में प्रीती कुमारी, रागिनी कुमारी, स्वाति मिश्रा, शैल सिंह, नीरजा कृष्णा, सोनिया सिंह, नीति सिन्हा, नमिता, श्रीमती नेहा वर्मा, श्रीमती पुष्पा तिवारी, किरण रंजन, इंदु उपाध्याय, अनिता कुमारी गुप्ता, प्रिया राजहंश, कोमल कुमारी, रेशमी चंद्रवंशी, और विभा रानी श्रीवास्तव साहित्यकार, शिक्षिका श्रीमती अर्चना कुमारी, महिला हेल्प लाइन के प्रमिला कुमारी, डॉ नेहा सिंह, अनिता सिंह, दिव्या सिंह नाम शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालक राजेश राज एवं स्वाति मिश्रा ने किया। अतिथियों का स्वागत कमलनयन श्री वास्तव ने तथा आभार ज्ञापन रितुराज ने किया। इस अवसर पर उजाला राज, पावंनी प्रकाष्ठा , मधुरम, प्रियांशी, राजलक्ष्मी, उज्ज्वल राज आदि बच्चो ने रगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। समारोह को सफल बनाने में कौशल, शिबू सपना रानी, चिंकि कुमारी, निशु अरपिता, अनामिका, सुधा श्रीवास्तव, ओमप्रकाश, मुकेश वर्मा, नागेंद्र पंडित, मोहित कुमार, अमन, परितोष, रविंद्र कुमार, पंकज सिन्हा आदि सक्रिय रहे।

https://youtu.be/WvaT46ATgHs
05/03/2023

https://youtu.be/WvaT46ATgHs

Thanks Mohit Sir & their team to co-operate us.Gyan Ganga Coaching Centre Ashok Nagar Raod No 3 Kankarbagh Patna 20

This news taken from hindustantimes.comIn a quirky and sarcastic poster, a person announced that his left   is on sale t...
04/03/2023

This news taken from hindustantimes.com
In a quirky and sarcastic poster, a person announced that his left is on sale to fund the security deposit of his rental house. The poster is now on the internet with people reacting to supposedly high rents and deposits of homes in
A twitter user named Ramyakh shared the poster which read, “Left kidney on sale. Need money to fund the security deposit amount landlords are asking for”
Read more- https://www.hindustantimes.com/.../kidney-for-sale...

01/03/2023

बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक जातिगत जनगणना को लेकर मांग तेज होती जा रही है। जहां बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जातिगत जनगणना की मांग कर चुके हैं, तो वहीं यूपी में अखिलेश यादव भी इस मांग को दोहरा चुके हैं।

हालांकि इस गरम मुद्दे के बीच अब भाजपा सांसद ने धार्मिक जनगणना की मांग कर नई बहस छेड़ दी है। भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने कहा-

28/02/2023

गर्भ में पल रही 5 महीने की बच्ची हुई प्रेग्नेंट, पूरा मामला उड़ा देगा होश
आज इस घटना की हम बात करने जा रहे हैं वह शायद आपने आज तक ना कभी सुनी होगी ना देखी होगी. इस मामले को सुनने के बाद और जाने के बाद डॉक्टर वाले भी हैरान है. दरअसल उत्तर प्रदेश की एक बस्ती है जहां पर एक महिला गर्भवती है. यह मामला है बस्ती के मालवीय रोड स्थित भव्य मेडिकल सेंटर कि जहां पर गर्भवती महिला अपने जांच के लिए पहुंची थी. जब डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड करके जांच की और रिपोर्ट देखा तो सारे डॉक्टर्स के होश उड़ गए.

सामने आई रिपोर्ट

दरअसल रिपोर्ट में देखा गया कि महिला के गर्भ में 5 महीने का बच्चा पल रहा है जो कि खुद भी प्रेग्नेंट है. यानी कि जो 5 महीने का गर्भ में बच्चा है उसके अंदर 8 हफ्ते का भ्रूण पल रहा है. इसकी जानकारी डॉक्टरों ने उस महिला के परिवार वालों को दे दी है. उसके परिवार वाले भी बेहद हैरान है. वही महिला की डॉ आभा सिंह ने बताया कि यह महिला मिडिल क्लास फैमिली से और ग्रामीण क्षेत्र में रहती हैं. पहले से महिला के दो और बच्चे हैं. अपनी प्रेगनेंसी को लेकर मंगलवार को ही महिला ओपीडी में डॉक्टर की सलाह लेने पहुंची थी.जानकारी के लिए बता दें कि जब वह जांच कराने पहुंची उस दौरान प्रारंभिक जांच के समय से ही महिला को अपने पेट में कुछ अजीब सा लग रहा था उसके बाद उसने अल्ट्रासाउंड करने को कहा. जब महिला डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड किया तो पाया कि गर्भ में एक भ्रूण है और वह प्रेग्नेंट है. जब डॉक्टर नहीं है बात कही तो शुरू शुरू में यह खबर बहुत ही अच्छी लगी और महिला को भी संदेह होने लगा इसलिए वह कई बार जांच करा दी गई और उसे बार रिपोर्ट में चाहिए.

रिपोर्ट की दोबारा हुई जाँच

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए और उसे पुष्टि करने के लिए रेडियोलॉजिस्ट संगठन के पास यह रिपोर्ट भेजी गई और उन्होंने चाचा तो यह रिपोर्ट बिल्कुल सही थी जहां पर की प्रेग्नेंट महिला के पेट में पल रही बच्ची के अंदर करीब 8 हफ्ते का भ्रूण पढ़ रहा था. डॉक्टर ने साफ तौर पर कह दिया है कि इससे बच्चे और मां को दोनों को खतरा है. क्योंकि महिला के घर में जो बच्ची है उसके भी पेट में बच्चा पल रहा है. अगर महिला की डिलीवरी तक बच्चा स्वस्थ रहा और सब सही रहा तो बच्चे को निकाल कर उसके जन्म के तुरंत बाद उसका ऑपरेशन करना होगा जिससे कि ऑपरेशन में पीडियाट्रिक सर्जन ही इसे कर सकते हैं. लेकिन इस सर्जन की सुविधा बस्ती में या फिर शायद हिंदुस्तान में पहले जरूरत ना पढ़ने कारण है ही नहीं.

क्या ये है मुमकिन?

बस आपको बताते चलें कि यह जो मामला है वह बहुत ही अटपटा मामला है क्योंकि जब भी कोई महिला प्रेग्नेंट होती हैं तो वह तब होती है जब की एग और स्पर्म का फ्यूजन हुआ हो. लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि महिला के अंदर से भ्रूण पल रहा था यानी कि जो बच्ची पढ़ रही थी उसके अंदर अंश कैसे पहुंचा जिससे कि वह प्रेग्नेंट हुई. सोच सकते हैं जो बच्चे अब तक इस दुनिया में भी नहीं आई है उसके भी घर में एक भ्रूण पड़ रहा है. हैरानी की बात तो है और शायद यह सब पहेलियां केस होगा लेकिन अफसोस की बात यह है कि बताया जा रहा है कि हो सकता है उस बच्ची को ज्यादा खतरा हो. कई बार साधारण महिला भी कंसीव करने में यानी कि जब प्रेग्नेंट होती है तो कई तरह की चुनौतियां सामने आती है बहुत तकलीफ होती है बॉडी में चेंज होते हैं ऐसे में वह 5 महीने की बच्ची खुद को कैसे संभाल पाएगी.
Shudhanshu Shekhar

Holi Mela at Gyan bhavan patna Abb 28 feb tak ka hai
27/02/2023

Holi Mela at Gyan bhavan patna
Abb 28 feb tak ka hai

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते कर्नाटक के प्री- यूनिवर्सिटी एग्जाम यानी 1st PUC Exam को स्थगित कर दिया गया है...
27/02/2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते कर्नाटक के प्री- यूनिवर्सिटी एग्जाम यानी 1st PUC Exam को स्थगित कर दिया गया है. कर्नाटक फर्स्ट ईयर पीयूसी एग्जाम 27 फरवरी को होना था, जिसे पीएम मोदी के रोड शो के चलते टाल दिया गया है. कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड, कर्नाटक सरकार ने एक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है.

छात्रों को शाम 7:45 बजे के कार्यक्रम के लिए कॉलेज परिसर में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. जहां प्रधानमंत्री छात्रों के साथ 'परीक्षा पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही छात्रों को काले रंग के कपड़े न पहनने की हिदायत भी दी गई है I

27/02/2023
पटना के ज्ञान भवन में 23 फरवरी से होली मेला:5 दिन तक मेले का लुत्फ उठाएंगे लोग, 200 से ज्यादा महिला उद्यमी लेंगी हिस्सा1...
27/02/2023

पटना के ज्ञान भवन में 23 फरवरी से होली मेला:5 दिन तक मेले का लुत्फ उठाएंगे लोग, 200 से ज्यादा महिला उद्यमी लेंगी हिस्सा1
बिहार महिला उद्योग संघ द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन पटना के बीआईए हॉल में किया गया। बिहार महिला उद्योग संघ 23 फ़रवरी से 28 फ़रवरी तक ज्ञान भवन पटना में होली मेला 2023 का आयोजन कर रहा है। 5 दिवसीय इस मेले में 200 से ज्यादा महिला उद्यमी भाग लेंगी।

लगातार कई वर्षों से बिहार महिला उद्योग संघ बिहार की महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करता रहा है और उन्हें एक बेहतर बाज़ार उपलब्ध करता रहा है। इस होली मेले को नाबार्ड, महिला एवं बाल विकास निगम और वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार का सहयोग मिला है। मेला का उदघाटन उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ द्वारा होगा।

बिहार महिला उद्योग संघ की अध्यक्ष उषा झा ने कहा कि नाबार्ड और WCDC बिहार महिला उद्योग संघ को सहयोग करता रहा है और बिहार महिला उद्योग संघ बहुत गौरवान्वित है की हमारी मेहनत की सराहना करते हुए वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार का सहयोग भी इस मेले को प्राप्त हुआ है।


25/02/2023

राजधानी पटना में एक दवा दुकानदार को एक दबंग से दवा के 1450 रुपया उधार मांगना महंगा पड़ गया महंगा देखिये पूरा वीडियो



Address

Ashok Nagar Road No 5
Patna
800020

Telephone

+916299881832

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ghanta News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ghanta News:

Share