BPDM ÑÈWS बिहार झारखण्ड

BPDM ÑÈWS बिहार झारखण्ड ना पक्ष ना विपक्ष सिर्फ सच
Breaking & Latest News Coverage
Registered as bpdmnews.in Official Page of news channel " BPDM ÑÈWS "
(1)

24/12/2025

Happy Tulsi Diwas 🌿🕉️🚩🙏

22/12/2025
BIHAR ELECTION FINAL RESULT 2025 BJP - 89, JDU-85, RJD -25 , LJP-19 , INC-06बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने अपने प्रदर...
15/11/2025

BIHAR ELECTION FINAL RESULT 2025
BJP - 89, JDU-85, RJD -25 , LJP-19 , INC-06

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. इस चुनाव में बीजेपी और जेडीयू ने जबरदस्त जीत हासिल की है. वहीं महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया है. आरजेडी और कांग्रेस को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है.
BPDM NEWS Group Members
मतदान के दौरान दोनों ही चरणों में 65 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. इस चुनाव में कुछ ऐसे भी दल थे जिन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा. जिसमें प्रशांत किशोर की अगुवाई वाले जन सुराज, तेज प्रताप यादव की अध्यक्षता वाली जन शक्ति जनता दल प्रमुखता से शामिल हैं. बात एनडीए की करें तो उनके साथ जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), राष्ट्रीय लोक मोर्चा और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा शामिल है. वहीं महागठबंधन में राजद के अलावा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, वाम मोर्चा , विकासशील इंसान पार्टी और आईआईपी शामिल है.
BPDM ÑÈWS बिहार झारखण्ड

एक ओर जहां महागठबंधन ने फ्रेंडली फाइट लड़ते हुए 252 उम्मीदवार उतारे थे तो वहीं एनडीए के सभी दलों में 242 सीटों पर कैंडिडेट्स को मैदान में उतारा था. महागठबंधन ने राजद नेता तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित किया था. वहीं एनडीए ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में गठबंधन चुनाव लड़ रही है.

इन सीटों पर थी सबकी नजर

इन चुनावों में कुछ ऐसी सीटें हैं जिन पर सबकी नजर है. जिसमें दानापुर से रामकृपाल यादव (एनडीए) बनाम रीतलाल (महागठबंधन) मनेर से जितेंद्र यादव (एनडीए) बनाम भाई वीरेंद्र (महागठबंधन), छपरा से छोटी कुमारी (एनडीए) बनाम खेसारी लाल यादव (महागठबंधन), फुलवारी से श्याम रजक (एनडीए) बनाम गोपाल रविदास (महागठबंधन), तारापुर से सम्राट चौधरी (एनडीए) बनाम अरुण कुमार (महागठबंधन), पटना साहिब से रत्नेश कुशवाहा (एनडीए) बनाम शशांत शेखर (महागठबंधन).

लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा (एनडीए) बनाम अमन राज असलिस सोनू सिंह (महागठबंधन), महुआ से संजय कुमार सिंह (एनडीए) बनाम मुकेश कुमार रौशन (महागठबंधन) बनाम तेज प्रताप यादव (JJD), राघोपुर से सतीश कुमार यादव (एनडीए) बनाम तेजस्वी यादव (महागठबंधन) बनाम चंचल सिंह (JSP), काराकाट से महाबली सिंह (एनडीए) बनाम अरुण सिंह (महागठबंधन) बनाम ज्योति सिंह (निर्दल), मोकामा से अनंत सिंह (एनडीए) बनाम सूरजभान सिंह (महागठबंधन) बनाम पियूष प्रियदर्शी (JSP) है.

इसके साथ ही लालगंज से संजय कुमार सिंह (एनडीए) बनाम शिवानी शुक्ला (महागठबंधन), नबीनगर से चेतन आनंद (एनडीए) बनाम अमोद चंद्रवंशी (महागठबंधन), करगहर से बशिष्ठ सिंह (एनडीए) बनाम संतोष मिश्रा (महागठबंधन) बनाम रितेश पांडेय (JSP), गोपालपुर से डबलू यादव (एनडीए) बनाम शैलेश कुमार मंडल (महागठबंधन) बनाम गोपाल मंडल (निर्दल), रघुनाथपुर से विकास सिंह (एनडीए) बनाम ओसामा शहाब (महागठबंधन), नालंदा से श्रवण कुमार (एनडीए) बनाम कौशलेंद्र कुमार (महागठबंधन).

जहानाबाद से चंद्रेश्वर प्रसाद (एनडीए) बनाम राहुल शर्मा (महागठबंधन), मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार (एनडीए) बनाम बिजेंद्र चौधरी (महागठबंधन), घोसी से ऋतुराज कुमार (एनडीए) बनाम रामबली सिंह यादव (महागठबंधन), कुचायकोट से अमरेन्द्र कुमार पांडेय (एनडीए) बनाम हरि नारायण सिंह (महागठबंधन), तरारी से विशाल प्रकाश (एनडीए) बनाम मदन सिंह (महागठबंधन), सीवान से मंगल पांडेय (एनडीए) बनाम अवध बिहारी चौधरी (महागठबंधन), अलीनगर से मैथली ठाकुर (एनडीए) बनाम बिनोद मिश्रा (महागठबंधन), कुम्हरार से संजय गुप्ता (एनडीए) बनाम इन्द्रदीप चंद्रवंशी (महागठबंधन) बनाम केसी सिन्हा (JSP) की सीट पर भी सबकी नजर है
.

बिहार में आज पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही कुल...
06/11/2025

बिहार में आज पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके साथ ही कुल 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। पहले चरण के मतदान के लिए सभी 121 सीटों पर मतदान का समय एक सा नहीं है। इसलिए अगर आप भी वोट डालने की सोच रहे हैं तो अपनी सीट पर मतदान का समय जरूर देख लीजिएगा। कहीं, ऐसा न हो कि मतदान का वक्त खत्म हो जाए और आप वोट नहीं डाल पाएं।

पहले चरण की 121 सीटों पर मदान के लिए तीन अलग-अलग वक्त हैं। किस सीट पर कितने बजे से कितने बजे तक मतदान होना है? मतदान शुरू होने का समय क्या है? किस सीट पर कब मतदान खत्म हो जाएगा? आइये जानते हैं...

इन सीटों पर होगी सुबह 7:00 से शाम 4:00 बजे तक वोटिंग

तीन विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होगी और शाम चार बजे तक ही चलेगी। इसमें सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधानसभा सीट शामिल हैं। इन दोनों के अलावा सूर्यगढ़ विधानसभा सीट के 56 केंद्रों पर वोटिंग का समय सुबह सात से शाम चार बजे तक है। इसमें केंद्र संख्या 168, 169, 228, 229, 231, 232, 233, 234, 240, 242, 248, 249, 260, 261, 262, 263, 264, 265, 266, 267, 268, 269, 270, 271, 272, 273, 362, 363, 364, 365, 366, 367, 368, 369, 370, 371, 372, 380, 385, 407, 408, 416, 417, 422, 425, 426, 427, 428, 429, 430, 431, 432, 433, 434, 435, 436 शामिल हैं। सूर्यगढ़ विधानसभा सीट के बाकि सभी केंद्रों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगी।

इन सीटों पर सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक ही मतदान

पहले चरण में 13 सीटें ऐसी हैं जहां वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शुरू होगी और शाम 5:00 बजे खत्म हो जाएगी। इन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अगर पांच बजे के बाद मतदान केंद्र पहुंचते हैं तो उन्हें मतदान से वंचित रहना पड़ेगा। जिन विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक का मतदान का वक्त तय किया गया है उनमें कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सराय रंजन, मोहिउद्दीननगर, बिभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, तारापुर, मुंगेर और जमालपुर शामिल हैं।

इन 105 सीटों पर सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदान
121 में से 105 विधानसभा सीटें ऐसी है जहां सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोटिंग होनी है।

22/09/2025

❤️

79th Independence Day, 15th August Celebration Updates: भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधान...
15/08/2025

79th Independence Day, 15th August Celebration Updates: भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार 12वीं बार लालकिले पर ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान वे लालकिले की प्रचीर से देश को संबोधित भी करेंगे। इस बार पीएम मोदी के भाषण में ऑपरेशन सिंदूर, राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास और अपने कार्यकाल में कल्याणकारी मॉडल के विस्तार पर भारत के अडिग रुख को रेखांकित कर सकते हैं। साथ ही वह व्यापार पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत के प्रति प्रतिकूल रुख से उत्पन्न आर्थिक और विदेशी संबंधों की अनिश्चितता के माहौल पर भी बोल सकते हैं।

🇮🇳

23/04/2025

Breaking : मसौढ़ी में लगी भीषण आग । कई झोपड़ियां जलकर हुआ खाक । लोगों को रो रो करा हुआ बुरा हाल ?

https://youtu.be/Ydhi4q6uKC4?si=vv4OF8T0sdHnR5u0



✍️ `पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ स्थगित किया सिंधु जल समझौता।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले ...
23/04/2025

✍️ `पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ स्थगित किया सिंधु जल समझौता।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है, पाकिस्तान के साथ 1960 का सिंधु जल समझौता तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। मंत्रालय ने कहा, अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई है... जिन लोगों ने वैध दस्तावेजों के साथ क्रॉस किया है... उन्हें 1 मई से पहले लौटना होगा।

18/04/2025

अगले 3 घंटों में बांका, भोजपुर, जमुई, पटना में कुछ स्थानों में (40-50 किमी/ घंटे )की रफ्तार से हवा/वज्रपात/मेघगर्जन/हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Address

Patna
Patna
801109

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BPDM ÑÈWS बिहार झारखण्ड posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BPDM ÑÈWS बिहार झारखण्ड:

Share