The जनसुराज news express

The जनसुराज news express Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The जनसुराज news express, Digital creator, Patna.

25/05/2025

अगर सच बोलने की हिम्मत नहीं है तो चुप रहिए।

- सुप्रभात 🌸

24/05/2025

प्रधानमंत्री मोदी ने आज नीति आयोग की मीटिंग की अध्यक्षता
की। सभी पार्टी के लोग समल्लित हुए।

13/04/2025

कैसे है आप सभी?

06/01/2025

BREAKING :
आधिकारिक तौर पर प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट में पेश किया जाएगा. एम्बुलेंस में प्रशांत को लेकर अभी पुलिस अकेले कभी नौबतपुर, तो कभी कहीं और ले जा रही है. इसके पहले AIIMS के पास समर्थकों से पुलिस की नोंक-झोंक भी हुई, जिसके बाद हल्का बल प्रयोग. फिर प्रशांत को लेकर ओझल हो गई पुलिस.

28/11/2024

लालू राज और नीतीश राज में फ़र्क बताते प्रशांत किशोर

27/11/2024
देखते देखते नवंबर भी जाने को है , ऐसे जैसे जनवरी कल की ही बात है । और फिर न जाने ऐसे कितने जनवरी से नवंबर हुए जैसे वो सा...
26/11/2024

देखते देखते नवंबर भी जाने को है , ऐसे जैसे जनवरी कल की ही बात है । और फिर न जाने ऐसे कितने जनवरी से नवंबर हुए जैसे वो सारे बीते वर्ष हाल में ही गुजरे हों । यही ज़िन्दगी है - कुछ से कुछ होते रहना और फिर एक दिन कुछ न होना । अश्वथामा बनने कौन आया है , बन भी जाएं तो कहां कहां मुंह छिपाते फिरें । अमर होने का आशीर्वाद अपने आप मे कितना बड़ा श्राप है ।

कोई भी पूर्ण नही है , लेकिन पूर्णता की तलाश बरकरार है । सूर्य को भी लगता होगा , इतनी तपिश तो है लेकिन चाँद वाली शीतलता नही है । चाँद को लगता होगा , जिस मेरी चांदनी को लेकर असंख्य कविता लिखे गए , उस चांदनी का स्रोत मैं नही , काश मैं सूर्य होता । इन दोनों की बात सुन पृथ्वी भी कहती होगी - तंग आ गयी हूँ , इंसानों के बोझ से , मेरी प्रकृति के साथ उनके छेड़ छाड़ से , काश मैं अन्य ग्रहों की तरह बेफिक्र होती । मंगल पृथ्वी की बात सुन हैरान होता होगा - अरे , कभी मुझे भी देख लो , एक इंसान को तरसता हूँ मैं । काश मेरे अंदर भी पृथ्वी जैसा हरियाली होता , कुछ इंसान मुझ पर भी बसते - मैं पूर्ण हो जाता ।

कोई पूर्ण नही है । ब्रह्मांड के इतने बड़े बड़े ग्रह जब पूर्ण नही है , फिर हम आप क्या चीज है । चलते रहिये ...दौड़ते रहिये ...यही ज़िन्दगी है ...:))

~जिंदगी

बिहार के 13 साल के वैभव को राजस्थान ने 1.10 करोड़ में खरीदा, U-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी
26/11/2024

बिहार के 13 साल के वैभव को राजस्थान ने 1.10 करोड़ में खरीदा, U-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी

 #राजगीर ---------------- ---------------------- -------भारत बना अजेय चैम्पियन 🏆बिहार ने किया भव्य आयोजन 🇮🇳🏑बिहार में आय...
20/11/2024

#राजगीर
---------------- ---------------------- -------

भारत बना अजेय चैम्पियन 🏆
बिहार ने किया भव्य आयोजन 🇮🇳🏑

बिहार में आयोजित महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी-2024 के फाइनल मुकाबले में चीन को 1-0 से पराजित कर एशियन चैंपियन बनने पर भारतीय महिला हॉकी टीम को हार्दिक बधाई।

भारत 🇮🇳 1️⃣ : 0️⃣ 🇨🇳 चीन

👏💐💐💐

20/11/2024


----------------------------
के राष्ट्रीय महासचिव एवम बिहार के भाजपा प्रभारी

#विनोद_तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए ।

19/11/2024

बिहार वासियों जरा सावधान! हाजीपुर में AQI 400 के पार,
#पटना अलर्ट पर

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को देखने के लिए गांधी मैदान हाउस फुल हो गया।सोचिए एक फ़िल्म के ट्रेलर लांच (Pushpa 2) में...
17/11/2024

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को देखने के लिए गांधी मैदान हाउस फुल हो गया।

सोचिए एक फ़िल्म के ट्रेलर लांच (Pushpa 2) में भीड़ इतनी आ गयी की गांधी मैदान कम पर गया। अब बिहार में रुचि ले रहे है दक्षिण के कलाकार ❤️

Address

Patna

Telephone

+19798197548

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The जनसुराज news express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share