SARAN NeWS 24

SARAN NeWS 24 खबर को शेयर कीजिए और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में साथ दीजिए। विज्ञापन के लिए संपर्क करे

12/10/2025

जीतन राम मांझी ने कहा अंतिम सांस तक पीएम मोदी के साथ रहूंगा

12/10/2025

बिहार : बड़हरिया के पूर्व विधायक रहे श्याम बहादुर सिंह का JDU से टिकट कटा । अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.

मशरख थानान्तर्गत पुलिस पर हमला के कांड में 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तारवरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर सारण जिलान्...
12/10/2025

मशरख थानान्तर्गत पुलिस पर हमला के कांड में 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्षों में वांछित / फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर मशरख थाना पुलिस टीम के द्वारा छापामारी किया गया। जिसके उपरांत पुलिस पर हमला के मामले में दर्ज मशरख थाना कांड सं0-364/25, दिनांक-25.08.25, धारा-191 (2)/191 (3)/190/115(2)/118/109/132/324(4)(5)/352/351(2) (3) बी०एन०एस० में वांछित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. राजेश राउत, पिता-स्व० दुधनाथ राउत, साकिन हनुमानगंज, थाना-मशरख, जिला-सारण।

2. मुकेश राउत, पिता-स्व० दुधनाथ राउत, साकिन हनुमानगंज, थाना-मशरख, जिला-सारण।

3. महमुद मियां, पिता-स्व० सुलेमान उर्फ सलमा मियां, साकिन-हनुमानगंज, थाना-मशरख, जिला-सारण।

12/10/2025

महागठबंधन में कांग्रेस 50 से 55 सीटों पर राजी नहीं - सूत्र

सारण पुलिस की “ #आवाज_दो ” मुहिम की जितनी भी तारीफ की जाए कम ही है। एसएसपी डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में नवजात शिशु की ख...
12/10/2025

सारण पुलिस की “ #आवाज_दो ” मुहिम की जितनी भी तारीफ की जाए कम ही है। एसएसपी डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में नवजात शिशु की खरीद-फरोख्त करने वाले #गिरोह का #भंडाफोड़ किया गया। तीन अभियुक्त #गिरफ्तार हुए और शिशु सकुशल बरामद किया गया। फर्जी क्लिनिक संचालक समेत अन्य आरोपियों पर कठोर कार्रवाई जारी है।

#सारण_एसएसपी_डॉ_कुमार_आशीष_की कार्यशैली_को_दिल_से_सैल्यूट

Kumar Ashish IPS

12/10/2025

बिग ब्रेकिंग
राजनीति उथल पुथल

महागठबंधन का पहला विकेट गिर सकता है मुकेश साहनी महागठबंधन से बाहर हो सकते है।

गंगा में नहाने गईं चार बच्चियां डूबीं, तीन सगी बहनों की मौ*त, एक की हालत नाजुक                  सारण जिले के दिघवारा थान...
11/10/2025

गंगा में नहाने गईं चार बच्चियां डूबीं, तीन सगी बहनों की मौ*त, एक की हालत नाजुक


सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ, जब गंगा नदी में नहाने गईं चार बच्चियां डूब गईं। इनमें से तीन सगी बहनों की मौ*त हो गई, जबकि चौथी बच्ची को गंभीर हालत में स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, सभी बच्चियां नहाने के लिए नदी किनारे गई थीं। नहाते समय अचानक गहराई में जाने से वे डूबने लगीं। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक तीनों बहनों की जान जा चुकी थी। दिघवारा में गंगा नदी में नहाने गईं चार बच्चियों में से तीन की मौ*त हो गई और एक घायल है। मृतक बच्चियों की पहचान 11 वर्षीया गुंजन कुमारी, 9 वर्षीया सपना कुमारी और 7 वर्षीया तुरनी कुमारी के रूप में की गई है। घायल बच्ची लखमुनि कुमारी का इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से नदी तटों पर सुरक्षा व्यवस्था, निगरानी और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

11/10/2025

महागठबंधन का

RJD 135 , कांग्रेस 55, VIP 18, भाकपा माले 20, CPI 6 , CPM 4, JMM 2 ,LJP (पारस) 2 और आईपी गुप्ता को 1 सीट मिली

11/10/2025

बनियापुर विधानसभा से NDA से लोजपा (R) का होगा प्रत्याशी

10/10/2025

सीट शेयरिंग का फार्मूला तय

जदयू : 101,भाजपा : 101, लोजपा : 29 , हम : 6 , रालोमो : 6

*बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज के प्रत्याशियों का लिस्ट जारी।*
09/10/2025

*बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज के प्रत्याशियों का लिस्ट जारी।*

*बिहार चुनाव के दौरान भ्रामक खबरों पर कड़ी नजर रखने और सख्त कार्रवाई का निर्देश सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर*
09/10/2025

*बिहार चुनाव के दौरान भ्रामक खबरों पर कड़ी नजर रखने और सख्त कार्रवाई का निर्देश सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर*

Address

Patna

Telephone

+917759868387

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SARAN NeWS 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SARAN NeWS 24:

Share