AY MEDIA BIHAR

AY MEDIA BIHAR !! हाथों में माइक लिए सच्चाई दिखाने आया हूं !!
!! मैं भारत देश का बेटा हूं आप का आवाज बनने आया हूं !!

ये सच है कि किसी फिल्मी हीरो के साथ फोटो लिए होते तो बहुत सारे लोग Like  करते ,  लेकिन...माता रानी के साथ फोटो लिए हैं, ...
01/10/2025

ये सच है कि किसी फिल्मी हीरो के साथ फोटो लिए होते तो बहुत सारे लोग Like करते , लेकिन...
माता रानी के साथ फोटो लिए हैं, तो 🙏 माँ 🙏 का सच्चा भक्त ही Like करेगें 🚩🚩👍👍♥️♥️

!!😱!!  क्या ऐसा भी हो सकता है ??? 👇👇🙏🙏🙏 जय मां दुर्गा
24/09/2025

!!😱!! क्या ऐसा भी हो सकता है ??? 👇👇🙏🙏🙏 जय मां दुर्गा

👇👇 पढ़ने के बाद इग्नोर मत करना 🙏🙏 माता रानी की कृपा आप सभी पर बना रहे 😱
24/09/2025

👇👇 पढ़ने के बाद इग्नोर मत करना 🙏🙏 माता रानी की कृपा आप सभी पर बना रहे 😱

बिहार के लाल कर दिया कमाल !!😱 !!   ------  विभूतिपुर के मध्यम परिवार का बेटा बना मिसाल – रविओम रौशन की मेहनत ने दिलाया प...
24/09/2025

बिहार के लाल कर दिया कमाल !!😱 !! ------ विभूतिपुर के मध्यम परिवार का बेटा बना मिसाल – रविओम रौशन की मेहनत ने दिलाया प्रखंड को गौरव
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत वाजिदपुर बम्बैया वार्ड-14 निवासी रविओम रौशन (पिता-गिरीश कुमार ठाकुर, शिक्षक एवं माता-संगीता कुमारी, G.N.M अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा) ने पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। बिहार स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में उन्होंने 899वां रैंक हासिल किया और समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पद पर चयनित हुए।

रविओम रौशन का यह पहला प्रयास था और इस प्रयास में ही सफलता पाकर उन्होंने साबित कर दिया कि लगन और मेहनत से हर लक्ष्य संभव है। सफलता पर उन्होंने अपने परिवार, विशेषकर मां, गुरुजनों, दोस्तों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।

रविओम रौशन का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। मध्यमवर्गीय परिवार से आने के बावजूद उन्होंने शिक्षा को हथियार बनाकर न सिर्फ अपना जीवन संवारा बल्कि समाज के गरीब और ग्रामीण बच्चों को भी शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया। वे लंबे समय तक ॐ गुरुकुल साइंस कोचिंग सेंटर, वाजिदपुर बम्बैया के संचालक और लोकप्रिय शिक्षक रहे। उनके पढ़ाए गए कई छात्र-छात्राओं ने जिला स्तर पर टॉप किया है।

स्वयं रविओम रौशन भी मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर रह चुके हैं। उनके पिता गिरीश कुमार ठाकुर एक आदर्श शिक्षक और समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं। उनके पढ़ाए सैकड़ों छात्र आज विभिन्न उच्च पदों पर कार्यरत हैं। वहीं उनकी माता स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़कर समाज की सेवा कर रही हैं। परिवार की यह परंपरा ही रविओम रौशन को समाजहित और सेवा की प्रेरणा देती रही है।

इनके बड़े भाई हरिओम रोशन भी इसी पद के लिए चयनित हुए थे, लेकिन दुर्भाग्यवश अंतिम समय में सफलता हासिल नहीं कर पाए। बावजूद इसके, परिवार ने कठिन परिस्थितियों को कभी हारने नहीं दिया।

ग्रामीण परिवेश से निकलकर बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले रविओम रौशन आज क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं। लोगों का मानना है कि उनकी यह सफलता न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे प्रखंड के लिए गौरव का क्षण है।

हम सब उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

Youtube पर जुड़े 😱
20/09/2025

Youtube पर जुड़े 😱

Happy vishwakarma puja 2025 -   हैप्पी विश्वकर्मा पूजा -  2025
17/09/2025

Happy vishwakarma puja 2025 -
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा - 2025

आज मेरा जन्मदिन है, आप सभी लोग अपना प्यार और आशीर्वाद जरूर दे... 🎉🥰😱🙏
15/09/2025

आज मेरा जन्मदिन है, आप सभी लोग अपना प्यार और आशीर्वाद जरूर दे... 🎉🥰😱🙏

आप किसके साथ हैं?      #सरायरंजन  #विधानसभा
12/09/2025

आप किसके साथ हैं? #सरायरंजन #विधानसभा

12/09/2025

सरायरंजन की जनता भी Kunal Kumar के साथ !!😱!!

Mom & Son Devi singer
10/09/2025

Mom & Son Devi singer

09/09/2025

कुणाल कुमार मंत्री जी पर लगाए भ्रष्टाचार का आरोप और चैलेंज भी किए !!😱!!

08/09/2025

लाइव - सरायरंजन विधानसभा_ क्षेत्र से कुणाल कुमार का प्रेस कॉन्फ्रेंस

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AY MEDIA BIHAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AY MEDIA BIHAR:

Share