Hind 24 Voice

Hind 24 Voice जन जन की आवाज

कर्ज में दबे व्यापारियों को राहत के लिए बिहार सरकार बनाए व्यापारी क्रेडिट कार्ड : राजू दानवीर*राजगीर में वन अधिकारी की न...
12/11/2022

कर्ज में दबे व्यापारियों को राहत के लिए बिहार सरकार बनाए व्यापारी क्रेडिट कार्ड : राजू दानवीर

*राजगीर में वन अधिकारी की निर्मम हत्या निंदनीय, मामले में हो कठोर कार्रवाई : राजू दानवीर*

नालंदा (थरथरी/कराय परशुराय), 12 नवंबर 2022 : नवादा में कर्ज के बोझ के चलते एक व्यापारी द्वारा अपने परिजनों के साथ आत्महत्या की घटना को जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने दुखद और शर्मनाक बताया है। उन्होंने इस मामले के संदर्भ में व्यापारियों के राहत के लिए बिहार सरकार से व्यापारी क्रेडिट कार्ड बनाने की मांग भी कर दी है। दानवीर ने कहा कि व्यापारी क्रेडिट कार्ड और उनकी सुरक्षा से ही व्यापारी वर्ग का भला होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ला एण्ड ऑर्डर को और कडा करने की जरूरत है, ताकि अपराधियों के बीच भय का माहौल हो और प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने में मदद मिले।

राजू दानवीर ने उक्त बातें आज हिलसा विधान सभा अंतर्गत थरथरी प्रखंड के छरियारी ग्राम में पार्टी के पंचायत अध्यक्ष कुमार सुदर्शन सिन्हा और कराय परशुराय में पिंटू मुखिया के पूजनीय पिताजी स्व रामबाबू प्रसाद के घर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होते हुए कही। उन्होंने साफ कहा कि नवादा में जिस तरह से कर्ज के बोझ से दबे व्यापारी ने आत्महत्या की, अगर आज चुनाव का वक्त होता तो वहाँ नेताओं की लाइन लग जानी थी। लेकिन इस स्थिति में उस परिवार की सुध तक लेना किसी नेताओं ने गवारा नहीं समझा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से व्यापारी वर्ग सड़क पर आ गए हैं। बैंक से भी उन्हें सहायता नहीं मिल रही है। लोन लेने की प्रक्रिया इतनी जटिल हो चली है कि व्यापारी वर्ग अब बाजार से ब्याज पर पैसे लेते हैं, जो अधिक प्रतिशत में पैसे मिलते हैं। इस वजह से वे कर्ज में डूब जाते हैं और अंततः आत्महत्या को मजबूर होते हैं। नवादा की घटना भी कुछ ऐसी ही है। इसलिए हम राज्य सरकार से आग्रह करेंगे कि वे व्यापारी क्रेडिट कार्ड बनाएं और जो लोग भी बाजार से ब्याज पर पैसे ले रहे हैं, उस पर भी सरकार ध्यान रखे और किसी के साथ नाइंसाफी ना हो इसका ख्याल रखे और गड़बड़ करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

दानवीर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में एक वन विभाग के अधिकारी की कुल्हाड़ी से काटकर कर निर्मम हत्या राजगीर की सुरक्षा में सेंध है। राजगीर बिहार का एक ख्यातिलब्ध पर्यटन केंद्र है। यहाँ इस तरह की घटना खौफ पैदा करती हैं। हम सरकार से मांग करते हैं कि राजगीर की सुरक्षा को और बडाई जाए। क्योंकि जब यहाँ अधिकारी ही सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो आम जनता और पर्यटक की सुरक्षा कौन करेगा?

इस मौके पर वहाँ पार्टी के सकड़ों स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

12/11/2022

नवादा में एक साथ उठी 6 अर्थी , छोड़ गई कई सवाल

नवादा:नवादा में कर्ज से तले दबा परिवार की जहर खाने से 6 की मौत के बाद शुक्रवार को अर्थी जब एक साथ निकली तो सभी के आंखे नम हो गई ।
अंतिम संस्कार के बाद मृतक के बेटा ने किया बड़ा खुलासा ,भाई-बहन को उठा ले जाने की धमकी देते थे सूदखोर : अमित


नवादा के मिर्जापुर मोहल्ला स्थित बिहारी घाट पर छहों सदस्यों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अब इस हृदय विदारक घटना की परतें भी खुलकर सामने आने लगी है कि कैसे केदार जी के पूरे परिवार को सूदखोर लोग प्रताड़ित करते थे। मृतक के बड़े बेटे अमित ने शवों को मुखाग्नि देने के बाद मीडिया से बात में कहा कि पापा से अक्सर बात होती थी। वे बताते थे कि जिनसे कर्ज लिया है, वे अक्सर परेशान कर रहे हैं। जीना मुश्किल हो गया है।
देते थे बेटा-बेटी को उठाने की धमकी
अपने पूरे परिवार को एक झटके में खोने के बाद सदमे में आए अमित ने बताया कि पापा ने कहा था कि सूदखोर भाई व बहन को उठा लेने की धमकी दे रहे थे। खास कर मनीष सिंह नामक सूदखोर ने ज्यादा आजिज कर रखा था। अमित ने पुलिस से ऐसे सूदखोर पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है, जिसके कारण परिवार के छह सदस्यों ने आत्महत्या कर ली।
हालांकि इस पूरे मामले पर नवादा पुलिस एक्शन में है और अब तक 3 लोगों को धर दबोच कर विशेष पूछताछ भी की जा रही है। अब अमित के खुलासा के बाद पुलिस एक बड़ी कार्रवाई भी कर सकती है।

https://youtu.be/9kD-IUn3lAs
12/11/2022

https://youtu.be/9kD-IUn3lAs

नवादा: नवादा में कर्ज से तले दबा परिवार की जहर खाने से 6 की मौत के बाद शुक्रवार को अर्थी जब एक साथ निकली तो सभी के आंखे ...

पटना : यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओ ने पटना यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेज में ...
12/11/2022

पटना : यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओ ने पटना यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेज में छात्र जन सम्पर्क अभियान चलाया हैं। जन अधिकार छात्र परिषदक सेंट्रल पैनल के प्रत्याशी
👉दीपंकर प्रकाश अध्यक्ष पद उम्मीदवार
👉गजेंद्र कुमार हिमांशु उपाध्यक्ष पद उम्मीदवार
👉सोनी कुमारी महासचिव पद उम्मीदवार
👉शिब्ली तबरेज ज्वाइंट सेक्रेट्री उम्मीदवार
👉रवि कुमार कोषाध्यक्ष उम्मीदवार

के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए पटना यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा की वो अपने कार्यकाल में छात्रहित की लड़ाई लड़े, जेल गए,आगे भी छात्र संघर्ष को आगे बढ़ाने का कार्य जेएसीपी के सेंट्रल पैनल द्वारा किया जाएगा।

कैम्पनिग के दौरान जन अधिकार छात्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम आनंद,प्रदेश अध्यक्ष रौशन शर्मा,पूर्व संयुक्त सचिव आजाद चांद,विशाल कुमार,प्रिय राज,कुंदन कुमार,शांतनु,विकी कुमार,रवि रौशन,नीतीश,अदि छात्र नेता उपस्थित रहे।

*बहुजनों को कमजोर करने की कोशिश के तहत दिया गया सवर्णों को 10% आरक्षण : अनिल कुमार*पटना, 11 नवंबर : जनतांत्रिक विकास पार...
11/11/2022

*बहुजनों को कमजोर करने की कोशिश के तहत दिया गया सवर्णों को 10% आरक्षण : अनिल कुमार*

पटना, 11 नवंबर : जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने पटना में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान में 103 वां संशोधन आर्थिक रुप से कमजोर सवर्ण वर्गों के लिए 10% का आरक्षण देकर के किया गया, जो पूर्ण रूप से संविधान विरोधी है। बाबा साहब के बनाए हुए संविधान में कहीं भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण की व्यवस्था देने की बात कही भी संविधान के अंदर नहीं नहीं थी l लेकिन मौजूदा सरकार ने आरक्षण का मूल ढांचा ही बदल दिया l

उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 में संशोधन करके उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि हमें बाबा साहब के संविधान में आस्था नहीं है। जब कहीं से 50% से ज्यादा आरक्षण नहीं होना था तो कैसे 10% की अलग व्यवस्था की गई और क्या हमारे संविधान को ताक पर रखकर ऐसी व्यवस्था की जा सकती है जब हमारे संविधान में सामाजिक रुप से जो पिछड़े थे, जिन्हें हजारों बरसे दबाया गया था जिन्हें हजारों बरसे पढ़ने नहीं दिया गया। उनके लिए बाबा साहब ने समान स्तर पर लाने के लिए आरक्षण की व्यवस्था की तो क्या अब आरक्षण रेवाड़ी की तरफ बढ़ने का मिठाई बन गया क्या, जिनको जितने आये दे दे।

अनिल कुमार ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सवर्ण को जो 10% आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण दिया गया उनकी भारत में जो जनसंख्या कितने प्रतिशत है? और बिना जातिगत जनसंख्या कराए हुए उन्हें किस हैसियत से 10% का आरक्षण दिया गया? क्या इसीलिए क्या इसीलिए जातिगत जनसंख्या नहीं कराया जा रहा है कि अगर जातिगत पता चल जाएगा कि कितने संख्या किस जाति की है और फिर
मनमाना नहीं कर पाएंगे। हम बिहार की सरकार से स्पष्ट मांग करना चाहते हैं ईडब्ल्यूएस को रोकने का अधिकार बिहार के सरकार को है इसे बिहार में रोका जाए और पिछड़ों की सरकार है महागठबंधन को सिद्ध करने की जरूरत है। ईडब्ल्यूएस के खिलाफ इस सरकार को बोलने की जरूरत है नीतीश कुमार को आगे आने की जरूरत है l

उन्होंने कहा कि Class 12वीं तक स्कूल स्तर की शिक्षा राष्ट्रीय स्तर पर एक की जाए जहां सवर्णों या पिछड़ा हो या अति पिछड़ा है यह दलितों या आदिवासी हो सब को एक समान शिक्षा दी जाए। उच्च न्यायपालिका में बहुसंख्यक को हिस्सेदारी मिले।बेईमान रोस्टर प्रणाली पर बहाली बंद हो। ग्रुप सी और डी में ग्रुप सी एवं डी में आउटसोर्सिंग बंद हो सीधा बहाली हो। एकल पद पर आरक्षण का रोस्टर लागू हो और नहीं तो एकल पद बंद हो। निजी क्षेत्र की कंपनियों में आरक्षण लागू हो मंडल कमीशन ने भी सिफारिश की थी। एससी एसटी ओबीसी के रिक्त पदों पर सवर्णों का चोर दरवाजे से कांटेक्ट एम्पलाई रखना बंद हो।प्रमोशन में आरक्षण लागू हो ताकि बहुसंख्यक समाज के लोग एमडी सीएमडी डायरेक्टर प्रिंसिपल बन सके नहीं तो यह पद सवर्णों के लिए आरक्षित हो हो गया है।

प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल कुमार जी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ रंजन कुमार, प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार मंडल, प्रेम प्रकाश एवं राजकमल पटेल शामिल थे।

अपनी बात दूसरे के मुंह से कहलवाते हैं नीतीश कुमार, शराबबंदी पर कही रॉलबैक ना हो जाएं - मनोज शर्मामुख्यमंत्री नीतीश कुमार...
11/11/2022

अपनी बात दूसरे के मुंह से कहलवाते हैं नीतीश कुमार, शराबबंदी पर कही रॉलबैक ना हो जाएं - मनोज शर्मा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यदि कुछ करना होता है तो वो अपने सहयोगियों के मुंह से बात कहलवाते हैं। यही बात हो रही है शराबबन्दी के मामले में। अब शाराबबन्दी बिहार में फेल हो रहा है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोगी घूम-घूम कर जनता पर इसका दोषारोपण कर रहे हैं। जबकि शराबबन्दी पूरी तरह से बिहार सरकार का लिया गया फैसला था। ये फैसला तब लिया गया था जब सरकार में राजद भी थी। अब जब एक बार फिर राजद साथ में है और मुख्यमंत्री पर शराबबन्दी को समाप्त करने का दबाव है तो अपने सहयोगी के माध्यम से अलग बात कहलवा रहे हैं।

पिछले दिनों जदयू के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन उपेन्द्र कुशवाहा ने साफ कहा कि बिहार में शराबबन्दी फेल है। जबतक जनता साथ नही देगी तबतक ये सफल नही होगा। जबकि शराबबंदी का पूरा का पूरा फैसला सरकार का था ये जनता का फैसला नही था। लेकिन अब जब नीतीश कुमार के हाथ से सबकुछ निकलने लगा है तो वो जनता के सर पर दोषारोपण कर रहे है। दरअसल, नीतीश कुमार शराबबन्दी को लेकर रॉलबैक करने के फिराक में है तभी उनके सहयोगी इस तरह की बात कर रहे है।

उधर, नीतीश कुमार के सहयोगी जीतनराम मांझी भी अपना फार्मूला सरकार को समझा रहे है। कहते है कि जो 250ML पीता है तो उसे पकड़ना नही चाहिए। उसे छोड़ देना चाहिए। मांझी जी ने शराबबन्दी के खिलाफ अक्सर आवाज उठाइ है। और कहते रहे है कि इस शराबबन्दी में गरीब समुदाय के लोग ही फंसते जा रहे है।

अब तो नीतीश कुमार के सबसे नजदीक रहे और शराबबंदी लागू करने में नीतिकार रहे प्रशांत किशोर भी कहने लगे है कि बिहार में शराबबंदी फेल है। पीके तो एक कदम आगे बढ़ कर कहते है कि नीतीश कुमार के इस नीति से गरीब फंस रहे है। नीतीश कुमार का शराबबन्दी फेल है।

*अक्षरा सिंह को पुलिस के इश्तिहार की सूचना नहीं, एंटी सिपेटरी बेल के लिए दर्ज है आवेदन*भोजपुरी अभिनेत्री और सिंगर अक्षरा...
11/11/2022

*अक्षरा सिंह को पुलिस के इश्तिहार की सूचना नहीं, एंटी सिपेटरी बेल के लिए दर्ज है आवेदन*

भोजपुरी अभिनेत्री और सिंगर अक्षरा सिंह के घर पर लालगंज में पूर्व विधायक व बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला के मामले में पुलिस द्वारा इश्तिहार चिपकाने की खबर है, जिसके संदर्भ में अक्षरा सिंह के वकील अमरेंद्र कुमार ने कहा है कि उन्हें इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।

अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इस्तिहार चिपकाये जाने की जानकारी मुझे सोशल मीडिया में प्रकाशित समाचारों से हो रही है, जिसका पता आज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अक्षरा सिंह का भारत के संविधान व कानून में पूरी आस्था है। इसके तहत उन्होंने केस के संदर्भ में एंटी सिपेटरी बेल के लिए आवेदन दाखिल किया हुआ है। उनके इस आवेदन पर आगामी 17 नवम्बर को सुनवाई होनी है। उन्होंने बताया कि कानून में एंटी सिपेटरी बेल के लिए आवेदन करने का प्रावधान है, जिसके तहत अक्षरा सिंह ने भी आवेदन दायर किया है।

अमरेंद्र कुमार ने आगे बताया कि अक्षरा सिंह एक प्रसिद्ध कलाकार है।वो कोई शातिर अपराधी नहीं है। वो अपने कला का प्रदर्शन करने आई थी, जिस दौरान हर्ष में फायरिंग हुई। उन्होंने बताया कि अभी हम इसकी जानकारी ले रहे हैं, इसके बाद हम विधि सम्मत आगे की कार्रवाई करेंगे।

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी द्वारा तिस्वा के पहले फ्लैगशिप स्टोर का शुभारंभपटना, 11 नवंबर: उषा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्...
11/11/2022

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी द्वारा तिस्वा के पहले फ्लैगशिप स्टोर का शुभारंभ

पटना, 11 नवंबर:
उषा इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रीमियम लाईटिंग ब्रांड तिस्वा ने आज ईस्ट बोरिंग कैनाल रोड, पटना में अपने नवीनतम आउटलेट का उद्घाटन
किया, जो मेसर्स ग्लिंटस्टार (ग्लेम सुग्गा इंटरप्राइजेज) की एक ईकाई है!
तिस्वा का बिहार में पहले आउटलेट का उद्घाटन माननीय मंत्री श्री अशोक चौधरी, भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार ने दीप प्रज्वलित कर के किया|
इस मौके पर मुख्य अतिथि माननीय चंद्रिका राय, पूर्व परिवहन मंत्री, न्यायाधीश श्री सत्यवर्त वर्मा , पटना उच्च न्यायालय, पटना भी मौजूद रहें! इस मौके पर स्टोर की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला देवी, स्टोर के निर्देशक युगमनी कुमार, सुशांत और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे| इस अवसर पर तिस्वा के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहम्मद शकीब, बिहार एवम झारखंड ने कहा कि तिस्वा का यह नया आउटलेट अदिवतीय और प्रीमियम लाइटिंग समाधानों के व्यापक संग्रह के साथ ग्राहकों की व्यक्तिगत जीवन शैली की जरूरतों को पूरा करेगा| तिस्वा का नवीनतम सिग्नेचर स्प्रिंग कलेक्शन और खूबसूरती से हाथ से तैयार किए गए बोहेमियन क्रिस्टल, मुरानो ग्लास, इजिप्शियन, एस्फोर क्रिस्टल, के9 क्रिस्टल, मित्सुबुशी ग्लास ल्यूमिनरीज भी इस रेंज में उपलब्ध होंगे| इस दौरान शोरूम के निर्देशक श्री युगमनी जी ने बताया कि तिस्वा उत्पादों की विविध रेंज में एम्बिएंस लाइटिंग कॉन्सेप्ट, एलईडी डिजाइनर रेंज, झूमर, टेबल और फ्लोर लैंप, वॉल लाईट्स, पेंडेंट्स, डिजाइनर स्पॉटलाइट और हर जरूरत के अनुरूप प्रीमियम आर्किटेक्चरल लाइटिंग उत्पाद शामिल हैं|

दीदीजी फाउंडेशन ने डॉ सच्चिदानंद सिन्हा की 150 वी जयंती पर 51 पत्रकारों को किया सम्मानित।पटना :10 नवंबर 2022. सामाजिक सं...
10/11/2022

दीदीजी फाउंडेशन ने डॉ सच्चिदानंद सिन्हा की 150 वी जयंती पर 51 पत्रकारों को किया सम्मानित।

पटना :10 नवंबर 2022. सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन ने डॉ सच्चिदानंद सिन्हा की 150 जयंती 10 नवंबर के अवसर पर 51 पत्रकारों को डॉ सच्चिदानंद सिन्हापरिवर्तन मीडिया सम्मान से सम्मानित किया।
डॉ सच्चिदानंद सिन्हा की 150 जयंती , आचार्य बद्रीनाथ वर्मा, की जयंती के अवसर पर हिंदी साहित्य सम्मेलन, पटना में डॉ सच्चिदानंद सिन्हा परिवर्तन मीडिया सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जहां 51 पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद , पदम श्री विमल जैन, पूर्व न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद ,हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डा.अनिल सुलभ, डा. प्रो राजीव रंजन प्रसाद, सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा, डा. सच्चिदानंद सिन्हा जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा,समाजसेवी श्रीमती विनीता कुमारी और मैनेजिंग डायरेक्टर आयुषा इमरजेंसी हॉस्पिटल राजेश कुमार उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन कर की गयी। इसके बाद डॉ सच्चिदानंद सिन्हा के चित्र पर माल्यापर्ण और पुष्प अर्पित किया गया।
इसके बाद आगंतुक अतिथियों को फूल-बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अचला श्रीवास्तव ने किया।
दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका सह ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा.नम्रता आनंद ने बताया कि समाज और राष्ट्र को जोड़ने की दिशा में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुये 51 पत्रकारों को डॉ सच्चिदानंद सिन्हा परिवर्तन मीडिया सम्मान से सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, समाज को जागरूक करने में पत्रकारों की बेहद अहम भूमिका है।डॉ सच्चिदानन्द सिन्हा भारत की संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष थे। डा. अनिल सुलभ ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना दिखाने का काम करते हैं। पदमश्री विमल जैन ने कहा कि पत्रकार तथा समाज में जागरूकता फैलाने का काम करते हैं।उनके प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए।
सुनील कुमार सिन्हा ने कहा, बिहार को बंगाल से पृथक राज्य के रूप में स्थापित करने वाले लोगों में डॉ सच्चिदानंद सिन्हा का नाम सबसे प्रमुख है। सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश का सौभाग्य है कि संविधान सभा के पहले कार्यकारी अध्यक्ष के रूप मेंडा.सच्चिदानंद सिन्हा को ही चुना गया।
इस अवसर पर पार्श्वायक दिवाकर कुमार वर्मा, नीतु नवगीत अपने गायन से लोगों का दिल जीत लिया, वहीं दीदीजी फाउंडेशन संस्कारशाला के बच्चों ने लाजवाब प्रस्तुति देकर समां बांधा।
सम्मानित पत्रकारों में कमल नयन श्रीवास्तव,मुकेश महान ,सुधीर मधुकर,प्रभात वर्मा,प्रमोद दत्त,मोहन कुमार,नरेश प्रसाद कर्ण,नीता सिन्हामुरली मनोहर श्रीवास्तव, अमरेश श्रीवास्तव, रवीन्द्र कुमार , प्रेम कुमार,रंजीत प्रसाद सिन्हा,अश्विनी कुमार राय,आकाश कुमार,सोनिया सिंह, कुंदन कुमार,अमित वर्मा
सोनु निगम,अंकित पीयूष,अनूप कुमार सिंह,मुकेश सिंह जैतेश,परवेज आलम,सुमित यादव ,चेतन थिरानी,पूजा गुप्ता,हर्षित सिन्हा,अनन्या झा,बसंत सिन्हा,
मयंक शर्मा,शांतनु सिंह,रजनीश रंजन, जितेन्द्र राज,एहेश्ययाम अहमद,आशुतोष ब्रजेश, शंभू कांत सिन्हा,सुनैना सिंह,आरती कुमारी,नीलकमल पंकज श्रीवास्तव, त्रिलोकी नाथ प्रसाद, चंद्रकांत मिश्रा, ओम प्रकाश,सूरज कुमार ,आशीष गौरव,राजीव श्रीवास्तव,मनीष कुमार सिंह मुकेश कुमार सिन्हा, धीरेन्द्र गुप्ता शामिल हैं।

ब्रिटिश अभिनेत्री क्रिस्टिना, गुंजन सिंह और अर्शिया स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘पैक अप’ की शूटिंग पूरी यशी फिल्म्स-अभय सिन्हा ...
10/11/2022

ब्रिटिश अभिनेत्री क्रिस्टिना, गुंजन सिंह और अर्शिया स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘पैक अप’ की शूटिंग पूरी

यशी फिल्म्स-अभय सिन्हा प्रस्तुत और पॉल कॉमर्स निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘पैक अप’ की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म की शूटिंग लंदन की हसीन वादियों में हुई है। फिल्म में लंदन का लोकेशन और कहानी भोजपुरी का सामंजस्य दर्शकों को मनोरंजन का नया अनुभव देने वाला होगा। इस फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं।

निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद भी आने वाली है, क्यूँकि इसका कॉन्सेप्ट अलग और नया है। फिल्म की कहानी भोजपुरी के साथ ग्लोबल दर्शकों को भी भाने वाली है। लंदन में शूट होने के बावजूद भी इस फिल्म की आत्मा में भोजपुरी है। कहानी के साथ इस फिल्म का आकर्षण ब्रिटिश अभिनेत्री क्रिस्टीना भी होंगी। यह पहली बार होगा, जब भोजपुरी स्क्रीन पर किसी विदेशी अभिनेत्री की एंट्री हो रही है।

वहीं, फिल्म को लेकर गुंजन सिंह का कहना है कि यह फ़िल्म काफी रोचक है और इसकी शूटिंग में हमें खूब मजा आया। क्रिस्टिना प्रतिभाशाली और स्टनिंग एक्ट्रेस हैं। हम लोग सेट को खूब एंजॉय कर रहे हैं। उम्मीद है हमारी केमेस्ट्री और यह फ़िल्म लोगों को खूब पसंद आने वाली है। इस फ़िल्म में गुंजन सिंह,क्रिस्टिना,अर्शिया के अलावा अयाज खान,आदित्या ओझा,अंशुमान सिंह,सूर्या त्रिवेदी,हर्षिता कश्यप,निकिता जायसवाल,करिश्मा सैनी,कोमल सोनी भी मुख्य भूमिका निभा रहे है। फ़िल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह,डीओपी बासु हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

पटना : आए दिन बाबा चौक-पटेल नगर नाले में होने वाले अप्रिय घटना पर लगाम नहीं लगा सकी सरकार:- संजीव चौरसिया आज डॉ. संजीव च...
10/11/2022

पटना : आए दिन बाबा चौक-पटेल नगर नाले में होने वाले अप्रिय घटना पर लगाम नहीं लगा सकी सरकार:- संजीव चौरसिया

आज डॉ. संजीव चौरसिया ने लागातार पटेल नगर-बाबा चौक नाले पर हो रहीं घटनाओं पर रोष जताते हुए कहा कि बीते मंगलवार की रात बाबा चैक-पटेल नगर के खुले नाला में एक बेजुबान गाय के गिर जाने के बाद बड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया। यही नहीं आये दिन कई बार नाले के पास जर्जर सड़क होने के कारण साथ ही नाला खुला होने के कारण कई गाड़िया नाले में गिर चुकी है साथ ही कई लोग भी इस नाले में गिरने का शिकार हो चुके है। बरतसात के दिनों में स्थिति और भी बदतर हो जाती हैै। बाबा चौक, पटेल - नगर ए. ऐन कॉलेज से आनंदपुरी तक डी.पी.आर. तैयार होने के बाद भी इस नाले के प्रति सरकार की उदासिनता एवं उपेक्षा बनी हुई है। डाॅ .चौरसिया ने सरकार से मांग करते हुए कहा की सरकार इस नाले को स्मार्ट सिटी के तहत लेकर अविलम्ब इस सड़क का निर्माण एवं नाला को ढ़क्कने का कार्य प्रारंभ करवायें।
ज्ञात हो कि बीते दिनों राजीव नगर रोड नं0-23 में भी तीन साल के मासूम आयुष के नाले में गिरने से मौत हो गई थी और घटना के तीसरे दिन भी वह नाला खुला है उस पर स्लैब नहीं डाला गया। मेनहोल में सिर्फ डन्डा डाल दिया गया है। डाॅ.चौरसिया ने इस दुखद घटना पर रोष जताते हुए कहा की इस घटना की पूरी तरह से प्रशासन एवं सरकार जिम्मेवार है

Address

Hind Voice, Patliputra Colony
Patna
800013

Telephone

+919430637115

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hind 24 Voice posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hind 24 Voice:

Share