Deep Politics

Deep Politics Between the lines

बिहार में नेता का वादा उतना ही भरोसेमंद है,जितना पटना की नाली बारिश में – कब भर जाएगी और कब बहेगी, कोई अंदाज़ा नहीं!हर च...
20/08/2025

बिहार में नेता का वादा उतना ही भरोसेमंद है,
जितना पटना की नाली बारिश में – कब भर जाएगी और कब बहेगी, कोई अंदाज़ा नहीं!
हर चुनाव में बिजली, पानी, सड़क का ढोल बजता है,
और चुनाव ख़त्म होते ही वादा भी बिजली की तरह ट्रिप हो जाता है।"

चुनाव का मौसम बिहार में वैसा ही है जैसे ठेला पर गोलगप्पा – आवाज़ बहुत होती है, भीड़ भी जुटती है, लेकिन पेट कभी नहीं भरता...
18/08/2025

चुनाव का मौसम बिहार में वैसा ही है जैसे ठेला पर गोलगप्पा – आवाज़ बहुत होती है, भीड़ भी जुटती है, लेकिन पेट कभी नहीं भरता।
हर पार्टी कहती है – “हम आएंगे तो बिहार बदल देंगे”
लेकिन बदलता क्या है?
बस नेता की गाड़ी का मॉडल, और जनता की गरीबी का पैमाना।

Deep Politics

बिहार के नेता किताबों में नहीं, सिर्फ कुर्सियों में रिसर्च करते हैं।डिग्रियाँ नकली, वादे फर्जी – और बेरोज़गार युवाओं के ...
17/08/2025

बिहार के नेता किताबों में नहीं, सिर्फ कुर्सियों में रिसर्च करते हैं।
डिग्रियाँ नकली, वादे फर्जी – और बेरोज़गार युवाओं के सपने रोज़ क़त्ल होते हैं।
जनता अब समझ चुकी है – जो पढ़ नहीं सका, वो बिहार को क्या पढ़ाएगा?"

बिहार में नेता और जनता का रिश्ता वैसा ही है जैसे फ्री वाई-फाई का वादा – सुनने में अच्छा लगता है, लेकिन चलता कभी नहीं।हर ...
16/08/2025

बिहार में नेता और जनता का रिश्ता वैसा ही है जैसे फ्री वाई-फाई का वादा – सुनने में अच्छा लगता है, लेकिन चलता कभी नहीं।
हर चुनाव में नेता “बदलाव” का गाना गाते हैं, और जनता ताली बजाकर सोचती है – “शायद इस बार…”
पर नतीजा? वही टूटी सड़कें, वही खाली हाथ युवा और वही पुराने नारे।
सच कहें तो यहां राजनीति कभी जनता की नहीं हुई, सिर्फ नेताओं की जेब की हुई है।

, , ,

16/08/2025

अगर बिहार की राजनीति ईमानदार होती, तो आज पटना सिर्फ “ट्रैफिक जाम” के लिए नहीं बल्कि सिलिकॉन वैली ऑफ ईस्ट के नाम से जाना जाता।
अगर राजनीति सचमुच जनता की सेवा होती, तो “बेरोज़गारी भत्ता” का वादा करने के बजाय हर घर में नौकरी होती।
अगर नेता वादों पर चलते, तो गंगा किनारे दुनिया की सबसे आधुनिक यूनिवर्सिटीज़ खड़ी होतीं, और हमारे बच्चे दिल्ली–मुंबई का टिकट कटवाकर भागते नहीं।

पर अफसोस!
सच तो ये है कि बिहार में चुनाव हर पाँच साल में “रोज़गार बनाम जाति” के नाम पर लड़ा जाता है… और जीत हमेशा जाति की होती है।
राजनीति अगर ईमानदार होती, तो शायद अब तक हर गांव में सड़क, बिजली, पानी और अस्पताल होता… लेकिन यहां तो नेता “पुल बनवाने” का श्रेय लेने में इतने व्यस्त हैं कि जनता अब भी नाव और बैलगाड़ी से सफ़र कर रही है।

आज भी युवा नेता के मंच पर “नौकरी चाहिए” चिल्लाता है… और नेता हंसकर कहता है – “अरे भाई, पहले वोट दो, नौकरी बाद में देखेंगे।”
सच मानिए, अगर राजनीति ईमानदार होती तो बिहार देश को सिर्फ IAS–IPS ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों के CEO भी देता।

लेकिन क्या करें?
बिहार की राजनीति तो वैसी है जैसे शादी में मिठाई का वादा और थाली में सिर्फ मुरमुरा! 🍛

15 अगस्त 1947 को हमने आज़ादी पाई थी…आज 15 अगस्त 2025 है, झंडा तो हर साल ऊँचा लहरता है, पर रोज़गार के सपने अब भी ज़मीन पर...
14/08/2025

15 अगस्त 1947 को हमने आज़ादी पाई थी…
आज 15 अगस्त 2025 है, झंडा तो हर साल ऊँचा लहरता है, पर रोज़गार के सपने अब भी ज़मीन पर पड़े हैं।
तब अंग्रेज़ थे, आज बेरोज़गारी है—फर्क बस इतना है कि आज़ादी के बाद भी ये लड़ाई खत्म नहीं हुई।
नेतृत्व बदलता रहा, भाषण बदलते रहे, लेकिन युवाओं की जेब में ‘नौकरी’ की जगह अब भी ‘उम्मीद’ ही है।
इस साल जश्न मनाएं, पर याद रखें—सच्ची आज़ादी तब होगी जब तिरंगे के साथ रोज़गार भी ऊँचा फहरेगा।

कुर्सी की राजनीति से देश आज़ाद हुआ था, अब रोज़गार की गुलामी से आज़ाद होना बाकी है।

"

10/08/2025

#बिहारचुनाव के समय सब गुंडा- मवाली सक्रिय है.... बिहार का विकास राम के हाथों में.... अब देखना बाकी है कि पब्लिक वोट को सर्फ एक्सेल की तरह इस्तेमाल करेगी या फिर किसी लोकल क्वालिटी डिटर्जेन्ट की तरह 🙋

इन गंजेरियों के पास इसके अलावा कोई रास्ता भी तो नहीं है। याद रखना तुम फिर छात्रों के पास गिरगिराने आओगे।(बहरी, गूंगी ,नि...
07/08/2025

इन गंजेरियों के पास इसके अलावा कोई रास्ता भी तो नहीं है। याद रखना तुम फिर छात्रों के पास गिरगिराने आओगे।
(बहरी, गूंगी ,निकम्मी सरकार:-नीतीश कुमार)

सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे छात्र,
छात्र अब उठ चुके हैं,
अब सरकार की नींव में आवाज़ें गूंजेंगी,
और इस बार ईंट से ईंट ही नहीं....
नींव से लेकर छत तक सब हिला देंगे....

#बहरी_सरकार
#निकम्मा_नीतीश

#छात्र_बोलेंगे_अब_सत्ता_डोलेगी

03/08/2025

नए ज़ख्मों ने नासूरों की कद्र न की
नई नस्लों को संस्कार सीखलाना हैं
जो गैरों को दुश्मन समझे बैठे हैं
अपनों के किरदार से वो अनजाने हैं....

27/07/2025

कुछ आवाज़ें चीख़ती नहीं, बस दिल को चुपचाप चीर जाती हैं...
कभी-कभी सच ना कहने से ज़्यादा दर्द उस सच को सुनने में होता है।
ये वीडियो सिर्फ़ देखने के लिए नहीं, महसूस करने के लिए है।
#अहसास #सोचिए_ज़रूर"

🚧 छपरा में विकास की नई राह 🚧राम-जानकी पथ के पहले चरण का निर्माण कार्य आज से शुरू हो रहा है।यह मार्ग बिहार, उत्तर प्रदेश ...
27/07/2025

🚧 छपरा में विकास की नई राह 🚧

राम-जानकी पथ के पहले चरण का निर्माण कार्य आज से शुरू हो रहा है।
यह मार्ग बिहार, उत्तर प्रदेश और नेपाल को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण राजमार्ग बनेगा।

📍 पहले चरण में
सीवान से मशरक (छपरा) तक
50 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण होगा।

💰 परियोजना लागत: ₹1027 करोड़
🔗 सीधा लाभ:
– तीर्थ यात्रियों को बेहतर मार्ग
– व्यापार और आवागमन में सुविधा
– सीमावर्ती क्षेत्रों से बेहतर कनेक्टिविटी

आइए, निर्माण कार्य में सहयोग करें और इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट का हिस्सा बनें।
ये सड़क सिर्फ रास्ता नहीं, विकास की धड़कन है।

District Administration Saran
#छपरा #बिहार_का_विकास

26/07/2025

लगता है अपेक्षाएं सबकी शून्य हो गई हैं,
तभी तो रिश्ते, जिम्मेदारियां और इंसानियत… सब 'शांति' में हैं!
अब शांति इतनी गहरी हो गई है कि जवाबदेही भी उसमें डूब गई है।" 😏🌀

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deep Politics posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share