Dhanarua News

Dhanarua News Only News

बिहार में भीषण हादसा, मक्का लोड पिकअप पलटने से 5 लोगों की मौत, 20 घायल - सारण में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी. ...
16/06/2025

बिहार में भीषण हादसा, मक्का लोड पिकअप पलटने से 5 लोगों की मौत, 20 घायल -
सारण में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी. मक्का लोड पिकअप के टायर फटने से यह हादसा हुआ. 20 लोग घायल हैं.
सारण में सड़क हादसा
सारण: बिहार के सारण में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी. 20 लोग घायल हैं, जिसमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया
पिकअप पर मकई के साथ 25 सवार: घटना सोमवार को नयागांव थाना के बाजितपुर फोरलेन के पास की है. जानकारी के अनुसार पिकअप में मक्का लोड था जो दिघवारा से वैशाली होते हुए सराय जाती. पिकअप पर करीब 25 लोग सवार थे. रास्ते में ही सोनपुर के बाजितपुर में हादसा हो गया
सारण में सड़क हादसा
घटनास्थल पर चीख पुकार: बताया जा रहा है कि पिकअप का टायर फट गया, जिससे पिकअप पलट गया. मरने वाले पांचों लोग एक ही गांव के रहने वाले बताये जाते हैं. जिस वक्त हादसा हुआ, घटनास्थल पर चीख पुकार मच गयी
7 साल के बच्चे की भी मौत: मृतकों की पहचान सारण के दिघवारा निवासी राज कुमार पंडित की पत्नी अंजू देवी ( 48), राजू बैठा की पत्नी राधिका देवी (50), श्रवण राम के बेटे सोनू कुमार (23), पंचूराम की बेटी राजलक्ष्मी कुमारी (15) और एक 7 साल का बच्चा शिवम कुमार पिता रामबाबू राम के रूप में हुई है.
सारण में सड़क हादसा
कई की हालत गंभीर: जैसे ही लोगों की नजर पड़ी, पिकअप के नीचे दबे लोगों को निकालने लगे. पुलिस भी मौके पर पहुंची. स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से घायलों को सोनपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से हाजिपुर रेफर कर दिया गया. दो घायलों को पटना मेडिकल कॉलेज भेजा गया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

13/05/2025

*टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के एलान के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे. जहां दोनों ने आशीर्वाद लिया. प्रेमानंद महाराज ने उन्हें प्रभु के विधान के बारे में बताया. उनकी बातें सुन अनुष्का काफी इमोशनल हो गईं और रोने लगीं.*

20/04/2025

धनरूआ न्यूज नेटवर्क रिपोर्ट धनंजय कुमार कि
धनरूआ थाना क्षेत्र स्थित देवचन बिगहा गांव में घंटों चली ड्रामा
देवचंद बिगहा गांव के एक लड़के ने प्रेम विवाह बहुत दिन पहले कर लिए थे लेकिन अपने परिवार को जानकारी नहीं दिए लड़की उनके घर पर आकर घंटो से कर रहे थे ड्रामा जिसे देख ग्रामीण ने 112 को पुलिस बुलाकर लड़की को थाने का हवाला कर दिया लड़की ने बताया कि मेरा शादी प्रेम विवाह से कुछ दिन पहले हुआ था लेकिन लड़का मुझे छोड़कर अपने गांव चलाया जब मैं उनके घर पर गया तो घर वाले ने मुझे अपने से मन कर दिया धनरुआ थाना प्रभारी इस मामले को गंभीरता से जांच कर रही हैं

20/04/2025

बक्सर : बिहार में बक्सर के नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना भोजपुर में एनएच 922 पर एक बालू लदे ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि हाईवे पर अफरातफरी मच गई. ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया.

बक्सर में ट्रक में लगी आग : स्थानीय लोगों की सूचना पर डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी मौके पर पहुंचे. तत्परता दिखाते हुए उन्होंने दमकल विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंचीं चार दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिसे हटाने में पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

ट्रक मालिक को पड़ा दिल का दौरा : ट्रक उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर निवासी अखिलेश कुमार शुक्ला के नाम पर रजिस्टर्ड है. नया भोजपुर ओपी प्रभारी मनीष कुमार के अनुसार, जैसे ही ट्रक में आग लगने की सूचना मालिक को दी गई, उन्हें हार्ट अटैक आ गया. फिलहाल वे अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है. यह जानकारी ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने दी.

: बिहार में छपरा से शादी का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक शादी होने जा रही थी। वहीं इस दौरान किसी ने शा...
20/04/2025

: बिहार में छपरा से शादी का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक शादी होने जा रही थी। वहीं इस दौरान किसी ने शादी में दुल्हन को लेकर झूठी अफवाह फैला दी जिसे सुनकर दूल्हा शादी छोड़ भागने लगा। लेकिन पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए धूमधाम से शादी संपन्न करवाई। वहीं अब यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना की वीडियो वायरल हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हकमा बिन टोली गांव की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुगंती कुमारी की जलालपुर बिनटोली गांव निवासी धीरज कुमार से शुक्रवार रात शादी होने जा रही थी। वहीं शादी की रस्मों के दौरान किसी ने अफवाह फैला दी कि लड़की मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं है। यह बात सुनकर वर अपने परिवार सहित शादी छोड़ भागने जा रहा था तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ बंधक बना लिया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और मामले को संभाला। पुलिस ने गहनता से मामले की जांच की। पुलिस ने दुल्हन से बातचीत की और उससे सवालात पूछ उसके मानसिक स्वास्थ्य को जांचा। जिससे स्पष्ट हुआ कि यह केवल अफवाह मात्र थी। इसके बाद पुलिस और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में दोनों की शनिवार शाम धूमधाम से शादी संपन्न करवाई गई।

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड/4 बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हुई महिला, पैसे और जेवर भी ले गई; परेशान पति लगा रहा गुहारउत...
20/04/2025

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड/4 बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हुई महिला, पैसे और जेवर भी ले गई; परेशान पति लगा रहा गुहार
उत्तर प्रदेश /
4 बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ फरार हुई महिला, पैसे और जेवर भी ले गई; परेशान पति लगा रहा गुहार
श्रावस्ती में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला पर पति को धोखा देकर 80 हजार रुपये लेकर प्रेमी संग फरार होने का आरोप लगा है। पति जमीन छुड़ाने के लिए पैसे जोड़ रहा था, अब पुलिस से मदद मांग रहा है।

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति अपनी गिरवी रखी जमीन को छुड़ाने के लिए पैसे जोड़ रहा था, लेकिन उसकी पत्नी ने उसे धोखा दे दिया और पैसे लेकर गांव के ही एक युवक के साथ फरार हो गई। अब पीड़ित पति पुलिस से मदद की गुहार लगा रहा है।
80 हजार रुपये लेकर भागी पत्नी
गिलौला थाना प्रभारी को दी गई तहरीर में बासुदेव नामक व्यक्ति ने बताया कि वह काफी समय से पैसे जमा कर रहा था ताकि अपनी गिरवी रखी जमीन को वापस ले सके। उसने घर में 80 हजार रुपये इकट्ठा किए थे, लेकिन 29 मार्च को उसकी पत्नी गांव के ही एक युवक के साथ इन पैसों को लेकर फरार हो गई।
बासुदेव का कहना है कि उसने पत्नी की बहुत तलाश की, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। महिला चार बच्चों की मां है, जिससे परिवार और गांव में भी हड़कंप मच गया ह
थाना प्रभारी से लगाई मदद की गुहार
पीड़ित ने थानाध्यक्ष से अपील की है कि उसकी पत्नी और गायब पैसों को खोजने में मदद की जाए। उसने कहा कि वह बहुत परेशान है और अब खुद ही कुछ नहीं कर पा रहा।
ऐसे कई मामले पहले भी आ चुके हैं सामने
अलीगढ़-‘सास दामाद मामला’
यहां एक महिला अपने ही होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई थी। करीब दस दिन बाद वह लौटी और पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर काउंसलिंग की। महिला ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया और उसके साथ वापस जाने से इनकार कर दिया। वह अब अपने दामाद के साथ रह रही है।
बदायूं-‘समधी-समधन का मामला’
एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर अपने समधी के साथ भागने का आरोप लगाया था। लेकिन महिला ने सामने आकर उल्टा पति पर मारपीट और घर से निकालने का आरोप लगाया। महिला का कहना है कि वह कई बार प्रताड़ित की गई और अंततः तंग आकर अपने भाई के घर चली गई।

*पड़ोसी ने किया डांट फटकार तो कर ली आत्महत्या* धनरूआ न्यूज नेटवर्क मसौढ़ी। मामला धनरूआ थाना क्षेत्र के भेड़गावा गांव की ह...
16/03/2025

*पड़ोसी ने किया डांट फटकार तो कर ली आत्महत्या* धनरूआ न्यूज नेटवर्क
मसौढ़ी। मामला धनरूआ थाना क्षेत्र के भेड़गावा गांव की है, जहां पर पड़ोसी से किसी तरह से विवाद होने पर डांट फटकार होने पर महिला ने घर आकर पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी है, मृतक का नाम सोना देवी पति अनुज कुमार है, बताया जाता है कि उसका पति अनुज कुमार मसौढ़ी बाजार में मिठाई दुकान में मिठाई बनाने का कार्य करता है।
एक तरफ शनिवार को सभी लोग रंग लगाने मे ब्यस्त थे वही सोना देवी का अपने पड़ोसी के साथ किसी बात को लेकर बकझक हो गई थी इसी में इमोशनल होकर अपने घर पहुंची और पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है, वहीं एफएसएल की टीम बुलाई गई है पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इस पूरे मामले में डीएसपी टू कन्हैया कुमार ने बताया की जानकारी मिली है कि अपने पड़ोसी से किसी तरह से विवाद हुआ था, उसी में यह इमोशनल होकर घर में फांसी लगाकर खुद को जान दे दी है, पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।

Address

Bhakhari
Patna
804451

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dhanarua News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dhanarua News:

Share