
16/06/2025
बिहार में भीषण हादसा, मक्का लोड पिकअप पलटने से 5 लोगों की मौत, 20 घायल -
सारण में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी. मक्का लोड पिकअप के टायर फटने से यह हादसा हुआ. 20 लोग घायल हैं.
सारण में सड़क हादसा
सारण: बिहार के सारण में सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी. 20 लोग घायल हैं, जिसमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया
पिकअप पर मकई के साथ 25 सवार: घटना सोमवार को नयागांव थाना के बाजितपुर फोरलेन के पास की है. जानकारी के अनुसार पिकअप में मक्का लोड था जो दिघवारा से वैशाली होते हुए सराय जाती. पिकअप पर करीब 25 लोग सवार थे. रास्ते में ही सोनपुर के बाजितपुर में हादसा हो गया
सारण में सड़क हादसा
घटनास्थल पर चीख पुकार: बताया जा रहा है कि पिकअप का टायर फट गया, जिससे पिकअप पलट गया. मरने वाले पांचों लोग एक ही गांव के रहने वाले बताये जाते हैं. जिस वक्त हादसा हुआ, घटनास्थल पर चीख पुकार मच गयी
7 साल के बच्चे की भी मौत: मृतकों की पहचान सारण के दिघवारा निवासी राज कुमार पंडित की पत्नी अंजू देवी ( 48), राजू बैठा की पत्नी राधिका देवी (50), श्रवण राम के बेटे सोनू कुमार (23), पंचूराम की बेटी राजलक्ष्मी कुमारी (15) और एक 7 साल का बच्चा शिवम कुमार पिता रामबाबू राम के रूप में हुई है.
सारण में सड़क हादसा
कई की हालत गंभीर: जैसे ही लोगों की नजर पड़ी, पिकअप के नीचे दबे लोगों को निकालने लगे. पुलिस भी मौके पर पहुंची. स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से घायलों को सोनपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां से हाजिपुर रेफर कर दिया गया. दो घायलों को पटना मेडिकल कॉलेज भेजा गया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया