05/11/2025
दोस्तो मालामाल कर देने वाला व्यापार है , 1 फूल से 20 पौधा , और उस पौधा से 20 फूल
सदियों से चली आ रही है थोक में 1 रुपए का 3 फूल मिलता है और खुदरा में 1 रुपए का 1 बिकता है दिन पर दिन डिमांड बढ़ते जा रहा अगर इसके व्यापार की बात करे तो गेंदे के फूल की खेती से अच्छा मुनाफ़ा होता है, अगर खेती की बाते करे तो गेंदे के फूल की खेती से सालाना 5-6 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है. ,एक हेक्टेयर में करीब 40,000 पौधे लगाए जा सकते हैं. ,गेंदे के फूलों की तुड़ाई 60-65 दिनों के अंदर हो जाती है,एक बार में 3-4 लाख रुपये की कमाई की जा सकती है,गेंदे के फूलों की खेती में एक बार में 30-35 हज़ार रुपये तक का खर्च आता है,गेंदे के फूलों की खेती में सब्सिडी भी मिलती है,गेंदे के फूलों की खेती बारहमासी पौधे की तरह की जा सकती है,गेंदे के फूलों की खेती उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बड़े पैमाने पर की जाती है,गेंदे के फूलों का इस्तेमाल कई तरह से किया जाता है,गेंदे के फूलों से मालाएं बनाई जाती हैं,गेंदे के फूलों का इस्तेमाल पुष्पविन्यास और रंगोली बनाने में किया जाता है
आर्थिक आज़ादी पाने का शानदार जरिए बन सकता हैं गेंदे की खेती और उसका व्यापार
दोस्तो आज नहीं तो कल खेती ही है हल
#फूल #मनेर #पटना #गेंदा #किसान #खेती #किसानपुत्र #खेतीबाड़ी #व्यापार #व्यापारी #बेरोजगार #बेरोजगारी