Samachar two

Samachar two samachartwo

07/08/2025

झाझा प्रखंड के यक्षराजस्थान से तराकुरा तक जाने वाली पक्की सड़क का अभाव, ग्रामीण पथरीली राह पर चलने को मजबूर।

07/08/2025

झाझा डीएसपी राजेश कुमार का तबादला, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार बने झाझा के नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

जमुई में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, मुखिया मुन्ना साव के घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद जिले के खैरा प्रखंड अ...
06/08/2025

जमुई में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, मुखिया मुन्ना साव के घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद

जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत हरखार पंचायत में मंगलवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुखिया मुन्ना साव के घर पर छापेमारी की। इस छापेमारी में अवैध हथियार निर्माण की एक मिनी फैक्ट्री का खुलासा हुआ। मुन्ना साव का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले से ही कई मामलों में पुलिस की नजर में था। इस बार पुलिस ने एक साथ उसके तीन ठिकानों पर छापा मारा, जहां मौत का सामान यानी हथियार बनाए जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल के निर्देश पर डीएसपी सतीश सुमन के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई में मुखिया के घर से भारी मात्रा में तैयार और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए गए। छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया। इनमें दो आरोपी मुंगेर के, दो पश्चिम बंगाल के कोलकाता से और एक आरोपी धर्मवीर साव, जो मुखिया का भतीजा है, शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मो. खुर्शीद आलम, मो. जाहिर (मुंगेर), विश्मिला अली, मो. गाजी अली (कोलकाता) और धर्मवीर साव (जमुई) के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, ये सभी लोग हथियार निर्माण में प्रशिक्षित हैं और लंबे समय से इस अवैध कारोबार में शामिल थे। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जमुई मुख्यालय के कल्याणपुर स्थित गुड्डू सिंहा के घर पर भी छापा मारा, जहां से और भी हथियार, अर्धनिर्मित उपकरण तथा अवैध सामग्री बरामद की गई। साथ ही गरही बाजार स्थित एक निजी मकान में भी छापेमारी हुई, जिसमें कई हथियार मिले हैं। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि जमुई अब मिनी गन फैक्ट्री का नया केंद्र बनता जा रहा है। इस गिरोह के तार मुंगेर, लखीसराय और पश्चिम बंगाल से भी जुड़े हुए हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और आपूर्तिकर्ताओं की तलाश में जुटी है। उल्लेखनीय है कि पहली बार 2023 में अड़सार गांव में ऐसी फैक्ट्री का खुलासा हुआ था।

05/08/2025
05/08/2025

झाझा बरमसिया पुल पर जारी है मरम्मत कार्य, तेज बहाव के कारण वैकल्पिक मार्ग में हो रही दिक्कत.

जमुई जिले में स्टार्ट हुआ धान की रोपनी.
04/08/2025

जमुई जिले में स्टार्ट हुआ धान की रोपनी.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी !
04/08/2025

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी !

04/08/2025

जमुई जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मंगरार गांव की 35 वर्षीय कोमल कुमारी ने पति और तीन बच्चों को छोड़ प्रेमी विक्रम कुमार से शादी कर ली। कोमल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताया कि पति सचिन शराब के नशे में वर्षों से मारपीट और प्रताड़ना करता था। उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से शादी कर चुकी है और विक्रम के परिवार को परेशान न किया जाए। विक्रम लखीसराय का मूल निवासी और पूर्व सीआरपीएफ कर्मी है। कोमल ने आरोप लगाया कि सचिन उसे धमकी दे रहा है कि वह वापस लौटे, नहीं तो बच्चों को नुकसान पहुंचाएगा। गांव में मामला चर्चा का विषय है।

दैनिक जागरण का आभार।प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने पर।
04/08/2025

दैनिक जागरण का आभार।प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने पर।

03/08/2025

झाझा के बरमसिया पुल पर आपका क्या राय है ?

02/08/2025

जमुई का एक ऐसा स्कूल जहां रेनकोट पहनकर क्लास में आते टीचर, जर्जर स्कूल के छत से टपकता रहता पानी, कभी भी छत गिरने का खतरा.

Address

Jamui
Patna
811308

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samachar two posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samachar two:

Share