Prajapati Samaj Jindabad

Prajapati Samaj Jindabad समाज सेवा मनोरंजन खेल एंटरटेनमेंट समाचार और फेसबुक से रिलेटेड सारे आपको देखने को मिलेगा !

प्रजापति हुंकार रैली जोर-जोर से 25 मई पटना चले!
29/04/2025

प्रजापति हुंकार रैली जोर-जोर से 25 मई पटना चले!

रजरप्पा कुमार का जयंती शह शपथ ग्रहण समारोह भोजपुर         Prajapati Samaj Jindabad Pandit Jitendra Kumar Narendra Modi
09/04/2025

रजरप्पा कुमार का जयंती शह शपथ ग्रहण समारोह भोजपुर Prajapati Samaj Jindabad Pandit Jitendra Kumar Narendra Modi

10/03/2025

संगठन में कमी है या जिला अध्यक्ष की नाकामी कमेंट बॉक्स में अपना राय जरुर दें !

Pandit Jitendra Kumar

बिहार सरकार एक नई पहल कुम्हार प्रजापति के लिए!
16/01/2025

बिहार सरकार एक नई पहल कुम्हार प्रजापति के लिए!

22/12/2024

Prajapati Samaj Ke Logon ke sath mein kya ho raha hai ! Narendra Modi Amit Shah CM Yogi Adityanath BJP Karnataka : Fans Rajnath Singh

29/11/2024
07/02/2024

प्रजापति को आया जोश तो नेताओं को उड़ गया होश! Prajapati Samaj Jindabad Narendra Modi Amit Shah

  प्रजापति इलेक्ट्रीशियन प्रजापति समाज के सभा का एक दृश्य देखें!
29/11/2023

प्रजापति इलेक्ट्रीशियन प्रजापति समाज के सभा का एक दृश्य देखें!

भारत-नेपाल सीमा से एक और नाबालिग लड़की का किया गया रेस्क्यू, एक मानव तस्कर गिरफ्तार *एजेंसिया हुई सतर्क, भारत नेपाल सीमा...
01/10/2023

भारत-नेपाल सीमा से एक और नाबालिग लड़की का किया गया रेस्क्यू, एक मानव तस्कर गिरफ्तार

*एजेंसिया हुई सतर्क, भारत नेपाल सीमा पर मानव तस्करी के इस प्रकार के मामले बहुत पकड़ में आ रहे हैं।*

रक्सौल।(TOR) भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी कैंप सिकटा, 47वीं वाहिनी एस.एस.बी. के कार्यक्षेत्र में एक 20 वर्षीय मोहम्मद तालीम मियां एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की अंजलि सिंह को शादी के नाम पर बहला फुसला कर नेपाल में एक महिला के पास ले जाने की कोशिश में था। किंतु एसएसबी की नज़रों से बच ना सका और पकड़ा गया।

47वीं वाहिनी एसएसबी की सूचनाशाखा से सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक नाबालिग लड़की को लेकर नेपाल निकलने की कोशिश में है । तो संदेह के आधार पर रोक लिया गया।

फिर मानव तस्करी के कार्यों की एक्स्पर्ट मानव तस्करी रोधी इकाई क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया एसएसबी टीम और एनजीओ प्रयास एड जुबेनाइल सेंटर नाबालिग लड़की की काउंसिलिंग और व्यक्ति से पूछताक्ष के लिए पहुंचे।
एसएसबी के सहायक कमांडेंट श्री गुलाब कुमार चौधरी ने कहा कि मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराध पर उनके क्षेत्र में विशेष ओपरेशन चलाये जा रहे हैं जिसके सन्दर्भ में ये एक रेस्क्यू केस हुआ है।

जब इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने पकड़े गए तालीम मियां से पूछताक्ष की तो संज्ञान मे आया कि ये व्यक्ति की सिर्फ दो महीने में ही नाबालिग लड़की का पीछा कर नाबालिग लड़की को अपने जाल फ़ंसा कर नेपाल ले जाने को तैयार कर लिया ।
लड़की को अपने जाल में फ़ंसाने के लिए उसके घर के करीब एक दुकान में काम भी करने लगा था ।
नाबालिग लड़की को शादी करने का प्रलोभन और नौकरी दिलाने का सपना दिखा कर और उसको नेपाल घुमाने के लिए और खूब खर्चा करने का लालच दे कर नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा था।
लोगो की नजरो से बचने के लिए और नाबालिग लड़की को अपने विश्वास में लेने के लिए नेपाल जाते वक्त पहले उसकी मांग में सिंदूर लगाया जिससे किसी को कोई संदेह ना हो, इसके बाद नेपाल में किसी महिला के यहाँ जा कर निकाह करना था।

जिला समव्यक (पूर्वी चंपारण) आरती कुमारी ने जब नाबालिग लड़की अंजलि सिंह(काल्पनिक नाम) की काउंसिलिंग तो लड़की ने बताया कि उसको ये तालीम मियां 02 महीने से पीछा कर रहा था किंतु फिर एक दिन पता नहीं क्या हुआ, वो उसके झांसे में आ गयी, उसके साथ फोन पर बातें करने लगी, उसने बताया कि उसे मस्जिद भी ले जाया गया था।
28.09.2023 को घरवालों को बिना बताये तालीम मियाँ के साथ भागने को तैयार हो गयी, उसने उसे बोला था कि घर से अपने सब सर्टिफिकेट (आधार,स्कूल सर्टिफिकेट इत्यादि) भी लाने को कहा था।
लड़की ने यह भी जानकारी दी कि लड़की ने पहले मना कर दिया था किंतु बाद में लड़की झांसे में आ गयी और नेपाल जाने को तैयार हो गयी।

पहले बताते चलें कि मानव तस्करी में लिप्त लोग सबसे पहले पीड़ितों का भरोसा जीतते हैं और इसके लिए वो एक दो वर्ष का समय और पैसा खर्च करते हैं फिर जब अवसर मिलता है लड़कियों को नर्क जैसी जिंदगी में झोंक देते हैं।
रेडलाइट एरिया में अधिकतर लड़कियाँ ऐसे ही लोगों के द्वारा फंसा कर लाई जाती हैं।
जबकि नाबालिग लड़की की माँ और अन्य रिश्तेदार लड़की को हर तरफ खोज रहे थे। बाद में जब लड़की की माँ और रिश्तेदार आये तो सब भाव विभोर हो गए आँखो में आँसू भर कर एसएसबी का बहुत बहुत धन्यवाद दिया।
पकड़े गए व्यक्ति और नाबालिग लड़की को पुलिस थाना सिकटा को अग्रिम कार्यवाही के लिए सौंप व्यक्ति को जेल भेजा गया। प्रयास संस्था प. चंपारण के कार्यकर्ता अमित कुमार द्वारा व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
मौके पर एसएसबी कैंप सिकटा से सहायक कमांडेंट श्री गुलाब कुमार चौधरी, निरीक्षक आचिंत्य बन्गाल, मुख्य आरक्षी विशाल, आरक्षी संतोष कुमार,
मानव तस्करी रोधी इकाई एसएसबी से इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा, उप-निरीक्षक नेहा सिंह, स.उ.नि.अनिल शर्मा, आरक्षी पम्मी मिश्रा उपस्थित थे और प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर के आरती कुमारी, अमित कुमार, पवन कुमार, कन्हैया कुमार, अनुप्रिया विलियम उपस्थित थे | संपादक पंडित जितेंद्र कुमार

Address

Patna

Telephone

+919069182783

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prajapati Samaj Jindabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prajapati Samaj Jindabad:

Share