16/09/2024
#बिहार में चल रहे #जमीन सर्वे में #कैथी लिपि में लिखे गये #दस्तावेज #परेशानी और #विवाद के कारण बन रहे हैं। बिहार #भूमि सर्वे में लगे अधिकतर #कर्मचारियों को कैथी लिपि का ज्ञान नहीं है। #रैयत भी अब इस लिपि को पढ़ने में #असमर्थ हैं, ऐसे जमीन के दस्तावेज में लिखे गये तथ्यों की जानकारी पाना एक बड़ी #समस्या बन गयी है। वर्तमान में जिले में इक्के-दुक्के लोग ही कैथी के जानकार रह गये हैं। जो रह गये हैं वे भी काफी वृद्ध हो गये हैं। कहने को #नवयुवकों में कैथी के अक्षर पढ़नेवाले हजारों की संख्या हैं, लेकिन जमीन के दस्तावेज #पढ़ने में वो भी #असमर्थ है। ऐसे में जमीन सर्वे के दौरान कैथी के जानकार बन कई लोग मोटा #पैसा लेकर जो अनुवाद कर रहे हैं वो #भविष्य में बड़े #विवाद के कारण बन सकते हैं।