Bihar news 70

Bihar news 70 Bihar news 70

दलसिंहसराय ।शहर के न्यू सब्जी मंडी बाजार समिति दलसिंहसराय के प्रांगण में राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीज...
08/01/2023

दलसिंहसराय ।शहर के न्यू सब्जी मंडी बाजार समिति दलसिंहसराय के प्रांगण में राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 2 का शानदार उद्घाटन हुआ। इस टूर्नामेंट का जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बैटिंग करते हुए शुभारंभ कराया। वहीं श्री कुशवाहा के साथ अतिथियों में शामिल जदयू राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रशांत पंकज, जिला पार्षद सुनीता शर्मा, सब्जी मंडी अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो, विजय कुमार यादव, चंद्रमणि प्रसाद सिंह, गोवर्धन राय, अनिल कुमार राय ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ा एवं खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।

टूर्नामेंट का प्रथम मैच में जगधर, बेगूसराय एवं टाइगर इलेवन शेरपुर विद्यापति नगर के बीच खेला गया जिसमें टाइगर इलेवन की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हूए 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर कुल 122 रनों का लक्ष्य दिया। टीम की ओर से पवन ने 33 रन, कृष्णा ने 29, शिवम ने 20, बिट्टू ने 13 रनों के योगदान दिया। जबकि गेंदबाजी में कृष्णा एवं सोनू ने 3-3 विकेट और रास बिहारी ने 2 विकेट प्राप्त किये। जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हुए।

लक्ष्य प्राप्ति को उतरी जगधर की टीम ने 15.1 ओवर में 124 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त करते हुए मैच को 4 विकेट से जीत लिया। टीम की तरफ से सुमंत ने नाबाद 41 रन, गुड्डू यादव एवं गोलू राजपूत ने 21-21 रन बनाए। गेंदबाजी में शिवम एवं मोनू ने 2-2 और अंकित एवं कृष्णा ने 1-1 विकेट लिया। आज के में ऑफ द मैच जगधर के खिलाड़ी सुमंत घोषित किये गए, जिन्होंने 31 बॉल पर 41 रन बनाया। मैच के दौरान एम्पायर के रूप में पंकज कुमार एवं विवेक कुमार ने अपना योगदान दिया। वहीं स्कोरिंग का कार्य रूपक कुमार ऋषभ ने एवं कॉमेंट्री का कार्य सत्यसंध भारद्वाज एवं गुरुदेव कुमार पटेल ने किया।

Proud of Capt Shiva Chauhan of Fire and Fury Sappers who became the first woman officer to be operationally deployed in ...
06/01/2023

Proud of Capt Shiva Chauhan of Fire and Fury Sappers who became the first woman officer to be operationally deployed in Kumar Post, Siachen.

Address

Patna
84814

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar news 70 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bihar news 70:

Share