Swaraj Bharat Live

Swaraj Bharat Live Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Swaraj Bharat Live, Patna.
(1)

स्वराज भारत लाइव पेज के माध्यम से सामयिक घटनायें, राजनीति, खेल-कूद, व्यक्तित्व, विज्ञापन इत्यादि जानकारियां हैं स्थानीय भाषाओं में और स्थानीय विषयों पर केन्द्रित होते हैं।

03/08/2025

मोकामा में क्विज प्रतियोगिता आयोजित , विभिन्न संस्थान के बच्चों ने लिया हिस्सा

,

03/08/2025

मोकामा टाल

03/08/2025

मोकामा के कोचिंग प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान के छात्र - छात्रों का क्विज प्रतियोगिता

02/08/2025

पटना में दो बच्चों की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा

पटना के जानीपुर इलाके में दो स्कूली बच्चों को घर में घुसकर जलाकर हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, ये हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई।

02/08/2025
स्वाति मिश्रा के गीतों पर बाढ़ के लोग हुए भक्तिमयभक्ति गायिका स्वाति मिश्रा आज बाढ़ पहुंचीं, जहां नेहा सिंह द्वारा आयोजित...
02/08/2025

स्वाति मिश्रा के गीतों पर बाढ़ के लोग हुए भक्तिमय

भक्ति गायिका स्वाति मिश्रा आज बाढ़ पहुंचीं, जहां नेहा सिंह द्वारा आयोजित श्रावण पूजा समारोह में वे भाग ली । शहर में उनका भव्य स्वागत हुआ और पूरा माहौल भक्तिमय गीतों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया देशभक्ति गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना का लोकार्पण*रिलीज होत...
02/08/2025

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया देशभक्ति गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना का लोकार्पण

*रिलीज होते ही गाना हो रहा वायरल,निर्माता -गीतकार आशुतोष पाण्डे के गीत को श्रोता बता रहे सराहनीय कदम*


भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर एक जोशीला गीत तैयार किया गया है। इस गीत के जरिये आशुतोष पांडे न सिर्फ सेना व देशवासियों का मनोबल बढ़ाया है बल्कि पाकिस्तान व भारत के दुश्मनों को सीधी चेतावनी है कि भारत का बुरा सोचने वालो को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। ये 21वीं सदी का भारत है जवाब देना अच्छे से जानती है। गीत में देशभक्ति व राष्ट्रसेवा का अनूठा संगम देखने को मिलता है। शनिवार को इस बेहतरीन गीत को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा लांच किया गया। मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आशुतोष पाण्डेय एवम गीत से जुड़े तमाम लोगो को बधाई दी है व अपने संबोधन में कहा कि ये हमारे शहीदों व आतंकियों द्वारा मारे निर्दोष भारतीयों को सच्ची श्रद्धांजलि है।...........

*गीत बनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य*

गीत के निर्माता व गीतकार हैं आशुतोष पांडे ने प्रेस वार्ता में मीडियो को संबोधित करते हुए कहा की पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर ने मुझे अन्दर तक प्रभावित किया जिसके फलस्वरूप अपनी भावनाओं को उजागर करते मैंने अपनी भावना को एक गीत में तब्दील कर दिया व इस गीत को बनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य सेना का मनोबल बढ़ाना है,लोगों में देश प्रेम जगाना है और पाकिस्तान तक आवाज पहुंचना है, ताकि वह यह जान ले कि अब भारत पहले का भारत नहीं रहा अब हम घर में घुसके मारते हैं. पाकिस्तान को चेताया है कि अब अपनी हरकतों से बाज आ जाए. बॉर्डर पर सेना के जवानों पर आम नागरिकों पर हमला करने की कायराना हरकते बंद कर ले। इस गाने के संगीतकार अमित शरद त्रिवेदी हैं व गायक सुर संग्राम विजेता तथा पार्श्व गायक अरुण देव यादव |

अलका याज्ञनिक के मुंबई स्थित स्टूडियो ए बी साउंड में रिकॉर्ड की गई इस गाने का निर्माण S2DO 705 के बैनर तले किया गया है। गीत जय हिन्द जय हिन्द की सेना गाने के सह-निर्माता हैं गणेश कुमार मेहता। आशुतोष पाण्डेय द्वारा निर्देशित इस गाने का वीडियो AI द्वारा बनाया गया है जिसे बॉलीवुड के प्रसिद्ध चेहरा मनमोहन शेट्टी की कंपनी क्यू लैब मुंबई द्वारा बनाया गया है। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा द्वारा रिलीज किये गए इस गीत को यू ट्यूब के F&B Musicwala चैनल सहित करीबन 150 से भी ज्यादा ऑडियो स्ट्रीमिंग चैनलों पर देखा और सुना जा रहा है | जो श्रोताओं की पहली पसंद बनती जा रही है।

01/08/2025

लखीसराय : सूर्यगढ़ा प्रखंड का ये अस्पताल चलता भगवान भरोसे, मुक्ति भ्रष्टाचार मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लगाए गंभीर रूप

31/07/2025

लखीसराय की पंचायत पर एक नर्स की पूरी जिम्मेदारी!

31/07/2025

ब्रेकिंग न्यूज़----------

जमुई: सड़क किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार ऑटो ने मारी टक्कर, लखिसराय इंजीनियरिंग कॉलेज के चार छात्र की हुई मौत, दो की हालत गंभीर। जमुई- लखिसराय मुख्य मार्ग पर मंझवे के पास हुआ हादसा। जांच में जुटी पुलिस। कालेज में छुट्टी के बाद सभी छात्र घर जाने के लिए लखिसराय स्टेशन जा रहा था।

Address

Patna

Telephone

+917004475001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swaraj Bharat Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share