24/09/2025
बिहार के लाल कर दिया कमाल !!😱 !! ------ विभूतिपुर के मध्यम परिवार का बेटा बना मिसाल – रविओम रौशन की मेहनत ने दिलाया प्रखंड को गौरव
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत वाजिदपुर बम्बैया वार्ड-14 निवासी रविओम रौशन (पिता-गिरीश कुमार ठाकुर, शिक्षक एवं माता-संगीता कुमारी, G.N.M अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा) ने पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। बिहार स्वास्थ्य समिति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में उन्होंने 899वां रैंक हासिल किया और समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) के पद पर चयनित हुए।
रविओम रौशन का यह पहला प्रयास था और इस प्रयास में ही सफलता पाकर उन्होंने साबित कर दिया कि लगन और मेहनत से हर लक्ष्य संभव है। सफलता पर उन्होंने अपने परिवार, विशेषकर मां, गुरुजनों, दोस्तों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।
रविओम रौशन का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। मध्यमवर्गीय परिवार से आने के बावजूद उन्होंने शिक्षा को हथियार बनाकर न सिर्फ अपना जीवन संवारा बल्कि समाज के गरीब और ग्रामीण बच्चों को भी शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया। वे लंबे समय तक ॐ गुरुकुल साइंस कोचिंग सेंटर, वाजिदपुर बम्बैया के संचालक और लोकप्रिय शिक्षक रहे। उनके पढ़ाए गए कई छात्र-छात्राओं ने जिला स्तर पर टॉप किया है।
स्वयं रविओम रौशन भी मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर रह चुके हैं। उनके पिता गिरीश कुमार ठाकुर एक आदर्श शिक्षक और समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं। उनके पढ़ाए सैकड़ों छात्र आज विभिन्न उच्च पदों पर कार्यरत हैं। वहीं उनकी माता स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़कर समाज की सेवा कर रही हैं। परिवार की यह परंपरा ही रविओम रौशन को समाजहित और सेवा की प्रेरणा देती रही है।
इनके बड़े भाई हरिओम रोशन भी इसी पद के लिए चयनित हुए थे, लेकिन दुर्भाग्यवश अंतिम समय में सफलता हासिल नहीं कर पाए। बावजूद इसके, परिवार ने कठिन परिस्थितियों को कभी हारने नहीं दिया।
ग्रामीण परिवेश से निकलकर बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले रविओम रौशन आज क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं। लोगों का मानना है कि उनकी यह सफलता न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे प्रखंड के लिए गौरव का क्षण है।
हम सब उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।