Janadesh News Network

Janadesh News Network Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Janadesh News Network, Media/News Company, बिहार, Patna.
(1)

18/09/2025

यादव जी के खेत से निकले भगवान श्रीकृष्ण की 500 साल पुरानी मूर्ति, गांव में उमड़ी भीड़!
18/09/2025

यादव जी के खेत से निकले भगवान श्रीकृष्ण की 500 साल पुरानी मूर्ति, गांव में उमड़ी भीड़!

आज दिनांक 13 सितम्बर 2025 को श्री गुरुविंदर सिंह मल्होत्रा,  जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नालंदा ,श्री कुन्दन कुमार, जिलाधिक...
13/09/2025

आज दिनांक 13 सितम्बर 2025 को श्री गुरुविंदर सिंह मल्होत्रा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नालंदा ,श्री कुन्दन कुमार, जिलाधिकारी, नालंदा,श्री भारत सोनी, पुलिस अधीक्षक नालंदा,श्री संजीव कुमार सिंह, डीएएसजे-1 द्वारा विधिक सेवा सदन, सिविल कोर्ट, बिहार शरीफ में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सभी सुलहनीय फौजदारी मामले (क्रिमिनल केस) सभी तरह के सिविल मामले, बिजली विभाग के मामले, वन विभाग के मामले, क्लेम (दावावाद), बैंक ऋण मामले, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के मामले, माप-तौल अधिनियम मामले, राजस्व मामले, मनरेगा के मामले, सर्विस सम्बन्धित मामले, भू-अर्जन से सम्बन्धित एवं आपदा प्रबंधन इत्यादि मामलों का समझौता के आधार पर निस्तार किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में जमानत कराने की कोई झंझट नहीं। सुलहनामा दाखिल करें और मुकदमा समाप्त, कोई कोर्ट फीस नहीं ।

इस अवसर पर धीरज कुमार भास्कर, डीएसएजे-VI सह जज एससी/एसटी कोर्ट,श्री धीरेंद्र कुमार, DASJ-VII सह न्यायाधीश POCSO कोर्ट, श्री अनूप सिंह, डीएएसजे- XIII सह न्यायाधीश एक्साइज कोर्ट, श्री जय प्रकाश चौधरी, डीएएसजे-बारहवीं, श्री बीरेंद्र सिंह, बार अध्यक्ष, श्री दिनेश सिंह, बार सचिव सहित अन्य पदाधिकारी एवं सुलहनीय वाद निष्पादन हेतु महिला/पुरुष उपस्थित थे।

05/09/2025

01/09/2025

गांव में चर्चा का विषय बना यह अंतरजातीय विवाह

01/09/2025

नालंदा से JDU MLC नीरज कुमार का बड़ा बयान – तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को खुला चैलेंज!

हीरो एशिया कप
27/08/2025

हीरो एशिया कप

प्यार के आगे झुकी जाति की दीवार, नई जोड़ी ने रचाई शादी
26/08/2025

प्यार के आगे झुकी जाति की दीवार, नई जोड़ी ने रचाई शादी

  समाज के बंधन तोड़ रचाई शादी, अंतरजातीय विवाह से गूंजी खुशियां
26/08/2025

समाज के बंधन तोड़ रचाई शादी, अंतरजातीय विवाह से गूंजी खुशियां

*हीरो एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 के लिए पहुंची मलेशिया की टीम*~ कप्तान मरहान जलील ने राजगीर पहुंचने पर जताई खुशी, कहा –...
23/08/2025

*हीरो एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 के लिए पहुंची मलेशिया की टीम*

~ कप्तान मरहान जलील ने राजगीर पहुंचने पर जताई खुशी, कहा – भारत को हराना आसान नहीं ~

राजगीर, 23 अगस्त 2025: शनिवार सुबह मलेशिया की टीम प्रतिष्ठित हीरो एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 के लिए राजगीर पहुंची। पिछली बार जकार्ता में हुए फाइनल में मलेशिया को कोरिया के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार कप्तान ने साफ कहा कि टीम जीतने के इरादे से आई है।

मरहान जलील ने कहा, “राजगीर आकर बेहद उत्साहित हूं। हमारी तैयारियां अच्छी रही हैं और हम एक शानदार टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं। मेज़बान भारत को हराना आसान नहीं होगा क्योंकि उन्होंने प्रो लीग में कई शीर्ष टीमों के साथ खेला है और उनके पास बेहतरीन अनुभव और अंतरराष्ट्रीय हॉकी का एक्सपोज़र है।”

उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा चैंपियन कोरिया भी इस टूर्नामेंट में देखने योग्य टीम होगी। “कोरिया भी मजबूत टीम है। इस साल हम उनके खिलाफ खेल चुके हैं और वे बेहद फिट और तेज नज़र आ रहे हैं। कुल मिलाकर हमारी कोशिश पहले सुपर 4 में पहुंचने की होगी,” जलील ने जोड़ा।

टीम के मुख्य कोच सरजीत कुंदन ने गर्मजोशी भरे स्वागत पर खुशी जताते हुए कहा, “सबसे पहले तो हम इस शानदार स्वागत के लिए आभारी हैं। हमें खुशी है कि हम समय से पहले यहां पहुंचे और कुछ वॉर्म-अप मैच भी खेल पाएंगे। हम एक युवा टीम हैं और हमारा लक्ष्य 2028 ओलंपिक और अगले साल के एशियाई खेलों की तैयारी करना है। हाल ही में हमने ऑस्ट्रेलिया और कोरिया का दौरा किया और अब सुल्तान अज़लान शाह टूर्नामेंट भी खेलना है। यहां हमारा मकसद अच्छा खेलना है। हम इस प्रतियोगिता में दूसरी वरीयता प्राप्त टीम हैं और उम्मीद है कि पदक जीतेंगे।”

मलेशिया 29 अगस्त को टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। मलेशिया पूल-बी में कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे के साथ है, जबकि पूल-ए में भारत, जापान, चीन और कज़ाख़स्तान शामिल हैं।

मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

Address

बिहार
Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janadesh News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share