30/07/2024
जाए तो जाए कहां, करें तो करे क्या ? ( Aspirants pain)
हवाई यात्रा करें तो एयरपोर्ट की छत गिर जाती है,
रेल यात्रा करें तो ट्रेने आपस में भिड़ जाती है,
सड़क यात्रा करें तो नए बने पुल गिर जाते हैं,
घर पर पढ़ाई करे तो पेपर लीक हो जाते है,
बहार लाइब्रेरी में जाए तो पानी भर जाता है,
और कोचिंग में जाएं तो आग लग जाती है,
यह सब छोड़ सत्संग में मन लगाए तो भगदड़ मच जाती है !!
अब जाए तो जाए कहां, करें तो करे क्या ?