Gtv Bihar

Gtv Bihar GTV BIHAR
“ग्रामीणों की आवाज”
हमारें साथ जुड़े रहने के लिए आज ही
फेसबुक पर Flow & Like करें! धन्यवाद !

17/09/2025

#मुजफ्फरपुर सिटी एसपी IPS किरण कोटा (सिंघम) रूप में सड़क पर उतरे, देर रात शहरी इलाके के थानों पर पहुचकर किया रेड, देखिए पूरी खबर...! सिकंदरपुर थाना, एवम् गरहा ओ0पी0 का "औचक निरीक्षण" किया गया व साथ ही शहरी क्षेत्रों में गश्ती वाहनों/डायल 112 की स्थिति का जायजा लिया गया। उक्त निरीक्षण में लंबित कांडो की त्वरित निष्पादन/ CCTNS/वायरलेस/सीसीटीवी/ERV 112/गश्ति वाहनों व उनके स्थानों की सही स्थिति सहित थाना के अन्य कई कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।





17/09/2025

चकिया में जनक हॉस्पिटल एण्ड ट्रॉमा सेंटर, यहां मिल रही है विशेष सुविधाएं ! जानिए ....

🏥 हॉस्पिटल की खासियत

चकिया में पहली बार विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा समुचित इलाज की व्यवस्था, 24×7 Emergency Services उपलब्ध, ICU, NICU, Reception जैसी आधुनिक सुविधाएं
--------------------------------------------
👨‍⚕️ Our Doctors (विशेषज्ञ डॉक्टर)

डॉ. संजीव कुमार (बाल रोग विशेषज्ञ)
डॉ० रितु राजन (बाल रोग विशेषज्ञ)
डॉ. लोकेश आनन्द (हड्डी रोग विशेषज्ञ)
डॉ. शरदिंदु निलय (जनरल सर्जरी)
डॉ. रिंकू राजन (गाइनोकॉलॉजी)
डॉ. सुमना कुमारी (स्त्री एवं प्रसूति रोग)
डॉ. सत्यन कुमार (जनरल मेडिसिन)
डॉ. अजय प्रकाश (जनरल मेडिसिन)
डॉ. मुरारी ईश्वर प्रसाद (मानसिक रोग विशेषज्ञ)
डॉ. शुभम कान्त (डेंटल/OMFS)
डॉ. ममता (गायनिकोलॉजिस्ट)
डॉ० सुजाता (गायनिकोलॉजिस्ट)
डॉ. पियुष प्रसाद (फिजियोथेरेपी)

✅ उपलब्ध सुविधाएं

1. स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग
सामान्य व ऑपरेशन द्वारा डिलीवरी
महिलाओं के सभी रोगों का इलाज
निःसंतानता का इलाज
एंडोस्कोपी, हिस्टेरोस्कोपी

2. हड्डी एवं नस रोग विभाग

हड्डी टूटना/जोड़ना
एक्सीडेंट/फ्रैक्चर का इलाज
नस व जोड़ से जुड़ी समस्या
जोड़ों का प्रत्यारोपण

3. बाल एवं शिशु रोग विभाग
नवजात शिशु के लिए NICU
बच्चों का टीकाकरण
बच्चों के सभी रोगों का इलाज

4. मेडिकल विभाग
डायबिटीज, हाइपरटेंशन
हृदय रोग, अस्थमा
किडनी, लीवर, थायराइड
सामान्य बुखार आदि

5. सर्जरी विभाग
एपेंडिक्स, हर्निया, पथरी ऑपरेशन
पाइल्स, फिस्टुला, हाइड्रोसिल
छोटे-बड़े सभी ऑपरेशन

6. इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर
एम्बुलेंस, वेंटिलेटर सपोर्ट
कार्डियक मॉनिटर, डिफिब्रिलेटर
ऑक्सीजन सपोर्ट, नेब्युलाइजेशन

एक्सीडेंट और आपातकालीन मरीजों की सुविधा

📍 पता – मधुबन रोड, चकिया बाईपास, नियर ओल्ड FCI गोदाम, बारा चकिया, पूर्वी चंपारण

📞 कॉन्टैक्ट नंबर – 7562065991, 9431403531 , 06257243211

17/09/2025

#मुजफ्फरपुर- राजेपुर पुलिस और राजगीर से हुए कहासुनी मामले में स्थानीय ग्रामीणों ने क्या कहाँ सुनिए!

🚨 वायरल वीडियो से कुछ सवाल खड़े हो गए है!

1. क्या ऑन ड्यूटी पुलिस से उलझकर बदतमीजी करना सही है?
2. क्या बिना हेलमेट चलना जान जोखिम में डालना नहीं है?
3. अगर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी तो उसमें ग़लत क्या है?
4. संवेदनशील बॉर्डर इलाका होने के कारण जांच करना पुलिस का कर्तव्य नहीं है?
5. अपराधियों के आवाजाही की सूचना मिलने के बाद पुलिस अगर सतर्क रहती है तो क्या यह जनता की सुरक्षा के लिए नहीं है?
6. क्या पुलिसकर्मी का काम नहीं है कि वाहन जांच और गतिविधि की जानकारी वरीय अधिकारियों को फोटो/वीडियो के जरिए दें?
7. क्या जनता को पुलिस जांच में सहयोग नहीं करना चाहिए बजाय उलझने और वीडियो बनाने के?
8. क्या हेलमेट पहनने जैसे ट्रैफिक नियम का पालन कराना पुलिस का अधिकार और कर्तव्य नहीं है?
9. क्या कानून का पालन करने वाले आम नागरिक को वाहन जांच से डरने की कोई जरूरत है?
10. पुलिसकर्मी अगर ड्यूटी कर रहे हैं तो उन्हें अपमानित करने या बाधा पहुँचाने का अधिकार किसे है?

👉कोई आपराधिक घटना हो जाती है तो वहां की पुलिस पर सवाल खड़े होने लगते है, यह कि पुलिस कहाँ थी, क्या कर रही थी, लेकिन वही पुलिस यदि सड़क पे उतरकर वाहन जांच कर रही है तो उसमें परेशानी वाली बात क्या है! यदि कोई पदाधिकारी गलती करता है तो उसके लिए एसएसपी/डीआईजी/आईजी/डीजीपी बैठे है। बशर्ते सवाल उठाने वाला अपने जगह पर सही रहे तब।

#मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर पुलिस Bihar Police

16/09/2025

बिहार के रोहतास में घूसखोर अधिकारी को निगरानी ने घुस लेते गिरफ्तार किया।

15/09/2025

यूट्यूबर की शारीरिक संबंध बनाकर छोड़ा, vannu d great का गंभीर आरोप! इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नही।

जीवछ कॉलेज में एनडीए करेगी विशाल सभा, बरूराज विधायक ने कार्यकर्ताओं से शामिल होने का अपील किया। ARNAV TIMES Baruraj Vidh...
14/09/2025

जीवछ कॉलेज में एनडीए करेगी विशाल सभा, बरूराज विधायक ने कार्यकर्ताओं से शामिल होने का अपील किया। ARNAV TIMES Baruraj Vidhansabha BJP Bihar

14/09/2025

नास्ता को लेकर जनसुराज के कार्यक्रम में बवाल! भीड़ में मची अफरातफरी।

14/09/2025
14/09/2025

रंजीत झा जनसुराज प्रत्याशी ने मीडिया को क्या कहाँ सुनिये।

14/09/2025

राज रंजीत झा का जनसुराज में संबोधन। LIVE

14/09/2025

जनसुराज के सभा

मुजफ्फरपुर से वैशाली गए कई दरोगा बने थानेदार, वैशाली एसपी ने जारी किया आदेश।
11/09/2025

मुजफ्फरपुर से वैशाली गए कई दरोगा बने थानेदार, वैशाली एसपी ने जारी किया आदेश।

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gtv Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gtv Bihar:

Share