
21/08/2025
पहले जियो ने एक सस्ता प्लान बंद कर दिया वहीँ अब एयरटेल भी 249 वाला सस्ता प्लान बंद कर दिया है. बता दें की एयरटेल के साथ 249 वाला एक प्लान था जिसमे रोजाना हाई स्पीड डाटा के साथ अनलिमिटेड फ़ोन कॉल मिलता था. यह एक एंट्री लेवल का प्लान था. लेकिन अब इस प्लान को डिसकंटिन्यू कर दिया गया है. एयरटेल में अब सस्ता एंट्री लेवल प्लान 299 से शुरू हो रहा है. इसके साथ 28 दिन की वैलिडिटी मिल रही हिया. जियो पहले ही 249 वाला प्लान बंद कर चूका है.