दिशा न्यूज़

दिशा न्यूज़ सकारात्मक परिचर्चा

 #दिशा_न्यूज़ किशोरावस्था में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता जरूरी ।                   विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्...
09/01/2025

#दिशा_न्यूज़ किशोरावस्था में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता जरूरी । विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण राजकीयकृत मध्य विद्यालय कुतुबपुर , एकारा हाजीपुर में चल रहा है । प्रशिक्षण के दूसरे दिन इसके अंतर्गत बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर विश्वजीत कुमार,सत्य प्रकाश, इन्द्र भूषण कुमार, उमेश कुमार प्रसाद सिंह ,अभिमन्यु कुमार ,धर्मेंद्र कुमार ,अशोक कुमार, निक्की कुमारी, डॉक्टर मो० एहतेशाम, डॉक्टर कुमारी पुष्पलता एवं श्रीमती कुमारी चंदा पंडित द्वारा विभिन्न कहानियों के माध्यम से किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन, बरतें जानेवाली सावधानियां, समस्या और समाधान बताया गया और वीडियो के माध्यम से दिखाया जा रहा है। उस कहानी पर आधारित स्मरणीय बिंदु को चिन्हित कर बच्चों को समझाने के गुण सिखाए जा रहे हैं । प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षक अपने अपने स्तर से जवाब दे रहे हैं और उसका एक सार जो निकलकर आता है वही उस केस स्टडी का मुख्य बिंदु है। शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना एवं जिला शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान हाजीपुर के तत्वावधान में विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम पर आधारित विषय पर मॉडयूल आधारित कार्यक्रम स्वस्थ बढ़ना , भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य, पदार्थ के दुरुपयोग की रोकथाम और प्रबंधन,पारस्परिक संबंध, जेंडर समानता , प्रजनन स्वास्थ्य और एच आई वी की रोकथाम तथा हिंसा और चोट के खिलाफ सुरक्षा सहित कई विषयों पर प्रकाश डाला गया। आजकल हमारे समाज में नैतिक मूल्यों का हराश होते जा रहा है, खास करके इस विषय वस्तु पर विद्यार्थियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने की जरूरत है । प्रायः यह देखा जाता है कि विद्यालयों में बच्चे या बच्चियां जब असहज महसूस करते हैं ,चाहे किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों में मासिक धर्म ,लड़के के पैंट का गीला होना, चेहरे पर काला धब्बा निकालना सहित अन्य महत्वपूर्ण बातें हैं जिन्हें बच्चे बता नहीं पाते‌ । इन बिंदुओं पर स्वस्थ मानसिकता के साथ हम शिक्षकों का कर्तव्य होता है कि बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। बिना किसी डर के बच्चे किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों को बता सके और शिक्षक उस समस्या का समाधान बखूबी बता सके । ऐसे गतिविधियों को रोल प्ले के माध्यम से भी बताया गया। स्मरणीय बिंदु पर विचार रखने वालों में रामबाबू राम, गौतम जितेंद्र, सुशील कुमार सिंह , वंदना कुमारी, तमीहा अनम,रखशिन्दा इस्लाम, पूजा कुमारी, लव शर्मा,अन्नु कुमारी, देवाशीष कुमार शील एवं अर्जून कुमार सहित अन्य प्रतिभागी शामिल रहे।

 #दिशा_न्यूज़ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर चयनित सभी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत ।        ...
29/08/2024

#दिशा_न्यूज़
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर चयनित सभी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत ।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट में विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन कर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि आज खेल दिवस है, इस अवसर पर हम सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हैं । आप सभी खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत कर राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता में सफल हो, इसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। खेल से आपका शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास भी होता है। इस अवसर पर विद्यालय के खेल प्रभारी शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन कराया । इन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की याद में हम सभी खेल दिवस मनाते हैं। उन्होंने भारत को पूरे दुनिया के पटल पर अपने खेल से स्थापित किया है। इन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी किसी खेल में तब सफल होता है, जब वह निरंतर अभ्यास करता है। आप सभी को निरंतर अभ्यास कर जिलास्तरीय प्रतियोगिता में सफल होकर राज्य तक पहुंचे और सफल हो। इस अवसर पर 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सन्नी कुमार को प्रथम, सूरज कुमार को द्वितीय तथा आयुष कुमार को तृतीय तथा बालिका वर्ग में जूली कुमारी को प्रथम, तन्नू कुमारी को द्वितीय एवं सोनम कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावे कवड्डी एवं तीन टांग की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई है। चयनित सभी प्रतिभागियों को मेड्ल पहनाकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर कुमार चंदन, नीतू कुमारी, राकेश कुमार, उमेश कुमार ,रामबाबू राम ,उमेश कुमार प्रसाद सिंह, सुरभि कुमारी, जय कृष्ण पाठक, राहुल कुमार चौधरी, मोहम्मद जमालुद्दीन ,अजीत कुमार, पूजा रानी, पूर्णिमा कुमारी, सुषमा कुमारी ,ऋतु राज ,पंकज कुमार एवं टुनटुन कुमार उपस्थित रहे।

दिशा न्यूज़ साइकिलिंग ट्रायल चयन प्रतियोगिता का आयोजन।           महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिहार, राज्य खेल प...
13/08/2024

दिशा न्यूज़
साइकिलिंग ट्रायल चयन प्रतियोगिता का आयोजन।
महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिहार, राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं निदेशक सह सचिव, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के निर्देशानुसार जिला प्रशासन वैशाली द्वारा साइकिलिंग ट्रायल चयन प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के चयन हेतु जी ए हाई स्कूल अगरपुर, लालगंज, वैशाली के खेल मैदान में किया गया। जहां वैशाली जिला सहित रोहतास एवं पटना के लगभग 300 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती शालनी शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी एवं पूरी लगन और क्षमता के साथ प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया। साइकिलिंग चयन ट्रायल प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को राज्य एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में मुफ्त आवास , भोजन एवं पढ़ाई की सुविधा दी जाएगी तथा इन्हें साइकिलिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा।चयन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन विभाग द्वारा प्रतिनियुक्ति तकनीकी एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षा एवं शिक्षकों द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज कुमार वर्मा , अमरेन्द्र कुमार अमरेश, हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव ,सुबोध कुमार चौधरी, धीरज कुमार, उमेश कुमार प्रसाद सिंह, मधु रानी, सुचिता कुमारी एवं दुर्गेश नंदन ने अपना अहम योगदान दिया।

 #दिशा_न्यूज़ उच्च विद्यालय बेलवरघाट में चल रहे समर कैंप का समापन।                            गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे...
08/07/2024

#दिशा_न्यूज़
उच्च विद्यालय बेलवरघाट में चल रहे समर कैंप का समापन।
गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे समर कैंप 2024 का आज समापन हो गया। मिशन लाइफ के इको क्लब के माध्यम से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में आयोजित समर कैम्प के अंतिम दिन आज एकल प्रयोग प्लास्टिक का उपयोग न कहे विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल केवल एक बार किया जाता है और फिर उसे फेंक दिया जाता है। प्लास्टिक के कंटेनर, स्टा, काफी स्टीरर, सॉफ्ट ड्रिंक और पानी की बोतलें और ज्यादातर खाद्य पैकेजिंग इन सामानों के उदाहरण है । प्लास्टिक एक प्रदूषण पैदा करने वाले और पानी, मिट्टी और भोजन को दूषित करने वाले एक प्रमुख तत्वों में से एक है। अतः आज हम सब को एकल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार के लिए संकल्प लेने की जरूरत है। इस अवसर पर उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने उपस्थित सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को एकल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार हेतु शपथ दिलाई । इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों में एकल प्लास्टिक को ना कहें , विद्यालय परिसर में प्लास्टिक ऑडिट का आयोजन, एकल प्लास्टिक उद्योग की सूची बनाई गई, पर्यावरण अनुकूल विकल्प की समझ एवं महत्व पर चर्चा सत्र आयोजित, प्लास्टिक उपयोग के खतरनाक परिणाम के बारे में जागरूकता एवं विद्यालय में बच्चों द्वारा तैयार पोस्टर को प्रदर्शित करते हुए यह अपील की गई कि पर्यावरण को स्थानीय स्तर पर तैयार सामग्री जूट,बैंग आदि के उपयोग हेतु समुदाय स्तर पर जागरूकता लाने की जरूरत।है। इस अवसर पर सीमा कुमारी ,कुमार चंदन, राकेश कुमार, नीतू कुमारी, उमेश कुमार , राम बाबू राम,उमेश कुमार प्रसाद सिंह ,सुरभि कुमारी, राहुल कुमार चौधरी ,जय कृष्ण पाठक , पूर्णिमा कुमारी, सुषमा कुमारी ,ऋतुराज, पूजा रानी एवं पंकज कुमार उपस्थित रहे।

 #दिशा_न्यूज़        #हाजीपुर/आदर्श चेतना सेवा संस्थान , हाजीपुर द्वारा कबीर प्राकटय दिवस पखवारा अंतर्गत  अंबिका राय उच्च...
30/06/2024

#दिशा_न्यूज़
#हाजीपुर/आदर्श चेतना सेवा संस्थान , हाजीपुर द्वारा कबीर प्राकटय दिवस पखवारा अंतर्गत अंबिका राय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ,माधोपुर राम, भगवानपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत भजन व कबीर अमृतवाणी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन धर्मदेव प्रसाद सिंह,उषा किरण,पूर्णिमा पांडे, निर्मला राय ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उषा किरण कृषि पदाधिकारी ने भजन की प्रस्तुति दी। मुख्य वक्ता के रूप में धर्मदेव प्रसाद सिंह ने अपने विचार रखे। इन्होंने कहा कि कबीर दास जी के विचार एवं दोहे आज भी प्रासंगिक हैं। वास्तव में आज के इस आधुनिक युग में कबीर दास के विचारों पर चलकर समाज में शांति कायम किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार निराला ने किया । आगत अतिथियों का स्वागत डॉक्टर रामदेव राय ,अमरेश कुमार एवं संतोष कुमार ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मी कुमारी के गुरु वंदना से हुई जहां तबले पर श्वेतम एवं हारमोनियम पर मिथिलेश कुमार संगत कर रहे थे। इसके बाद मिथलेश कुमार द्वारा राग जजवंती , सोनम यादव ने गुरु वंदना, मनु श्री ने लोकगीत ,अनुश्री ने कबीर अमृतवाणी, प्रेम कुमार , धर्मेंद्र कुमार, उषा किरण एवं विजय दास बैरागी,मदन महाराज , नगीना राय,आकांक्षा रानी, मणिकांत कुमार एवं अमरेश कुमार राय ने भजन की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर तबला पर लालबहादुर पासवान, संतोष कुमार एवं अमरेश कुमार राय संगत कर रहे थे। वहीं आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया तथा सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र व मेमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
दिशा न्यूज़
Sampurnam-सम्पूर्णम् ∆ Dissha: Astrology,Pyramid Vastu & Metaphysics."
Umesh Tiwari Pranic Healer

दिशा न्यूज़  #हाजीपुर /अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आदर्श चेतना सेवा संस्थान हाजीपुर द्वारा दिघी खुर्द स्थित संत बा...
21/06/2024

दिशा न्यूज़
#हाजीपुर /अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आदर्श चेतना सेवा संस्थान हाजीपुर द्वारा दिघी खुर्द स्थित संत बाल हंस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग शिविर का संचालन करते हुए संस्था सचिव रागिनी भारती ने कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए निश्चित रूप से योग करने की जरूरत है । अपने दिनचर्या में योग को निश्चित रूप से शामिल करने की जरूरत है ।योग शब्द का अर्थ ऐक्य या एकत्व होता है । व्यावहारिक स्तर पर योग शरीर, मन और भावनाओं में संतुलन और सामंजस स्थापित करने का एक साधन है । इसका समावेश हमारे दैनिक जीवन में एक नियत चर्या के रूप में होना चाहिए। यह हमारे व्यक्तित्व के शारीरिक ,प्राणिक, मानसिक ,भावनात्मक , अतीन्द्रिय और आध्यात्मिक, सभी पहलुओं को प्रभावित करता है । इस अवसर पर विभिन्न आसन सुखासन, सिंहासन, पद्मासन का अभ्यास कराया गया। इसके साथ ही प्राणायाम ,मुद्रा बंद, अनुलोम विलोम, कपालभांति का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर अनमोल राज, आकृति कुमारी, राजीव कुमार सिंह ,रागिनी भारती, मानव कुमार, रूपम कुमारी ,खुशी कुमारी, दिव्या भारती ,दिवाकर सहित अन्य लोगों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर बच्चन यादव ने कहा कि आज जब हम 21वीं सदी में प्रवेश कर गए हैं, योग हमें एक बहुमूल्य आध्यात्मिक विरासत के रूप में प्राप्त हुआ है । यद्यपि योग का मुख्य विषय आध्यात्मिक पथ के उत्तम शिखर पर चढ़ना है ,शारीरिक एवं मानसिक शुद्धता और प्रबलता योग की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियां में से एक है । सामंजस्य एवं एकीकरण के सिद्धांतों पर आधारित होने के कारण ही यह इतनी सशक्त और प्रभावकारी विधा है । हमें निश्चित रूप से योगाभ्यास करने की जरूरत है। वहीं दूसरी ओर आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट के प्रांगण में प्रभारी खेल व योग शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने योगाभ्यास कराया। इन्होंने कहा कि व्यावहारिक स्तर पर योग शरीर, मन और भावनाओं में संतुलन और सामंजस स्थापित करने का एक साधन है। हमें निश्चित रूप से समय निकालकर प्रतिदिन आधे घंटे योग करना चाहिए। इससे हमारा शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण ने कहा कि वास्तव में वर्तमान की सर्वाधिक मूल्यवान विरासत योग हैं यह वर्तमान युग की अनिवार्य आवश्यकता और आने वाले युग की संस्कृति योग है।

 #दिशा_न्यूज़  #हाजीपुर/पुण्यतिथि पर याद किए गए प्रोफेसर श्यामनारायण चौधरी।                मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान ...
02/06/2024

#दिशा_न्यूज़
#हाजीपुर/पुण्यतिथि पर याद किए गए प्रोफेसर श्यामनारायण चौधरी।
मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व जिलाध्यक्ष दिवंगत प्रोफेसर श्याम नारायण चौधरी की सातवीं पुण्यतिथि हाजीपुर प्रखंड के सेंदुआरी हाट, रजौली स्थित ए डी एकेडमी में मनाई गई। इस अवसर पर लोगों ने दिवंगत प्रोफेसर श्याम नारायण चौधरी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया । सभा की अध्यक्षता आशादीप सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव राम स्वारर्थ राय ने किया जबकि संचालन शिक्षक उमेश कुमार निराला ने किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राम स्वारर्थ राय ने कहा कि स्वर्गीय प्रोफेसर श्याम नारायण चौधरी बहुआयामी व्यक्तित्व से जुड़े रहें है। व एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार थे। उनका पूरा जीवन मानवाधिकार की रक्षा के प्रति समर्पित रहा है । इस अवसर पर ए डी एकेडमी के निदेशक कृष्ण किशोर कमल ने कहा कि कहां कि प्रोफेसर श्याम नारायण चौधरी का जीवन समाज के लिए समर्पित रहा है। हमें उनके विचारों पर चलकर कार्य करते रहने की जरूरत है। अपने संबोधन में शिक्षक उमेश कुमार निराला ने कहा कि उन्ही की प्रेरणा से आज हम सभी दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं । वे एक प्रसिद्ध दार्शनिक व अर्थशास्त्री थे । उनका जीवन सदा दूसरों के लिए ही समर्पित रहा है । मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान को वैशाली जिले के सभी प्रखंडों तक गांव-गांव में पहुंचने का काम किया। जहां कार्यकर्ता एक दूसरे की मदद करते नजर आते हैं।आज वे हमारे बीच नहीं है ,फिर भी उनका विचार हमारे बीच है। इस अवसर पर विजय कुमार, रामनरेश यादव, सुधांशु कुमार, गोलू कुमार, राजीव कुमार सिंह उपस्थित रहे। इसकार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन चंदेश्वर राय ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।

16/05/2024

#दिशा_न्यूज़
सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो।
गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट में भारत स्काउट एवं गाइड यूनिट द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु डोर टू डोर अभियान चलाया गया।भारत स्काउट एवं गाइड के रोवर स्काउट लीडर उमेश कुमार प्रसाद सिंह के नेतृत्व में स्काउट्स एवं गाइड्स ने घर-घर जाकर मतदाताओं से 25 तारीख को होने वाले लोकसभा चुनाव में मत देने की अपील की। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। मत की कीमत बहुत बड़ी है ,मत के दम पर देश खड़ी है आदि नारों के साथ बच्चों ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में डोर टू डोर अभियान के माध्यम से लोगों को हर हाल में मतदान करने की अपील। साथ ही स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प लेते हुए नारा बुलंद किया कि हम सब ने ठाना है, वैशाली में मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। इस अभियान के अंतर्गत स्काउट गाइड ने वैसे मतदाताओं को चिन्हित किया जो दिव्यांग है या बूथ तक जाने में असमर्थ है । उन्हें यह बताया गया कि मतदान के दिन बूथ पर जाने के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था है। आप सभी निश्चित रूप से अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अभियान में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण के साथ राहुल कुमार चौधरी,अजीत कुमार, निशा कुमारी, अंशु कुमारी ,दीपांशु कुमारी, मधुमिता कुमारी सहित अन्य स्काउट गाइड ने हिस्सा लिया।
#हाजीपुर
दिशा न्यूज़
Sampurnam-सम्पूर्णम् ∆ Dissha: Astrology,Pyramid Vastu & Metaphysics."
Umesh Tiwari Pranic Healer
@

09/04/2024

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bihar News, Best Biahar News, Local Bihar News, Top Bihar News, News Bihar : News Bihar 24 x 7

 #दिशा_न्यूज़नई दिल्ली – केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) नियमों को अधिसूचित कर दिया है , इसके ...
11/03/2024

#दिशा_न्यूज़
नई दिल्ली – केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) नियमों को अधिसूचित कर दिया है , इसके साथ ही यह कानून अब देश भर में लागू हो गया है। इसके तहत शरणार्थियों को देश की नागरिकता मिल सकेगी। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का यह बड़ा कदम है , इसके तहत अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। इसके लिये उन्हें केंद्र सरकार द्वारा तैयार किये गये ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। बताते चलें वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने सीएए को अपने घोषणा पत्र में शामिल करते हुये इसे बड़ा मुद्दा बनाया था।‌ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हाल ही के अपने चुनावी भाषणों में कई बार नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने की बात कर चुके थे। उन्होंने ऐलान किया था कि लोकसभा चुनाव से पहले इसे लागू कर दिया जायेगा। अब केंद्र सरकार ने इसके लिये एक नोटिफिकेशन जारी करते हुये इसे लागू कर दिया है। सीएए के तहत मुस्लिम समुदाय को छोड़कर तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले बाकी धर्मों के लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है। केंद्र सरकार ने सीएए से संबंधित एक वेब पोर्टल भी तैयार कर लिया है, जिसे नोटिफिकेशन के बाद लॉन्च किया जायेगा।‌ तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले वहां के अल्पसंख्यकों को इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सरकारी जांच पड़ताल के बाद उन्हें कानून के तहत नागरिकता दी जायेगी।‌ इसके लिये बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आये विस्थापित अल्पसंख्यकों को कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम नियमों की अधिसूचना जारी होना केंद्र सरकार का बड़ा फैसला है।

किसे मिलेगी नागरिकता –
➖➖➖➖➖➖➖
इसके तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आये हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जायेगी। इन तीन देशों के लोग ही नागरिकता के लिये आवेदन कर सकेंगे। भारतीय नागरिकों से सीएए का कोई सरोकार नहीं है , संविधान के तहत भारतीयों को नागरिकता का अधिकार है और सीएए या कोई कानून इसे नहीं छीन सकता। नागरिकता प्राप्त करने के लिये आवेदन ऑनलाइन करना होगा। आवेदक को बताना होगा कि वे भारत कब आये , पासपोर्ट या अन्य यात्रा दस्तावेज होने पर भी वे आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत भारत में रहने की अवधि पांच साल से अधिक रखी गई है। जबकि बाकी विदेशियों (मुस्लिम) के लिये यह अवधि ग्यारह साल से अधिक है।

 #दिशा_न्यूज़ आपदा प्रबंधन, मध निषेध एवं मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन लालगंज प्रखंड के 9 चिन्हित स्थानों पर...
04/03/2024

#दिशा_न्यूज़
आपदा प्रबंधन, मध निषेध एवं मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन लालगंज प्रखंड के 9 चिन्हित स्थानों पर किया गया।
आदर्श चेतना सेवा संस्थान, हाजीपुर द्वारा जिला प्रशासन वैशाली एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान में आपदा प्रबंधन ,मध निषेध एवं मतदाता जागरूकता हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक का आयोजन दिनांक 2 /3/ 2024 से 4/ 3./2024 तक किया गया । आज आदर्श चेतना सेवा संस्थान ,हाजीपुर द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, लालगंज की देखरेख में प्रखंड के चिन्हित स्थानों पर कार्यक्रम संपन्न किया गया। इसके अंतर्गत आज पुरखौली पंचायत के समसपुरा, रीखर तथा पुंरटांड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके पूर्व पौड़ा मदन सिंह पंचायत के धरहरा , अनवरपुर एवं शीतल भकुरहर पंचायत के फतेहाबाद बोरहा , यूसुफपुर पंचायत अंतर्गत केशोपुर गांव ,मानपुर मधुरापुर एवं सरिया खंजाहाचक में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। दलनायक विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कलाकार शंभू साजन,भजन भगत, शकुंतला देवी,संजना कुमारी, काजल कुमारी, पप्पू कुमार, गौतम कुमार, अनिष कुमार,तरुणेश कुमार,द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलायी गयी।कलाकारों ने अपने कला के माध्यम से बताया कि आपदा अचानक आने वाली घटना है ।आपदा से निपटने के लिए हमें आपदा पूर्व एवं आपदा बाद की तैयारी करनी चाहिए। साथ ही आपदा के समय सावधानी पूर्वक काम लेने की जरूरत है । इसके साथ ही कलाकारों ने बताया कि पूरे बिहार में शराबबंदी लागू है।ऐसे में शराब का सेवन करना, शराब का रोजगार करना कानूनी अपराध है । शराब के धंधे को छोड़कर सरकार द्वारा चलाई जा रही है जीविकोपार्जन योजना से जुड़ने की जरूरत है । साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत वैशाली जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु सभी मतदाताओं से मत करने की अपील की गई। कोई भी मतदाता मतदान के लिए छूट न जाए, इसके लिए जागरूक किया गया एवं भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। कल से भगवानपुर प्रखंड के चिन्हित स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

 #दिशा_न्यूज़प्रसिद्ध तबला वादक बैद्यनाथ प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई।              आदर्श चेतना सेवा संस्थान, हाजीपुर...
25/02/2024

#दिशा_न्यूज़
प्रसिद्ध तबला वादक बैद्यनाथ प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई।
आदर्श चेतना सेवा संस्थान, हाजीपुर द्वारा जिले के प्रसिद्ध तबला वादक स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद सिंह की छठीं पुण्यतिथि अंबिका राय उच्च माध्यमिक विद्यालय, माधोपुर राम भगवानपुर में मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा सह संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सूर्यदेव राय एवं धर्मदेव प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सर्वप्रथम अमरेश कुमार राय ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा रखीं । संचालन मदन महाराज ने किया । उपस्थित लोगों ने बैद्यनाथ प्रसाद सिंह की के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया। कार्यक्रम में विजय दास बैरागी एवं विश्वनाथ बाबू ने भजन प्रस्तुत किया जबकि तबले पर लाल बहादुर जी संगत कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर राम पुकार सिंह ने भजन प्रस्तुत किया जहां तबले पर गुलशन कुमार संगत कर रहे थे। इस अवसर पर उषा कुमारी, अंशिका कुमारी , प्रिशा कुमारी, अनन्या सिंह ,सुष्मिता भारती, डांली भारती, बबली कुमारी, लक्ष्मी कुमारी ने भी अपने गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डॉक्टर कामिनी चौधरी एवं डॉक्टर जी नारायण भी उपस्थित रहे ,जिन्होंने कलाकारों को आशीर्वचन दिया । पूर्व शिक्षक धर्मदेव प्रसाद सिंह ने स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बैद्यनाथ प्रसाद बाबू अपने समय के एक प्रखर कलाकार थे,जरूरत है उनके विचारों से सीख लेने की । नागेंद्र सिंह, मदन महाराज ,रामदेव राय, विजय कुमार गुप्ता ,ज्योति कुमारी एवं विवेक कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये‌‌। इस अवसर पर सभी अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं कलाकारों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम के अंत में विजय कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Address

Patna
844101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दिशा न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share