
14/09/2025
हिन्दी दिवस और हिन्दी पत्रकारिता
14 सितम्बर को हम हिन्दी दिवस मनाते हैं। यह सिर्फ भाषा का उत्सव नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और सांस्कृतिक पहचान का भी दिन है। हिन्दी ने भारत को जोड़ा है — गाँव से लेकर शहर तक, आमजन से लेकर सत्ता के गलियारों तक।
पत्रकारिता में हिन्दी की भूमिका और भी अहम है। हिन्दी मीडिया ने न सिर्फ समाचार पहुँचाए बल्कि आम लोगों की आवाज़ को ताक़त दी। स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर आज की लोकतांत्रिक बहसों तक, हिन्दी पत्रकारिता समाज की नब्ज़ टटोलती रही है।
आज चुनौती है—तेज़ी से बदलती डिजिटल दुनिया में हिन्दी को प्रासंगिक और सशक्त बनाए रखने की। मगर सच यह भी है कि जब तक हिन्दी में कलम और कैमरा चलता रहेगा, लोकतंत्र की आवाज़ सबसे बुलंद रहेगी।