
26/07/2025
अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त इतिहासकार और बिहार के महान सपूत प्रो.रामशरण शर्मा
की स्मृति में आयोजित 'मेमोरियल लेक्चर' समारोह का उद्घाटन करने का आमंत्रण देने के दौरान राजभवन पटना में महामहिम #राज्यपाल महोदय से मुलाकात।
हर्ष की बात है कि महामहिम ने 3 सितंबर, 2025 को उक्त समारोह का उद्घाटन करने के पी० पी० एच० ,पटना के निमंत्रण को स्वीकार किया, इसके लिए हम उनके प्रति आभारी हैं।
ज्ञातव्य हो कि 3 सितंबर, 2025 को पटना वीमेंस कालेज के सभागार में प्रो.शर्मा की स्मृति में और भारतीय इतिहास लेखन में उनके अद्वितीय योगदान पर एक स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है, जिसका आयोजक पी० पी० एच०, पटना है। साथ ही पटना वीमेंस कालेज और रुबन ग्रुप ऑफ हास्पिटल ने भी सह आयोजक बनने की अपनी स्वीकृति प्रदान की है।