BPDM ÑÈWS बिहार झारखण्ड

BPDM ÑÈWS बिहार झारखण्ड ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ सच
Breaking & Latest News Coverage
Registered as bpdmnews.in Official Page of news channel " BPDM ÑÈWS "
(1)

79th Independence Day, 15th August Celebration Updates: भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधान...
15/08/2025

79th Independence Day, 15th August Celebration Updates: भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 12वीं बार लालकिले पर ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान वे लालकिले की प्रचीर से देश को संबोधित भी करेंगे। इस बार पीएम मोदी के भाषण में ऑपरेशन सिंदूर, राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास और अपने कार्यकाल में कल्याणकारी मॉडल के विस्तार पर भारत के अडिग रुख को रेखांकित कर सकते हैं। साथ ही वह व्यापार पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के प्रति प्रतिकूल रुख से उत्पन्न आर्थिक और विदेशी संबंधों की अनिश्चितता के माहौल पर भी बोल सकते हैं।

🇮🇳

23/04/2025

Breaking : मसौढ़ी में लगी भीषण आग । कई झोपड़ियां जलकर हुआ खाक । लोगों को रो रो करा हुआ बुरा हाल ?

https://youtu.be/Ydhi4q6uKC4?si=vv4OF8T0sdHnR5u0



✍️ `पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ स्थगित किया सिंधु जल समझौता।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले ...
23/04/2025

✍️ `पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ स्थगित किया सिंधु जल समझौता।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है, पाकिस्तान के साथ 1960 का सिंधु जल समझौता तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। मंत्रालय ने कहा, अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है... जिन लोगों ने वैध दस्तावेजों के साथ क्रॉस किया है... उन्हें 1 मई से पहले लौटना होगा।

18/04/2025

अगले 3 घंटों में बांका, भोजपुर, जमुई, पटना में कुछ स्थानों में (40-50 किमी/ घंटे )की रफ्तार से हवा/वज्रपात/मेघगर्जन/हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

युगों युगों से चलते आ रहा है कि गुरु के मार्गदर्शन में गुरुकुल से कोई महान धनुर्धर अर्जुन तो कोई एकलव्य बनता है उसी प्रक...
28/03/2025

युगों युगों से चलते आ रहा है कि गुरु के मार्गदर्शन में गुरुकुल से कोई महान धनुर्धर अर्जुन तो कोई एकलव्य बनता है उसी प्रकार *केo बीo इंटरनेशनल स्कूल नेहालपुर* के प्रांगण से अनुभवी शिक्षकों, निदेशक रीता पाठक एवं प्राचार्य आशुतोष मिश्रा के मार्गदर्शन में *अंकित राज ने नवोदय विद्यालय समिति परीक्षा* में उत्तीर्ण होकर अपने परिवार और विद्यालय का नाम रौशन किया है।ये सिलसिला आगे भी चलता रहेगा और इस विद्यालय के और भी बच्चे ऐसे कई बड़े बड़े प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल होंगे।

K.b. International School

युगों युगों से चलते आ रहा है कि गुरु के मार्गदर्शन में गुरुकुल से कोई महान धनुर्धर अर्जुन तो कोई एकलव्य बनता है उसी प्रक...
28/03/2025

युगों युगों से चलते आ रहा है कि गुरु के मार्गदर्शन में गुरुकुल से कोई महान धनुर्धर अर्जुन तो कोई एकलव्य बनता है उसी प्रकार *केo बीo इंटरनेशनल स्कूल नेहालपुर* के प्रांगण से अनुभवी शिक्षकों, निदेशक रीता पाठक एवं प्राचार्य आशुतोष मिश्रा के मार्गदर्शन में *अंकित राज ने नवोदय विद्यालय समिति परीक्षा* में उत्तीर्ण होकर अपने परिवार और विद्यालय का नाम रौशन किया है।ये सिलसिला आगे भी चलता रहेगा और इस विद्यालय के और भी बच्चे ऐसे कई बड़े बड़े प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल होंगे।

बिहार के इन तीन जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि से हड़कंप, मुर्गियों को जलाकर दफनाने का काम शुरू…Bird Flu In Bihar: बिहार म...
14/03/2025

बिहार के इन तीन जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि से हड़कंप, मुर्गियों को जलाकर दफनाने का काम शुरू…

Bird Flu In Bihar: बिहार में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. पटना, भागलपुर और जहानाबाद में इसके मामले सामने आने के बाद सरकार अलर्ट मोड में है. पशुपालन विभाग की टीमें प्रभावित इलाकों में सैंपल जांच और सेनेटाइजेशन में जुटी हैं.

Bird Flu In Bihar: बिहार में बर्ड फ्लू का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. अब तक पटना, भागलपुर और जहानाबाद में इसके मामले सामने आ चुके हैं, जिससे सरकार सतर्क हो गई है. केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने सभी राज्यों को अलर्ट जारी किया है और प्रभावित क्षेत्रों में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. पशुपालन विभाग की टीमें लगातार सैंपल जांच और फार्म सेनेटाइजेशन में जुटी हैं.

इंसानों के लिए भी बड़ा खतरा
बर्ड फ्लू से प्रभावित मुर्गे, मुर्गी या अन्य पक्षियों के सीधे संपर्क में आने से यह मनुष्यों के लिए भी घातक हो सकता है. संक्रमण के 3-5 दिनों बाद लक्षण उभरते हैं, जिनमें तेज बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, खांसी, पेट दर्द और नाक-मसूड़ों से खून आना शामिल हैं.

पहली पुष्टि जहानाबाद में, पटना और भागलपुर में भी केस मिले
इस साल बिहार में बर्ड फ्लू का पहला मामला जहानाबाद में एक कौवे की मौत से सामने आया. उसके बाद पटना के आईसीएआर परिसर और भागलपुर में मुर्गियों में संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके बाद बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में मुर्गियों को मारकर सुरक्षित दफनाया गया.

सैंपल कहां भेजे जाते हैं?
बर्ड फ्लू की जांच के लिए सैंपल कोलकाता स्थित क्षेत्रीय रोग अनुसंधान लैब (आरडीडीएल) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (एनआईएसएचएडी), भोपाल भेजे जाते हैं.

लगातार बढ़ रहा खतरा, हर साल सामने आते हैं मामले
बिहार में लगभग हर साल बर्ड फ्लू के मामले दर्ज होते हैं. 2020 में कोरोना महामारी के दौरान पटना के कंकड़बाग में मुर्गियों में बर्ड फ्लू पाया गया था, जबकि मुंगेर में इस संक्रमण के कारण हजारों मुर्गियों को नष्ट किया गया था.

कैसे बचें बर्ड फ्लू के खतरे से?
मुर्गी फार्म की नियमित सफाई और सेनेटाइजेशन जरूरी
मजदूरों को मास्क, दस्ताने और जूते पहनकर ही काम करना चाहिए
कच्चा या अधपका अंडा और चिकन न खाएं, अच्छी तरह पकाकर ही सेवन करें
100°C तापमान पर मांस पकाने से वायरस नष्ट हो जाता है

02/03/2025

अभी बड़ी खबर सामने आई है बिरंची मोड़ मसौढ़ी से जहां पटना गया डोभी हाइवे पर एक टैंपो ओर फॉर्च्यूनर में जबरदस्त टक्कर हुई , वही टैंपो सवार लगभग 6 लोग घायल बताए जा रहे है , दूसरी तरफ फॉर्च्यूनर सवार सभी लोग गाड़ी सहित घटनास्थल से फरार
मौके पर डायल 112 वाली पुलिस पहुंची और घायल लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया , साथ ही पुलिस आगे की जांच में लगी है , लोग से पूछ ताछ जारी
#जहानाबाद

02/03/2025

अभी बड़ी खबर सामने आई है बिरंची मोड़ मसौढ़ी से जहां पटना गया डोभी हाइवे पर एक टैंपो ओर फॉर्च्यूनर में जबरदस्त टक्कर हुई , वही टैंपो सवार लगभग 6 लोग घायल बताए जा रहे है , दूसरी तरफ फॉर्च्यूनर सवार सभी लोग गाड़ी सहित घटनास्थल से फरार
मौके पर डायल 112 वाली पुलिस पहुंची और घायल लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया , साथ ही पुलिस आगे की जांच में लगी है , लोग से पूछ ताछ जारी
#जहानाबाद

25/01/2025

BPDM ÑÈWS बिहार झारखण्ड
पटना:ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाने को लेकर एक बार फिर यात्रियों का गुस्सा पनप उठा और सुबह में पोठही रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोककर घंटों प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने स्टेशन पर खड़ी पटना गया पैसेंजर ट्रेन (63244) को रोक दिया. लोगों का कहना है कि लंबे समय से पटना गया मेमू ट्रेन (63242) बंद है, जिसे दोबारा से शुरू की जाए. साथ ही ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाई जाए लेकिन रेलवे उनकी मांग की अनदेखी कर रहा है.पटना गया पैसेंजर ट्रेन को रोका: आक्रोशित यात्रियों की मानें तो पीजी रेलखंड में इन दोनों ट्रेनों की संख्या कम हो गई है. जो ट्रेन चल भी रही है, उसमें बोगियां की संख्या कम रहने से यात्री भेड़-बकरियों की तरह ठूंस कर पटना जाने को विवश है. लगातार दानापुर रेल मंडल से ट्रेनों में बोगियो की संख्या बढ़ाने की मांग की जा रही है, लेकिन बावजूद कोई सुनने वाला नहीं है.
BPDM NEWS Group Members
लोगों ने पटना गया पैसेंजर ट्रेन को रोका
एक तो रेलवे प्रशासन ने ट्रेन की संख्या को कम कर दिया है. ऊपर से ट्रेन में बोगी की संख्या कम है. अब बताइए कैसे जाएंगे लोग, इसका निदान करना होगा नहीं तो हम लोग इधर से कोई भी ट्रेन गुजरने नहीं देंगे."-रोहित वर्मा, रेल यात्री

स्टेशन पर लोगों का बवाल: ट्रेन में बोगियों की संख्या कम रहने से आजीज होकर मंगलवार की सुबह पटना गया रेलखंड के पोठही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने पैसेंजर ट्रेन संख्या 63244 को रोक दिया. वहीं सूचना पाकर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेन परिचालन सामान्य कराने की कोशिश की.

लोगों ने पटना गया पैसेंजर ट्रेन को रोका
"पोठही रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों यात्री रेलवे ट्रैक पर उतरकर ट्रेन को रोकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी मांग थी कि ट्रेन की संख्या बढ़ाई जाए और बोगी की संख्या बढ़ाई जाए. उनकी मांग हम संबंधित अधिकारी तक पहुंचा देंगे. "- राजू कुमार दुबे, रेल थाना प्रभारी, तारेगना

Address

Patna
Patna
801109

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BPDM ÑÈWS बिहार झारखण्ड posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BPDM ÑÈWS बिहार झारखण्ड:

Share