Life Canvas

Life Canvas भारतीय रेल से जुड़ी जानकारी पानी के लिए आप हमारे पेज से जुड़े रहें।
this is the unofficial page of Indian railway

24/08/2025



Train No. 12955 Mumbai Central - Jaipur SF Express of 24.08.2025 has been rescheduled to depart ex Mumbai Central at 00.30 hrs of 25.08.2025 instead of its scheduled departure at 19.05 hrs.

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सितंबर, अक्टूबर और नवंबर महीने में निम्नलिखित पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा...
24/08/2025

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सितंबर, अक्टूबर और नवंबर महीने में निम्नलिखित पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा।

जालना से छपरा तक वाया औरंगाबाद मनमाड़ जबलपुर प्रयागराज वाराणसी गाजीपुर सिटी बलिया होकर चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन✓ गाड़ी सं...
24/08/2025

जालना से छपरा तक वाया औरंगाबाद मनमाड़ जबलपुर प्रयागराज वाराणसी गाजीपुर सिटी बलिया होकर चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

✓ गाड़ी संख्या 07651 जालना से छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 अगस्त से 26 नवंबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी।

✓ गाड़ी संख्या 07652 छपरा से जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 अगस्त से 28 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

♦️ इन विशेष ट्रेनों का ठहराव दोनों दिशाओं में औरंगाबाद, मनमाड, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, औंरीहार, गाजीपुर, बलिया तथा सहतवार स्टेशनों पर होगा।

इन विशेष ट्रेनों में द्वितीय एसी, तृतीय एसी, स्लीपर तथा सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे रहेंगे। 🚆

भोपाल और पटना के बीच यात्रा होगी और भी आसान, रेलवे द्वारा शुरू की गई है नई पूजा स्पेशल ट्रेन ✓ गाड़ी संख्या 01667 रानी क...
24/08/2025

भोपाल और पटना के बीच यात्रा होगी और भी आसान, रेलवे द्वारा शुरू की गई है नई पूजा स्पेशल ट्रेन

✓ गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति दानापुर स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 21 अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को चलाई जाएगी।

✓ गाड़ी संख्या 01668 दानापुर रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से 22 अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को चलाई जाएगी।

इसके साथ ही जबलपुर और दानापुर के बीच भी अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

✓ गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर दानापुर स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से 22 अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी।

✓ घर संख्या 01702 दानापुर जबलपुर स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 23 अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को चलाई जाएगी।

पितृपक्ष के अवसर पर रानी कमलापति से गया के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।🚇विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।👇      ...
24/08/2025

पितृपक्ष के अवसर पर रानी कमलापति से गया के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
🚇विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।👇

सोनपुर डिवीजन के ढ़ोली (DOL) स्टेशन पर अवध असम एक्सप्रेस का मिला ठहराव।📣 25 अगस्त 2025 से लालगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्...
24/08/2025

सोनपुर डिवीजन के ढ़ोली (DOL) स्टेशन पर अवध असम एक्सप्रेस का मिला ठहराव।

📣 25 अगस्त 2025 से लालगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव ढ़ोली स्टेशन में होगा।
◉ ढ़ोली में आगमन :- 06:53 / प्रस्थान :- 06:55

📣 26 अगस्त 2025 से डिब्रूगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 15709 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव ढ़ोली स्टेशन में होगा।
◉ ढ़ोली में आगमन :- 15:54 / प्रस्थान :- 15:56

गाड़ी सं 03209/10 झाझा - दानापुर -  झाझा पूजा स्पेशल सप्ताह में 6 दिन चलेगी, प्रत्येक रविवार को रद्द रहेगी।🌑 हरदास बीघा ...
24/08/2025

गाड़ी सं 03209/10 झाझा - दानापुर - झाझा पूजा स्पेशल सप्ताह में 6 दिन चलेगी, प्रत्येक रविवार को रद्द रहेगी।

🌑 हरदास बीघा और डुमरी हॉल्ट में अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।

गाड़ी सं 03208/07 बक्सर - किऊल -  बक्सर पूजा स्पेशल सप्ताह में 6 दिन चलेगी, प्रत्येक रविवार को रद्द रहेगी।🌑हरदास बीघा और...
24/08/2025

गाड़ी सं 03208/07 बक्सर - किऊल - बक्सर पूजा स्पेशल सप्ताह में 6 दिन चलेगी, प्रत्येक रविवार को रद्द रहेगी।

🌑हरदास बीघा और डुमरी हॉल्ट में अतिरिक्त ठहराव दिया गया है।.

सुल्तानगंज से देवघर वाया असरगंज होते हुए 75 किलोमीटर नई रेलवे लाइन की मंजूरी मिली..✍️❣️
24/08/2025

सुल्तानगंज से देवघर वाया असरगंज होते हुए 75 किलोमीटर नई रेलवे लाइन की मंजूरी मिली..✍️❣️

अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पटना मेट्रो का उद्घाटन करेंगे...🚇
24/08/2025

अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पटना मेट्रो का उद्घाटन करेंगे...🚇

20/08/2025

#ब्रेकिंग: रेल मंत्री ने की बड़ी घोषणा, आगामी त्यौहार को लेकर 12000 से अधिक ट्रिप चलेगी स्पेशल ट्रेन

♦️ बिहार को मिलेगा चार नई अमृत भारत ट्रेन

♦️ पूर्णिया से पटना के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

♦️ मुजफ्फरपुर से सिकंदराबाद, छपरा से दिल्ली और सहरसा से अमृतसर चलेगी अमृत भारत ट्रेन

♦️ वैशाली कोडरमा बुद्ध सर्किट मेमू ट्रेन

♦️ पटना के चारों तरफ रिंग रेल की सुविधा

♦️ लौकहा बाजार में बनेगा कोचिंग डिपो और पिट लाइन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद संजय झा और सांसद डॉ. संजय जायसवाल के साथ की संयुक्त घोषणा

श्रीनगर और श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत ट्रेन मात्र 3 महीने में जबर्दस्त सफलता हासिल की है। फ्लाइट का किराया भी ...
19/08/2025

श्रीनगर और श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत ट्रेन मात्र 3 महीने में जबर्दस्त सफलता हासिल की है। फ्लाइट का किराया भी हुआ कम

जून से अगस्त 2025 तक 100% से अधिक ऑक्युपेंसी रही इस ट्रेन की, जो यह दर्शाता है कि ट्रेन यात्रियों के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुकी है।

तीनों महीनों में यात्रियों का उत्साह बना रहा और लगातार सभी सीट फुल बुकिंग के साथ चल रही है।

पहले जम्मू–श्रीनगर यात्रा के लिए लोग मुख्यतः महंगी उड़ानों पर निर्भर रहते थे। लेकिन अब वंदे भारत से सफर का खर्च आधे से भी कम हो गया है, साथ ही सीधी ट्रेन, आरामदायक यात्रा और समय पर संचालन की सुविधा भी मिल रही है।

परिणामस्वरूप हवाई यात्रा की मांग पर सीधा असर पड़ा है। जहाँ पहले फ्लाइट टिकट 10,000 से 15,000 रुपये तक के होते थे, वहीं अब एक दिन बाद की बुकिंग मात्र 2,500 रुपये में उपलब्ध है।

श्रीनगर–कटरा वंदे भारत ट्रेन शुरुआत से ही “सुपरहिट” साबित हुई है। यह न सिर्फ यात्रियों को सुलभ, सस्ता और आरामदायक सफर दे रही है, बल्कि रेल यातायात को नई ऊँचाइयों तक पहुँचा रही है।

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Life Canvas posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Life Canvas:

Share