News24 Naubatpur

News24 Naubatpur 'ना पक्ष ना विपक्ष' केवल सच दिखाने का हौसला!! Member of News4Zero News channel

News24Naubatpurलापता    लापता   लापता नाम:- हिमांशु कुमार, काजल कुमारी एवं सुनीता देवी ग्राम:- महराजगंजपोस्ट+ थाना:- नौब...
28/04/2025

News24Naubatpur
लापता लापता लापता
नाम:- हिमांशु कुमार, काजल कुमारी एवं सुनीता देवी
ग्राम:- महराजगंज
पोस्ट+ थाना:- नौबतपुर
जिला:- पटना के रहने वाले हैं।

आपको बताते चलें कि शनिवार की देर रात करीब 10 बजे से तीनों लोग गायब है, बहुत कोशिश करने के बाद भी उनका कोई ख़बर नहीं है। यदि किसी व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी हो या कहीं दिखे तो नीचे दिए गए नंबर पर सूचना जरूर दें।
Mob:-70708 25712

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का निधन हो गया। वे कैंसर की गंभीर बीमारी से...
13/05/2024

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का निधन हो गया। वे कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पिछले महीने ही राजनीति से संन्यास लिया था। लोकसभा चुनाव के बीच उन्होंने यह एलान किया था। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा था कि पिछले छह माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।

1990 में विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने
सुशील मोदी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद जेपी आंदोलन के बाद उभरे। यह तीनों नेता जेपी आंदोलन की उपज माने जाते हैं। सुशील मोदी शुरुआत से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे। 1971 में सुशील मोदी ने छात्र राजनीति की शुरुआत की। इसके बाद युवा नेता के रूप में पहचान बनाई। साल 1990 में सुशील ने विधानसभा चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक बने। इसके बाद बिहार की राजनीति में उनका कद बढता ही चला गया।

2004 में भागलपुर से जीतकर लोकसभा गए थे
2004 के लोकसभा चुनाव में सुशील मोदी भाजपा के टिकट पर भागलपुर से सांसद बने। 2005 में उन्होंने संसद सदस्यता से इस्तीफा दिया और विधान परिषद के लिए निर्वाचित होकर बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री बने। सुशील मोदी 2005 से 2013 और 2017 से 2020 तक बिहार के वित्त मंत्री रह चुके हैं। 2020 में जब फिर से एनडीए की सरकार बनी तो सीएम नीतीश कुमार चाहते थे कि सुशील मोदी ही डिप्टी सीएम बनें। लेकिन, शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया। कहा यह भी जा रहा है कि इस बार जो नीतीश कुमार एनडीए में फिर से शामिल हुए, उसके पीछे सुशील मोदी की अहम भूमिका थी।

17/04/2024

2024 लोक सभा चुनाव में पितवाॅंस बाजार की जनता ने खोला पोल।

16/04/2024

करंजा पंचायत पितवांस गांव वार्ड नंबर 13 का हाल देखिए मुखिया जी ।

14/04/2024

रानीतलाब थाना क्षेत्र के बराह गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी पर अपराधियों ने किया गोली बारी।

19/03/2024

खगड़िया के NH 31 पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक बच्चे समेत आठ की मौत, परिजनों में मचा हाहाकार ।

15/03/2024

लखीसराय जिला; में प्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर का दृश्य देखिए।

11/03/2024

लोकसभा चुनाव 2024 मे पितवांस गांव कि जनता ने क्या कहा जो देखें।

27/02/2024

नौबतपुर लख: प्रखंड प्रमुख के कक्ष का हुआ भव्य उद्घाटन।

23/02/2024

नौबतपुर: थाना में एक दिन पहले हुई गला रेत कर हत्या का हुआ खुलासा दो व्यक्ति गिरफ्तार।

22/02/2024

नौबतपुर: नेमा गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति का गला काट कर हत्या कर दिया

20/02/2024

पितवांस गांव में धर्म के नाम पर घर घर लुट रहे दो ठग

Address

Patna
801109

Telephone

+916205802523

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News24 Naubatpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News24 Naubatpur:

Share