
27/07/2025
अमौर प्रखंड अंतर्गत सलता के पास निर्माणाधीन कल्वर्ट के समीप बीती रात विभाग की लापरवाही के कारण ताराबाड़ी निवासी मुदस्सिर बाबू की आकस्मिक मृत्यु हो गई। आज घटना स्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायज़ा लिया और मृतक के घर जाकर परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। अल्लाह मरहूम की मग़फ़िरत फ़रमाए और परिजनों को सब्र-ए-जमील अता फ़रमाए। आमीन।
मृतक एवं घायलों के परिवार को मुआवज़ा प्रदान कराने हेतु मेरी ओर से अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।