News17

News17 गरीब और असहायो का आवाज़ ! केवल प्रत्यक्ष खबर दिखाने मे सबसे आगे!अपने समस्या बताये - 7654099000

Manage by: Ramji Management

जयपुर की बेहतरीन पैथोलॉजिकल लैब अब आपके शहर पटना और बिहार के सभी जिले मे उपलब्ध!हेल्पलाइन - 6209091000                  ...
22/11/2025

जयपुर की बेहतरीन पैथोलॉजिकल लैब अब आपके शहर पटना और बिहार के सभी जिले मे उपलब्ध!
हेल्पलाइन - 6209091000
6209092000
6209093000

अपने हेल्थ की जाँच अब सबसे कम एवं सही अपने घर से कराये!फ्री होम कलेक्शन!

16/11/2025

जेनरल के टिकट पर स्लीपर मे चढ़ा यूवक! पैसा के लिए TT साहब ने पॉकेट तक चेक किया! फिर भी नहीं बक्शे साहब?

14/11/2025

NDA के प्रचंड जीत के बाद Jdu नेता राधेश्याम सिंह कुशवाहा के आवास से Live...

आज जय माँ काली बखोरापुर वाली माँ के दरबार मे दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ!जहाँ मंदिर के मुख्य संरक्षक  #सुनील kumar...
03/11/2025

आज जय माँ काली बखोरापुर वाली माँ के दरबार मे दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ!जहाँ मंदिर के मुख्य संरक्षक #सुनील kumar singh ji ने चुंदरी एवं किताब देकर स्वागत किया!

!जय माँ काली बखोरापुर वाली की जय!



22/10/2025

डुमराँव बिधानसभा से टिकट नहीं मिलने पर क्या बोले राधेश्याम सिंह कुशवाहा?



14/09/2025

डुमराँव बिधानसभा का सीट फ़ाइनल? कौन होगा उम्मीदवार?जनता मे किसके नाम की चर्चा?कौन है मुख्यमंत्री का चहेता?

10/09/2025

नशे मे गाड़ी का शीशा तोड़ा!पुलिस के सामने खुल कर बताया कहाँ मिलती है शराब!क्या होगा एक्शन?


07/09/2025

दूध का ट्रक पलटा तो घर से बाल्टी, डब्बा और पन्नी के साथ दूध लूटने लगे लोग!आपस मे होने लगी मारा मारी!


ज्योति सिंह का भावुक पोस्ट देख कर आँख से आ जायेगा आँशु!आदरणीय पत्ति श्री पवन सिंह जी मैं आज कई महीनों से आप से कुछ पारिव...
30/08/2025

ज्योति सिंह का भावुक पोस्ट देख कर आँख से आ जायेगा आँशु!

आदरणीय पत्ति श्री पवन सिंह जी मैं आज कई महीनों से आप से कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने के लिए कोशिश करती आ रही हूँ लेकिन आप ने या आपके साथ रहने वाले लोगो ने मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई देना शायद उचित नही समझा मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई छठपूजा के समय आप जब काराकाट (डिहरी) में आये थे मैं उस समय भी आपसे मिलना उचित समझा लेकिन आप ने मिलने से माना कर दिया बोला गया कि बॉस बोल रहे है लखनऊ मिलने को
पिछले दो महीने पहले मेरे पापा जी भी आप से मिलने गए लेकिन कोई सकारात्मक रिजल्ट आप ने नही दिया
दुनिया का कौन सा बड़ा पाप मैंने किया है जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही हैं।
मेरे माँ-बाप के इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा हैं।
जब मैं आपके लायक नही हूँ या नही थी तो आप ने जैसे पहले मुझसे दूरी बनाया था आप मुझे वही छोड़ देते मुझे झूठा आश्वासन देकर अपने लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज जीवन की उस चोटी पर खड़ा किये है कि मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नही सूझ रहा हैं लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती क्यों कि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझ पे ही उठेगी और मेरे मा बाप पे उठेगी
मैंने तो अपना पतिव्रता पत्नी का धर्म आपके साथ कदम से कदम मिला कर निभा दिया हैं अब आपकी बारी है अपना धर्म निभाने का
मैं आप से एक विनती करती हूँ कि अगर आप मुझे अपने लायक नही समझते या अपनी पत्नी नही समझते तो थोड़ा इंसानियत के नाते आप मेरे साथ खड़ा हो जाते तो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी अभी तक आप ने अपने कई विरोधियों को बड़ी-बड़ी गलतियां के बाद भी माफ करने का काम किया है मैं तो आपका परिवार हूँ मुझे बहुत बुरा लगता है जब आप वैसे लोगो को गले लगाते है जो आपको बहुत कुछ बोलकर आपके पास आ जाते है लेकिन मैं अपना परेशानी बताऊँ तो किसको जब मेरा अपना खुद का परिवार मुझे कुछ नही समझ रहा हैं।
इसलिए मैं आप से अंतिम बार विनती कर रही हूँ क्यों कि सात साल से मै संघर्ष कर रही हु अब मुझे अपने ही जीवन से नफरत होते जा रहा है एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए कभी तो मेरा दर्द समझिए
आपकी पत्नी: ज्योति
🙏🙏


06/08/2025

दानापुर रेल मंडल मे विशेष टिकट चेकिंग अभियान!सैकड़ो बेटिकट यात्रिओ को पकड़ा गया!किसी को भी नहीं बक्शा!

02/08/2025

रात मे लफुआ गिरी करने वालों के लिए काल बन रही पटना पुलिस!कोई पैरवी नहीं आता काम!जुर्माने का राशि देख निकल गयी हेकड़ी!

**देवघर सड़क हादसा: श्रद्धालुओं की यात्रा में मातम, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत****स्थान:** देवघर, झारखंड**तिथि:** 29 ज...
29/07/2025

**देवघर सड़क हादसा: श्रद्धालुओं की यात्रा में मातम, 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत**
**स्थान:** देवघर, झारखंड
**तिथि:** 29 जुलाई 2025
**रिपोर्टर:** विशेष संवाददाता | News17 Bhagalpur

देवघर में कांवड़ यात्रा के दौरान हुआ भीषण सड़क हादसा अब तक की सबसे दुखद घटनाओं में से एक बन गया है। सोमवार की देर रात, देवघर-बासुकीनाथ मार्ग पर हुए इस दर्दनाक दुर्घटना में 18 कांवड़ियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे विश्राम कर रहे कांवड़ियों को कुचल दिया।

**मृतकों की पहचान जारी:**
प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, मृतकों में अधिकतर श्रद्धालु बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। कांवड़ यात्रा में शामिल ये सभी शिवभक्त पैदल चलते हुए देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम जा रहे थे, जहां उन्हें अगले दिन जलाभिषेक करना था।

**स्थानीय लोगों ने संभाली मोर्चा:**
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण और राहगीरों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल पर कोहराम मच गया। श्रद्धालुओं की चप्पलें, झोले और जल कलश सड़क पर बिखरे पड़े थे, जो इस भयानक मंजर की गवाही दे रहे थे।

**प्रशासन की तत्परता:**
देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने घटनास्थल का दौरा कर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की। घायलों का इलाज सदर अस्पताल देवघर में जारी है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।

**मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक:**
इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा शोक प्रकट किया है। पीएम ने ट्वीट कर कहा, *“देवघर हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”*

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश देते हुए मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख और घायलों को ₹1 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

**भक्तों में भय और आक्रोश:**
हर साल सावन के महीने में लाखों शिवभक्त कांवड़ लेकर बाबा धाम देवघर पहुंचते हैं। लेकिन इस वर्ष की यह दुर्घटना पूरे देश को झकझोर गई है। कई संगठनों और श्रद्धालुओं ने प्रशासन की ओर से कांवड़ियों की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया है और सवाल उठाया है कि क्या पर्याप्त इंतजाम किए गए थे?

**शोक की लहर:**
देवघर से लेकर श्रद्धालुओं के गांवों तक मातम पसरा हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग मृतकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। मंदिरों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की जा रही हैं।

**संवेदनाएं:**
हम * News 17 की ओर से इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले सभी श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
**ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकसंतप्त परिवारों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति दें।**
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

Address

Vikash Vihar Colony , Near Phulwari Railway Crossing , Dhanout
Patna
801506

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News17 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News17:

Share