24/08/2025
जालना से छपरा तक वाया औरंगाबाद मनमाड़ जबलपुर प्रयागराज वाराणसी गाजीपुर सिटी बलिया होकर चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
✓ गाड़ी संख्या 07651 जालना से छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 27 अगस्त से 26 नवंबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी।
✓ गाड़ी संख्या 07652 छपरा से जालना साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 अगस्त से 28 नवंबर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
♦️ इन विशेष ट्रेनों का ठहराव दोनों दिशाओं में औरंगाबाद, मनमाड, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, औंरीहार, गाजीपुर, बलिया तथा सहतवार स्टेशनों पर होगा।
इन विशेष ट्रेनों में द्वितीय एसी, तृतीय एसी, स्लीपर तथा सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे रहेंगे। 🚆