
09/04/2025
पटना। अहिंसा, करुणा और प्रेम के प्रतीक भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर 10 अप्रैल को पटना में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा बुधवार सुबह 8 बजे मीठापुर जैन मंदिर से प्रारंभ होगी। श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से सराबोर यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए जैन मंदिर कांग्रेस मैदान पर समाप्त होगी। वहां 108 कलशों से भगवान महावीर का अभिषेक, पूजन और आरती की जाएगी। इसके उपरांत सामूहिक वात्सल्य भोज का आयोजन भी होगा।...