Jay Bhim

Jay Bhim शिक्षा उस शेरनी के दूध की तरह है, जो जित

साहब की इस एक स्टेटमेंट ने पुरे मनुवादी साम्राज्य की नींव हिला दी
19/09/2025

साहब की इस एक स्टेटमेंट ने पुरे मनुवादी साम्राज्य की नींव हिला दी

इस बात को समझना जरूरी है।
19/09/2025

इस बात को समझना जरूरी है।

18/09/2025

BSP सुप्रीमो Mayawati की रणनीति क्या है आगामी चुनाव को लेकर ?

नसों में सिंदूर नहीं व्यापार दौड़ रहा है..
17/09/2025

नसों में सिंदूर नहीं व्यापार दौड़ रहा है..


17/09/2025

कौवा तो मांसाहारी पक्षी हैं।
फिर-वो
🤣👇🤣
पितरों को शुद्ध शाकाहारी भोजन कैसे पहुचायेगा❓

डॉ. भीमराव अंबेडकर और पेरियार ई.वी. रामासामी, दोनों ने समाज में व्याप्त जाति प्रथा और भेदभाव के ख़िलाफ़ जीवनभर संघर्ष कि...
17/09/2025

डॉ. भीमराव अंबेडकर और पेरियार ई.वी. रामासामी, दोनों ने समाज में व्याप्त जाति प्रथा और भेदभाव के ख़िलाफ़ जीवनभर संघर्ष किया।

👉 1938 में उनकी ऐतिहासिक मुलाक़ात पेरियार और बाबा साहेब की मुलाक़ात 1938 में हुई थी। दोनों ने जाति व्यवस्था, महिला अधिकारों और सामाजिक समानता पर गहन चर्चा की। पेरियार ने अंबेडकर का स्वागत करते हुए कहा था – "हमारे समाज को आज एक ऐसे नेता की ज़रूरत है, जो हमें न्याय और समानता की राह दिखाए। डॉ. अंबेडकर वही प्रकाशपुंज हैं।"

दोनों महापुरुषों ने अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य करते हुए भी एक ही लक्ष्य अपनाया – समानता, आत्मसम्मान और शिक्षा।
आज हमें उनके विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए और एक ऐसे समाज की ओर बढ़ना चाहिए जहाँ किसी भी इंसान का मूल्य जाति, धर्म या लिंग से नहीं, बल्कि उसकी इंसानियत से हो।

चीन ने बनाया 'बोन-02', एक जैव-अवशोषी ग्लू, जो 2-3 मिनट में टूटी हड्डियों को जोड़ता है। सर्जरी की जरूरत नहीं, रिकवरी तेजी...
17/09/2025

चीन ने बनाया 'बोन-02', एक जैव-अवशोषी ग्लू, जो 2-3 मिनट में टूटी हड्डियों को जोड़ता है। सर्जरी की जरूरत नहीं, रिकवरी तेजी से होती हैं, और इस ग्लू का 150+ मरीजों पर सफल ट्रायल भी कर लिया गया है। और भारत में तो आप जानते हो एक से एक वैज्ञानिक लोग हैं।✌️✌️

मनुवादी डॉ.– हल्का सा बुखार है डरने की कोई बात नहीं हैं।😃

महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के जनक  #अनागरिक  #धम्मपाल जी की 161 वी  #जयंती पर समस्त देशवासियों के साथ साथ पूरे विश्व...
17/09/2025

महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन के जनक #अनागरिक #धम्मपाल जी की 161 वी #जयंती पर समस्त देशवासियों के साथ साथ पूरे विश्व को हार्दिक #मंगलकामनाएं!

आजमगढ़ की बेटी पूनम यादव पर, हमें गर्व  संघर्ष, मेहनत और सपनों की उड़ान ने आज एक नई कहानी लिखी हैआजमगढ़ की धरती से निकली...
17/09/2025

आजमगढ़ की बेटी पूनम यादव पर, हमें गर्व

संघर्ष, मेहनत और सपनों की उड़ान ने आज एक नई कहानी लिखी है

आजमगढ़ की धरती से निकली पूनम यादव ने गेट परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर इसरो (ISRO) की तिरुपति लैब में जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) के रूप में चयन पाकर इतिहास रच दिया है

सुंदर लाल स्मारक गौरी इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री गौरीशंकर यादव की सुपुत्री पूनम आज सिर्फ अपने परिवार की शान नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र और समाज की प्रेरणा बन गई हैं

यह उपलब्धि बताती है कि अगर जज्बा सच्चा हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो कोई भी सपना असंभव नहीं

गांव-गांव की हर बेटी और हर युवा के लिए पूनम का यह संघर्ष और सफलता एक उज्ज्वल मिसाल है।

पूनम यादव को दिल से बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
आपकी यह कामयाबी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा की किरण बनेगा

17/09/2025

पेरियार रामासामी नायकर जी के 146 वें जन्म जयन्ती के अवसर पर सभी मूलनिवासियों को हार्दिक बधाईयां! एवं शुभकामनाऐं ! 🙏🏻🙏🏻💐💐💐💐🌹🌹🪷🪷🌷🌷✍🏻✍🏻🖊️🖊️🛞🛞

रामा स्वामी नायकर (पेरियार) के महान विचार👇👇👇1. जातिवाद पर –"जाति मनुष्य को छोटा और बड़ा बनाती है, इसलिए जाति व्यवस्था को...
17/09/2025

रामा स्वामी नायकर (पेरियार) के महान विचार👇👇👇

1. जातिवाद पर –
"जाति मनुष्य को छोटा और बड़ा बनाती है, इसलिए जाति व्यवस्था को समाप्त करना आवश्यक है।"

2. आत्मसम्मान पर –
"जब तक इंसान स्वयं का सम्मान नहीं करेगा, तब तक समाज उसका सम्मान नहीं करेगा।"

3. महिलाओं की स्वतंत्रता पर –
"समाज की असली प्रगति तभी होगी जब महिलाएँ पुरुषों के समान अधिकार प्राप्त करेंगी।"

4. धर्म और अंधविश्वास पर –
"धर्म का असली उद्देश्य इंसान को स्वतंत्र और समान बनाना होना चाहिए,

5. तर्क और विज्ञान पर –
"हर चीज को अंधविश्वास से नहीं, बल्कि तर्क और विवेक से परखो।"

6. समानता पर –
"मनुष्य चाहे किसी भी जाति या वर्ग का हो, वह जन्म से समान है।"

7. शिक्षा पर –
"शिक्षा वह हथियार है जिससे समाज की जंजीरों को तोड़ा जा सकता है।"
#पेरियार #जयंती

CJI साहब "अंधविश्वास पाखंडवाद ब्राह्मणवाद" को नंगा करनेके लिए बहुत_ बहुत धन्यवाद जय भीम जोहार सलाम ✊✊🏹🏹✍️धीरे धीरे ही सह...
17/09/2025

CJI साहब "अंधविश्वास पाखंडवाद ब्राह्मणवाद" को नंगा करने
के लिए बहुत_ बहुत धन्यवाद जय भीम जोहार सलाम ✊✊🏹🏹✍️
धीरे धीरे ही सहीलेकिन लोग पाखंडवाद ब्राह्मणवाद के खिलाफ़
जागरूक होने लगे हैं । #तार्किक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर
आधारित तर्क करने लगे हैं।
जागो और जगाओ पाखंडवाद ब्राह्मणवाद मुक्त समाज बनाओ
#पाखंडवाद_मुक्त_समाज

Address

Patna
811312

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jay Bhim posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jay Bhim:

Share